सड़क हादसे में बडे़ भाई की मौत, छोटा गंभीर:बरनाला से चंडीगढ़ जाते हुए हादसा, FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की

पंजाब के बरनाला में सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा सोहिआना साहब के पास हुई। पुलिस स्टेशन रूड़ेके कलां के एसएचओ गुरपाल सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने और आगे की कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है। ऐसे हुआ हादसा पुलिस के अनुसार, बाइक सवार मनदीप सिंह (बड़ा भाई) और हरविंदर सिंह (छोटा भाई) चंडीगढ़ जा रहे थे। उनके पिता कुलदीप सिंह भी एक अलग मोटरसाइकिल पर उनके साथ थे। गुरुद्वारा सोहिआना साहब के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पंजाब के बरनाला में सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा सोहिआना साहब के पास हुई। पुलिस स्टेशन रूड़ेके कलां के एसएचओ गुरपाल सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने और आगे की कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है। ऐसे हुआ हादसा पुलिस के अनुसार, बाइक सवार मनदीप सिंह (बड़ा भाई) और हरविंदर सिंह (छोटा भाई) चंडीगढ़ जा रहे थे। उनके पिता कुलदीप सिंह भी एक अलग मोटरसाइकिल पर उनके साथ थे। गुरुद्वारा सोहिआना साहब के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर