पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। बुधवार को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार ठंड और धुंध बढ़ रही है। बच्चों और स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को देखते हुए 13 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी।
यह आदेश सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे। ठंड के चलते 24 दिसंबर से राज्य के स्कूल बंद हैं। कल, 8 जनवरी को ही स्कूल खुलने थे, लेकिन इन्हें बढ़ा दिया गया।
शिक्षा मंत्री बैंस की सोशल मीडिया पोस्ट…
दूसरी बार बढ़ाई गई छुट्टियां सरकार ने सर्दी को देखते हुए पहली बार 24 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी, जो 31 दिसंबर तक थी। इसके बाद प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ने के कारण सरकार ने 1 जनवरी को 7 दिनों की और छुट्टी घोषित की। बढ़ती शीतलहर के चलते बुधवार को विभाग ने फिर से 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया। इस प्रकार, अब तक कुल 2 बार छुट्टियां बढ़ाई जा चुकी हैं।
19 हजार सरकारी स्कूलों में 35 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पंजाब में इस समय 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। इनमें करीब 35 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। मौसम विभाग पहले ही साफ कर चुका है, 7 जनवरी के बाद ठंड बढ़ सकती है। ऐसे में विभाग किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है।
आने वाले दिनों में यलो अलर्ट रहेगा मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी तक पंजाब में शीतलहर और धुंध का कहर बना रहेगा। 7 जनवरी तक मौसम विभाग ने कोल्ड डे, शीतलहर और धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है, जबकि 8 जनवरी से 13 जनवरी तक यलो अलर्ट है।
मोहाली के खरड़ में धुंध के कारण दो स्कूल की बसे आमने-सामने से टकरा गई। (फाइल फोटो)
धुंध में स्कूल बसों के साथ ये हादसे हुए…
- संगरूर में पेड़ से टकराई बस, 12 स्टूडेंट घायल: 8 नवंबर को संगरूर में पिकनिक के लिए जा रही पंजाब पब्लिक स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोट आई। वहीं, 12 स्टूडेंट के साथ बस में सवार अटेंडेंट भी घायल हो गया। इसके बाद सभी पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- मोहाली में 2 बसें टकराईं: 18 दिसंबर को मोहाली में घने कोहरे के कारण मोहाली के खरड़ में 2 स्कूल बसों (DPS और एक अन्य स्कूल की) की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक स्कूल की बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों बसों के ड्राइवर को भी चोटें आईं। वहीं, कुछ बच्चों को भी मामूली चोटों आईं।



https://shorturl.fm/L2UIH