Tarn Taran By-Election से पहले AAP मजबूत, सैकड़ों Young Leaders ने Party में की एंट्री

Tarn Taran By-Election से पहले AAP मजबूत, सैकड़ों Young Leaders ने Party में की एंट्री

तरनतारन उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी मजबूती मिली है। हलके के सैकड़ों युवा नेताओं ने पार्टी में शामिल होकर AAP की ताकत बढ़ा दी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया। उनके साथ चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, डॉ. एस.एस. आहलूवालिया, गुरदेव सिंह लाखाणा, और परमिंदर गोल्डी भी मौजूद रहे। AAP के यूथ नेता शाहबाज की अगुवाई में कई युवा नेता पार्टी में शामिल हुए।

शामिल होने वाले प्रमुख युवाओं में एकम संधू, नवतेज संधू, विक्की संधू, अनमोल रंधावा, सुरजन सिंह, सुखदीप सिंह, राज भुल्लर, प्रिंस, आदेश, जोबन, अमन, हरदीप, जगरूप सिंह, मोंटू, मोला बाठ, आकाशदीप, योद्धा जमस्तपुर, जोता, पवन, दलजीत, अर्श, सुखबीर, वंश कलेर, जोबन जमस्तपुर शामिल हैं।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा, “तरनतारन की युवा पीढ़ी अब बदलाव का नेतृत्व कर रही है। हमारे युवा पंजाब के भविष्य की ताकत हैं। आम आदमी पार्टी राजनीति में युवाओं को एक साफ और ईमानदार प्लेटफॉर्म दे रही है, जहाँ सेवा और विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इन सभी का यह उत्साह और ऊर्जा हमारे उम्मीदवार हरमीत संधू की जीत की गारंटी है।”

चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने भी सभी युवा नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “इन दोनों पार्टियों ने मिलकर पंजाब को बर्बादी की ओर धकेला है। अकाली दल अब पंथ की पार्टी नहीं, बल्कि बादल परिवार की पार्टी बन गया है। बादलों ने अपने स्वार्थी हितों के लिए पंजाब को लूटा और युवाओं को नशे की तरफ़ धकेला। कांग्रेस और इसके नेताओं के गुरुओं पर दिए गए बयान सिख विरोधी मानसिकता को उजागर करते हैं।”

डॉ. एस.एस. आहलूवालिया ने कहा, “मान सरकार युवाओं को सही दिशा देने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांवों में जिम और खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी दे रही है।”

AAP नेताओं ने दावा किया कि उनकी सरकार ईमानदारी, पारदर्शिता और विकास की राह पर आगे बढ़ रही है। जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यही AAP को तरनतारन उपचुनाव में बड़ी जीत दिलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *