Mann परिवार मैदान में उतरा, Dr. Gurpreet Kaur और माता जी ने Harmeet Sandhu के पक्ष में किया जोरदार प्रचार

Mann परिवार मैदान में उतरा, Dr. Gurpreet Kaur और माता जी ने Harmeet Sandhu के पक्ष में किया जोरदार प्रचार

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में चुनावी दौर अब तेज हो चुका है। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी को एक बड़ी मजबूती मिली, जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और उनकी माता जी ने खुद गांवों में जाकर चुनाव प्रचार किया। परिवार के इस सीधी भागीदारी वाले समर्थन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह भर दिया।

डॉ. गुरप्रीत कौर और माता जी हल्का पधरी कलां पहुंचीं, जहां गांव के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी देखने को मिली। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने खुले दिल से प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

डॉ. गुरप्रीत कौर ने गांववालों से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में लोगों के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। चाहे स्कूलों में सुधार हो, अस्पतालों में बेहतर सुविधा हो, बिजली बिलों में राहत हो या युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक उम्मीदवार को जिताने का नहीं, बल्कि तरक्की जारी रखने का मौका है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा:

\\\\\\\”आप सभी 11 नवंबर को घर से निकलें, अपने वोट का इस्तेमाल करें और 3 नंबर पर मौजूद झाड़ू निशान वाला बटन दबाकर हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से जीत दिलाएं।\\\\\\\”

डॉ. गुरप्रीत कौर की माता जी ने भी लोगों से कहा कि गांव और हल्के का विकास तभी होगा, जब लोग सही फैसले के साथ खड़े होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की।

इस मौके पर गांव के लोगों ने भी खुलकर समर्थन जताया। गांव की महिलाओं ने कहा कि AAP सरकार की योजनाओं से उन्हें सीधी राहत मिली है, खासतौर पर बिजली और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं में। युवाओं ने कहा कि वे बदलाव और साफ-सुथरी राजनीति के साथ हैं।

गांव में लगे इस जनसम्पर्क कार्यक्रम से यह साफ दिखा कि मान परिवार के प्रचार ने चुनाव अभियान को एक नई दिशा और मजबूती दी है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और माहौल में चुनावी जोश और तेज होता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *