लुधियाना में रविवार को यूपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में संपन्न हो गई। पहला बैंच सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दूसरी परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे हुई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर परीक्षा सेंटर के बाहर धारा 144 लगा रखी थी। लुधियाना में यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंची भारती ने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि का पेपर अच्छा हुआ। वह पहली बार पेपर देने पहुंची है। भारती जैसे ही पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली तो उसके पिता भारती के इंतजार में खडे थे, सेंटर से बाहर आते ही भारती पिता से गले मिली और फिर भास्कर को बताया कि अगर बडा अफसर बनने का मौका मिला तो वह देशसेवा करेगी। किसी के लिए रहा टफ तो किसी के लिए आसान
यूपीएससी का पेपर किसी के लिए टफ रहा तो किसी के लिए आसान। पेपर देने पहुंचे गौतम, रजनी, नेहा, राजन ने बताया कि पेपर अच्छा रहा। परीक्षा को लेकर परीक्षा सेंटरों को पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले अंदर दाखिल काया गया फिर सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। किसी को भी ना तो अंदर जाने दिया और ना ही किसी के मोबाइल, स्मार्ट वाच अंदर जाने दी। पेपर देने पहुंचे विधार्थियों के बैग व अन्य सामान को सेटर के बाहर गेट पर ही रखवा लिया गया। सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
45 डिग्री तापमान के बीच खडे हो पेरेंट्स बच्चों का करते रहे इंतजार
यूपीएससी परीक्षा को लेकर जहां विधार्थियों के मन में सुबह से ही डर था कि पेपर किस तरह का रहेगा, तो वहीं उनके पेरेंट्स भी बच्चों का हौंसला बनाए रखने के लिए तपती गर्मी के बीच उन्हें सेंटर तक छोडने पहुंचे। 45 डिग्री तापमान के बाहर धूप पर पेरेंट्स अपने बच्चों के सेंटर से बाहर आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही पेपर समाप्त होने पर गेट खुला तो पेरेंट्स बच्चों को लेने गेट तक पहुंचे। इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा लुधियाना में यूपीएससी परीक्षा के लिए एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज पुरानी बिल्डिंग, पीजी बिल्डिंग, एसडीपी कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट कॉलेज दरेसी रोड चांद सिनेमा के पीछे, गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट आर्य कॉलेज बॉयज, एसआरएस पॉलिटेक्निकल कॉलेज, कुंदन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुरु नानक पब्लिक स्कूल और मालवा सेंटर कॉलेज गर्ल्स में ये परीक्षाएं हुई।
कई सेंटर के बाहर खडे थे वाहन, पुलिस ने खदेडे़
यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा रखी थी तो वहीं कई सेंटरों के बाहर गाडि़यां खडी थी, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा।
डीसी बोली संपन्न हुई यूपीएससी परीक्षा
डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि परीक्षा में पहले सेशन में 3122 और दूसरे सेशन में 3094 विद्यार्थियों ने पेपर दिया। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा संपन्न हो गई है जो दो बैंच में हुई। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की गई थी। उन्होंने परीक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी का आभार जताया जिन्होंने ड्यूटी को पूरी लग्न से दी। लुधियाना में रविवार को यूपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में संपन्न हो गई। पहला बैंच सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दूसरी परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे हुई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर परीक्षा सेंटर के बाहर धारा 144 लगा रखी थी। लुधियाना में यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंची भारती ने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि का पेपर अच्छा हुआ। वह पहली बार पेपर देने पहुंची है। भारती जैसे ही पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली तो उसके पिता भारती के इंतजार में खडे थे, सेंटर से बाहर आते ही भारती पिता से गले मिली और फिर भास्कर को बताया कि अगर बडा अफसर बनने का मौका मिला तो वह देशसेवा करेगी। किसी के लिए रहा टफ तो किसी के लिए आसान
यूपीएससी का पेपर किसी के लिए टफ रहा तो किसी के लिए आसान। पेपर देने पहुंचे गौतम, रजनी, नेहा, राजन ने बताया कि पेपर अच्छा रहा। परीक्षा को लेकर परीक्षा सेंटरों को पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले अंदर दाखिल काया गया फिर सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। किसी को भी ना तो अंदर जाने दिया और ना ही किसी के मोबाइल, स्मार्ट वाच अंदर जाने दी। पेपर देने पहुंचे विधार्थियों के बैग व अन्य सामान को सेटर के बाहर गेट पर ही रखवा लिया गया। सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
45 डिग्री तापमान के बीच खडे हो पेरेंट्स बच्चों का करते रहे इंतजार
यूपीएससी परीक्षा को लेकर जहां विधार्थियों के मन में सुबह से ही डर था कि पेपर किस तरह का रहेगा, तो वहीं उनके पेरेंट्स भी बच्चों का हौंसला बनाए रखने के लिए तपती गर्मी के बीच उन्हें सेंटर तक छोडने पहुंचे। 45 डिग्री तापमान के बाहर धूप पर पेरेंट्स अपने बच्चों के सेंटर से बाहर आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही पेपर समाप्त होने पर गेट खुला तो पेरेंट्स बच्चों को लेने गेट तक पहुंचे। इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा लुधियाना में यूपीएससी परीक्षा के लिए एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज पुरानी बिल्डिंग, पीजी बिल्डिंग, एसडीपी कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट कॉलेज दरेसी रोड चांद सिनेमा के पीछे, गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट आर्य कॉलेज बॉयज, एसआरएस पॉलिटेक्निकल कॉलेज, कुंदन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुरु नानक पब्लिक स्कूल और मालवा सेंटर कॉलेज गर्ल्स में ये परीक्षाएं हुई।
कई सेंटर के बाहर खडे थे वाहन, पुलिस ने खदेडे़
यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा रखी थी तो वहीं कई सेंटरों के बाहर गाडि़यां खडी थी, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा।
डीसी बोली संपन्न हुई यूपीएससी परीक्षा
डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि परीक्षा में पहले सेशन में 3122 और दूसरे सेशन में 3094 विद्यार्थियों ने पेपर दिया। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा संपन्न हो गई है जो दो बैंच में हुई। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की गई थी। उन्होंने परीक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी का आभार जताया जिन्होंने ड्यूटी को पूरी लग्न से दी। पंजाब | दैनिक भास्कर