<p style=”text-align: justify;”><strong>Khandwa Attack On Forest Team:</strong> मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर वन अतिक्रमणकारियों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अमले पर हमला कर दिया. ये लोग वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वारदात में अमले के लोग भी घायल हुए हैं.<br /><br />फिलहाल, इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया जाएगा. बता दें कि ये पूरी घटना खंडवा जिले के गुड़ी फारेस्ट रेंज के नागौतर की है. कुछ दिन पहले अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक्टर चला कर वन भूमि को खेती के लिए तैयार किया जा रहा था. जैसे ही इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो विभाग की टीम कार्रवाई करने अमखुजरी के जंगल मे पहुंची लेकिन टीम के आने से पहले ही अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Khandwa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Khandwa</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/mp?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#mp</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%96%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%BE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#खंडवा</a> जंगल के अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया। दो दिन पहले वहां ट्रैक्टर से खेती योग्य जमीन बनाई गई थी। सूचना पर टीम ट्रैक्टर जप्त करने पहुंची थी। 10 अतिक्रमणकरियों ने पत्थर और लाठी डंडे से टीम पर हमला बोल दिया और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। <a href=”https://t.co/f1cXsR6KQx”>pic.twitter.com/f1cXsR6KQx</a></p>
— Shaikh Shakeel (@ShaikhShakeel07) <a href=”https://twitter.com/ShaikhShakeel07/status/1922167807434780820?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो</strong><br />आज मुखबिर की सूचना पर वही ट्रैक्टर जब्त करने वन विभाग की टीम खंडवा के रायपुर ग्राम पहुंची. जब ट्रैक्टर जब्त कर टीम गांव से निकली तो अगले ही गांव में उनपर लोगों ने पथराव कर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं. मामला बढ़ता देख वन विभाग की टीम ट्रैक्टर छोड़ अपनी जान बचा कर किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन इस घटना का वीडियो किसी वनकर्मी ने बना कर वायरल कर दिया.<br /><br /><strong>अचानक से कर दिया पथराव</strong><br />दरअसल, खंडवा के गुड़ी रेंज के आमा खुजरी में अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर चलाकर वन भूमि को खेती के लिए तैयार कर रहे थे. इसकी सूचना वन अमले को लगी तो टीम जंगल पहुंची. तब तक अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुके थे. इसके बाद गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर को खंडवा के रायपुर ग्राम में छुपाकर रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुखबिर की सूचना पर गुड़ी रेंज का बल रायपुर पहुंचा और ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ लाने लगा, लेकिन कुछ ही दूर जाते ही ग्राम नागौतर के पास 20 से 25 लोगों ने वन अमले पर अचानक से पथराव कर दिया.<br /><br />हमलावरों के हाथों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी भी थी. हमले के बाद वन अमला सहम गया और अपने आपको बचाने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन कर्मचारी घायल भी हुए हैं. हमलावर अतिक्रमणकारियों ने वन अमले से ट्रैक्टर भी छुड़ा लिया.<br /><br /><strong>थाने में की गई शिकायत</strong><br />गुड़ी रेंज के रेंजर नरेंद्र पटेल ने बताया कि हमलावर पहले से ताक में बैठे थे. जैसे ही हम ट्रैक्टर जब्त कर नागौतर पहुंचे वहां पथराव और लाठी डंडों से हमारी टीम पर हमला बोल दिया गया. फिलहाल, घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज कर थाने में शिकायत की गई.<br /><br /><strong>7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज</strong><br />खालवा पुलिस ने वन रक्षक परसराम पिता भूरला नार्वे की शिकायत पर छतरसिंह पिता लाखा सिंह निवासी ग्राम आमखूजरी सहित अन्य 7 के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने वनरक्षक, उनके वन विभाग के साथियों के साथ एक मत एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पत्थर और लाठियों से मारपीट की, जिससे चोटें लगीं और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(खंडवा से शेख शकील की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह, ‘क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान को धमकी नहीं दे सकते कि…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/congress-mp-digvijaya-singh-reaction-on-america-president-donald-trump-statement-on-india-pakistan-ceasefire-war-2942648″ target=”_self”>डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह, ‘क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान को धमकी नहीं दे सकते कि…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Khandwa Attack On Forest Team:</strong> मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर वन अतिक्रमणकारियों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अमले पर हमला कर दिया. ये लोग वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वारदात में अमले के लोग भी घायल हुए हैं.<br /><br />फिलहाल, इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया जाएगा. बता दें कि ये पूरी घटना खंडवा जिले के गुड़ी फारेस्ट रेंज के नागौतर की है. कुछ दिन पहले अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक्टर चला कर वन भूमि को खेती के लिए तैयार किया जा रहा था. जैसे ही इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो विभाग की टीम कार्रवाई करने अमखुजरी के जंगल मे पहुंची लेकिन टीम के आने से पहले ही अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Khandwa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Khandwa</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/mp?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#mp</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%96%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%BE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#खंडवा</a> जंगल के अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया। दो दिन पहले वहां ट्रैक्टर से खेती योग्य जमीन बनाई गई थी। सूचना पर टीम ट्रैक्टर जप्त करने पहुंची थी। 10 अतिक्रमणकरियों ने पत्थर और लाठी डंडे से टीम पर हमला बोल दिया और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। <a href=”https://t.co/f1cXsR6KQx”>pic.twitter.com/f1cXsR6KQx</a></p>
— Shaikh Shakeel (@ShaikhShakeel07) <a href=”https://twitter.com/ShaikhShakeel07/status/1922167807434780820?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो</strong><br />आज मुखबिर की सूचना पर वही ट्रैक्टर जब्त करने वन विभाग की टीम खंडवा के रायपुर ग्राम पहुंची. जब ट्रैक्टर जब्त कर टीम गांव से निकली तो अगले ही गांव में उनपर लोगों ने पथराव कर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं. मामला बढ़ता देख वन विभाग की टीम ट्रैक्टर छोड़ अपनी जान बचा कर किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन इस घटना का वीडियो किसी वनकर्मी ने बना कर वायरल कर दिया.<br /><br /><strong>अचानक से कर दिया पथराव</strong><br />दरअसल, खंडवा के गुड़ी रेंज के आमा खुजरी में अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर चलाकर वन भूमि को खेती के लिए तैयार कर रहे थे. इसकी सूचना वन अमले को लगी तो टीम जंगल पहुंची. तब तक अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुके थे. इसके बाद गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर को खंडवा के रायपुर ग्राम में छुपाकर रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुखबिर की सूचना पर गुड़ी रेंज का बल रायपुर पहुंचा और ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ लाने लगा, लेकिन कुछ ही दूर जाते ही ग्राम नागौतर के पास 20 से 25 लोगों ने वन अमले पर अचानक से पथराव कर दिया.<br /><br />हमलावरों के हाथों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी भी थी. हमले के बाद वन अमला सहम गया और अपने आपको बचाने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन कर्मचारी घायल भी हुए हैं. हमलावर अतिक्रमणकारियों ने वन अमले से ट्रैक्टर भी छुड़ा लिया.<br /><br /><strong>थाने में की गई शिकायत</strong><br />गुड़ी रेंज के रेंजर नरेंद्र पटेल ने बताया कि हमलावर पहले से ताक में बैठे थे. जैसे ही हम ट्रैक्टर जब्त कर नागौतर पहुंचे वहां पथराव और लाठी डंडों से हमारी टीम पर हमला बोल दिया गया. फिलहाल, घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज कर थाने में शिकायत की गई.<br /><br /><strong>7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज</strong><br />खालवा पुलिस ने वन रक्षक परसराम पिता भूरला नार्वे की शिकायत पर छतरसिंह पिता लाखा सिंह निवासी ग्राम आमखूजरी सहित अन्य 7 के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने वनरक्षक, उनके वन विभाग के साथियों के साथ एक मत एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पत्थर और लाठियों से मारपीट की, जिससे चोटें लगीं और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(खंडवा से शेख शकील की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह, ‘क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान को धमकी नहीं दे सकते कि…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/congress-mp-digvijaya-singh-reaction-on-america-president-donald-trump-statement-on-india-pakistan-ceasefire-war-2942648″ target=”_self”>डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह, ‘क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान को धमकी नहीं दे सकते कि…'</a></strong></p> मध्य प्रदेश सीजफायर पर PM मोदी से अशोक गहलोत बोले- ‘जब विपक्ष आपके साथ था तो…’
Viral Video: खंडवा में वन विभाग की टीम लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला, जंगल को खेत बनाने जा रहे थे आरोपी
