APP Women Wing अध्यक्ष Dr. Amandeep Kaur Arora ने Harmeet Sandhu के समर्थन में किया Door-to-Door Campaign

APP Women Wing अध्यक्ष Dr. Amandeep Kaur Arora ने Harmeet Sandhu के समर्थन में किया Door-to-Door Campaign

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। \\\\\\\’आप\\\\\\\’ पंजाब महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने आज पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में हलके के विभिन्न इलाकों में डोर-टू-डोर प्रचार किया। उनके साथ महिला विंग की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

प्रचार के दौरान महिला नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार और महिलाओं के लिए सुरक्षा और सहायता योजनाओं पर खास ध्यान दिया है।

महिला विंग की ओर से कहा गया कि गांवों और शहरों में लोगों में मान सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल है। कई महिलाओं ने प्रचार टीम से कहा कि उन्हें पहले जैसी परेशानी नहीं होती, सरकारी दफ्तरों में काम खुलकर हो रहा है और बिजली बिलों में भी राहत मिली है।

डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा का बयान:

डॉ. अरोड़ा ने कहा,
महिलाएं सबसे पहले घर और परिवार के हित को देखती हैं। उन्होंने देखा है कि मान सरकार ने आम लोगों के लिए सच्चे मन से काम किए हैं। इसलिए इस चुनाव में महिलाओं का वोट सीधे विकास के नाम पर जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि तरनतारन की जनता, खासकर महिलाएं, हरमीत संधू को भारी मतों से जीत दिलाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि तरनतारन के भविष्य का सवाल है।
“हम सभी हलका निवासियों से अपील करते हैं कि वे 11 नवंबर को झाड़ू का बटन दबाकर हरमीत संधू को विधानसभा में भेजें।”

लोकल स्तर पर महिलाओं की सक्रियता

चुनाव प्रचार में खास बात यह रही कि क्षेत्र की कई स्थानीय महिलाएं भी खुद आगे आकर प्रचार टीम में शामिल हुईं। उन्होंने अपने मोहल्लों में जाकर पड़ोसियों से चर्चा की और महिला विंग को समर्थन दिया।

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में \\\\\\\’आप\\\\\\\’ महिला विंग ने प्रचार को और तेज कर दिया है। महिला नेताओं का कहना है कि लोगों में विकास की उम्मीद और विश्वास है और इसी विश्वास के आधार पर हरमीत सिंह संधू की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *