बठिंडा में रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार:जमीन का इंतकाल करने के लिए मांगे रुपए, ऑडियो रिकॉर्डिंग से पकड़ा

बठिंडा में रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार:जमीन का इंतकाल करने के लिए मांगे रुपए, ऑडियो रिकॉर्डिंग से पकड़ा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुढलाडा तहसील के बोहा राजस्व हल्का में तैनात पटवारी अमनदीप सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पटवारी ने एक व्यक्ति की बहन की 21 मरले जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने पटवारी की रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर विजिलेंस को शिकायत की। विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया। दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

हरियाणा में पकड़े 30 फर्जी स्टूडेंट्स के PHOTOS:पुलिस बोली-कोई दूसरे की जगह तो नहीं आया, सारे खड़े हो गए; 2 गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसे

हरियाणा में पकड़े 30 फर्जी स्टूडेंट्स के PHOTOS:पुलिस बोली-कोई दूसरे की जगह तो नहीं आया, सारे खड़े हो गए; 2 गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसे हरियाणा के नूंह में 10वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह अंग्रेजी का पेपर देते पकड़े गए 34 फर्जी स्टूडेंट्स की पूरी कहानी सामने आई है। इनमें 2 युवक ऐसे हैं जो गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके भाई का एग्जाम देने आए थे। इसके अलावा कुछ रिश्तेदारों तो कुछ रुपए लेकर दूसरे की जगह पेपर दे रहे थे। पकड़े गए फर्जी स्टूडेंट्स में 3 लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें एक लड़की नाबालिग भी है। इसके अलावा लड़कों में भी 3 नाबालिग हैं। इस वजह से 30 की फोटो ही सामने आई हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन स्टूडेंट्स की जगह ये पेपर दे रहे थे, उन्हें भी पुलिस ने साजिश का आरोपी बनाया है। बता दें कि सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह यानी एक ही सेंटर से ये सभी फर्जी स्टूडेंट्स पकड़े गए थे। पुलिस ने जब क्लासरूम में जाकर पूछा कि कोई दूसरे की जगह पेपर तो नहीं दे रहा तो ये सारे खुद ही खड़े हो गए थे। जिसके बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को CJM कोर्ट में इन्हें पेश किया गया। कोर्ट ने 3 आरोपियों का एक दिन का रिमांड दिया है। सबसे पहले फर्जी स्टूडेंट्स की ये तस्वीरें देखिए… पुलिस की एक चेतावनी और सीट से खड़े हुए फर्जी स्टूडेंट्स
नूंह शहर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ओमबीर सिंह ने बताया कि उनकी साइबर सेल को जानकारी मिली थी कि रेडियो स्टेशन के बराबर स्थित माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में कुछ बोर्ड परीक्षार्थियों की जगह फर्जी स्टूडेंट परीक्षा दे रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में छापा मारा। वहां हर क्लासरूम में जाकर चेतावनी दी गई कि यदि कोई फर्जी परीक्षार्थी है तो वह सामने आ जाए, अन्यथा पुलिस आईडी की जांच करेगी और सख्ती की जाएगी। पुलिस की यह सख्ती देख ये 34 परीक्षार्थी अपनी सीटों पर खड़े हो गए। पुलिस ने इनकी जांच की तो पता चला कि ये सभी फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे हैं। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद सभी को थाने लाया गया। फर्जी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 12वीं पास कर चुके
पुलिस जांच अधिकारी ओमवीर ने बताया कि फर्जी तरीके से परीक्षा देने वालों में अरबीन, नईम, शाहिद, परशुराम, आशिक, वसीम, आकाश, मोहम्मद कैफ, हमजा, मौसिम, अमजद, आदिल, वसीम, सोहिल, रुखसार, वसीम, जीशान, राहिल, शकील, रचना, शाहिद, हमजा, मुस्तफा, नसीम, साहिल, सलमान, मुनफेद, अजहरूद्दीन, तैमूर, सोहिल आदि शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि ये सभी 12वीं पास कर चुके हैं। इसी वजह से 10वीं का पेपर देने आ गए। पुलिस की जांच में स्टूडेंट्स ने क्या बताया?
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से 2 युवक गर्लफ्रेंड के भाई की जगह पर पेपर देने आए थे। कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए पेपर देने आए थे। कुछ ने दूसरे की जगह पर एग्जाम देने के बदले रुपए भी लिए थे। पुलिस को शक है कि ये सभी किसी गैंग से जुड़े हुए हैं, हालांकि अभी इस मामले की जांच जारी है। कोर्ट ने रुपए लेकर एग्जाम देने वाले 3 युवकों का रिमांड दिया
पुलिस के मुताबिक इन सभी को मंगलवार को CJM कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें पुलिस ने मांग की कि जिन आरोपियों ने रुपए लेकर दूसरे की जगह पेपर दिया, उनका रिमांड दिया जाए। जिससे यह पता चल सके कि इसमें उनके साथ कोई और तो शामिल नहीं है। इस वजह से पुलिस ने शाहिद, आशिक और अजहरुद्दीन का रिमांड मंजूर कर लिया। प्रत्येक पेपर का रेट डेढ़ से 2 हजार, 6 का रेट 12 हजार
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि रुपए लेकर पेपर देने वालों ने 10वीं ओपन बोर्ड के हर पेपर का रेट तय कर रखा है। इसके लिए बाकायदा स्कूल संचालक और परीक्षा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट से सेटिंग की जाती है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट से प्रत्येक पेपर के 1500 से 2000 रुपए लिए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर दसवीं में 6 पेपर के लिए करीब 12 हजार रुपए में डील की जाती है। स्कूल संचालक को परीक्षार्थी अलग से रुपए देता है, ताकि इस पूरे खेल में कहीं कोई खलल न पड़े। पूरी मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा चलता है। स्कूल प्राइवेट, लटकी कार्रवाई की तलवार
नूंह के जिस माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में ये परीक्षा का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है, वह निजी है। यहां 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को पकड़े गए 34 फर्जी परीक्षार्थियों के बाद एक ओर जहां पुलिस ने मामला दर्ज किया, वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी जांच बैठा दी गई है। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जांच की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में स्कूल संचालक और स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा सेंटर भी बदला जाएगा। 32 अधिकारी सस्पेंड हुए तो सक्रिय हुई पुलिस
हरियाणा के नूंह में हुए पेपर लीक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 4 डीएसपी समेत 25 पुलिस कर्मचारियों सहित 32 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इससे सबक लेकर जिला प्रशासन ने एग्जाम में सख्ती दिखाई। छतों पर पुलिस कर्मचारी तैनात दिखाई दिए, तो कहीं ड्रोन से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। इसी सक्रियता के चलते सोमवार को इन 34 फर्जी स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। ********************** बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में 12वीं बोर्ड का पेपर, पुलिस ने शौचालय खंगाले, सोनीपत में पर्चियां फेंकते दिखे युवक हरियाणा में मंगलवार(4 मार्च) को 12वीं बोर्ड का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर हुआ। सुबह साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक चले पेपर में नकल रोकने को लेकर पुलिस की पूरी सख्ती दिखी। पुलिस एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गई और वहां खड़े बाहरी लोगों को खदेड़ दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रेक्टिस शुरू:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे, 3 मैच यहीं खेलेगी पंजाब टीम

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रेक्टिस शुरू:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे, 3 मैच यहीं खेलेगी पंजाब टीम हिमाचल के धर्मशाला में HPCA के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम पसीना बहा रही है। धर्मशाला में आईपीएल-2025 की तैयारियों के लिए पंजाब किंग्स का 5 दिवसीय अभ्यास सत्र शुरू हो गया है। टीम के स्टार खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल सहित 11 सदस्य कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे अपनी रणनीतियों को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान HPCA के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम में स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए प्रशंसकों भी पहुंच रहे हैं। युवा फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहे हैं। हालांकि इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत आम लोगों को खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही। पंजाब किंग्स की टीम अगले 3 दिनों तक धर्मशाला में प्रैक्टिस करेगी। मौसम अनुकूल रहा तो इस दौरान अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। मई में IPL के तीन मैच खेले जाएंगे धर्मशाला में मई महीने में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलेगी। पंजाब किंग्स 8 मई को मुंबई इंडियंस से और 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी आलोचना पिछले साल विश्व कप के दौरान धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड की आलोचना हुई थी। इसके बाद स्टेडियम में बड़े बदलाव किए गए और नई घास लगाई गई। HPCA के निदेशक संजय शर्मा का कहना है कि इन मैचों से कांगड़ा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने धर्मशाला में आईपीएल मैच लाने के लिए अरुण धूमल के प्रयासों की सराहना की।

सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में बड़ा फैसला, 3 महीने तक चलेगा जल गंगा संवर्धन कैंपेन, जानिए क्या है अभियान

सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में बड़ा फैसला, 3 महीने तक चलेगा जल गंगा संवर्धन कैंपेन, जानिए क्या है अभियान <p><strong>MP Cabinet Meeting</strong>: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार कोकैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें जल गंगा संवर्धन अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. यह अभियान लगातार 3 महीने तक चलेगा. इस अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में जल स्रोतों को लेकर विशेष कदम उठाए जाएंगे.</p>
<p>मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 30 मार्च से 30 जून तक लगातार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसके जरिए पूरे मध्य प्रदेश में जल स्रोतों को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रिय अभियान है. इस अभियान के जरिए सरकार जल की महत्ता लोगों तक पहुंच रही है. इसके अलावा जल बचाने के लिए भी जागरूकता अभियान इसी के तहत चलाया जाएगा.</p>
<p><strong>क्या है जल गंगा संवर्धन अभियान</strong></p>
<p>मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल भी जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया था जिसके तहत कुएं, तालाब, बावड़ी, जलाशय आदि का गहरीकरण किया गया था. इतना ही नहीं जल स्रोतों की सफाई और जल बचाने का संदेश भी इसी अभियान के तहत दिया गया था. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले साल यह भी कहा था कि अभियान को चलाया जाएगा. इसी कड़ी में कैबिनेट की बैठक में इसे शामिल किया गया.</p>
<p><strong>वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी जोर</strong></p>
<p>मध्य प्रदेश सरकार वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी जोर दे रही है. नगर परिषद और नगर पालिका में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने का भी सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/WZiFdfqbeQI?si=F4FuV4sMfflf3gPm” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/morena-congress-protest-against-poor-law-and-order-7-day-ultimatum-to-police-ann-2896880″>मुरैना में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम&nbsp;</a></strong></p>

अमृतसर में पीसीएस अफसरों को सौंपा रजिस्ट्री कार्य:कानूनगो भी दी गई जिम्मेदारी, सब-रजिस्ट्रारों ​​​​​​​द्वारा सामूहिक अवकाश पर प्रशासन का एक्शन

अमृतसर में पीसीएस अफसरों को सौंपा रजिस्ट्री कार्य:कानूनगो भी दी गई जिम्मेदारी, सब-रजिस्ट्रारों ​​​​​​​द्वारा सामूहिक अवकाश पर प्रशासन का एक्शन पंजाब के अमृतसर जिले में सब-रजिस्ट्रारों द्वारा सामूहिक अवकाश लेने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप होने के कारण आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी सब-रजिस्ट्रार और संयुक्त सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का रजिस्ट्रेशन कार्य PCS अधिकारियों और कानूनगो को सौंप दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा कि लोगों की परेशानियों को कम करने और रजिस्ट्रेशन कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 की धारा 12 के तहत उन्हें मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए यह फैसला लिया गया है। PCS अधिकारियों और कानूनगों को सौंपे गए कार्य डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कार्य की नई जिम्मेदारियां तय की हैं:-

Delhi: शास्त्री पार्क में झोपड़ी खालीकर बोले झुग्गीवासी, ‘सरकार हमें ये तो बता दें कि हम…’

Delhi: शास्त्री पार्क में झोपड़ी खालीकर बोले झुग्गीवासी, ‘सरकार हमें ये तो बता दें कि हम…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;Delhi News:</strong> शास्त्री पार्क में यमुना ब्रिज के पास रह रहे लोगों ने अतिक्रमण रोधी अभियान से पहले अपनी झोपड़ियां खाली कर दीं. स्थानीय लोगों ने कहा कि हर&nbsp;चुनाव में राजनीतिक पार्टियां कहती हैं कि उनका स्लम नहीं हटाया जाएगा. लेकिन वे हमें परेशान करते हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग अपनी झोपड़ियों से सामान को निकालते और उन्हें बोरे में बंद कर ले जाते हुए नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने पीटीआई&nbsp; से बातचीत में कहा, ”जबसे झुग्गी में रह रहे हैं तब से परेशान ही हैं.&nbsp; आज टूटेगा, कल टूटेगा ऐसा लगता है. गरीब इंसान को हर कोई परेशान करता है. कोई भी आता है हमें कहता है कि टूट जाएगा. तोड़ दीजिए, लेकिन हम जाएंगे कहां. हमारी अगर किराए पर रहने की हिम्मत होती हम चलें नहीं जाते यहां क्यों पड़े रहते.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Delhi: People vacate their hutments near Yamuna Bridge, Shastri Park area ahead of demolition drive. Here&rsquo;s what the locals have to say:<br /><br />&ldquo;Before elections, everyone (political parties) say that the slums won&rsquo;t be destroyed but after elections, they trouble us. We don&rsquo;t&hellip; <a href=”https://t.co/PJvN6sSYCn”>pic.twitter.com/PJvN6sSYCn</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1896783970056237429?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार हमें रहने का घर तो दे दे – झुग्गीवासी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित महिला ने बताया, ” 2 मार्च को नोटिस आई है. एक घंटे पहले आए थे कि सामान निकाल लो अपना. हमारी सरकार से ये मांग है हमें भगाना चाहते हैं तो ये बताएं कि हम जाएं तो कहां जाएं. हमारे हस्बैंड रिक्शा चलाते हैं. सरकार हमें कुछ देना नहीं चाहती है तो कम से कम चैन से तो रहने दे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम दोबारा दिखे तो गोली मार देना- झुग्गीवासी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शबीना नाम की महिला ने बताया कि दो मार्च को नोटिस आया और आज सुबह पुलिस वाले बोलकर गए हैं कि झोपड़ी खाली कर दो. सरकार से यह कहना चाहती हूं कि हर सरकार ने कहा है कि झुग्गी नहीं टूटेगी तो फिर चुनाव बाद क्यों परेशान किया जा रहा है. हमारी कोई मांग नहीं है. यहां से कहते हैं कि वोट नहीं पड़ता. यहां तो कोई लाइट और मीटर नहीं है. बिना बिजली बिल आईडी नहीं बनती. सरकार से मांग है कि हम गरीबों को लोन ही दे दे. 3 से 4 लाख लोन दे दो तो हम ठिकाना कर लें. लेकिन लोन बिना ब्याज के दो. इसके बाद भी अगर हम झुग्गी में दिखें तो हमें गोली मार देना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”दिल्ली के LG और CM ने की भलस्वा लैंडफिल साइट पर बांस वृक्षारोपण की शुरुआत, जानें क्यों?&nbsp;” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/lg-vinai-saxena-and-cm-rekha-gupta-started-bamboo-plantation-bhalswa-landfill-site-ann-2896831″ target=”_self”>दिल्ली के LG और CM ने की भलस्वा लैंडफिल साइट पर बांस वृक्षारोपण की शुरुआत, जानें क्यों?&nbsp;</a></strong></p>

कुरुक्षेत्र में पिता ने बेटी को नहर में फेंका:दंपती में चल रहा था झगड़ा, स्कूल से आधार कार्ड बनवाने के बहाने लाया

कुरुक्षेत्र में पिता ने बेटी को नहर में फेंका:दंपती में चल रहा था झगड़ा, स्कूल से आधार कार्ड बनवाने के बहाने लाया हरियाणा के कुरुक्षेत्र में घरेलू कलह की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी 7 साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। अब पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम नहर में बच्ची की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को खेड़ी मारकंडा के रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद गुस्साए पिता ने अपनी छोटी बेटी को स्कूल से लाकर मिर्जापुर-किरमिच गांव के बीच नरवाना ब्रांच नहर में अपनी बेटी आंचल को फेंक दिया। परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। नहर में चल रही बच्ची की तलाश बताया जा रहा है कि आंचल पहली क्लास में पढ़ती है। शनिवार को उसका पिता ललित महतो उसे आधार कार्ड बनवाने के बहाने से स्कूल से लेकर आ गया था। शाम तक बेटी घर नहीं आई तो उसने पुलिस को शिकायत दी। बाद में पुलिस ने आंचल के पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो मामला उजागर हो गया। फिलहाल, नहर में बचाव दल बच्ची की लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

IIFA 2025 to celebrate 50 years of ‘Sholay’, Jaipur’s Raj Mandir to host special screening

IIFA 2025 to celebrate 50 years of ‘Sholay’, Jaipur’s Raj Mandir to host special screening Ace filmmaker Ramesh Sippy’s evergreen film ‘Sholay’ will be specially screened in the 25th edition of the International Indian Film Academy (IIFA). With this ceremony, old memories of cinema lovers will be refreshed. The organisers of IIFA have decided to organise a special screening of the film at Jaipur’s famous Raj Mandir Cinema on the completion of 50 years of the film featuring Amitabh Bachchan, Dharmendra, Sanjeev Kumar and Amjad Khan among others. 

पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत:जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ हत्याकांड में 2021 से जेल में बंद; 50 हजार के बॉन्ड पर रिहा

पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत:जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ हत्याकांड में 2021 से जेल में बंद; 50 हजार के बॉन्ड पर रिहा हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिल गई है। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी। सुशील कुमार को हाई कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दी है। सुशील कुमार को मई 2021 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सुशील को इससे पहले जुलाई 2023 में सर्जरी के लिए सात दिन अंतरिम जमानत दी गई थी। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि सात दिन बेल अवधि में उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। यह जमानत 23 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए मिली थी, जिसके लिए 1 लाख का निजी बॉन्ड भरना पड़ा थ। सुशील को हिदायत दी गई थी कि इस दौरान ना तो वह गवाहों को धमकाएंगे और ना ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे। सुशील कुमार की सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिए गए थे। मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में हंगामे की योजना बनाई थी जिस दौरान जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ की मौत हो गई. दरअसल सुशील कुमार युवा पहलवानों के बीच अपना प्रभुत्व बनाना चाहते थे। 2021 में हुई थी गिरफ्तारी
सुशील के अलावा उनके साथी भी 23 साल के सागर पहलवान, उनके दोस्त सोनू और तीन अन्य पर हमला के आरोपी हैं। यह हमला 4 मई 2021 की रात हुआ था। घायल होने के कारण सागर की मौत हो गई थी। सुशील कुमार को इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट भेज दिया था। अक्टूबर 2021 को उन्हें जेल भेज दिया गया था। उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने अपने करियर की शुरुआत छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़ा से की थी। उस वक्त उनकी उम्र 14 वर्ष थी। उन्हें रेस्लिंग में उनके प्रदर्शन के कारण मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी दिया गया था. उन्होंने 2014 और 2018 को कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक भी जीता था।

Maharashtra: ‘औरंगजेब ज्यादा प्यारे हैं तो उनकी कब्र…’, नवनीत राणा का अबू आजमी पर हमला

Maharashtra: ‘औरंगजेब ज्यादा प्यारे हैं तो उनकी कब्र…’, नवनीत राणा का अबू आजमी पर हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Navneet Rana on Abu Azmi Statement:</strong> पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ने अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान पर आपत्ति जता. इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह मांग भी कर दी कि औरंगजेब की कब्र को उखाड़ दी जाए और उनके चाहने वाले अपने घर ले जाएं.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अबू आजमी का नाम लिए बिना उनपर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. नवनीत ने कहा, ”कल एक विधायक ने बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के नाते बहुत अच्छा शासन चलाया और बहुत अच्छे से सेवा दी. तो उनको याद दिलाना चाहती हूं जिस राज्य में विधायक बनकर विधिमंडल में जाकर पांच-पाच साल बैठते हैं उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और सांभाजी महाराज थे. तुम्हारे तथाकथित बाप औरंगजेब&nbsp; सांभाजा महाराज पर इतना अत्याचार किया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi’s remarks about Aurangzeb, BJP leader Navneet Rana says, “… The state in which you are elected to sit in the Assembly for 5 years was ruled by Chhatrapati Shivaji Maharaj and Chhatrapati Sambhaji&hellip; <a href=”https://t.co/oKcZPTRL8P”>pic.twitter.com/oKcZPTRL8P</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1896843361404985700?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ढहाई जाए औरंगजेब की कब्र – नवनीत राणा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हमने तो इतिहास पढ़ा है लेकिन जिन्होंने पढ़ा नहीं है तुम जैसे लोगों को जाकर एकबार छावा फिल्म देखनी चाहिए. तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान के साथ क्या किया था. इतना ही बोलना चाहूंगी कि महाराष्ट्र सरकार से विनती करूंगी कि जैसे औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी महाराज पर रखा, औरंगजेब की कब्र जो औरंगबादा में उसे जल्द से जल्द ढहा देना चाहिए जिसको औरंगजेब इतने प्यारे हैं वह उसे अपने घर में सजा लें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अबू आजमी के इस बयान पर विवाद, शिंदे ने जताई आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए अबू आजमी ने कहा था कि उनके शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और म्यांमार तक पहुंची थी. हमारी जीडीपी 24 प्रतिशत थी. उनके दौर में भारत को सोने कि चिड़िया कहा जाता था. इस पर डिप्टी सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कड़ी आपत्ति जताई और अबू आजमी को देशद्रोही तक कह दिया. अबू आजमी के निलंबन की भी मांग उठी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बढ़ते विवाद के बीच अबू आजमी की सफाई आई. और अपने बयान को वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने वही दोहराया है जो इतिहासकारों ने लिखा है. बता दें कि <a title=”विक्की कौशल” href=”https://www.abplive.com/topic/vicky-kaushal” data-type=”interlinkingkeywords”>विक्की कौशल</a> अभिनीत फिल्म ‘छावा’ के रिलीज के बाद से ही छत्रपति सांभाजी महाराज का मुद्दा गर्माया हुआ है. महाराष्ट्र के लोग सांभाजी महाराज को भगवान के तौर पर पूजते हैं. उन्हें औरंगजेब की तारीफ पसंद नहीं आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”औरंगजेब पर बयान से हुआ बवाल तो सपा MLA अबू आजमी बोले, ‘कोई आहत हुआ है तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/abu-azmi-statement-on-aurangzeb-i-take-back-my-word-2896813″ target=”_self”>औरंगजेब पर बयान से हुआ बवाल तो सपा MLA अबू आजमी बोले, ‘कोई आहत हुआ है तो…'</a></strong></p>