दिवाली से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा की धमकी:बोला-पंजाब एक्साइज कर्मी-शराब ठेकेदार बच कर रहें, कहीं भी हो सकता है बारूद का डिब्बा

दिवाली से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा की धमकी:बोला-पंजाब एक्साइज कर्मी-शराब ठेकेदार बच कर रहें, कहीं भी हो सकता है बारूद का डिब्बा पाक की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पंजाब के एक्साइज विभाग और शराब ठेकेदारों को धमकी दी है। हरविंदर रिंदा ने धमकी दी है कि ये लोग अपना बचाव कर लें, किसी को भी बारूद से उड़ाया जा सकता है। इसे लेकर एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है। ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें उसने पंजाब में हालिया हिंसा और ठेकों पर हमलों को लेकर सीधी चेतावनी दी है। जिसमें वह पहले दी गई चेतावनियों का हवाला दे रहा है और कह रहा है कि इससे अगली कार्रवाई और बड़ी होगी। सुरक्षा संस्थाओं के लिए यह बयान चिंताजनक है क्योंकि इसमें ठेकेदारों, ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारियों और एक्साइज विभाग के कर्मियों को टारगेट करने की धमकी दी गई है। उक्त रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद से विभाग और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ये पूरी रिकॉर्डिंग करीब 4.35 मिनट की है। 7 पॉइंट में रिंदा की कथित रिकॉर्डिंग की बातें… कौन है आतंकी रिंदा? हरविंदर सिंह रिंदा खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में एक्टिव भूमिका निभाता है और अमेरिका स्थित “हैप्पी पासिया” के साथ मिलकर नया आतंकवादी नेटवर्क बना चुका है। उसकी मौत की 2022 में अफवाहें फैली थीं, जिसमें बताया गया था कि वह किडनी फेल या ड्रग ओवरडोज से मारा गया है, लेकिन यह पुष्टि नहीं हुई। वह अब भी पाकिस्तान के लाहौर में छिपा हुआ है और भारत सरकार तथा इंटरपोल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। बेंगलुरू में पुलिस के हाथ से निकल गया पुलिस ने जब सख्ती शुरू की तो रिंदा चंडीगढ़ से फरार हो गए था। वर्ष 2017 में पंजाब पुलिस को इनपुट मिला कि रिंदा बेंगलुरू में अपनी पत्नी के साथ एक होटल में ठहरा है। इस इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने होटल में रेड की तो रिंदा कमरे की खिड़की से निकलकर भाग गया था। पुलिस ने रिंदा की पत्नी को होटल से गिरफ्तार कर लिया। मगर रिंदा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बेंगलुरु में पंजाब पुलिस के हाथों से निकल जाने के बाद रिंदा समझ गया कि उसके लिए भारत में कहीं भी छिपना मुश्किल है। इसी वजह से उसने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकों से संपर्क साधा और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया। वहां पहुंचकर उसने खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हैड के रूप में काम शुरू कर दिया।

यूपी की बड़ी खबरें:मथुरा में तेज रफ्तार कैंटर ने 5 लोगों को रौंदा; एक की मौत, चार घायल

यूपी की बड़ी खबरें:मथुरा में तेज रफ्तार कैंटर ने 5 लोगों को रौंदा; एक की मौत, चार घायल मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में राया-बलदेव मार्ग पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 14 साल के कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। घटना गांव कारब के पास रविवार रात करीब 9 बजे की है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना महावन के निरीक्षक सुधीर कुमार और सीओ महावन संजीव कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कपिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम खुलवाया। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में चोरी का बच्चा बरामद; मजदूर दंपती को शराब पिलाकर चोरी कर लिया था डेढ़ महीने का बच्चा, CCTV से पकड़े गए कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने शराब पिलाकर मजदूर दंपती का डेढ़ महीने का बच्चा चोरी करने वाले शातिर अपराधी और उसकी साथी महिला को अरेस्ट कर लिया है। दोनों ने दिवाली से ठीक पहले बच्चा बेचकर मोटी कमाई के लालच में चोरी किया था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी पिंटू और कुसुमा दोनों को अरेस्ट कर लिया और बच्चे को बरामद कर लिया। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली इलाके के आफताब और उसकी पत्नी शाहीन मजदूरी करते हैं। दोनों काम की तलाश में 12 अक्टूबर को घंटाघर गए थे। जहां उन पर आरोपियों की नजर पड़ी। गोद में डेढ़ माह का दुधमुहां बच्चा था। पढ़िए पूरी खबर

‘मेरा बेटा मेरी सूरत नहीं देखना चाहता’:बुजुर्ग शकुंतला बोलीं- बच्चों ने घर से निकाल दिया, अब तो वृद्धाश्रम में मनाएंगे दिवाली

‘मेरा बेटा मेरी सूरत नहीं देखना चाहता’:बुजुर्ग शकुंतला बोलीं- बच्चों ने घर से निकाल दिया, अब तो वृद्धाश्रम में मनाएंगे दिवाली जिस बेटे को आंखों का तारा बना कर रखा उसी ने बुढ़ापे में बेघर कर दिया। अब ना तो बेटा हमारा रहा और ना ही घर। भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाएं। अब कभी याद भी नहीं करता है। ये दर्द है रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग शकुंतला देवी के। वह अकेली महिला नहीं हैं जिसे अपनों का इंतजार हैं। यहां आश्रम में रहने वाले कई बुजुर्ग हैं जिन्हें अपनों ने ठुकराया है। लेकिन अब वह यहां खुशी हैं लेकिन आंखों में आंसू जरूर त्योहारों पर छलक उठते हैं। आश्रम में इस दीपावली बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान तो थी, लेकिन दिल में गहरी उदासी थी। बुजुर्ग शकुंतला देवी ने कहा- बेटा शराब का आदी है। मुझे और मेरे पति श्यामलाल खंडेलवाल को 2-2 दिन तक भूखा प्यासा रखता था। खाना नहीं देता था। हमें घर से निकाल दिया। और बोला- अपनी सूरत भी मत दिखाना। अब तो वह हमें याद तक नहीं करता। उन्होंने कहा- मैं और मेरे पति श्यामलाल अब काम बहुत मुश्किल से कर पाते हैं। अब दर्द को नहीं सह पाते हैं। अब तो यहीं परिवार लगने लगा है राजेश ने कहा- मुझे और मेरी पत्नी को कोई उम्मीद नहीं है कि हमारा बेटा आएगा। हमें नहीं लगता कि उसे हमारी याद आती है। इसलिए इस दीपावली हम अपने साथी आश्रमवासियों के साथ ही त्योहार मनाएंगे। यही अब हमारा परिवार है। 12 साल से अपनों के आने का कर रही हूं इंतजार राधारानी गोयल ने कहा- 12 सालों में कोई आया नहीं तो अब क्या आएंगे। अब तो ये ही है हमारा परिवार। वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने मिलकर दीये जलाए। एक-दूसरे को “शुभ दीपावली” की शुभकामनाएं दीं और अपनापन महसूस किया। लगभग 350 बुजुर्ग इस साल आश्रम में ही दीपावली मना रहे हैं।

भिवानी में शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार आज:छुट्‌टी काट कर 2 महीने पहले ड्यूटी पर गए थे; पत्नी भी साथ थी

भिवानी में शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार आज:छुट्‌टी काट कर 2 महीने पहले ड्यूटी पर गए थे; पत्नी भी साथ थी भिवानी के गांव खरकड़ी माखवान निवासी एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान अनिल कुमार उत्तराखंड में शहीद हो गए। दिवाली पर्व पर अनिल की शहादत की सूचना से परिवार में मातम है। उनकी पार्थिव देह आज गांव में पहुंचेगी। उनका गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी अनुसार, अनिल कुमार सशस्त्र सीमा बल की 55वीं वाहिनी में तैनात थे और उनकी ड्यूटी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में थी। अनिल कुमार के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात को गश्त के दौरान अनिल कुमार का पांव फिसल गया, जिसके कारण वे खाई (नाले) में गिर गए। इस दौरान उनके सिर में चोट लग गई और वे शहीद हो गए। दो साल पहले हुई थी शादी अनिल के परिजनों ने बताया कि वे 10 जुलाई 2012 को एसएसबी में भर्ती हुए थे। करीब दो महीने पहले वे छुट्टी पर घर आए हुए थे और छुट्टी के बाद 2 महीने पहले ही ड्यूटी पर गए थे। अनिल कुमार की करीब 2 साल पहले शादी हुई थी और उनकी पत्नी भी उनके साथ ही रहती थी। पिता की हो चुकी है मौत अनिल कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके पिता कृष्ण कुमार एक किसान थे, जिनकी मौत करीब 4-5 साल पहले हो चुकी है। गांव खरकड़ी माखवान के सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को गांव में सूचना मिली थी कि अनिल कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अनिल कुमार के बड़े भाई सुनील कुमार पार्थिव शरीर के साथ उत्तराखंड से आएंगे।

हरियाणा के बल्लभगढ़ में AQI 305 पहुंचा:दिवाली से पहले गंभीर स्थिति, 5 शहरों में भी वातावरण प्रदूषित, अधिकतम पारा 35.5 डिग्री पहुंचा

हरियाणा के बल्लभगढ़ में AQI 305 पहुंचा:दिवाली से पहले गंभीर स्थिति, 5 शहरों में भी वातावरण प्रदूषित, अधिकतम पारा 35.5 डिग्री पहुंचा हरियाणा में दिवाली से पहले प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। रविवार को हरियाणा एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) के बल्लभगढ़ में प्रदूषण का स्तर 305 पर पहुंच गया जो गंभीर स्थिति में आता है। इसके अलावा 4 शहर बहादुरगढ़, रोहतक, नारनौल और गुरुग्राम में प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण का स्तर ऐसे ही बढ़ा तो ग्रैप 2 की पाबंदियां जल्द ही शुरू हो सकती है। अभी दिल्ली एनसीआर में ग्रैप का पहला चरण लागू हो चुका है। औसत एक्यूआई से अलग मैक्सिमम एक्यूआई इन शहरों में 500 तक पहुंच रहा है।
दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी के कारण प्रदेश में एक्यूआई का स्तर दोगुना बढ़ने की संभावना है। सरकार की ओर से ग्रीन पटाखों को छोड़कर अन्य सभी तरह के पटाखों पर बैन लगा दिया है। हालांकि इसके बावजूद अन्य पटाखों की बिक्री भी हो रही है। जिससे दीपावली से अगले दिन हरियाणा एक गैस चैंबर के रूप में तब्दील हो सकता है। इससे सांस व हृदय संबंधी रोगियों को समस्या आ सकती है। 11 जिलों में मध्यम है प्रदूषण स्तर
इसके अलावा प्रदेश के 11 जिलों सोनीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, धारूहेड़ा, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला, करनाल, जींद, पानीपत और यमुनानगर में प्रदूषण का स्तर मध्यम बना हुआ है। वहीं इसके अलावा प्रदेश के बाकि इलाकों में हवा साफ है। हिसार में एक्यूआई मापने वाला यंत्र बंद पड़ा है। इसके कारण डेटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। भिवानी में सबसे कम एक्यूआई 33 रहा। 6 शहरों का तापमान 18 डिग्री से कम
वहीं, उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है। हरियाणा के 6 शहर हिसार, गुरुग्राम, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में तापमान 18 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। वहीं दिन के समय धूप खिलने से अब भी गर्मी बनी हुई है। करनाल के इंद्री रेस्ट हाउस के नजदीक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पलवल में तापमान 35.3, अंबाला और हिसार में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिमाचल में कल और परसों बारिश-बर्फबारी:ऊंचे क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड, शिमला से ज्यादा ठंडी हुई मैदानी इलाकों में रातें

हिमाचल में कल और परसों बारिश-बर्फबारी:ऊंचे क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड, शिमला से ज्यादा ठंडी हुई मैदानी इलाकों में रातें हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे भागों में अगले कल मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 21 व 22 अक्टूबर को चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के कुछेक क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं आज पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा हैं। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री अधिक चल रहा है। अगले कल अधिक ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी के बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी। शिमला से ठंडी हुई मैदानी इलाकों में रातें प्रदेश बीते तीन दिनों के दौरान शिमला की रातें गर्म और मैदानी इलाकों की रातें ठंडी हो रही है। शिमला का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य की तुलना में 3.1 डिग्री चल रहा है। शिमला का अधिकतम 23.6 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। इसके विपरीत ऊना, कांगड़ा, पालमपुर, मंडी, हमीरपुर और सोलन की रातें ठंडी हुई है। हमीरपुर का तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 2.1 डिग्री की गिरावट के बाद 12.4 डिग्री रह गया है। नाहन, पालमपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी में भी तापमान सामान्य से नीचे गिर चुका है। शिमला से ठंडे शहरों का तापमान प्रदेश के सबसे गर्म शहर माने जाने वाले ऊना का तापमान भी शिमला से कम यानी 13.6 डिग्री रह गया है। सोलन 10.4 डिग्री, पालमपुर 12, कांगड़ा 12.6, मनाली 6.8, मंडी 13.1 डिग्री, कुकुमसैरी 1.7 डिग्री और केलांग 1.2 डिग्री सेल्सियस रह गया है।

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर सुसाइड मामला उलझा:पार्टनर ने 8 करोड़ हड़पे, पाई-पाई को मोहताज किया; बेटा बोला- पुलिस थाने बुलाकर परेशान कर रही थी

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर सुसाइड मामला उलझा:पार्टनर ने 8 करोड़ हड़पे, पाई-पाई को मोहताज किया; बेटा बोला- पुलिस थाने बुलाकर परेशान कर रही थी हरियाणा के फरीदाबाद में सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार चौधरी की मौत का मामला सुलझ नहीं पाया है। दो दिन बाद भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा। राजकुमार के बेटे आदित्य ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिता ने बिजनेस पार्टनर संजय शर्मा और दूसरे लोगों के खिलाफ काफी समय पहले ही पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पुलिस उनके पिता को ही बार-बार थाने बुलाकर परेशान करती थी। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो पिता आज जिंदा होते। सुसाइड नोट में पार्टनर व अन्य लोगों पर 8 करोड़ रुपए का हिसाब न करने और पाई-पाई को मोहताज होने की बात लिखी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा कि यह सुसाइड था, या राजकुमार के साथ कुछ और तो नहीं हुआ। जिस दोस्त के फ्लैट में रहा, उस पर भी केस
बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार चौधरी ने शनिवार सुबह 10 बजे गांव सीकरी स्थित अद्वितिय सोसाइटी में 14 मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। राजकुमार 2 दिनों से अपने दोस्त दिनेश के साथ उसके फ्लैट पर रह रहा था। एफआईआर में दिनेश का भी जिक्र है। शनिवार को वह सुबह टहलने के लिए बाहर गए, 10 बजे वापस लाैटे। इसके बाद कमरे में कुछ देर बैठे और फिर छत पर चले गए। करीब आधे घंटे बाद उन्होंने चौदहवीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे वह कार की छत पर आकर गिरे, जिसमें उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को राजकुमार की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें बिजनेस पार्टनर संजय शर्मा समेत कई अन्य लोगों पर 8 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट में राजकुमार ने क्या आरोप लगाए… 11 के खिलाफ के दर्ज, 5 टीम गठित
सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे आदित्य चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के पार्टनर संजय शर्मा, अमरजीत चावला, कार्तिक शर्मा, कुनाल शर्मा, नेत्रपाल चौहान, विनीत और पुनीत,जमील मलिक, सबीर खान, रहीस खान, दिनेश सरपंच के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी लोगों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। पुलिस की 5 टीमें इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काम कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हो सकता है खुलासा
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि अभी प्राथमिक नजर में मंजिल से कूदकर हुई मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक के साथ कोई दूसरी घटना तो नहीं हुई थी। जब तक पोस्टमॉर्टम नहीं होता तब तक पुलिस इसमें गहराई से कुछ नहीं बता सकती है। —————————— यह खबर भी पढे़ं… फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड में खुलासा:14वीं मंजिल से कूदने से पहले सुसाइड नोट फेसबुक पर डाला, बेटे ने देखकर कई फोन किए हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड केस में खुलासा हुआ है। राजकुमार ने शनिवार को अवदित्य सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट अपलोड किया था। बेटे ने फेसबुक पर पिता का सुसाइड नोट देखकर उन्हें कई कॉल किए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। पढ़ें पूरी खबर…

गद्दी के लिए चेलों ने किया गुरु का मर्डर:भिवानी में डेरे से किडनैप कर ले गए, गला घोंटकर मारा, लाश नहर में फेंकी

गद्दी के लिए चेलों ने किया गुरु का मर्डर:भिवानी में डेरे से किडनैप कर ले गए, गला घोंटकर मारा, लाश नहर में फेंकी हरियाणा में भिवानी के नांगल गांव स्थित श्रीनाथ डेरे के महंत योगी चंबानाथ के अपहरण व हत्या मामले में CIA ने रोहतक के 2 आरोपियों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये चेला बनने आए थे, लेकिन डेरे की गद्दी के लालच में इन दोनों ने महंत का किडनैप किया। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। ये दोनों डेरे में महंत का रहन-सहन देखकर लालच में आए थे। महंत का शव 16 अक्टूबर को झज्जर जिले से गुजरने वाली जेएनएल नहर में मिला था। शव को आरोपियों की निशानदेही पर ही बरामद किया गया। भिवानी की CIA-1 टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। इनके अन्य साथियों को भी पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। रविवार को गांव के लोगों ने महंत की समाधि स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिलसिलेवार पढ़ें, अपहरण से गिरफ्तारी तक की कहानी… CIA इंचार्ज बोले- 2 युवक गिरफ्तार किए गए
CIA-1 के इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में रोहतक के भराण गांव निवासी दीपक और मातू भैणी गांव के रहने वाले वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। महंत योगी चंबानाथ को दी समाधि
गांव नांगल के सरपंच कुलदीप ने बताया कि गद्दी के चक्कर में यह अपहरण व मर्डर किया गया। शव मिलने के बाद महंत का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। महंत का शव गांव नांगल पहुंचा और रविवार को गांव में महंत योगी चंबानाथ को समाधि दी गई। इस दौरान गांव के काफी लोग मौजूद रहे। पंचायत के 7-8 एकड़ में बना डेरा
सरपंच कुलदीप ने कहा कि करीब 18 वर्ष पहले महंत योगी चंबानाथ गांव में आए थे। इसके बाद उन्होंने पंचायती जमीन पर डेरा बसाया। वह डेरा इस समय करीब 7-8 एकड़ जमीन पर है। इस पूरी पंचायती जमीन में कुछ जमीन जोहड़-कुएं की है। डेरे में अधिक चढ़ावा भी नहीं आता था।

प्रेमानंद की ज्ञानानंद महाराज से मुलाकात,VIDEO:ब्रह्मलीन होने की अफवाह फैली, हाल जानने पहुंचे हरियाणा के गीता मनीषी; संत ने चरण धोकर किया स्वागत

प्रेमानंद की ज्ञानानंद महाराज से मुलाकात,VIDEO:ब्रह्मलीन होने की अफवाह फैली, हाल जानने पहुंचे हरियाणा के गीता मनीषी; संत ने चरण धोकर किया स्वागत वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज और हरियाणा के संत गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की भेंट का वीडियो अनुयायियों में श्रद्धा का केंद्र बना है। इसमें ज्ञानानंद महाराज वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य हाल पूछने गए। वहां संत ने चरण धोकर और दंडवत होकर स्वागत किया। वृंदावन की इस मुलाकात पर ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि प्रेमानंद महाराज एक ऐसे संत हैं, जिन्होंने समाज में नाम और भक्ति के प्रति गहरा भाव जगाया है। उन्होंने बताया कि जब वह वृंदावन पहुंचे तो प्रेमानंद महाराज ने बहुत ही विनम्रता के साथ उनका स्वागत किया। ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को जानने के लिए ही वह वृंदावन गए थे। वहां जाकर पता चला कि वह थोड़ा अस्वस्थ हैं, लेकिन वह मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, “जब हम उनसे मिले तो उन्होंने गहरे भाव दिखाए, और हमें लगा कि यह उनका बड़प्पन है। जब संत अपने किसी भाव की स्थिति में होते हैं तो उनकी विनम्रता और भी बढ़ जाती है। प्रेमानंद महाराज का यही स्वभाव उनकी महानता को दर्शाता है।” प्रेमानंद से मुलाकात पर क्या बोले गीता मनीषी गीता के भाव पर हुई सात्विक चर्चा, समाज में सरल भाषा में गीता प्रचार पर हर्ष
ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि उस समय वहां कई संत उपस्थित थे। चर्चा के दौरान प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आप समाज में सरल भाषा में गीता का प्रचार कर रहे हैं, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। गीता के एक भाव पर सात्विक चर्चा भी हुई। दोनों संतों ने भगवत गीता के संदेशों को आज के समाज में लागू करने के महत्व पर विचार साझा किए। ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान से विशेष प्रार्थना भी की। भगवान उन पर कृपा बनाए रखें और वे शारीरिक रूप से भी जल्द स्वस्थ हों, क्योंकि मानसिक रूप से वे पूर्णत: संतुलित और दृढ़ हैं। गीता मनीषी ने कहा- 20 को मनाएं दीवाली, 21 रात को अमावस्या का अंश नहीं
करनाल पहुंचे गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि कार्तिक मास में पांच दिनों का समय हनुमान जयंती, धनतेरस, दीवाली, अन्नकूट और भैया दूज, ये पांचों दिन विशेष माने जाते हैं। कभी कभी ऐसा हो जाता है कि अपने यहां त्योहारों का जो भाव होता है, वो केवल एक तारीख को लेकर नहीं होता। अपने यहां त्योहार तिथियों के अनुसार होता है और तिथियों में बहुत कुछ देखा जाता है, जिसमें नक्षत्र, लगन, ग्रह व अन्य कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। जहां तक दीवाली की बात है, वह 20 अक्टूबर को ही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि हम अपने त्योहारों की एक कसौटी बना लें तो बहुत अच्छा रहेगा। जहां का जो त्योहार है यानी केंद्र वहां पर किस दिन त्योहार मनाया जा रहा है, उसके हिसाब से मनाएं। अयोध्या में 20 को ही दीवाली है, क्योंकि 21 अक्तूबर को रात को अमावस्या का अंश नहीं है। सोशल मीडिया और एआई पर बोले- हमारी संस्कृति में कुछ भी आर्टिफिशियल नहीं’
सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के सवाल पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया और एआई का दौर है, लेकिन हमारी संस्कृति में तो कुछ भी आर्टिफिशियल नहीं है। हम सनातन धर्मी हैं और वास्तविकता में जीने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा- हमारी परंपराओं और ग्रंथों में सबकुछ सत्य और अनुभव पर आधारित है। जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार करते हैं और नकारात्मक वातावरण बनाते हैं, उन्हें स्वयं पर ग्लानि होनी चाहिए। ज्ञानानंद महाराज ने यह भी कहा कि एआई के माध्यम से जो भ्रामक समाचार प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर फैलाए गए, वे अत्यंत निंदनीय हैं। इस तरह के झूठे प्रचार किसी के भी प्रति नहीं होने चाहिए, लेकिन जब यह किसी महापुरुष के बारे में किया जाए तो यह और भी बड़ा अपराध है। प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां फेल, रोज डायलिसिस
प्रेमानंद महाराज पॉलिसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) जैसी गंभीर जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के कारण उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं, और रोजाना डायलिसिस कराना पड़ता है। ताकि शरीर का खून साफ किया जा सके। यह स्थिति पिछले लगभग दो दशकों से बनी हुई है। उन्होंने अपनी किडनियों को ‘राधा’ और ‘कृष्णा’ नाम दिए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी शेष जीवन संभाव्यता पहले केवल 2 से ढाई साल बताई गई थी, परंतु उनकी सकारात्मक सोच ने उन्हें वर्षों तक जीवित और मानसिक रूप से शांत बनाए रखा है। हालांकि, हाल ही में कुछ अफवाहें फैल गई थीं कि वग गंभीर रूप से बीमार हैं या ब्रह्मलीन हो गए हैं। इन अफवाहों का खंडन करते हुए, प्रेमानंद महाराज ने स्वयं कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। हाल ही में, उन्होंने वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम से लगभग 200 मीटर की पदयात्रा की, जिससे उनके भक्तों को दर्शन मिल सके और अफवाहों को विराम मिला।

हरियाणा के IPS पूरन कुमार के गनमैन का CCTV:शराब कारोबारी के दफ्तर में दिखा; आरोप- वसूली करने गया; इसी केस में गिरफ्तार हुआ

हरियाणा के IPS पूरन कुमार के गनमैन का CCTV:शराब कारोबारी के दफ्तर में दिखा; आरोप- वसूली करने गया; इसी केस में गिरफ्तार हुआ हरियाणा में पहले सीनियर IPS पूरन कुमार का सुसाइड, फिर रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में रोज कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। अब एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) गनमैन सुशील कुमार दिख रहा है। यह CCTV फुटेज शराब कारोबारी प्रवीन बंसल के ऑफिस की बताई जा रही है। इसी कारोबारी की शिकायत पर 6 अक्टूबर को सुशील कुमार के खिलाफ ढाई लाख रुपए की मंथली मांगने का केस दर्ज हुआ। बाद में बताया गया कि सुशील कुमार ने पुलिस पूछताछ में कबूला था कि यह रकम IG वाई पूरन कुमार को मिलनी थी। अभी यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह CCTV फुटेज बगैर किसी छेड़छाड़ की है, या इसमें दिख रहा व्यक्ति EASI सुशील ही है। यदि सुशील है तो क्या वह वसूली करने ही गया था? क्या वह वहां से कुछ लेकर आया था? यह भी नहीं पता चला है कि यह CCTV किस तारीख की है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच की जाएगी। सबसे पहले जानिए, CCTV में क्या दिख रहा… हिमाचली टोपी में नजर आ रहा
सामने आई CCTV फुटेज में हिमाचली टोपी पहने एक व्यक्ति ऑफिस में आकर कुछ लोगों से मिलता है। उसके बाद ऑफिस के कैबिन से एक व्यक्ति बाहर निकलता है, जो टोपी पहने उस व्यक्ति को अंदर लेकर चला जाता है। जिस CCTV की यह फुटेज है वह दफ्तर के कॉमन एरिया में लगा है और अंदर दूसरे कैबिन व कमरा है। CCTV फुटेज के बाद हिल गया था पुलिस का सिस्टम
सूत्रों के अनुसार, यह CCTV फुटेज रोहतक पुलिस को देकर शिकायत की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि सुशील कुमार शराब कारोबारी प्रवीन बंसल पर मंथली देने का दबाव बना रहा था। आरोप था कि ढाई लाख रुपए मंथली यह कहकर मांगी गई कि आईजी को देनी है। यह फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सिस्टम में हलचल बढ़ गई थी। 6 अक्टूबर को अर्बन एस्टेट थाने में एक्सटॉर्शन का केस दर्ज हुआ
सूत्रों के मुताबिक, शराब कारोबारी प्रवीन बंसल ने पुलिस को शिकायत देते वक्त यह CCTV फुटेज भी दिया। इसके बाद रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में 6 अक्टूबर को FIR नंबर 319 दर्ज की गई। हालांकि, जब यह FIR दर्ज हुई थी, तब रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार का सुनारिया ट्रेनिंग संस्थान में तबादला हो चुका था। अब जानिए केस दर्ज होने के बाद कैसे दो सुसाइड हुए… IAS अमनीत कुमार व विधायक नामजद, FIR सार्वजनिक नहीं
संतोष की शिकायत पर दिवंगत वाई पूरन कुमार की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार, साले एवं पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी पर सदर थाने में केस दर्ज है। आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराएं लगाई हैं। अभी तक FIR की कॉपी सार्वजनिक नहीं हुई है। संदीप लाठर के परिवार के लोगों ने कॉपी की मांग भी नहीं की। हालांकि, परिवार के लोगों को FIR की कॉपी पढ़वाई गई थी, जिसके बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस ने SIT नहीं की गठित
ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस की तरफ से अभी तक SIT गठित नहीं की गई है। वहीं, IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से SIT गठित कर रखी है, जिसने रोहतक में भी आकर पूछताछ की थी। चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने रोहतक में आकर केस से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की थी। पुलिस मामले में कर रही जांच
सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुशील के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अगर जरूरत पड़ेगी तो सुशील को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच में शामिल किया जाएगा। साथ ही जो CCTV फुटेज की बात है तो उसको लेकर भी पूछताछ करेंगे। —————————– यह खबर भी पढ़ें… रोहतक ASI सुसाइड केस में चश्मदीद सामने आया:बोला- पटाखे जैसी आवाज सुनी, पहले लगा तार टकराए, कोठड़े पर गया तो लाश मिली हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को मामा के खेत में बने कोठड़े में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। संदीप के शव को सबसे पहले वहां रहने वाले नौकर जिलेदार ने देखा, जिसने संदीप के मामा के लड़के संजय व पुलिस को सूचना दी थी। पढ़ें पूरी खबर…