तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने चुनाव अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी की महिला विंग ने उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पूरी तरह संभाल ली है।
\\\\\\\’आप\\\\\\\’ की महिला टीम और वॉलंटियरों ने इलाके के विभिन्न गांवों में घर–घर जाकर (door-to-door) लोगों से मुलाकात की और उन्हें AAP सरकार की जन–हितैषी नीतियों के बारे में बताया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे 11 नवंबर को वोट डालते समय हरमीत संधू और आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दें।
इस डोर-टू-डोर अभियान के दौरान महिलाओं को लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिला। ग्रामीणों ने टीम पर भरोसा जताया और कहा कि वे अपने वोट हरमीत संधू को बड़ी लीड दिलाने के लिए देंगे। लोगों का कहना है कि आने वाले उपचुनाव में वे हरमीत सिंह संधू को तरनतारन से जीताने में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
AAP की महिला विंग के इस प्रयास से पार्टी का प्रचार अभियान और भी मजबूत हुआ है। जनता का उत्साह और समर्थन देखकर यह साफ है कि 11 नवंबर का चुनाव रोचक और निर्णायक होने वाला है।


