पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू 11 नवंबर को होने वाले तरनतारन उपचुनाव में historic जीत हासिल करेंगे।
मंत्री ईटीओ ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार हर गांव और वार्ड में लोगों तक पहुँच रही है और जनता का response बहुत ही positive है। उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े तीन सालों में भगवंत मान सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य और जन-हितैषी नीतियों ने लोगों का भरोसा जीत लिया है।
\\\\\\\”लोग AAP सरकार से बहुत satisfied हैं और अब हरमीत सिंह संधू की जीत को massive बहुमत से सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं,\\\\\\\” ईटीओ ने कहा।
कांग्रेस पर सख्त हमला
हरभजन सिंह ईटीओ ने कांग्रेस के नेताओं पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह के खिलाफ की गई जातिवादी टिप्पणी \\\\\\\”shameful और कांग्रेस की सामंती मानसिकता\\\\\\\” को दर्शाती है।
ईटीओ ने यह भी बताया कि नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार कहा था,
\\\\\\\”कैसी सामग्री विधानसभा में पहुंची है,\\\\\\\”
जो साफ तौर पर दिखाता है कि कांग्रेस नेताओं की नजरों में दलित समुदाय इंसान नहीं बल्कि material है।
इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेसी नेताओं प्रताप बाजवा और सुखविंदर सिंह डैनी वडाला के उस हालिया कृत्य की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने एक रैली में अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर के ऊपर अपने नेताओं और उम्मीदवार की तस्वीरें लगा दी थीं, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
ईटीओ ने कहा कि यह कांग्रेस के वंशवादी नेताओं की पिछड़ी और अहंकारी सोच को उजागर करता है।
\\\\\\\”मैं दलित और अनुसूचित जाति के लोगों से अपील करता हूँ कि वे कांग्रेस का सामाजिक बहिष्कार करें और उनकी बांटने वाली राजनीति को पूरी तरह से खारिज करें।\\\\\\\”
AAP की रणनीति और जनता का समर्थन
हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि AAP हर गांव-वार्ड में लोगों से मिल रही है और उनकी positive response इस बात का संकेत है कि जनता अब development और welfare policies पर भरोसा रखती है।
AAP के कार्यकर्ता बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जन-हितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं। लोगों में विश्वास है कि आने वाले समय में राज्य में और भी अच्छे विकास कार्य होंगे।
तरनतारन उपचुनाव में मुद्दा अब साफ है – विकास और जन-हित बनाम जातिगत और अहंकारी राजनीति। हरभजन सिंह ईटीओ का दावा है कि जनता AAP को massive बहुमत से जीत दिलाएगी और कांग्रेस की पिछड़ी सोच को खारिज करेगी।

