New York Doctor Indicted for Prescribing Abortion Pill in Louisiana
New York Doctor Indicted for Prescribing Abortion Pill in Louisiana New York Doctor Indicted for Prescribing Abortion Pill in Louisiana
New York Doctor Indicted for Prescribing Abortion Pill in Louisiana New York Doctor Indicted for Prescribing Abortion Pill in Louisiana
IND vs ENG 4th T20I: Who won yesterday match between India vs England? Who won Yesterday Cricket match: India and England played the fourth T20 International match on Friday. In this piece, we mention who won the game and what were the sequences.
Saraswati Puja invitation cards [2025]: Free templates and messages in Hindi, Bengali and more! Get free Saraswati Puja invitation templates, messages, and card designs in Hindi, Bengali, Odia, and English. Download and customise for Basant Panchami 2025!
Delhi Election 2025: ’60 से ज्यादा सीटें जीतेगी AAP, अरविंद केजरीवाल…’, संजय सिंह का दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: </strong>दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने आखिरी दौर में चरम पर है. आप, कांग्रेस और बीजेपी वाले चुनावी जीत को अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली इस बार आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक, “दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP साठ से अधिक सीटें जीतेगी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत वाली सरकार चौथी बार बनेगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi | <a href=”https://twitter.com/hashtag/DelhiAssemblyElection2025?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#DelhiAssemblyElection2025</a> | AAP MP Sanjay Singh says, “…AAP will be winning more than sixty seats and the Arvind Kejriwal led government will be formed in Delhi with an absolute majority” (31.01) <a href=”https://t.co/HRc6eBZvrr”>pic.twitter.com/HRc6eBZvrr</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1885459180896841826?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 31, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दो दिन पहले भी दिल्ली के अंबेडकर नगर में आप प्रत्याशी अजय दत्त और देवली विधानसभा में प्रेम कुमार चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति पर मुहर लगाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘बचत पत्र’ कैंपेन, गिनाए AAP से हर परिवार को होने वाले फायदे” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-delhi-election-2025-aap-chief-arvind-kejriwal-launched-bachat-patra-campaign-see-photos-ann-2874672″ target=”_blank” rel=”noopener”>अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘बचत पत्र’ कैंपेन, गिनाए AAP से हर परिवार को होने वाले फायदे</a></strong></p>
मध्य प्रदेश में तीन IAS अफसरों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी <p style=”text-align: justify;”><strong>MP IAS Transfer List:</strong> मध्य प्रदेश में लगातार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो रही है. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एक अन्य महिला आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभारी भी दिया गया है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जे एन कांसोटिया को मिली नई जिम्मेदारी</strong><br />मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के मुताबिक, तीन आईएएस अधिकारियों को नवीन पद की स्थापना के साथ जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में राजस्व मंडल के अध्यक्ष जे एन कांसोटिया के पास राजस्व मंडल के अध्यक्ष जिम्मेदारी थी. उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सचिन सिन्हा के कंधे पर यह जिम्मा</strong><br />आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध मुखर्जी को राजस्व मंडल ग्वालियर का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार राजस्व मंडल के सदस्य आईएएस अधिकारी सचिन सिन्हा को सहायक महानिदेशक आरसीवीपी नारोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईएएस अधिकारी रश्मि अरुण शमी को अतिरिक्त जिम्मेदारी</strong><br />मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी को वर्तमान में सोपी गई जिम्मेदारियां के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इसके अलावा आगामी आदेश तक आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश शासन भवन, नई दिल्ली का भी प्रभार सोपा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>42 अधिकारियों के तबादले की सूची</strong><br />मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने चार दिन पहले ही 42 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी. उसके बाद फिर दो सूची जारी हो चुकी है. इनमें चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ratlam-eow-caught-mnrega-official-red-handed-in-bribe-case-2874748″>रतलाम में मनरेगा का अधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ujjain-news-mobile-phones-and-camera-ban-in-mahakaleshwar-temple-know-rules-in-detail-ann-2874751″><strong>उज्जैन के महाकाल मंदिर में मोबाइल और कैमरे पर पाबंदी के बावजूद नहीं मान रहे श्रद्धालु, जानिए पूरा नियम</strong></a></p>
Nothing Can Delay This: Trump Set to Impose New Tariffs on China, Mexico and Canada Today Nothing Can Delay This: Trump Set to Impose New Tariffs on China, Mexico and Canada Today
Income Tax Slabs, Rates LIVE Updates: Will FM Nirmala Sitharaman give tax relief to salaried taxpayers? Income Tax Slabs, Rates LIVE, Union Budget 2025 Income Tax Slab Changes in Nirmala Sitharaman Budget 2025 Live Updates & Highlights: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Budget 2025-26 today (February 1) at 11am. In this budget, the Indian taxpayers especially the middle class has been hoping for relief in the income tax slab rates. Reports suggest that the government may bring change in tax slab in the New Tax Regime.
Mauni Amavasya 2025: प्रयागराज रेल मंडल ने चलाई 700 से अधिक ट्रेनें, 20 लाख श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाया घर <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस विशाल जनसैलाब के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रयागराज रेलवे मंडल ने रिकॉर्ड 700 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया. इनमें 400 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं. रेलवे के इस बेहतरीन प्रबंधन के चलते दो दिनों में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौनी अमावस्या पर्व पर 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जबकि दूसरे दिन भी करीब 2 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया. इतने बड़े स्तर पर श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रयागराज रेलवे ने विशेष ट्रेनों, होल्डिंग एरिया, कलर कोडेड आश्रय स्थल और कड़े भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की. रेल प्रशासन के अनुसार, 29 जनवरी को 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जबकि 30 जनवरी को 175 स्पेशल ट्रेनों सहित 300 से ज्यादा ट्रेनें चलाई गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों से ट्रेनों का सफल संचालन</strong><br />प्रयागराज रेलवे ने शहर के सभी प्रमुख स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया, जिनमें प्रयागराज जंक्शन (सबसे ज्यादा ट्रेनें यहां से चलीं), नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. रेलवे ने विशेष कलर कोडेड टिकटिंग सिस्टम लागू किया ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए सही दिशा में भेजा जा सके. इसके अलावा सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए रेलवे ने कुछ खास इंतजाम किये थे जैसे यात्रियों को भीड़ से बचाने और ट्रेनों तक सुगमता से पहुंचाने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा कलर कोडेड आश्रय स्थल के जरिये अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले यात्रियों को अलग स्थानों पर रोका गया, ताकि स्टेशन पर अव्यवस्था न हो. स्टेशनों पर पीने का पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र उपलब्ध कराए गए. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लगातार भीड़ प्रबंधन की निगरानी करते रहे, जिससे कोई अव्यवस्था न हो. रेलवे द्वारा किए गए अभूतपूर्व इंतजामों से श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. कई यात्रियों ने कहा कि इतनी भीड़ के बावजूद यात्रा आसान और सुरक्षित रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे का संकल्प</strong><br />प्रयागराज रेल प्रशासन ने कहा कि <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> 2025 में आने वाले अन्य प्रमुख स्नान पर्वों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी. रेलवे का लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज़ यात्रा अनुभव मिले. इस बार रेलवे के बेहतर प्रबंधन से 20 लाख से अधिक श्रद्धालु दो दिनों में अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सके, जो कि एक रिकॉर्ड है. रेलवे के इस सेवा भाव को श्रद्धालुओं ने सराहा और सरकार से आगे भी इसी तरह की व्यवस्थाएं जारी रखने की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-news-will-elections-be-held-again-in-ghaziabad-municipal-corporation-in-up-2874701″><strong>यूपी में नगर निगम की इस सीट पर फिर होंगे चुनाव? कोर्ट ने जीते हुए प्रत्याशी का निर्वाचन किया निरस्त</strong></a></p>
Kark Rashi baby girl names: Modern and auspicious names starting with D and H Looking for a beautiful and meaningful name for your Cancerian baby girl? According to Hindu astrology, Kark Rashi (Cancer) names should ideally begin with D or H to bring good fortune. From modern choices like Hanika, Harita, Divisha, and Daevisha to traditional names with deep meanings, explore the best auspicious baby girl names for Kark Rashi along with their significance.
कैथल में युवती से 5 लाख ठगे:टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, 10 हजार भेजकर लालच दिया, फिर मुनाफे का झांसा देकर पैसे ऐंठे कैथल में टास्क पूरा करके मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवती से 5 लाख 12 हजार 700 रुपए की ठगी कर ली गई। युवती को इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और टास्क पर पैसे खर्च करवाकर ठगी की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अमरगढ़ गामड़ी कैथल निवासी ओशिन ने साइबर थाने में शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसे वॉट्सऐप पर एक नंबर से मैसेज आया। इसमें कहा गया कि अगर तुम्हें पैसे कमाने हैं तो हम तुम्हें टास्क देंगे और उन टास्क को पूरा करके स्क्रीनशॉट हमें भेजने होंगे। बदले में तुम्हें पैसे मिलेंगे। व्हाट्सएप के बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा इस तरह तुम हर दिन 3-4 हजार रुपए कमा सकोगी। इसके बाद उन्होंने उसे कुछ टास्क भेजे और उसने उन्हें पूरा किया। फिर उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें और पैसे कमाने हैं तो टेलीग्राम ग्रुप में आ जाओ। आरोपियों ने उसे एक लिंक भेजा। वह ग्रुप में शामिल हो गई और लिंक पर सारी डिटेल भर दी। 10,500 रुपए भेजकर दिया लालच इस पर उसके खाते में 150 रुपए आ गए। उसे दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया और उसके खाते में 10,500 रुपए भेजे गए। फिर उन्होंने उसे लालच दिया कि अगर तुम्हें और पैसे कमाने हैं तो पहले टास्क में पैसे लगाने होंगे। इस तरह अलग-अलग बहाने बनाकर आरोपियों ने उससे विभिन्न बैंक खातों से 5 लाख 12 हजार 700 रुपए ऐंठ लिए। बाद में आरोपियों ने न तो उसके लगाए पैसे लौटाए और न ही उसे करीब एक करोड़ रुपए का मुनाफा दिया। थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।