रोपड़ रेंज के DIG आईपीएस हरचरन सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि लुधियाना के कस्बा समराला में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने उनके फार्महाउस गांव बोंदली स्थित आलीशान फार्महाउस विरसात लोकेशंस महल फार्म में चैकिंग की। फार्म हाउस से CBI के अधिकारियों को अवैध रूप से शराब की बोतलें मिली है। CBI को मिले 108 शराब की बोतलें,17 जिंदा कारतूस FIR के अनुसार CBI ने फार्महाउस से अवैध रूप से रखी गई 2.89 लाख रुपये की 108 बोतलें शराब बरामद की हैं। इसके अलावा DIG के फार्महाउस से 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, फार्महाउस को कुछ समय पहले प्री-वेडिंग शूटिंग, गानों की शूटिंग और शादियों के लिए किराए पर दिया जाता था। CBI के इंस्पेक्टर रोमीपाल के बयान के बाद FIR दर्ज की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत हुआ मामला दर्ज CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद आलीशान फार्महाउस पर छापा मारा। CBI को फार्महाउस से महंगी शराब की बोतलें मिलीं। CBI ने शराब को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और आबकारी निरीक्षक मेजर सिंह को समराला पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया। भुल्लर के खिलाफ समराला पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार DIG भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि पुलिस अवैध रूप से 17 जिंदा कारतूस रखने के लिए FIR में आर्म्स एक्ट अधिनियम की धाराएं जोड़ सकती है। भुल्लर को 16 अक्टूबर को CBI ने मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोने के आभूषण और रोलेक्स और राडो सहित 26 लग्जरी कलाई घड़ियां बरामद हुई हैं। DIG और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर स्थित 50 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। समराला के DSP तरलोचन सिंह ने विकास की पुष्टि की। रोपड़ रेंज के DIG आईपीएस हरचरन सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि लुधियाना के कस्बा समराला में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने उनके फार्महाउस गांव बोंदली स्थित आलीशान फार्महाउस विरसात लोकेशंस महल फार्म में चैकिंग की। फार्म हाउस से CBI के अधिकारियों को अवैध रूप से शराब की बोतलें मिली है। CBI को मिले 108 शराब की बोतलें,17 जिंदा कारतूस FIR के अनुसार CBI ने फार्महाउस से अवैध रूप से रखी गई 2.89 लाख रुपये की 108 बोतलें शराब बरामद की हैं। इसके अलावा DIG के फार्महाउस से 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, फार्महाउस को कुछ समय पहले प्री-वेडिंग शूटिंग, गानों की शूटिंग और शादियों के लिए किराए पर दिया जाता था। CBI के इंस्पेक्टर रोमीपाल के बयान के बाद FIR दर्ज की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत हुआ मामला दर्ज CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद आलीशान फार्महाउस पर छापा मारा। CBI को फार्महाउस से महंगी शराब की बोतलें मिलीं। CBI ने शराब को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और आबकारी निरीक्षक मेजर सिंह को समराला पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया। भुल्लर के खिलाफ समराला पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार DIG भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि पुलिस अवैध रूप से 17 जिंदा कारतूस रखने के लिए FIR में आर्म्स एक्ट अधिनियम की धाराएं जोड़ सकती है। भुल्लर को 16 अक्टूबर को CBI ने मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोने के आभूषण और रोलेक्स और राडो सहित 26 लग्जरी कलाई घड़ियां बरामद हुई हैं। DIG और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर स्थित 50 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। समराला के DSP तरलोचन सिंह ने विकास की पुष्टि की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Dhaliwal का Randhawa पर पलटवार: कहा – Congress ने Gangsters को पाला, AAP Government कर रही सख्त कार्रवाई
पंजाब में गैंगस्टर मुद्दे को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप…
Environmental Protection और Employment की ओर बड़ा कदम: Mann Government ने ज़रूरतमंदों में बांटे E-Rickshaws
पंजाब में विकास की नई गाथा लिखते हुए मान सरकार ने एक बार फिर जनता को भरोसा दिलाया है कि…
Skill Development में Punjab आगे — Mann sarkar की पहल से 27,500 युवाओं को मिला Driving Training का सुनहरा मौका
कभी पंजाब की सड़कों पर गाड़ियाँ तो खूब दौड़ती थीं, लेकिन कई घरों के चूल्हे ठंडे पड़ चुके थे। बेरोज़गारी…
