झांसी में दिवाली के दिन एक रेप पीड़िता के देवर की हत्या कर दी गई। वो बड़े भाई के साथ शॉपिंग करके घर लौट रहा था। बड़े भाई बाइक से आगे निकल गए, जबकि वो दूसरी बाइक से पीछे था। इस दौरान 10-12 हमलावरों ने उसको घेर लिया। लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार करके हाथ-पैर तोड़ दिए। बड़ा भाई बचाने आया तो उस पर 3 फायर दाग दिए। इससे वो डरकर भाग गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। बड़ा भाई परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और घायल भाई को मऊरानीपुर ले गया। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई ने आरोप लगाया कि रेप के बाद आरोपी और उसका परिवार राजीनामा करने के लिए धमका रहा था। इसलिए हम दोनों भाई राजस्थान चले गए थे। एक दिन पहले ही दीपावली का त्योहार मनाने घर लौटे थे। इसी दौरान मेरे भाई की हत्या कर दी गई। मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सितौरा गांव का है। डेढ़ साल से गांव से बाहर थे दोनों भाई
मृतक के बड़े भाई ने बताया- करीब डेढ़ साल पहले गांव के एक युवक ने मेरी पत्नी के साथ रेप किया था। हमने रेप का केस दर्ज करवाया था। आरोपी धमकाते थे, इसलिए डर के कारण गांव छोड़कर हम दोनों भाई जयपुर चले गए थे। वहां एक फैक्ट्री में काम करने लगे। गांव में हमारे बूढ़े मां-बाप रहते हैं। दीपावली का पर्व मनाने के लिए हम दोनों भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 19 अक्टूबर को गांव आए थे। अलग-अलग बाइक से घर आ रहे थे
बड़े भाई ने बताया- गांव आए तो बाइक खराब थी। सोमवार को बाइक सुधरवाने और दीपावली की शॉपिंग करने मऊरानीपुर गए थे। दोपहर में दोनों अलग-अलग बाइक से घर आ रहे थे। गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले लाल पहाड़िया के पास 10-12 आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर खड़े थे। मैं बाइक लेकर आगे निकल आया, जबकि छोटा भाई 500 मीटर पीछे था। आरोपियों ने छोटे भाई को घेरकर हमला बोल दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वापस मौके पर पहुंचा, तो आरोपी लोहे की रॉड से छोटे भाई को पीट रहे थे। मैं बचाने गया तो आरोपियों ने 3 फायर कर दिए। डर की वजह से मैं झाड़ियों में छुप गया। आरोपियों ने हाथ-पैर तोड़कर भाई को अधमरा कर दिया। इसके बाद भाग गए। मैं छोटे भाई को मऊरानीपुर सीएचसी ले गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। 520 किलोमीटर दूर खींच ले आई मौत
बड़े भाई ने आगे बताया- हम तीन भाई हैं। रेप का केस दर्ज कराने के बाद आरोपी हम लोगों को धमका रहे थे। इस पर तीनों भाई 520 किलोमीटर दूर जयपुर में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दीपावली का त्योहार होने की वजह से यहां आए थे। यहां आते ही आरोपियों ने दूसरे नंबर के भाई की हत्या कर दी। उसकी उम्र 24 साल थी। उसका 5 साल का बेटा और 4 साल की एक बेटी है। हमारे माता-पिता दिव्यांग हैं। दोनों गांव में अकेले रहते हैं। दोनों भाई गांव आना नहीं चाह रहे थे, लेकिन मां-बाप की वजह से आ गए थे। SSP बोले- नशा करते वक्त झगड़ा हुआ
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- साथियों के साथ नशा करते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर आरोपियों ने मारपीट कर दी। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… जगुआर से 6 को रौंदने वाला करोड़पति कारोबारी का बेटा, डॉक्टर का दामाद, प्रयागराज में पुलिस ने कार से पकड़ा प्रयागराज में दिवाली मार्केट में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जानेमाने डॉक्टर का दामाद निकला। चौंकाने वाली बात यह है कि धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात मृतक प्रदीप पटेल के भाई दिलीप की तहरीर पर कार नंबर UP70 DQ 0070 के अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से उठाकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा था। पढ़िए पूरी खबर झांसी में दिवाली के दिन एक रेप पीड़िता के देवर की हत्या कर दी गई। वो बड़े भाई के साथ शॉपिंग करके घर लौट रहा था। बड़े भाई बाइक से आगे निकल गए, जबकि वो दूसरी बाइक से पीछे था। इस दौरान 10-12 हमलावरों ने उसको घेर लिया। लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार करके हाथ-पैर तोड़ दिए। बड़ा भाई बचाने आया तो उस पर 3 फायर दाग दिए। इससे वो डरकर भाग गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। बड़ा भाई परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और घायल भाई को मऊरानीपुर ले गया। