<p>मुरादाबाद: डूंगरपुर बस्ती मामले के एक मुकदमे में आज आज़म खान को रामपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने आज़म खान, फ़साहत खान शानू, शाहजेब खान, बरकत अली ठेकेदार, ईमरान, इकराम, परवेज़ और फिरोज़ सभी को अदालत ने बरी कर दिया है।</p>
<p>आज़म खान का साथ छोड़ फ़साहत खान शानू और शाज़ेब खान 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे।</p> <p>मुरादाबाद: डूंगरपुर बस्ती मामले के एक मुकदमे में आज आज़म खान को रामपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने आज़म खान, फ़साहत खान शानू, शाहजेब खान, बरकत अली ठेकेदार, ईमरान, इकराम, परवेज़ और फिरोज़ सभी को अदालत ने बरी कर दिया है।</p>
<p>आज़म खान का साथ छोड़ फ़साहत खान शानू और शाज़ेब खान 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे।</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Ghazipur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा, खड़े डंपर से टकराई बस, तीन लोगों की मौत
Related Posts
वंदेभारत में बीजेपी कार्यकर्ताओं की केबिन? महिला ने किया विरोध तो की छेड़छाड़, पीएम ने आज ही किया था उद्घाटन
वंदेभारत में बीजेपी कार्यकर्ताओं की केबिन? महिला ने किया विरोध तो की छेड़छाड़, पीएम ने आज ही किया था उद्घाटन <p style=”text-align: justify;”><strong>Vande Bharat Express:</strong> वंदे भारत एक्सप्रेस में बीजेपी के कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ और धक्का मुक्की के आरोप का मामला, पीड़ित युवती यूट्यूबर है जो अपने भाई के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ की कवरेज करने आई थी, इसी दौरान उसके साथ ट्रेन के कैबिन नंबर 7 में बदसलूकी हुई, लड़की की कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने उसे बार-बार कैबिन में जाने से रोका और फिर रोककर बदसलूकी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ये घटना हो गई, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लड़की ने उस शख़्स का वीडियो भी बनाया है और दावा किया उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[tw]https://x.com/INCIndia/status/1829800531411272104[/tw]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल</strong><br />इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तान्या नाम की लड़की आरोप लगाया कि वो अपने भाई के साथ खाने का सामान लेने जा रही थी. तभी एक अंकल ने उनसे कहा कि तुम कहां जा रहे हो? ये भाजपा का कैबिन है. हमने कहा कि हम बार खाना लेने जा रहे है तो उसने कहा कि यहां से नहीं जा सकते और कहने लगा कि तुम जानते नहीं कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूँ. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़की ने कहा कि पहले तो उन्होंने जाने दिया और जब वो दोबारा वापस आए तो उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की. लड़की ने उसके साथ धक्का मुक्का का आरोप लगाया. वहीं लड़की के भाई ने कहा कि अगर बीजेपी वाले इस ट्रेन को अपनी बपौती बताएंगे. क्या वो इस ट्रेन पर कब्जा करना चाह रहे हैं कि ये उनकी ट्रेन है. हम वहां से निकल भी नहीं सकते. भाई ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने आज ही मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके अलावा दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया है. इनमें एक मदुरै-बंगलूरू दूसरी चेन्नई-नागरकोइल भी शामिल हैं. पहले ही दिन वंदे भारत ट्रेन में इस तरह की घटना को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/indian-railway-mega-block-for-two-days-26-trains-route-changed-27-cancelled-2773039″><strong>यूपी में दो दिन रेलवे का मेगा ब्लॉक, 26 ट्रेनों का रूट बदला, 27 रद्द, सामने आई ये वजह</strong></a></p>
कसुम्पटी मस्जिद तोड़ने पर अड़े लोग:निगम आयुक्त से मिलने जा रहे; गिराने के आदेशों को सेशन कोर्ट में चुनौती दे चुका वक्फ बोर्ड
कसुम्पटी मस्जिद तोड़ने पर अड़े लोग:निगम आयुक्त से मिलने जा रहे; गिराने के आदेशों को सेशन कोर्ट में चुनौती दे चुका वक्फ बोर्ड हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली के बाद अब शिमला के उप नगर कसुम्पटी में भी मस्जिद गिराने की मांग पर लोग अड़ गए हैं। इसे लेकर आज कसुम्पटी वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम (MC) आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मिलने जा रहा है, जो मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग करेंगे। MC आयुक्त कोर्ट एक साल पहले ही कसुम्पटी मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के आदेश सुना चुका है। मगर मुस्लिम समुदाय ने MC आयुक्त के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दे रखी है। अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कसुम्पटी वार्ड की पार्षद रचना शर्मा ने कहा, हर शुक्रवार को मस्जिद के छोटे से ढांचे में 100 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ने आते हैं, तब यहां चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। इसलिए मस्जिद को गिराने की MC आयुक्त से मांग की जाएगी। शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा कि कसुम्पटी से एक किलोमीटर आगे दूसरी मस्जिद है। ऐसे में कसुम्पटी में मस्जिद की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा, इससे बाज़ार में न्यूसेंस क्रिएट हो रही है। उन्होंने इस अवैध मस्जिद को तुंरत हटाने की मांग की है। पूर्व मेयर ने कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड ने सदीक मोहम्मद की घरवाली मुमताज बेगम के नाम पर लीज पर दी था। लेकिन उनके बच्चों ने इसे बाहर से आने वाले लोगों को दे दिया। आजादी से पहले की बनी मस्जिद: कुतुबुद्दीन वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर कुतुबुद्दीन ने दावा किया कि कसुम्पटी क्षेत्र में वफ्फ बोर्ड की जमीन है। उनके पास इसका राजस्व रिकॉर्ड भी है। कसुम्पटी में बनी मस्जिद आजादी से पहले की है और यहां जमीन या मस्जिद पर कोई विवाद नहीं है। सिर्फ कुछ निर्माण को नगर निगम कोर्ट ने हटाने के आदेश दिए है, जिससे संबंधित मामला अब सेशन कोर्ट में लंबित है। अब सिलसिलेवार पढ़िए कैसे पैदा हुआ मस्जिद विवाद … दरअसल, बीते 31 अगस्त को शिमला के मैहली में दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। इसके आरोपी संजौली मस्जिद में छिप गए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। 5 सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में फिर प्रदर्शन कर अवैध मस्जिद गिराने की मांग उठी। इसी दिन कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। 11 सितंबर को संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन हुआ। पुलिस को हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद प्रदेशभर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर और हिंदू संगठनों ने अलग अलग शहरों में रोष रैली निकाल कर अवैध मस्जिद को तोड़ने और बाहर से आने वाले लोगों की वैरिफिकेशन की मांग की। बीते शनिवार को मंडी नगर निगम कोर्ट ने भी जेल रोड़ पर बनी अवैध मस्जिद को 30 दिन के भीतर तोड़ने के आदेश दिए। बीते कल सोलन में इसी मामले में प्रदर्शन कर रहे कुछ व्यापारी आपस में भिड़ गए। मुस्लिम समुदाय ने नारे पर जताई आपत्ति उधर, सिरमौर के पांवटा साहिब में मुस्लिम समुदाय ने कुछ दिन पहले हिंदू जागरण मंच द्वारा मस्जिद के बाहर की गई नारेबाजी पर आपत्ति जताते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की।
जालंधर में संदिग्ध परिस्थतियों में कारोबारी को लगी गोली:पिता से चल रहा था विवाद,हालत गंभीर,पुलिस जांच में जुटी
जालंधर में संदिग्ध परिस्थतियों में कारोबारी को लगी गोली:पिता से चल रहा था विवाद,हालत गंभीर,पुलिस जांच में जुटी जालंधर शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर कोठी नंबर 40 में गोली चलने का मामला सामने आया है। खून से लथपथ व्यक्ति को तुरंत लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है। घायल व्यक्ति की मनीयारी की दुकान है। दुकान का नाम चीप कार्नर है। घायल कारोबारी के सिर में गोली लगी है। घायल का नाम मानव खुराना (44) है। रैनक बाजार में है कारोबारी की दुकान मानव की रैनक बाजार में दुकान है। घटना स्थल पर पहुंच तुरंत इलाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मानव की हालत स्थिर होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। मानव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। सूत्रों के मुताबिक मानव का अपने पिता से काफी विवाद रहता था और आज सुबह भी उनकी अपने पिता से किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी हुई थी। उसके बाद ही मानव ने यह कदम उठाया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि गोली चलने का असल कारण पता चल सके।