हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पंचकूला जिले की तीन अहम सड़क परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की खराब स्थिति, स्थानीय लोगों, यात्रियों और औद्योगिक वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है, इसलिए इन पर तुरंत कार्रवाई जरूरी है।
1. पिंजौर–नालागढ़ फोरलेन (NH-105) की हालत बेहद खराब
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पिंजौर–नालागढ़ फोरलेन, जो हरियाणा को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण औद्योगिक मार्ग है, उसकी स्थिति पिछले काफी समय से खराब है।
- सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं।
- पिंजौर और सुखोमाजरी के पास सड़क की परतें टूट गई हैं।
- भारी वाहन और लोकल ट्रैफिक को सफर करने में दिक्कत और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने गडकरी से मांग की कि NHAI को तुरंत मरम्मत और मजबूतीकरण का काम शुरू करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मूवमेंट बेहतर हो सके।
2. मौली–बगवाली (NH-344) रोड पर स्ट्रीट लाइट्स का अभाव
सांसद ने बताया कि मौली से बगवाली तक का सड़क मार्ग पूरी तरह अंधेरे में रहता है, क्योंकि यहां स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगीं।
- इस रोड पर रोज औद्योगिक, व्यावसायिक और स्थानीय ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है।
- रात के समय अंधेरा होने की वजह से दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है।
इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट को तुरंत मंजूरी देकर लगाया जाए, ताकि सड़क सुरक्षा बढ़ सके।
3. हिमालयन एक्सप्रेस हाईवे (पिंजौर बाइपास) पर रिटेनिंग वॉल्स की कमी
सांसद ने कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान NHAI ने जहां जरूरत थी, वहां रिटेनिंग वॉल्स नहीं बनाई।
- इसके कारण सड़क के किनारे बने कई घरों की नींव कमजोर हो गई है।
- बरसात में दीवारें गिर गईं, मिट्टी खिसकने से लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है।
- कई परिवारों को हर साल बारिश में चिंता रहती है कि घर सुरक्षित रहेगा या नहीं।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि
NHAI को तत्काल तकनीकी सर्वे और नई रिटेनिंग वॉल्स बनाने के निर्देश दिए जाएं, ताकि आगे किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान नितिन गडकरी ने
- सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना,
- मंत्रालय के अधिकारियों को तुरंत जांच और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए,
- और आश्वासन दिया कि परियोजनाओं को जनहित और सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिकता में रखा जाएगा।
सांसद का कहना
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा,
\\\\\\\”हमारी पहली जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा और सुविधा है। सड़कें अच्छी होंगी तो यात्रा आसान होगी, उद्योग बढ़ेगा और इलाके का विकास तेज होगा। इन मुद्दों पर जल्द समाधान आएगा, यही हमारी उम्मीद है।\\\\\\\”



https://shorturl.fm/wCbj5
https://shorturl.fm/doquk
https://shorturl.fm/MJ4Ck