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई ने आरोप लगाया कि रेप के बाद आरोपी और उसका परिवार राजीनामा करने के लिए धमका रहा था। इसलिए हम दोनों भाई राजस्थान चले गए थे। एक दिन पहले ही दीपावली का त्योहार मनाने घर लौटे थे। इसी दौरान मेरे भाई की हत्या कर दी गई। मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सितौरा गांव का है। डेढ़ साल से गांव से बाहर थे दोनों भाई
मृतक के बड़े भाई ने बताया- करीब डेढ़ साल पहले गांव के एक युवक ने मेरी पत्नी के साथ रेप किया था। हमने रेप का केस दर्ज करवाया था। आरोपी धमकाते थे, इसलिए डर के कारण गांव छोड़कर हम दोनों भाई जयपुर चले गए थे। वहां एक फैक्ट्री में काम करने लगे। गांव में हमारे बूढ़े मां-बाप रहते हैं। दीपावली का पर्व मनाने के लिए हम दोनों भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 19 अक्टूबर को गांव आए थे। अलग-अलग बाइक से घर आ रहे थे
बड़े भाई ने बताया- गांव आए तो बाइक खराब थी। सोमवार को बाइक सुधरवाने और दीपावली की शॉपिंग करने मऊरानीपुर गए थे। दोपहर में दोनों अलग-अलग बाइक से घर आ रहे थे। गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले लाल पहाड़िया के पास 10-12 आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर खड़े थे। मैं बाइक लेकर आगे निकल आया, जबकि छोटा भाई 500 मीटर पीछे था। आरोपियों ने छोटे भाई को घेरकर हमला बोल दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वापस मौके पर पहुंचा, तो आरोपी लोहे की रॉड से छोटे भाई को पीट रहे थे। मैं बचाने गया तो आरोपियों ने 3 फायर कर दिए। डर की वजह से मैं झाड़ियों में छुप गया। आरोपियों ने हाथ-पैर तोड़कर भाई को अधमरा कर दिया। इसके बाद भाग गए। मैं छोटे भाई को मऊरानीपुर सीएचसी ले गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। 520 किलोमीटर दूर खींच ले आई मौत
बड़े भाई ने आगे बताया- हम तीन भाई हैं। रेप का केस दर्ज कराने के बाद आरोपी हम लोगों को धमका रहे थे। इस पर तीनों भाई 520 किलोमीटर दूर जयपुर में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दीपावली का त्योहार होने की वजह से यहां आए थे। यहां आते ही आरोपियों ने दूसरे नंबर के भाई की हत्या कर दी। उसकी उम्र 24 साल थी। उसका 5 साल का बेटा और 4 साल की एक बेटी है। हमारे माता-पिता दिव्यांग हैं। दोनों गांव में अकेले रहते हैं। दोनों भाई गांव आना नहीं चाह रहे थे, लेकिन मां-बाप की वजह से आ गए थे। SSP बोले- नशा करते वक्त झगड़ा हुआ
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- साथियों के साथ नशा करते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर आरोपियों ने मारपीट कर दी। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… जगुआर से 6 को रौंदने वाला करोड़पति कारोबारी का बेटा, डॉक्टर का दामाद, प्रयागराज में पुलिस ने कार से पकड़ा प्रयागराज में दिवाली मार्केट में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जानेमाने डॉक्टर का दामाद निकला। चौंकाने वाली बात यह है कि धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात मृतक प्रदीप पटेल के भाई दिलीप की तहरीर पर कार नंबर UP70 DQ 0070 के अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से उठाकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा था। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
