रोपड़ रेंज के DIG आईपीएस हरचरन सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि लुधियाना के कस्बा समराला में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने उनके फार्महाउस गांव बोंदली स्थित आलीशान फार्महाउस विरसात लोकेशंस महल फार्म में चैकिंग की। फार्म हाउस से CBI के अधिकारियों को अवैध रूप से शराब की बोतलें मिली है। CBI को मिले 108 शराब की बोतलें,17 जिंदा कारतूस FIR के अनुसार CBI ने फार्महाउस से अवैध रूप से रखी गई 2.89 लाख रुपये की 108 बोतलें शराब बरामद की हैं। इसके अलावा DIG के फार्महाउस से 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, फार्महाउस को कुछ समय पहले प्री-वेडिंग शूटिंग, गानों की शूटिंग और शादियों के लिए किराए पर दिया जाता था। CBI के इंस्पेक्टर रोमीपाल के बयान के बाद FIR दर्ज की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत हुआ मामला दर्ज CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद आलीशान फार्महाउस पर छापा मारा। CBI को फार्महाउस से महंगी शराब की बोतलें मिलीं। CBI ने शराब को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और आबकारी निरीक्षक मेजर सिंह को समराला पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया। भुल्लर के खिलाफ समराला पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार DIG भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि पुलिस अवैध रूप से 17 जिंदा कारतूस रखने के लिए FIR में आर्म्स एक्ट अधिनियम की धाराएं जोड़ सकती है। भुल्लर को 16 अक्टूबर को CBI ने मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोने के आभूषण और रोलेक्स और राडो सहित 26 लग्जरी कलाई घड़ियां बरामद हुई हैं। DIG और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर स्थित 50 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। समराला के DSP तरलोचन सिंह ने विकास की पुष्टि की। रोपड़ रेंज के DIG आईपीएस हरचरन सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि लुधियाना के कस्बा समराला में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने उनके फार्महाउस गांव बोंदली स्थित आलीशान फार्महाउस विरसात लोकेशंस महल फार्म में चैकिंग की। फार्म हाउस से CBI के अधिकारियों को अवैध रूप से शराब की बोतलें मिली है। CBI को मिले 108 शराब की बोतलें,17 जिंदा कारतूस FIR के अनुसार CBI ने फार्महाउस से अवैध रूप से रखी गई 2.89 लाख रुपये की 108 बोतलें शराब बरामद की हैं। इसके अलावा DIG के फार्महाउस से 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, फार्महाउस को कुछ समय पहले प्री-वेडिंग शूटिंग, गानों की शूटिंग और शादियों के लिए किराए पर दिया जाता था। CBI के इंस्पेक्टर रोमीपाल के बयान के बाद FIR दर्ज की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत हुआ मामला दर्ज CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद आलीशान फार्महाउस पर छापा मारा। CBI को फार्महाउस से महंगी शराब की बोतलें मिलीं। CBI ने शराब को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और आबकारी निरीक्षक मेजर सिंह को समराला पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया। भुल्लर के खिलाफ समराला पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार DIG भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि पुलिस अवैध रूप से 17 जिंदा कारतूस रखने के लिए FIR में आर्म्स एक्ट अधिनियम की धाराएं जोड़ सकती है। भुल्लर को 16 अक्टूबर को CBI ने मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोने के आभूषण और रोलेक्स और राडो सहित 26 लग्जरी कलाई घड़ियां बरामद हुई हैं। DIG और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर स्थित 50 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। समराला के DSP तरलोचन सिंह ने विकास की पुष्टि की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Dhaliwal का Randhawa पर पलटवार: कहा – Congress ने Gangsters को पाला, AAP Government कर रही सख्त कार्रवाई
पंजाब में गैंगस्टर मुद्दे को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप…
PSPCL अधिकारियों के अपहरण मामले में खुलासा:आरोपियों ने रिमांड में कबूला-1 महीने पहले रची साजिश,22 दिन पहले की रेकी
PSPCL अधिकारियों के अपहरण मामले में खुलासा:आरोपियों ने रिमांड में कबूला-1 महीने पहले रची साजिश,22 दिन पहले की रेकी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के दो अधिकारियों के अपहरण होने और 7.20 लाख रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है। दो आरोपियों का पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। रिमांड दौरान इन बदमाशों ने कबूल किया कि वे पिछले एक महीने से साजिश रच रहे थे। उन्होंने तैयार की साजिश को अंजाम देने से पहले 22 दिन तक रेकी की थी। वर्दियां बेचने वालों की भी तलाश में पुलिस आरोपियों के मोबाइल से उनकी पुलिस वर्दी में तस्वीरें मिली है। पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जहां से इन्होंने ये वर्दियां खरीदी है। DSP दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने दाखा में इन दो PSPCL अधिकारियों को क्यों निशाना बनाया। सभी आरोपी पटियाला के रहने वाले आरोपियों में से दो-पटियाला के रंजीत नगर के अमनदीप सिंह उर्फ राजवीर उर्फ अमन राजपूत और पटियाला के त्रिपाड़ी के गुरविंदर सिंह उर्फ गगन, जबकि उनके दो सहयोगी पटियाला के किला चौक के विनय अरोड़ा और पटियाला के सफाबादी गेट के ब्रह्मप्रीत सिंह हैं। जबरन वसूली रकम को बांटने के लिए हुए थे एकत्रित डीएसपी खोसा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पटियाला से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक टोयोटा इनोवा बरामद की, जहां वे सभी के बीच जबरन वसूली की रकम बांटने के लिए इकट्ठा हुए थे। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों ने खुद को उद्योगपति बताकर दाखा में PSPCL अधिकारियों से संपर्क किया और प्लास्टिक की बोतल उत्पादन फैक्ट्री के लिए नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की। 13 अक्तूबर को बदमाशों ने की वारदात 13 अक्टूबर को उन्होंने PSPCL दाखा में उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) जसकिरनप्रीत सिंह और एक्सईएन रवि कुमार चोपड़ा से संपर्क किया। आरोपियों ने खुद को स्पेशल टास्क फोर्स विजिलेंस विंग का कर्मचारी बताया और एसडीओ जसकिरनप्रीत सिंह और एक जूनियर इंजीनियर परमिंदर सिंह को फंसा लिया। इस मामले में जब एक्सईएन ने जालसाजी का आभास हुआ तो वह पहले ही कार्यालय छोड़ कर चले गए थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने दोनों को एक कार में अगवा कर लिया और उनके परिवारों को उनकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपए की व्यवस्था करने के लिए मजबूर किया। परिवार केवल 7.20 लाख रुपये की व्यवस्था कर सका। आरोपियों ने पैसे लिए और अधिकारियों को रिहा कर दिया। कई वेब चैनलों के मिली पहचान पत्र
डीएसपी ने आगे कहा कि आरोपियों ने उन्हें अपहरण करने से पहले कनेक्शन के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया था। नंबरों को ट्रेस करते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से वेब चैनलों के पहचान पत्र भी बरामद किए हैं।

भाजपा सरकार सिख भावनाओं का करे सम्मान: पंजाब AAP सांसद ने PM को लिखा पत्र, ‘वीर बाल दिवस’ की जगह ‘साहिबज़ादे शहादत दिवस’ नाम देने की मांग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।…
