तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए आज बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला, जब आरएएसए यू.के. (Recognised Affiliated Schools Association Punjab U.K.) ने पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को अपना पूरा और खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इस कदम को चुनावी मैदान में AAP के लिए एक मजबूत बढ़त माना जा रहा है, क्योंकि यह एसोसिएशन पंजाब भर के कई प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी हुई है और शिक्षा क्षेत्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है।
कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में हुआ ऐलान
यह घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद, AAP के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह सेखवां, और विधायक सरवण सिंह धुन्न मौजूद थे।
इन्होंने बताया कि RASA U.K. की एक अहम बैठक जिला प्रधान सतनाम सिंह मनावां की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत होकर AAP उम्मीदवार हरमीत संधू को समर्थन देने का फैसला लिया।
शिक्षा सुधारों से प्रभावित हुआ संगठन
RASA U.K. के अध्यक्ष सतनाम सिंह मनावां ने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में साफ और नज़र आने वाले सुधार किए हैं।
उन्होंने कहा:
“हम उन हाथों को मजबूत करना चाहते हैं जिन्होंने सच में स्कूलों, विद्यार्थियों और युवाओं के भविष्य के लिए काम किया है। सरकार ने सरकारी स्कूलों को बेहतर किया, टीचर्स ट्रेनिंग को बढ़ावा दिया और शिक्षा को राजनीति से ऊपर रखकर फैसले लिए। इसलिए हम AAP उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं।”
स्टेट चेयरमैन हरपाल सिंह ने भी कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों ने शिक्षा व्यवस्था में भरोसा बढ़ाया है, और इसी सकारात्मक बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए हरमीत संधू को जीताना ज़रूरी है।
समर्थन का राजनीतिक प्रभाव
इस समर्थन को AAP कैंप के लिए चुनावी तौर पर बड़ा फायदा माना जा रहा है। क्योंकि:
- यह एसोसिएशन हजारों शिक्षकों, प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों से जुड़ा है।
- शिक्षा क्षेत्र समाज में मत-निर्माण करने की क्षमता रखता है।
- यह समर्थन AAP के लिए ग्राउंड लेवल नेटवर्क को मजबूत करेगा।
मौके पर मौजूद अन्य सदस्य
इस कार्यक्रम में स्टेट चेयरमैन हरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह पन्नू, गुरमुख सिंह अर्जुन मांगा सहित कई स्कूल संचालक, प्रबंधक और एसोसिएशन से जुड़े सदस्य भी मौजूद रहे।
जनता के नाम अपील
संगठन के नेताओं ने शिक्षा क्षेत्र के सभी लोगों, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों से अपील की कि:
“वे तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोग दें।”


