हिमाचल में अमेरिकी नागरिक का शव ट्रेस:आज निकाला जाएगा, लाहौल-स्पीति के ताशीगंग के समीप खड्डा देखा गया पैराशूट, 4 दिन से था लापता

हिमाचल में अमेरिकी नागरिक का शव ट्रेस:आज निकाला जाएगा, लाहौल-स्पीति के ताशीगंग के समीप खड्डा देखा गया पैराशूट, 4 दिन से था लापता

हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में चार दिन से लापता अमेरिकी नागरिक के शव को आईटीबीपी के जवानों ने ट्रेस कर दिया है। लापता अमेरिकी पैराग्लाइडर के शव को आज काजा लाने का प्रयास किया जाएगा। कुछ ही देर में आईटीबीपी, लोकल पुलिस और SDRF की टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर शव को निकालने का प्रयास करेगी। 31 वर्षीय अमेरिकी पेराग्लाइडर ट्रेवर बोकस्टाहलर का शव ताशीगंग के बीच एक खड्ड में देखा गया है। पुलिस के अनुसार के अनुसार, ट्रेवर बीते गुरुवार को स्पीति घाटी की अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गए थे। इसके बाद लापता ट्रेवर को खोजने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने काजा के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर शनिवार तक उसका सुराग नहीं लग पाया। हालांकि ताशीगंग के पास एक सुनसान इलाके में ट्रेवर द्वारा किराए पर ली गई मोटरसाइकिल जरूर मिली, लेकिन ट्रेवर की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद सेना की डोगरा रेजिमेंट की सहायता से एक ड्रोन से खोजने का प्रयास किया गया। इस दौरान ताशीगंग के बीच एक गहरी खाई में फंसे एक पैराशूट की पहचान की। शव को आज खड्ड से काजा लाया जाएगा आज शव को खड्ड से निकालने का प्रयास किया जाए, क्योंकि पहाड़ी और खतरनाक रास्ते की वजह से बीती शाम को शव नहीं निकाला जा सका। शव को निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद विदेशी मूल के पैराग्लाइडर का शव अमेरिकी अंबेसी को सौंपा जाएगा।​​​​​​​ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों से पर्दा उठ सकता है। हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में चार दिन से लापता अमेरिकी नागरिक के शव को आईटीबीपी के जवानों ने ट्रेस कर दिया है। लापता अमेरिकी पैराग्लाइडर के शव को आज काजा लाने का प्रयास किया जाएगा। कुछ ही देर में आईटीबीपी, लोकल पुलिस और SDRF की टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर शव को निकालने का प्रयास करेगी। 31 वर्षीय अमेरिकी पेराग्लाइडर ट्रेवर बोकस्टाहलर का शव ताशीगंग के बीच एक खड्ड में देखा गया है। पुलिस के अनुसार के अनुसार, ट्रेवर बीते गुरुवार को स्पीति घाटी की अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गए थे। इसके बाद लापता ट्रेवर को खोजने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने काजा के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर शनिवार तक उसका सुराग नहीं लग पाया। हालांकि ताशीगंग के पास एक सुनसान इलाके में ट्रेवर द्वारा किराए पर ली गई मोटरसाइकिल जरूर मिली, लेकिन ट्रेवर की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद सेना की डोगरा रेजिमेंट की सहायता से एक ड्रोन से खोजने का प्रयास किया गया। इस दौरान ताशीगंग के बीच एक गहरी खाई में फंसे एक पैराशूट की पहचान की। शव को आज खड्ड से काजा लाया जाएगा आज शव को खड्ड से निकालने का प्रयास किया जाए, क्योंकि पहाड़ी और खतरनाक रास्ते की वजह से बीती शाम को शव नहीं निकाला जा सका। शव को निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद विदेशी मूल के पैराग्लाइडर का शव अमेरिकी अंबेसी को सौंपा जाएगा।​​​​​​​ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों से पर्दा उठ सकता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर