रविवार रात एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला रोमांच और ड्रम की तरह उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। भारत के लिए यह जीत हर हाल में जरूरी थी, क्योंकि फाइनल में हारना देशवासियों के लिए असहनीय होता।
मैच का पूरा हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। शुरुआत में भारतीय टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही और पावरप्ले में पाकिस्तान ने सिर्फ 1 विकेट पर 107 रन बना लिए। मैच का रुख तब बदल गया जब भारतीय स्पिन तिकड़ी ने कमाल दिखाया।
कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में विकेट लिया और 17वें ओवर में 3 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम अंत में 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 3.4 ओवर में 50 रन खर्च कर सबसे महंगे साबित हुए।
भारत की बैटिंग: तिलक वर्मा का कमाल
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 20 रन पर तीन विकेट गिर गए।
- अभिषेक शर्मा – 5 रन
- कप्तान सूर्यकुमार यादव – 1 रन
- शुभमन गिल – 12 रन
इसके बाद तिलक वर्मा ने खुद को नायक साबित किया।
- पहले संजू सैमसन के साथ 57 रन की पार्टनरशिप।
- फिर शिवम दुबे के साथ 60 रन की साझेदारी।
- अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
तिलक वर्मा ने 69 रन बनाए और अपनी पारी में धोनी जैसा संयम और विराट जैसी फिनिशिंग दिखाई।
खास खिलाड़ी और रिकॉर्ड्स
- तिलक वर्मा – प्लेयर ऑफ द मैच
- अभिषेक शर्मा – प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, 314 रन और स्ट्राइक रेट 200.00
- कुलदीप यादव – एशिया कप का टॉप विकेट टेकर
भारत ने अब पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 8वीं जीत दर्ज की। यह भारत के लिए 18 साल बाद पाकिस्तान को फाइनल में हराने जैसा रहा।
रोमांचक पल और ड्रामा
सुपर-4 मुकाबले के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने प्लेन क्रैश का इशारा किया था। फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके जवाब दिया और टीम ने पूरी कुटाई पूरी की।
जीत के बाद टीम इंडिया ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके कारण मेडल सेरेमनी में 1 घंटे की देरी हुई। लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन में लग गए और जीत का जश्न मनाया।
आगे की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में होगी। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा, लेकिन पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहा। मुश्किल हालात में तिलक वर्मा और कुलदीप यादव ने अपनी टीम को जीत दिलाई। अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट में लगातार सफलता दिलाई। भारत के क्रिकेट फैन्स के लिए यह मैच रोमांचक, गौरवपूर्ण और देशभक्ति से भरा हुआ रहा।


