Harmeet Sandhu के अभियान को मिली बड़ी मजबूती, Akali Dal Trade Wing के अध्यक्ष Mukhtar Sandhu दर्जनों साथियों सहित APP में शामिल

Harmeet Sandhu के अभियान को मिली बड़ी मजबूती, Akali Dal Trade Wing के अध्यक्ष Mukhtar Sandhu दर्जनों साथियों सहित APP में शामिल

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के चुनाव अभियान को आज बड़ी ताक़त मिली। अकाली दल ट्रेड विंग के अध्यक्ष मुख्तार सिंह संधू ने अपने दर्जनों समर्थकों और साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

यह शामिल होना तरनतारन की राजनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि मुख्तार संधू पहले अकाली दल में एक सक्रिय और प्रभावशाली चेहरा माने जाते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने सिफारिश और रिश्वत वाली राजनीति को खत्म कर योग्यता और मेहनत को आगे रखा है, इसी वजह से उन्होंने और उनके साथियों ने ‘आप’ चुनने का फैसला लिया।

शामिल होने का यह कार्यक्रम तरनतारन में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजित किया गया। इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, कैबिनेट मंत्री वरिंदर गोयल, और हरचंद सिंह बरसट मौजूद रहे। सभी नेताओं ने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान अंजू वर्मा और कुलविंदर कौर की प्रेरणा से वार्ड नंबर 10, गांव मुरादपुरा कलां और आसपास के इलाकों से भी कई लोग ‘आप’ में शामिल हुए। इनमें रमन संधू, जज सिंह, रमनदीप कौर, हर्ष कपूर, शिव सिंह और नरेश गिल जैसे नाम विशेष रूप से शामिल हैं।

मेहनत की कद्र सिर्फ आपमें है” – मंत्री भुल्लर

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बहुत से नौजवान और नेता पारंपरिक पार्टियों में मेहनत करने के बावजूद अनदेखे रह जाते थे। लेकिन AAP में जिसकी मेहनत, उसे ही सम्मान और मौका मिलता है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मान की सरकार ने:

  • 56,000 से अधिक सरकारी नौकरियां बिना रिश्वत और बिना सिफारिश के दीं।
  • पंजाब के 90% घरों के बिजली बिल शून्य (Zero Bill) कर दिए।
  • 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड (insurance health scheme) शुरू किया।

उन्होंने कहा कि यह फैसले सिर्फ बात नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाला काम हैं, इसी कारण लोग खुद AAP को चुन रहे हैं।

नौकरी अब पैसे से नहीं, योग्यता से मिल रही है” – मंत्री गोयल

कैबिनेट मंत्री वरिंदर गोयल ने कहा कि AAP सरकार ने पंजाब में यह सोच बदल दी है कि नौकरी सिर्फ पैसे या सिफ़ारिश से मिलती है। अब नौकरी योग्यता के आधार पर मिल रही है।

उन्होंने कहा कि इसी बदलाव की वजह से युवाओं का विदेश जाने का रुझान भी कम हुआ है, क्योंकि अब उन्हें अपने राज्य में ही अवसर मिल रहे हैं।

हरमीत संधू को मजबूत समर्थन

‘आप’ नेताओं ने कहा कि तरनतारन के लोग अब सिर्फ काम को वोट देंगे। उन्होंने दावा किया कि हरमीत सिंह संधू को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और वे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।

इस शामिल होने से AAP के चुनाव अभियान में नई जान आ गई है। तरनतारन की चुनावी हवा अब और भी दिलचस्प हो चुकी है, और आने वाले दिनों में यह मुकाबला काफी चर्चा का विषय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *