Tarn Taran By-Election: Freedom Fighter परिवारों ने APP उम्मीदवार Harmeet Sandhu को दिया समर्थनकहा – Mann सरकार पर है पूरा भरोसा, Sandhu की जीत सुनिश्चित करेंगे

Tarn Taran By-Election: Freedom Fighter परिवारों ने APP उम्मीदवार Harmeet Sandhu को दिया समर्थनकहा – Mann सरकार पर है पूरा भरोसा, Sandhu की जीत सुनिश्चित करेंगे

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी मजबूती उस समय मिल गई, जब इलाके के फ्रीडम फाइटर (स्वतंत्रता सेनानी) परिवारों ने पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया। इन परिवारों का कहना है कि जैसे उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP का साथ दिया था, वैसे ही इस बार भी वे पूरी मेहनत और एकजुटता के साथ AAP उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे।

यह समर्थन कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फ्रीडम फाइटर परिवारों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कुछ मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा है और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने का समय मांगा है। मुंडियां ने भरोसा दिलाया कि इन परिवारों के मुखियाओं की जल्द ही चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई जाएगी, जहां उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी।

मंत्री मुंडियां ने कहा,
“फ्रीडम फाइटर परिवार हमारे समाज की असली शान हैं। देश की आज़ादी के लिए इन परिवारों ने जो त्याग किया, वह कभी भूलाया नहीं जा सकता। आम आदमी पार्टी हमेशा इनके साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।”

फ्रीडम फाइटर परिवारों का कहना क्या है?
इन परिवारों के नेताओं ने कहा कि उन्हें मान सरकार से उम्मीद है कि उनकी लंबित मांगों का हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने अब तक आम लोगों के लिए कई काम किए हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके मुद्दों को भी प्राथमिकता पर निपटाया जाएगा।

कौन-कौन रहे मौजूद:
इस मौके पर जसबीर सिंह सुर सिंह, भूपिंदर सिंह बिट्टू, सरदार रुपिंदर सिंह बिट्टू, सरदार सतनाम सिंह (गंडी पिंड), सरदार लखविंदर सिंह (प्रधान मन्नण), सरदार गुरजंट सिंह, सरदार बलजीत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उपचुनाव का माहौल:
तरनतारन उपचुनाव इस समय काफी चर्चा में है। हर पार्टी अपने समर्थकों को एकजुट करने की कोशिश में लगी है। ऐसे में फ्रीडम फाइटर परिवारों का समर्थन आम आदमी पार्टी के लिए मजबूत राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार भी मान रहे हैं कि इस समर्थन से AAP उम्मीदवार हरमीत संधू की स्थिति और मजबूत हो सकती है, क्योंकि यह परिवार इलाके में सम्मान और प्रभाव रखते हैं।

नतीजा क्या निकलेगा?
चुनाव प्रचार अब तेज़ हो चुका है। पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। लेकिन यह साफ है कि इस समर्थन ने तरनतारन के राजनीतिक माहौल में AAP को एक सकारात्मक बढ़त दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *