21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दूसरी बार मात दी। मैच जितने के साथ ही नो हैंडशेक (No Handshake) विवाद में भी नया मोड़ आया।
मैच का सार
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। साहिबज़ादा फ़रहान ने 58 रन की अहम पारी खेली। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए।
भारत की बल्लेबाजी की शुरूआत शानदार रही। शुभमन गिल ने 47 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 74 रन की निडर पारी खेली। दोनों की 105 रनों की साझेदारी ने भारत को आसानी से 172 रन के लक्ष्य तक पहुँचाया और मैच भारत के नाम रहा।
नो हैंडशेक विवाद
मैच से पहले टॉस के दौरान भी ये विवाद शुरू हुआ। सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और सीधे प्रेजेंटर रवि शास्त्री और रेफरी की ओर बढ़ गए।
मैच खत्म होने के बाद भी कुछ खिलाड़ी, जैसे तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या, सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
कोच गौतम गंभीर का कदम
इस मामले में इस बार खिलाड़ी या ICC अधिकारी नहीं, बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सुर्खियों में रहे। मैच खत्म होने के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया और उन्हें केवल अंपायरों से हाथ मिलाने का निर्देश दिया। खिलाड़ी अंपायरों से हाथ मिलाकर लौट गए, जिससे पाकिस्तान टीम हैरान रह गई।
गौतम गंभीर ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की और सिर्फ एक शब्द लिखा – “Fearless” (निडर)।
भारत ने न सिर्फ शानदार खेल दिखाया बल्कि नो हैंडशेक विवाद में भी अपने अंदाज से नया ट्विस्ट दिया। मैच के नतीजे, खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और कोच गंभीर के फैसले ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।


