पंजाब के जालंधर शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने वाले मशहूर हार्ट अटैक पराठे वाले ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मालिक बीर दविंदर सिंह ने दावा किया है कि स्थानीय पुलिस उनके साथ लगातार मारपीट, गाली-गलौज और उत्पीड़न कर रही है। दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस देर रात उनकी दुकान पर पहुंची और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है, क्योंकि पुलिस रोजाना उन्हें परेशान करने आ जाती है। दविंदर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की मांग करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह हिम्मत हार चुके हैं। 60 साल की अमृतधारी मार से की गाली गलोच बीर दविंदर ने कहा कि दिवाली की रात भी पुलिस की गाड़ियां उनकी दुकान के बाहर आईं और उनकी 60 साल की अमृतधारी मां के साथ बदसलूकी और गाली-गलोच की गई। दविंदर ने कहा कि मैं यूथ के लिए काम कर रहा हूं, रोजगार पैदा कर रहा हूं, लेकिन पुलिस मुझे काम नहीं करने दे रही। हर दिन आकर धमकाया जाता है और दुकान बंद करवाने की कोशिश होती है। देर रात खुली पराठे की कार्ट बंद करने पर शुरू हुआ विवाद दविंदर सिंह ने अपने आरोपों के समर्थन में दो वीडियो क्लिप्स भी साझा किए हैं। वीडियो में वह पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते और गुस्से में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दिवाली की रात मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हार्ट अटैक पराठे वाले की दुकान देर रात तक खुली रहती है, जिससे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच विवाद बना हुआ है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो जालंधर के मॉडल टाउन में वीर दविंदर सिंह नामक युवक ने कुछ अर्सा पहले रात के समय देसी घी वाले परांठे बनाने शुरू किए। धीरे-धीरे उसके परांठे लोगों को इतने पसंद आने लगे कि रात के समय भारी संख्या में लोग उसके पास जुटने लगे। उसके परांठों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद पंजाब में उसे हार्ट अटैक वाले परांठे बनाने वाले के नाम से जाना जाने लगा। वीर दविंदर इससे पहले जालंधर के मॉडल टाउन में ही एक रेस्टोरेंट में काम करता था। फिर उसने अपना काम शुरू कर दिया। एक फूड ब्लॉगर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया। इसके बाद वह पूरे शहर में मशहूर हो गया। कॉमेडियन कपिल शर्मा पराठे खाने आए थे वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में पराठे का काउंटर लगाता था। 29 दिसंबर 2023 की रात पराठे खाने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ आए थे। दविंदर ने आरोप लगाया है कि जालंधर पुलिस के थाना-6 के SHO अजायब सिंह औजला (अभी भी वही हैं) और उनके साथ करीब 20-22 मुलाजिम उनके काउंटर पर आ गए। पुलिस ने उन्हें अपने साथ लिया और थाने ले आई थी। दविंदर ने दावा किया था कि थाने में उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने क्या कहा? डीएसपी पंकज शर्मा ने कहा कि पराठे वाले का आरोप है कि पुलिस मुलाजिम द्वारा बदतमीजी की गई है। वहीं, पुलिस मुलाजिम ने कहा है कि वो अपनी ड्यूटी कर रहा था। फिलहाल मामला जांच के अधीन है, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के जालंधर शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने वाले मशहूर हार्ट अटैक पराठे वाले ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मालिक बीर दविंदर सिंह ने दावा किया है कि स्थानीय पुलिस उनके साथ लगातार मारपीट, गाली-गलौज और उत्पीड़न कर रही है। दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस देर रात उनकी दुकान पर पहुंची और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है, क्योंकि पुलिस रोजाना उन्हें परेशान करने आ जाती है। दविंदर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की मांग करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह हिम्मत हार चुके हैं। 60 साल की अमृतधारी मार से की गाली गलोच बीर दविंदर ने कहा कि दिवाली की रात भी पुलिस की गाड़ियां उनकी दुकान के बाहर आईं और उनकी 60 साल की अमृतधारी मां के साथ बदसलूकी और गाली-गलोच की गई। दविंदर ने कहा कि मैं यूथ के लिए काम कर रहा हूं, रोजगार पैदा कर रहा हूं, लेकिन पुलिस मुझे काम नहीं करने दे रही। हर दिन आकर धमकाया जाता है और दुकान बंद करवाने की कोशिश होती है। देर रात खुली पराठे की कार्ट बंद करने पर शुरू हुआ विवाद दविंदर सिंह ने अपने आरोपों के समर्थन में दो वीडियो क्लिप्स भी साझा किए हैं। वीडियो में वह पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते और गुस्से में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दिवाली की रात मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हार्ट अटैक पराठे वाले की दुकान देर रात तक खुली रहती है, जिससे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच विवाद बना हुआ है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो जालंधर के मॉडल टाउन में वीर दविंदर सिंह नामक युवक ने कुछ अर्सा पहले रात के समय देसी घी वाले परांठे बनाने शुरू किए। धीरे-धीरे उसके परांठे लोगों को इतने पसंद आने लगे कि रात के समय भारी संख्या में लोग उसके पास जुटने लगे। उसके परांठों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद पंजाब में उसे हार्ट अटैक वाले परांठे बनाने वाले के नाम से जाना जाने लगा। वीर दविंदर इससे पहले जालंधर के मॉडल टाउन में ही एक रेस्टोरेंट में काम करता था। फिर उसने अपना काम शुरू कर दिया। एक फूड ब्लॉगर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया। इसके बाद वह पूरे शहर में मशहूर हो गया। कॉमेडियन कपिल शर्मा पराठे खाने आए थे वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में पराठे का काउंटर लगाता था। 29 दिसंबर 2023 की रात पराठे खाने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ आए थे। दविंदर ने आरोप लगाया है कि जालंधर पुलिस के थाना-6 के SHO अजायब सिंह औजला (अभी भी वही हैं) और उनके साथ करीब 20-22 मुलाजिम उनके काउंटर पर आ गए। पुलिस ने उन्हें अपने साथ लिया और थाने ले आई थी। दविंदर ने दावा किया था कि थाने में उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने क्या कहा? डीएसपी पंकज शर्मा ने कहा कि पराठे वाले का आरोप है कि पुलिस मुलाजिम द्वारा बदतमीजी की गई है। वहीं, पुलिस मुलाजिम ने कहा है कि वो अपनी ड्यूटी कर रहा था। फिलहाल मामला जांच के अधीन है, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Kejriwal और CM Mann का Youth के लिए बड़ा तोहफा: ‘Punjab Startup App’ से पढ़ाई के साथ कमाई भी
पंजाब के युवाओं के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने रोजगार और उद्यमिता का एक बड़ा तोहफा पेश किया है।…
Meet Hayer का बड़ा हमला – ” Akali Dal ने Punjab को कर्ज़ में डुबोया, हमने विकास किया”
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शिरोमणि अकाली दल और खासकर सांसद हरसिमरत कौर बादल…

Punjab सरकार ने विभिन्न बोर्डों व निगमों में की बड़ी नियुक्तियां, सभी नए पदाधिकारियों को दी बधाई।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में Punjab सरकार ने आज विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और…
