दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, लागू किया गया GRAP-2, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

<p style=”text-align: justify;”>दिवाली से पहले दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप 2 लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं. CAQM के मुताबिक रविवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली में औसतन प्रदूषण स्तर 296 दर्ज किया गया जिसके बाद बैठक के तय किया गया की दिल्ली एनसीआर में ग्रैप -2 के तहत पाबंदी लगायी जाएंगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>दिल्ली एनसीआर में इन चीजों पर पाबंदी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रैप -2 के तहत दिल्ली- एनसीआर में धूल नियंत्रण करने के लिये एजेंसियां साफ़ साफ़ी करेंगी और जाम वाली जगहों पर या फिर जहाँ धूल ज़्यादा होती है वहाँ स्मॉग गन लगायेंगी जिससे धूल पर नियंत्रण लाया जा सके. डीजल के घरेलू जेनरेटर्स का प्रयोग पर प्रतिबंधित रहेगा साथ ही फैक्ट्री तभी उपयोग कर सकेंगी जब बिजली ना आ रही हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए टीम लगाएयी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी जाम को ना लगने देना होगा, पार्किंग फीस सरकारें बढ़ा सकती है जिससे लोग अपनी गाड़ियों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>धूल नियंत्रण पैमाने का पालन करना होगा</h3>
<p style=”text-align: justify;”>RWA को अपने गार्ड को हीटर देने होंगे जिससे गार्ड सर्दी में लकड़ी ना जलायें. तंदूर या कोयले से जलने वाली अन्य चीज़ो का प्रयोग रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे. निर्माण और ध्वस्तीकरण के लिये धूल नियंत्रण पैमाने का पालन करना होगा और इसके लिए हर दिन सरकारी अफसरों की टीम इंस्पेक्शन करेगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह</h3>
<p style=”text-align: justify;”>विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि सुबह और शाम के समय बाहर निकलने से बचें, खासकर बुजुर्ग, बच्चे और सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोग. साथ ही घर से निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी गई है. दीपावली के समय ये वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं. पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है. इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है, जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है. वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिवाली से पहले दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप 2 लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं. CAQM के मुताबिक रविवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली में औसतन प्रदूषण स्तर 296 दर्ज किया गया जिसके बाद बैठक के तय किया गया की दिल्ली एनसीआर में ग्रैप -2 के तहत पाबंदी लगायी जाएंगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>दिल्ली एनसीआर में इन चीजों पर पाबंदी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रैप -2 के तहत दिल्ली- एनसीआर में धूल नियंत्रण करने के लिये एजेंसियां साफ़ साफ़ी करेंगी और जाम वाली जगहों पर या फिर जहाँ धूल ज़्यादा होती है वहाँ स्मॉग गन लगायेंगी जिससे धूल पर नियंत्रण लाया जा सके. डीजल के घरेलू जेनरेटर्स का प्रयोग पर प्रतिबंधित रहेगा साथ ही फैक्ट्री तभी उपयोग कर सकेंगी जब बिजली ना आ रही हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए टीम लगाएयी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी जाम को ना लगने देना होगा, पार्किंग फीस सरकारें बढ़ा सकती है जिससे लोग अपनी गाड़ियों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>धूल नियंत्रण पैमाने का पालन करना होगा</h3>
<p style=”text-align: justify;”>RWA को अपने गार्ड को हीटर देने होंगे जिससे गार्ड सर्दी में लकड़ी ना जलायें. तंदूर या कोयले से जलने वाली अन्य चीज़ो का प्रयोग रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे. निर्माण और ध्वस्तीकरण के लिये धूल नियंत्रण पैमाने का पालन करना होगा और इसके लिए हर दिन सरकारी अफसरों की टीम इंस्पेक्शन करेगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह</h3>
<p style=”text-align: justify;”>विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि सुबह और शाम के समय बाहर निकलने से बचें, खासकर बुजुर्ग, बच्चे और सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोग. साथ ही घर से निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी गई है. दीपावली के समय ये वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं. पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है. इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है, जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है. वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है.</p>  दिल्ली NCR Deepotsav 2025: दीपों की रोशनी से जगमग हुई अयोध्या, राम की पैड़ी में सीएम योगी ने की आरती