Mithun Chakraborty का Bilawal Bhutto को करारा जवाब – “खोपड़ी सनकी तो…”

राजनीति की दुनिया में बयानबाज़ी और वार-पलटवार आम बात है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर चल रही तकरार में अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के हालिया बयान पर तीखी और व्यंग्य भरी प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बिलावल भुट्टो ने क्या कहा?

पाकिस्तान में सिंध सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बिलावल भुट्टो ने आरोप लगाया कि भारत की सिंधु नदी के पानी को मोड़ने की योजना, पाकिस्तान के “इतिहास, संस्कृति और सभ्यता” पर सीधा हमला है। उन्होंने खासकर सिंध प्रांत का ज़िक्र करते हुए इसे पाकिस्तान की जल सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
बिलावल ने यहां तक कह दिया कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी नहीं दिया, तो पाकिस्तान “युद्ध” के लिए तैयार है। यह उनकी पहली धमकी नहीं है—जून में पाकिस्तानी संसद में भी उन्होंने इसी तरह की चेतावनी दी थी। उन्होंने भारत की जल परियोजना को मई में हुई सैन्य झड़प में भारत की कथित “हार” से भी जोड़ा।

पाक सेना प्रमुख की मिसाइल धमकी

बिलावल से पहले, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी इसी मुद्दे पर भारत को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया, तो पाकिस्तान के पास दस मिसाइलें हैं, जो भारतीय बुनियादी ढांचे को तबाह कर सकती हैं।

मिथुन चक्रवर्ती का पलटवार

इन बयानों पर मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा –

“अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल चलेगी।”

इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में एक और चौंकाने वाली बात कही –

“हमने एक ऐसा बांध बनाने का भी सोचा है, जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। फिर बांध खोल देंगे, और सुनामी आ जाएगी।”

मिथुन ने साफ किया कि यह बयान पाकिस्तान की आम जनता के लिए नहीं है, बल्कि सिर्फ बिलावल भुट्टो के लिए है। उन्होंने कहा, “मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वे भी युद्ध नहीं चाहते।”

सोशल मीडिया पर हलचल

मिथुन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूज़र्स ने उनके “140 करोड़ पेशाब बांध” और “ब्रहमोस मिसाइल” वाले कमेंट को मज़ेदार बताया और लिखा – क्या डायलॉग मारा दादा!

पृष्ठभूमि सिंधु जल संधि विवाद

साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि हुई थी, जिसमें सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी के बंटवारे के नियम तय किए गए थे। हाल के वर्षों में, भारत ने कई जल परियोजनाओं की घोषणा की है, जिन्हें पाकिस्तान अपनी जल आपूर्ति के लिए खतरा मानता है। इसी को लेकर दोनों देशों के बीच बयानबाज़ी और तनाव लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *