युवाओं को रोजगार देने के अभियान को जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पंजाब राज्य विद्युत निगम (PSPCL और PSTCL) में नियुक्त हुए 2105 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक कुल 58,962 सरकारी नौकरियाँ युवाओं को दी जा चुकी हैं।
यह नियुक्ति वितरण समारोह अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोज़गारी कई सामाजिक समस्याओं की जड़ है, इसलिए सरकार का पूरा ध्यान इसे खत्म करने पर है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि सभी नौकरियाँ मेरिट के आधार पर और बिना किसी सिफ़ारिश के दी गई हैं।
आज समारोह में कुल 2023 लाइनमैन, 48 इंटरनल ऑडिटर्स और 35 रेवेन्यू अकाउंटेंट्स को नियुक्ति पत्र दिए गए। अप्रैल 2022 से अब तक इन दोनों निगमों में कुल 8984 नियुक्तियाँ की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा, “अब आप सरकार का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। अपने काम को ईमानदारी और मिशनरी जोश के साथ करें। समाज के गरीब और वंचित वर्ग की मदद के लिए अपनी कलम और अपनी मेहनत का उपयोग करें।” उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सपनों को उड़ान देने में हमेशा मदद करेगी।
बिजली क्षेत्र में सुधार:
भगवंत मान ने बताया कि जब उनकी सरकार आई थी, तब पावरकॉम भारी कर्ज़ में डूबी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पावरकॉम का 2000 करोड़ रुपये का कर्ज़ चुका दिया है। जुलाई 2022 से 90% घरों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। इसके अलावा, कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पछवाड़ा कोल माइंस चालू किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोइंदवाल साहिब में स्थित जीवीके थर्मल प्लांट सरकार ने 1080 करोड़ रुपये में खरीदा और इसका नाम तीसरे पातशाह श्री गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा। यह पंजाब में पहली बार हुआ कि किसी सरकार ने निजी संपत्ति खरीदी, जबकि पिछली सरकारें सरकारी संपत्तियाँ सस्ते दामों में बेच देती थीं।
राजनीतिक और केंद्र सरकार पर बयान:
भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र पंजाब में हस्तक्षेप करना बंद करे। पंजाब विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता और भाखड़ा डैम से पानी विवाद पर भी उन्होंने साफ कहा कि पंजाब अपने अधिकारों के लिए हमेशा खड़ा रहेगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर का उदाहरण दिया और कहा कि कठिनाइयों का सामना कर शिक्षा और मेहनत से ही सफलता मिलती है।
समारोह में PSPCL और PSTCL के अधिकारी, चेयरमैन-कम-प्रबंध निदेशक बसंत गर्ग और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा, “58,962 नौकरियाँ देने का रिकॉर्ड हमारी सरकार ने बनाया है। अब नौजवानों का फ़र्ज़ है कि वे इसे ईमानदारी और मेहनत से निभाएँ। विरोधियों की कोई परवाह नहीं।”

