बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बाबू राम गौतम का निधन:72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, कुछ दिन पहले जेपी नड्डा ने की थी मुलाकात

बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बाबू राम गौतम का निधन:72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, कुछ दिन पहले जेपी नड्डा ने की थी मुलाकात बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बाबू राम गौतम का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। डॉ. गौतम अपने सज्जन, सामाजिक और विनम्र व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक सेवा और जनहित के कार्यों को समर्पित किया। इन क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। जेपी नड्डा ने की थी मुलाकात बता दें कि विधायक गौतम बीते कुछ महीनों से स्वस्थ नहीं थे। उनको एम्स में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान बिलासपुर दौरे पर कुछ दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उनसे मुलाकात की थी।

गोहाना-पानीपत रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग:वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हादसा , ड्राइवर बाल-बाल बचा

गोहाना-पानीपत रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग:वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हादसा , ड्राइवर बाल-बाल बचा गोहाना में पानीपत रोड पर पानीपत चूंकि के पास एक आयशर ट्रक में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आज दोपहर को आयशर ट्रक का ड्राइवर पानीपत रोड पर ट्रक में बेल्डिंग का काम करवाने के लिए एक दुकान पर लाया हुआ था। करीब तीन बजे के आसपास दुकान के बाहर खड़े इस ट्रक में बेल्डिंग का काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट होने केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपने चपेट में लिया और कुछ मिनटों में ही आग की लपटे तेज होकर आग ने भीषण रूप ले लिया।इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया । कोई जनहानि नहीं गोहाना फायर ब्रिगेड से एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान किसी जन हानि नहीं हुई। ट्रक ड्राइवर शमशेर ने रो रो कर बताया कि वह आज कुछ काम करवाने के लिए यहां पर ट्रक में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद सूचना मिली। इसी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है। ट्रक मालिक ने बताया कि वे गोहाना के रहने वाले है ड्राइवर कुछ बेल्डिंग का काम करवाने आया था। काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया।

दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, लागू किया गया GRAP-2, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, लागू किया गया GRAP-2, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी <p style=”text-align: justify;”>दिवाली से पहले दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप 2 लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं. CAQM के मुताबिक रविवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली में औसतन प्रदूषण स्तर 296 दर्ज किया गया जिसके बाद बैठक के तय किया गया की दिल्ली एनसीआर में ग्रैप -2 के तहत पाबंदी लगायी जाएंगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>दिल्ली एनसीआर में इन चीजों पर पाबंदी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रैप -2 के तहत दिल्ली- एनसीआर में धूल नियंत्रण करने के लिये एजेंसियां साफ़ साफ़ी करेंगी और जाम वाली जगहों पर या फिर जहाँ धूल ज़्यादा होती है वहाँ स्मॉग गन लगायेंगी जिससे धूल पर नियंत्रण लाया जा सके. डीजल के घरेलू जेनरेटर्स का प्रयोग पर प्रतिबंधित रहेगा साथ ही फैक्ट्री तभी उपयोग कर सकेंगी जब बिजली ना आ रही हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए टीम लगाएयी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी जाम को ना लगने देना होगा, पार्किंग फीस सरकारें बढ़ा सकती है जिससे लोग अपनी गाड़ियों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>धूल नियंत्रण पैमाने का पालन करना होगा</h3>
<p style=”text-align: justify;”>RWA को अपने गार्ड को हीटर देने होंगे जिससे गार्ड सर्दी में लकड़ी ना जलायें. तंदूर या कोयले से जलने वाली अन्य चीज़ो का प्रयोग रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे. निर्माण और ध्वस्तीकरण के लिये धूल नियंत्रण पैमाने का पालन करना होगा और इसके लिए हर दिन सरकारी अफसरों की टीम इंस्पेक्शन करेगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह</h3>
<p style=”text-align: justify;”>विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि सुबह और शाम के समय बाहर निकलने से बचें, खासकर बुजुर्ग, बच्चे और सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोग. साथ ही घर से निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी गई है. दीपावली के समय ये वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं. पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है. इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है, जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है. वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है.</p>

‘पानी पीकर दिखाओ, तभी मानेंगे साफ है’, यमुना सफाई पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का BJP को चैलेंज

‘पानी पीकर दिखाओ, तभी मानेंगे साफ है’, यमुना सफाई पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का BJP को चैलेंज <p><!–StartFragment –></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>पूर्वांचलियों</span><span class=”cf0″> की आस्था का छठ </span><span class=”cf0″>महापर्व</span><span class=”cf0″> का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही दिल्ली में यमुना की सफाई को लेकर सियासी जंग तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ </span><span class=”cf0″>भारद्वाज</span><span class=”cf0″> ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार यमुना की सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है. केमिकल छिड़काव </span><span class=”cf0″>से</span><span class=”cf0″> झाग तो कम किया जा सकता है, लेकिन प्रदूषण नहीं मिटाया जा सकता.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>सौरभ </span><span class=”cf0″>भारद्वाज</span><span class=”cf0″> ने </span><span class=”cf0″>सीएम</span><span class=”cf0″> रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें यकीन है कि यमुना साफ हो चुकी है, तो वे कालिंदी कुंज का एक </span><span class=”cf0″>लीटर</span><span class=”cf0″> पानी पीकर दिखाएं. </span><span class=”cf0″>भारद्वाज</span><span class=”cf0″> ने कहा, केमिकल के छिड़काव से पानी के झाग कम होते हैं, प्रदूषण नहीं. थोड़ा पढ़-लिख लें, </span><span class=”cf0″>डिफोमिंग</span><span class=”cf0″> एजेंट झाग घटाता है, गंदगी नहीं मिटाता.</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>अगर रेखा गुप्ता और परवेश वर्मा कालिंदी कुंज का एक लीटर पानी पी लें, पता चल जाएगा कितनी साफ़ हुई है यमुना <br /><br />कैमिकल के छिड़काओं से झाग कम होते हैं <br />प्रदूषण कम नहीं होता , थोड़ा लिख पढ़ लें <a href=”https://t.co/7zNmMRVYda”>pic.twitter.com/7zNmMRVYda</a></p>
&mdash; Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) <a href=”https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1979822787096408519?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>’बीजेपी सरकार ने यमुना को लेकर कुछ नहीं किया'</span></strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>”आप” नेता ने आरोप लगाया </span><span class=”cf0″>कि</span><span class=”cf0″> बीजेपी सरकार ने अब तक यमुना की सफाई को लेकर कोई ठोस </span><span class=”cf0″>कदम</span><span class=”cf0″> नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ </span><span class=”cf0″>बयानबाजी</span><span class=”cf0″> कर रही है. यमुना के प्रदूषण को लेकर ना तो हरियाणा से किसी तरह का समझौता किया गया है और ना ही </span><span class=”cf0″>नजफगढ़</span><span class=”cf0″> नाले को बंद करने की कोशिश हुई. </span><span class=”cf0″>भारद्वाज</span><span class=”cf0″> बोले, जब तक </span><span class=”cf0″>नजफगढ़</span><span class=”cf0″> का गंदा पानी यमुना में गिरेगा, तब तक झाग बनना तय है. </span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>’केजरीवाल</span><span class=”cf0″> सरकार ने जो किया वही अब कर रही बीजेपी'</span></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>सौरभ </span><span class=”cf0″>भारद्वाज</span><span class=”cf0″> ने सरकार पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि आज वही </span><span class=”cf0″>डिफोमिंग</span><span class=”cf0″> एजेंट छिड़का जा रहा है, जिसे कभी बीजेपी जहर बताती थी. उन्होंने </span><span class=”cf0″>तंज</span><span class=”cf0″> कसते हुए </span><span class=”cf0″>कहा</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>जब</span> <span class=”cf0″>केजरीवाल</span><span class=”cf0″> सरकार यही केमिकल इस्तेमाल करती थी, तो बीजेपी कहती थी लोग मर </span><span class=”cf0″>जाएंगे</span><span class=”cf0″>. अब वही केमिकल जल बोर्ड छिड़क रहा है और कह रहा </span><span class=”cf0″>है</span><span class=”cf0″> कि यमुना साफ हो गई. बीजेपी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा झूठ </span><span class=”cf0″>मत</span><span class=”cf0″> बोलिए, सच कहिए और स्वीकारिये के आप वही कर रहे हैं जो </span><span class=”cf0″>केजरीवाल</span><span class=”cf0″> सरकार करती थी.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>झूठ बोलने से नहीं बदलेगी हकीकत</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf1″>AAP </span><span class=”cf0″>नेता ने कहा कि सच्चाई से मुंह मोड़ने से हालात नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा, अगर </span><span class=”cf0″>सीएम</span><span class=”cf0″> रेखा गुप्ता को लगता है कि यमुना साफ हो गई है, तो वे और मंत्री प्रवेश वर्मा उनके साथ चल कर यमुना का पानी </span><span class=”cf0″>पियें</span><span class=”cf0″>. अगर </span><span class=”cf0″>वो</span><span class=”cf0″> ऐसा करते हैं, तो वे मान लेंगे कि यमुना प्रदूषण मुक्त है.</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>

दिल्ली में दिवाली पर बाजारों में रौनक, 5 लाख करोड़ का कारोबार, ‘मेक इन इंडिया’ की धूम

दिल्ली में दिवाली पर बाजारों में रौनक, 5 लाख करोड़ का कारोबार, ‘मेक इन इंडिया’ की धूम <p><!–StartFragment –></p>
<p><span class=”cf0″>त्योहारों की रौनक ने इस बार भारतीय बाजारों में नई जान फूंक दी है. </span><span class=”cf0″>नवरात्रि</span><span class=”cf0″> से शुरू हुआ यह </span><span class=”cf0″>फेस्टिव</span><span class=”cf0″> सीजन </span><span class=”cf0″>दिवाली</span><span class=”cf0″> तक कारोबार का सुनहरा अवसर बन गया है. </span><span class=”cf0″>देशभर</span><span class=”cf0″> में व्यापारी उत्साहित हैं क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस </span><span class=”cf0″>दिवाली</span><span class=”cf0″> सीजन में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की तरलता बाजार में आएगी. दिल्ली समेत पूरे देश के बाजारों में इस बार खास तौर पर भारतीय उत्पादों की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.</span></p>
<p><span class=”cf0″>त्योहारी खरीदारी की शुरुआत इस बार </span><span class=”cf0″>नवरात्रि</span><span class=”cf0″> के पहले दिन यानी 22 सितंबर से हो </span><span class=”cf0″>चुकी</span><span class=”cf0″> है और यह उत्सव तुलसी विवाह तक चलता रहेगा. बाजारों में भीड़ उमड़ी हुई है और घर की सजावट से लेकर उपहार, मिठाई एवं </span><span class=”cf0″>इलेक्ट्रॉनिक्स</span><span class=”cf0″> तक हर सेक्टर में जबरदस्त मांग देखी जा रही है.</span></p>
<h3><span class=”cf0″>ऑटोमोबाइल</span><span class=”cf0″> सेक्टर में 55% की उछाल</span></h3>
<p><span class=”cf0″>ऑटोमोबाइल</span><span class=”cf0″> क्षेत्र की </span><span class=”cf0″>हालिया</span><span class=”cf0″> रिपोर्टों के अनुसार, </span><span class=”cf0″>नवरात्रि</span><span class=”cf0″> की अवधि में कुल खुदरा बिक्री में 55% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. </span><span class=”cf0″>टू-व्हीलर</span><span class=”cf0″> में 52%, </span><span class=”cf0″>थ्री-व्हीलर</span><span class=”cf0″> में 115%, </span><span class=”cf0″>वाणिज्यिक</span><span class=”cf0″> वाहनों में 48%, निजी वाहनों में 70% और </span><span class=”cf0″>ट्रैक्टरों</span><span class=”cf0″> में 58% की उल्लेखनीय बढ़त दर्ज हुई है. ये आंकड़े </span><span class=”cf0″>दिवाली</span><span class=”cf0″> के दौरान और भी अधिक व्यापारिक तेजी का संकेत दे रहे हैं.</span></p>
<h3><span class=”cf0″>5 करोड़ से अधिक उपहारों का आदान-प्रदान</span></h3>
<p><span class=”cf0″>त्योहारी सीजन के दौरान 5 करोड़ से अधिक उपहारों का लेन-देन होने का अनुमान है. छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक, हर वर्ग को इस </span><span class=”cf0″>फेस्टिव</span><span class=”cf0″> सीजन से बड़ी उम्मीदें हैं. उपहार बाजार में मिठाई, </span><span class=”cf0″>ड्राई</span> <span class=”cf0″>फ्रूट</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>डेकोरेशन</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>इलेक्ट्रॉनिक्स</span><span class=”cf0″> और </span><span class=”cf0″>फैशन</span> <span class=”cf0″>प्रोडक्ट्स</span><span class=”cf0″> की बिक्री चरम पर है.</span></p>
<h3><span class=”cf0″>सीटीआई</span><span class=”cf0″> का आकलन – </span><span class=”cf0″>देशभर</span><span class=”cf0″> में 5 लाख करोड़ का कारोबार संभव</span></h3>
<p><span class=”cf0″>चैंबर ऑफ </span><span class=”cf0″>ट्रेड</span><span class=”cf0″> एंड </span><span class=”cf0″>इंडस्ट्री</span><span class=”cf0″> (</span><span class=”cf1″>CTI) </span><span class=”cf0″>ने होटल, </span><span class=”cf0″>बैंक्वेट</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>रेस्टोरेंट</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>मॉल</span><span class=”cf0″>, सिनेमा, कार </span><span class=”cf0″>डीलर्स</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>सैलून</span><span class=”cf0″>, </span><span class=”cf0″>ट्रेवल</span><span class=”cf0″> एजेंसी और मार्केट </span><span class=”cf0″>एसोसिएशन्स</span><span class=”cf0″> से बातचीत के बाद अनुमान लगाया है कि इस </span><span class=”cf0″>फेस्टिव</span><span class=”cf0″> सीजन में </span><span class=”cf0″>देशभर</span><span class=”cf0″> में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हो सकता है. </span><span class=”cf0″>सीटीआई</span><span class=”cf0″> चेयरमैन </span><span class=”cf0″>बृजेश</span> <span class=”cf0″>गोयल</span><span class=”cf0″> ने बताया कि त्योहारी खरीदारी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जो बाजार में नई ऊर्जा का संचार करेगी.</span></p>
<h3><span class=”cf0″>&lsquo;</span><span class=”cf0″>मेक</span><span class=”cf0″> इन इंडिया&rsquo; की बढ़ी चमक, स्वदेशी उत्पादों की मांग में उछाल</span></h3>
<p><span class=”cf0″>सीटीआई</span><span class=”cf0″> ने बताया कि इस बार </span><span class=”cf0″>दिवाली</span><span class=”cf0″> पर भारतीय उत्पादों की खरीद-बिक्री को </span><span class=”cf0″>प्राथमिकता</span><span class=”cf0″> दी जा रही है. </span><span class=”cf1″>GST </span><span class=”cf0″>सुधारों ने भी स्वदेशी कारोबार को बढ़ावा दिया है. संगठन ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं से &lsquo;भारत निर्मित </span><span class=”cf0″>वस्तुएं</span><span class=”cf0″> खरीदने&rsquo; की अपील की है.</span></p>
<h3><span class=”cf0″>स्थानीय कारीगरों की कला को बाजार में मिल रहा बड़ा मंच</span></h3>
<p><span class=”cf0″>इस बार </span><span class=”cf0″>दिवाली</span><span class=”cf0″> बाजारों में मिट्टी के दीये, हस्तशिल्प, शुभ-लाभ, ओम जैसे पारंपरिक प्रतीक, देवी-देवताओं की मूर्तियां और घर की सजावट के सामान की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्थानीय शिल्पकारों और कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पाद न केवल लोगों के घरों को सजा रहे हैं, बल्कि देश के </span><span class=”cf0″>अर्थचक्र</span><span class=”cf0″> को भी मजबूत कर रहे हैं.</span></p>
<h3><span class=”cf1″>FMCG </span><span class=”cf0″>से लेकर </span><span class=”cf0″>इलेक्ट्रॉनिक्स</span><span class=”cf0″> तक, हर सेक्टर में बढ़ी बिक्री</span></h3>
<p><span class=”cf0″>त्योहारी सीजन में जिन क्षेत्रों में भारी व्यापार की संभावना जताई </span><span class=”cf0″>जा</span><span class=”cf0″> रही है, उनमें एफएमसीजी उत्पाद, उपभोक्ता </span><span class=”cf0″>वस्तुएं</span><span class=”cf0″>, खिलौने, </span><span class=”cf0″>इलेक्ट्रॉनिक्स</span><span class=”cf0″>, किचन उपकरण, कपड़ा, </span><span class=”cf0″>फैशन</span><span class=”cf0″> परिधान, बर्तन, </span><span class=”cf0″>फर्नीचर</span><span class=”cf0″>, सौंदर्य उत्पाद, मिठाई-नमकीन, दूध उत्पाद, किराना सामान, जूते-घड़ियां और मोबाइल </span><span class=”cf0″>एक्सेसरीज़</span><span class=”cf0″> शामिल हैं. हर सेक्टर में ग्राहकों की खरीदारी की रफ्तार बढ़ने से बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है.</span></p>
<h3><span class=”cf0″>दिल्ली के बाजारों में &lsquo;</span><span class=”cf0″>भारतीय</span> <span class=”cf0″>लाइट्स</span><span class=”cf0″>&rsquo; की चमक</span></h3>
<p><span class=”cf0″>दिल्ली के मशहूर </span><span class=”cf0″>भागीरथ</span> <span class=”cf0″>प्लेस</span><span class=”cf0″> मार्केट में इस बार &lsquo;</span><span class=”cf0″>मेड</span><span class=”cf0″> इन इंडिया&rsquo; </span><span class=”cf0″>लाइटिंग</span><span class=”cf0″> और झालर की बिक्री ने विदेशी उत्पादों को पीछे छोड़ दिया है. व्यापारी बता रहे हैं कि इस बार लोग स्वदेशी उत्पादों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित हैं.</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>

सड़क हादसे में बडे़ भाई की मौत, छोटा गंभीर:बरनाला से चंडीगढ़ जाते हुए हादसा, FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की

सड़क हादसे में बडे़ भाई की मौत, छोटा गंभीर:बरनाला से चंडीगढ़ जाते हुए हादसा, FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की पंजाब के बरनाला में सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा सोहिआना साहब के पास हुई। पुलिस स्टेशन रूड़ेके कलां के एसएचओ गुरपाल सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने और आगे की कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है। ऐसे हुआ हादसा पुलिस के अनुसार, बाइक सवार मनदीप सिंह (बड़ा भाई) और हरविंदर सिंह (छोटा भाई) चंडीगढ़ जा रहे थे। उनके पिता कुलदीप सिंह भी एक अलग मोटरसाइकिल पर उनके साथ थे। गुरुद्वारा सोहिआना साहब के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

भिवानी में 11 साल के बच्चे को कार ने कुचला:मौत, बकरी चरा कर घर लौट रहा था, ड्राइवर फरार

भिवानी में 11 साल के बच्चे को कार ने कुचला:मौत, बकरी चरा कर घर लौट रहा था, ड्राइवर फरार भिवानी जिले के लोहारू उपमंडल के गांव झांझड़ा टोड़ा में रविवार शाम एक सड़क हादसे में 11 साल के आशीष की मौत हो गई। आशीष बकरियां चराकर घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, एक कार चालक पास की दुकान पर अपनी गाड़ी का पंचर निकलवाने आया था। गाड़ी पीछे करते समय चालक ने आशीष को नहीं देखा और कार बच्चे के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को उप नागरिक अस्पताल लोहारू पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से चालक फरार हादसे के बाद चालक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक आशीष अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता का देहांत तब हो गया था जब वह मात्र एक साल का था। आशीष अपनी मां और बहन के साथ रहता था और स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ बकरियां चराकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार को भी वह रोज की तरह बकरियां चरा कर घर लौट रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने और फरार चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और निष्पक्ष जांच व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

मंडी में चरस की खेप जब्त:पुलिस ने नाकाबंदी कर दो युवक गिरफ्तार किए, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

मंडी में चरस की खेप जब्त:पुलिस ने नाकाबंदी कर दो युवक गिरफ्तार किए, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। शनिवार शाम ANTF कुल्लू की टीम ने सौलीखड्ड में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 804 ग्राम चरस बरामद की है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान नगरु राम और डूमणू राम के रूप में हुई है, जो तहसील थुनाग के निवासी हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम सौलीखड्ड में नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान दोनों युवक पैदल आ रहे थे। शक होने पर उनकी तलाशी ली गई, जिसमें चरस की यह खेप बरामद हुई। NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर मंडी में अभियोग संख्या 261/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी साक्षी वर्मा ने आगे बताया कि पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी ताकि यह पता चल सके कि चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Diwali 2025: बागपत में पटाखे जलाने को लेकर विवाद, युवक के सीने में चाकू घोंपकर हत्या

