Akali और Congress ने दिया Drug Mafia को संरक्षण, Punjab को नशा मुक्त बनाना Mann सरकार का Mission: Harmeet Sandhu

Akali और Congress ने दिया Drug Mafia को संरक्षण, Punjab को नशा मुक्त बनाना Mann सरकार का Mission: Harmeet Sandhu

आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा है कि पंजाब में नशा खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों के समय नशा तस्करों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था, जिसके कारण पंजाब में नशा बहुत फैल गया। लेकिन अब \\\\\\\’आप\\\\\\\’ सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध नाम का बड़ा अभियान चलाकर तस्करों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरमीत संधू ने बताया कि केवल 247 दिनों में पंजाब पुलिस ने 35,065 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि सरकार नशा ख़त्म करने के अपने वादे को लेकर पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध है।

राज्यभर में बड़ी पुलिस कार्रवाई

हरमीत संधू ने पंजाब पुलिस की हाल ही में हुई कार्रवाई के ताज़ा आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने बताया कि:

  • 55 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में
  • 800 से ज्यादा पुलिस जवानों वाली
  • 100 से अधिक टीमें
  • पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 295 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं।

इस कार्रवाई में:

  • 289 संदिग्धों से पूछताछ,
  • 60 FIR दर्ज,
  • और 63 नशा तस्कर गिरफ़्तार किए गए।

पुलिस ने 332 ग्राम हेरोइन और 5623 नशीली गोलियां भी बरामद कीं।
यह साबित करता है कि पुलिस नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में लगी हुई है।

तीन-स्तरीय रणनीति: EDP Model

संधू ने बताया कि नशा सिर्फ पकड़ने से नहीं रुकता, इसके लिए सरकार ने एक 3-स्टेप स्ट्रैटेजी अपनाई है:

चरणनाममतलब
E – Enforcementसख्तीतस्करों पर कड़ी कार्रवाई
D – De-addictionनशा छुड़ानानशा करने वाले युवाओं का इलाज और काउंसलिंग
P – Preventionरोकथामलोगों को जागरूक करना और नशे से दूर रखना

उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए राज़ी भी किया, जो अभियान की बड़ी उपलब्धि है। यानी सरकार सिर्फ पकड़-धकड़ नहीं कर रही, बल्कि नशे के शिकार लोगों को वापस सामान्य जीवन देने की भी कोशिश कर रही है।

पिछली सरकारों पर तीखा हमला

हरमीत संधू ने कहा:

“यह वही पंजाब पुलिस है। फर्क सिर्फ नीयत का है। पहले की सरकारें तस्करों को ढाल देती थीं, और हमारे नौजवान बर्बाद होते रहे। अब मुख्यमंत्री ने साफ आदेश दिए हैं – चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, नशा बेचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में एक 5-सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी इस पूरे अभियान की व्यक्तिगत निगरानी कर रही है।

संधू का दावा

  • अगर यह अभियान ऐसे ही चलता रहा, तो पंजाब को नशा मुक्त होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
  • मान सरकार का मिशन स्पष्ट है —
    नशा तस्कर जेल में, नौजवान जीवन में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *