कानपुर में 5वीं के छात्र का किडनैप-मर्डर:पुलिस कस्टडी में आरोपी बोले- रमजान में बीवियां संबंध नहीं बनाती, इसलिए बच्चे का रेप किया; बॉडी पर 42 घाव

कानपुर में 5वीं के छात्र का किडनैप-मर्डर:पुलिस कस्टडी में आरोपी बोले- रमजान में बीवियां संबंध नहीं बनाती, इसलिए बच्चे का रेप किया; बॉडी पर 42 घाव कानपुर के बिल्हौर में 5वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। पांच मार्च को बॉडी को कुएं में फेंक दिया गया। छह मार्च को परिवार के पास 10 लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया, तब पुलिस हरकत में आई। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से उसी गांव के नजर अली उर्फ हुसैनी (22) को अरेस्ट कर लिया। दूसरा आरोपी अजहर उर्फ अज्जू (24) फरार हो गया। हुसैनी ने पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे का जो सच बताया, वो चौंकाने वाला है। पढ़िए रिपोर्ट… गला घोंटा, सरिया घोंपी, सिर पर रॉड मारी
हुसैनी ने पुलिस से कहा- रमजान का महीना है, घर में पत्नियां रोजे की वजह से संबंध नहीं बनाने दे रही थीं। इसलिए गांव के ही लड़के को अगवा कर लिया। सोचा कि सेक्सुअल डिजायर भी पूरी हो जाएगी और फिरौती में कुछ रुपए भी मिल जाएंगे। प्लान के मुताबिक हुसैनी और अजहर उर्फ अज्जू को जानकारी थी कि किशोर रोज शाम को जिम जाता था। इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। चूंकि वह गांव के ही थे, इसलिए किशोर भी उन्हें बखूबी पहचानता था। रात करीब 8:30 बजे जिम से वापस लौटते समय दोनों बहाने से उसे गांव से करीब आधा किमी दूर ले गए। रस्सी और राड का पहले से ही वहां इंतजाम करके रखा था। वहां ले जाकर किशोर को दोनों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। दोनों ने रेप किया। इस दौरान चीखने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। किशोर की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में वह बदहवास हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। जिंदा न रह जाए यह सोचकर सरिया से 40 से 42 बार पेट से लेकर छाती तक घोंपी और सिर पर लोहे की रॉड मारा। जब उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ गया। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद परिवार को मैसेज भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगी। इस तरह हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस अरौल इलाके के मकनपुर गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के 7 बेटे और 4 बेटियां है। इसमें सबसे छोटा 13 साल का किशोर 5वीं क्लास में पढ़ता था।हुसैनी ने हत्या करने के बादर बच्चे का मोबाइल अपने ही पास रख लिया था। 6 मार्च की सुबह 6.29 बजे उसने किशोर के मोबाइल से उसके बड़े भाई को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा। इसमें लिखा- तुम्हारा लड़का हमारे पास है। अगर लड़का जिंदा चाहिए तो शाम पांच बजे तक 10 लाख रुपये का इंतजाम कर दो। अगर पुलिस को खबर दी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे।
लेकिन परिवार के लोग लापता बेटे की तलाश में इतना परेशान थे कि किसी ने मैसेज ही नहीं चेक किया। इससे मर्डर करने वाला हुसैनी परेशान था कि घर वालों तक फिरौती का मैसेज रीड नहीं हो पा रहा है। बातचीत करते हुए हुसैनी परिवार के लोगों से बोला बच्चे का फोन चेक कर लो। हो सकता है फिरौती के लिए कोई मैसेज आया हो। परिवार वालों ने अपने-अपने फोन चेक किए तो किशोर के बड़े भाई के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिल गया। जिसके बाद परिजन परेशान हो गए क्योंकि मैसेज भेजने के बाद फोन फिर बंद हो गया था। 7.04 पर बच्चे के बड़े भाई ने फिरौती के मैसेज पर जवाब लिखा– खाता नंबर दो। 8.12 बजे लिखा– कहां भेजना है। 8.14 बजे लिखा- जगह बताओ। कोई जवाब न आने पर परिवार वालों को हुसैनी पर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हुसैनी को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी ली तो हुसैनी के कमर वाली जेब से किशोर का मोबाइल स्विच ऑफ हालत में मिला। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में हुसैनी टूट गया और मर्डर केस का खुलासा कर दिया। देर शाम सुपुर्द ए खाक हुआ शव, गांव के लोगों में आक्रोश
किशोर के शव का शुक्रवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच शव परिवार के लोग लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ मृतक के घर पर थी। मृतक के परिवार ही नहीं गांव के लोगों की आंखों में गम और गुस्सा देखने को मिला। उसे कब्रिस्तान तक सैकड़ों लोगों की भीड़ तक लेकर पहुंची। रातो-रात लखपति बनने को रची फिरौती की साजिश
किशोर की हत्या में गिरफ्तार नजर हुसैन उर्फ हुसैनी घरों में पुताई कराने का ठेका लेता था। दूसरा आरोपी अज्जू राजमिस्त्री का काम करता है। यह दोनों रातोरात अमीर बनना चाहते थे जिसके चलते मर्डर के बाद फिरौती की साजिश रची। सपा नेता का भाई है हत्यारोपी
मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि हत्यारोपी अजहर अली उर्फ अज्जू इलाके के सपा नेता शबाहत अली शीबू का भाई है। सपा नेता भी इससे पहले इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी और उसे जेल भेजा गया था। आरोप है कि सपा नेता ने ही मर्डर केस का खुलासा होने के बाद अपने छोटे भाई को अंडरग्राउंड कर दिया है। DCP वेस्ट आरती सिंह ने बताया- मर्डर केस का खुलासा करने के बाद हुसैनी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। जबकि अज्जू की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही अज्जू को भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया जाएगा। दोनों ने मिलकर ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है। ………………………..

9 मार्च को India VS New zealand फाइनल से पहले वाराणसी में बच्चों का उत्साह दोगुना, यूं दी टीम इंडिया को बधाई

9 मार्च को India VS New zealand फाइनल से पहले वाराणसी में बच्चों का उत्साह दोगुना, यूं दी टीम इंडिया को बधाई 9 मार्च को India VS New zealand फाइनल से पहले वाराणसी में बच्चों का उत्साह दोगुना, यूं दी टीम इंडिया को बधाई

पानीपत में आज आएंगी 730 EVM मशीनें:निकाय चुनाव की वोटिंग कल, मेयर पद के लिए 6 उम्मीदवार, शराब की दुकानें बंद

पानीपत में आज आएंगी 730 EVM मशीनें:निकाय चुनाव की वोटिंग कल, मेयर पद के लिए 6 उम्मीदवार, शराब की दुकानें बंद पानीपत नगर निगम के चुनाव कल यानि रविवार 9 मार्च को होंगे। इसके लिए आज ईवीएम का आवंटन किया जाएगा। डीसी एवं जिला चुनाव अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि 9 मार्च को होने वाले नगर पार्षद व मेयर के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच जिला चुनाव अधिकारी की ओर से बार एसोसिएशन को पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वकील मतदान करते समय अपना आई-कार्ड अवश्य साथ रखें। क्योंकि 28 फरवरी को हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में वकीलों की अंगुलियों पर स्याही भी लगी थी। ऐसे में मतदान केंद्र पर उनके साथ कोई विवाद न हो, इसके लिए वे बार की ओर से जारी अपना आई-कार्ड दिखाकर मतदान करेंगे। शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को पर्चियां वितरित कर रवाना कर दिया जाएगा। इस चुनाव में 26 वार्डों के लिए 4 लाख 11 हजार 38 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 लाख 92 हजार 164 महिला मतदाता हैं। वहीं, 2 लाख 18 हजार 861 पुरुष मतदाता और 13 ट्रांसजेंडर हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए 365 बूथ बनाए गए हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील इन सभी बूथों पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्वच्छ शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गई है। सभी मिलकर अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करें। चुनाव के दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मतदान निर्धारित समय के अनुसार शुरू होगा। पूरा प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निगम क्षेत्र के मतदाताओं से प्रशासन का सहयोग करने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भाग लेने की अपील की। कर्मचारियों-प्रत्याशियों को ईवीएम के बारे में बताया गया
निगम के 4.11 लाख मतदाता छह मेयर के प्रत्याशी और 103 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आर्य पीजी कॉलेज के खेल ग्राउंड में शुक्रवार को ईवीएम की तैयारियों का जायजा लेने जिला प्रशासनिक व चुनाव अधिकारी पहुंचे। मतदान के लिए शहर में बनाए गए 365 बूथों के लिए 730 मशीनें पहुंच जाएंगी। इनमें 25 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी जाएंगी। चुनावों में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों व प्रत्याशियों को ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में बेहतर तरीके से अवगत करवा दिया गया है।

हरियाणा में 6वीं से 8वीं की परीक्षा की डेटशीट बदली:अब 10 मार्च को नहीं होगा एग्जाम, प्रश्नपत्र छपने में देरी के चलते फैसला

हरियाणा में 6वीं से 8वीं की परीक्षा की डेटशीट बदली:अब 10 मार्च को नहीं होगा एग्जाम, प्रश्नपत्र छपने में देरी के चलते फैसला हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। पहली परीक्षा को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत 10 मार्च को होने वाली सभी परीक्षाएं अब 25 मार्च को होंगी। पेपर प्रकाशन में देरी और अन्य व्यवस्थाएं पूरी न होने के कारण यह फैसला लिया गया है। ताकि स्कूलों और शिक्षा विभाग को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल सके और परीक्षाएं बिना किसी बाधा के आयोजित की जा सकें। बता दें कि हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बाल वाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं की डेटशीट 1 मार्च को ही जारी कर दी थी। जिसके तहत बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। वहीं छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलनी थीं। लेकिन अब ये परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाएंगी। जबकि छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच एक से तीन दिन की छुट्टियां दी गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षाएं करवाने के निर्देश शिक्षा निदेशालय ने 1 मार्च को प्रदेश भर के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ), खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों (बीईईओ) को पत्र जारी किए थे। जिसमें वार्षिक परीक्षाओं के लिए स्कूल स्तर पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से करवाई जा सकें। साथ ही इन मूल्यांकन परीक्षाओं का पूरा रिकॉर्ड भी रखना होगा। 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं
हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं। 27 फरवरी को 12वीं कक्षा के पेपर आरंभ हो गए। वहीं 28 फरवरी से 10वीं कक्षा के पेपर आरंभ हो गए हैं। वहीं 10वीं कक्षा का अंतिम पेपर 19 मार्च को व 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा। 10 मार्च को आयोजित परीक्षा की तिथि में बदलाव भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि छठी से आठवीं कक्षा की 10 मार्च को आयोजित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह एग्जाम 25 मार्च को करवाया जाएगा। प्रश्न पत्र के प्रकाशन व व्यवस्थाओं में समय कम था, इसलिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है।

BBAU में पीजी स्टूडेंट से कैंपस में छेड़छाड़:यूनिवर्सिटी के ऑफिस स्टॉफ पर आरोप, आक्रोशित छात्राओं का हॉस्टल में प्रदर्शन, पुलिस भी पहुंची

BBAU में पीजी स्टूडेंट से कैंपस में छेड़छाड़:यूनिवर्सिटी के ऑफिस स्टॉफ पर आरोप, आक्रोशित छात्राओं का हॉस्टल में प्रदर्शन, पुलिस भी पहुंची लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पीजी स्टूडेंट्स से कैंपस में छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामना आया हैं। पीड़ित छात्रा के मुताबिक यूनिवर्सिटी के ऑफिस स्टाफ ने उसे जबरन किस करने और गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा का आरोप हैं कि घटना के बाद प्रॉक्टर समेत डीन और वार्डन से इसकी लिखित शिकायत की गई। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिससे शुक्रवार देर रात हॉस्टल की छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा। स्टूडेंट्स ने हॉस्टल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर प्रॉक्टर एमपी सिंह समेत कई प्रशासनिक अफसर पहुंचे। स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास किया पर वो नहीं माने। जिसके बाद देर रात कैंपस में पुलिस भी पहुंची। पर छात्राओं का आक्रोश कम नहीं हुआ। प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग हैं कि आरोपी स्टॉफ के खिलाफ जब तक एक्शन नहीं हो जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Gujarat: वलसाड के वापी इलाके में आग लगी भीषण आग, चपेट में आए 15 से ज्यादा कबाड़ गोदाम

Gujarat: वलसाड के वापी इलाके में आग लगी भीषण आग, चपेट में आए 15 से ज्यादा कबाड़ गोदाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Fire:</strong> गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में 15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम आ गए. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | गुजरात | वलसाड जिले के वापी इलाके में आग लगी। आग में 15 से ज़्यादा कबाड़ के गोदाम जल गए। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। <a href=”https://t.co/FppePiRVAO”>pic.twitter.com/FppePiRVAO</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1898187613988962499?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 8, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>

लखनऊ की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का टॉप-10 कंपनियों से MOU:प्रो चांसलर बोलीं- स्टूडेंट को AI में बेस्ट चॉइस का ऑप्शन; दुनिया में बेस्ट टैलेंट करेंगे तैयार

लखनऊ की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का टॉप-10 कंपनियों से MOU:प्रो चांसलर बोलीं- स्टूडेंट को AI में बेस्ट चॉइस का ऑप्शन; दुनिया में बेस्ट टैलेंट करेंगे तैयार हर स्टूडेंट सोचता है कि पास आउट होने के बाद उसे दुनिया की बेस्ट कंपनी में जॉब मिले। ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सपना साकार नहीं होता। ऐसे में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अपने स्टूडेंट्स को देश दुनिया की कंपनियों में जॉब पाने का अवसर मुहैया करा रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद कहती हैं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, IBM और KPMG जैसी कंपनियां दुनिया में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इनका एकेडमिक कॉन्ट्रिब्यूशन बेहतरीन रहता है। ऐसे में इस इंडस्ट्री में स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 132वें एपिसोड में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद से खास बातचीत.. हिमानी सूद कहती हैं- हमने उन कंपनियों के साथ MOU किया है जो दुनिया के बेस्ट टैलेंट के साथ काम करती है। आज के दौर में AI फील्ड में काम करने के लिए यही कंपनियां बेस्ट हैं। यहां स्टूडेंट्स काम करके अपना करियर बना केंगे।