Diwali 2025: बागपत में पटाखे जलाने को लेकर विवाद, युवक के सीने में चाकू घोंपकर हत्या <p style=”text-align: justify;”>बागपत में दीपावली पर करवा फूटने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक और उसके पिता पर चाकू और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. सीने में चाकू लगने से युवक की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. दीपावली पर हुई घटना के बाद परिवार में खुशियां मातम में बदल गई.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>करवा फूटने से शुरू हुआ विवाद&nbsp;</h3>
<p style=”text-align: justify;”>किरठल गांव में 18 अक्टूबर की शाम अमित का 15 साल का बेटा अर्जुन व 18 वर्षीय अनिकेत साइकिल पर गांव में ही गन्ना कोल्हू में सूअर को खिलाने के लिए मैली लेने जा रहे थे. साइकिल पर एक छोटा ड्रम लटका था. वहीं गांव में कृष्ण के बेटे राजीव और विकास अपने घर के बाहर गली में बैठे करवे में पटाखे रखकर छुड़ा रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनिकेत और अर्जुन जब साइकिल से वहां से निकलने लगे तो ड्रम से टकराकर करवा फूट गया. इस पर राजीव और विकास आग बबूला हो गए और अनिकेत व अर्जुन के साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे. तब तो लोगों ने झगड़ा शांत करा दिया. इसके बाद अनिकेत व अर्जुन कोल्हू से मैली लेकर घर चले गए.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>युवक के सीने में घोंपा चाकू&nbsp;</h3>
<p style=”text-align: justify;”>अमित का कहना है कि रविवार सुबह नौ बजे वह अपने बेटे अनिकेत को साथ लेकर कृष्ण के घर झगड़े का उलाहना लेकर गया था और उनसे बातचीत करने लगा तो इसी दौरान आरोपी इतने आग बबूला हो गए कि उन्होंने लाठी-डंडों व चाकू से हमला बोल दिया. आरोपियों ने अनिकेत के सीने में चाकू घोंप दिया जबकि उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिंताजनक हालत में अनिकेत को सीएचसी बड़ौत में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद अनिकेत के परिवार में कोहराम मच गया. दीपावली पर घर में मातम छा गया.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज</h3>
<p style=”text-align: justify;”>रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी कृष्ण, उसके बेटे राजीव व विकास, सुरज पुत्र ओमपाल निवासी किरठल, अंशु पुत्र राजेश निवासी रोशनगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अनिकेत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;पुलिस ने आरोपी विकास, राजीव व अंशु को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू व तीन डंडे बरामद कर लिए हैं जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. उधर, मरने वाला अनिकेत बीए प्रथम वर्ष का छात्र था.&nbsp;</p>

‘झारखंड का मान सम्मान तार-तार हुआ’, बिहार में JMM के अकेले चुनाव लड़ने पर बीजेपी का निशाना

‘झारखंड का मान सम्मान तार-तार हुआ’, बिहार में JMM के अकेले चुनाव लड़ने पर बीजेपी का निशाना <p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झामुमो को झारखंड की अस्मिता याद रखनी चाहिए. झामुमो के समर्थन से ही झारखंड में कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है, लेकिन अब वही दल झामुमो को नजरअंदाज कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाहदेव ने कहा कि झामुमो को बिहार में ऐतिहासिक रूप से हमेशा अपमान झेलना पड़ा है, और इस बार भी छह सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद उन्हें तिरस्कार ही मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री से चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है तो कांग्रेस और राजद के मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर सरकार अकेले चलाएं और झारखंड की गरिमा को स्थापित करें.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता ने बोला हमला</h3>
<p style=”text-align: justify;”>झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिहार में छह सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस बीच बीजेपी नेता ने कहा, “जिस तरह से जेएमएम बिहार के चौराहे पर कटोरा लेकर लंबे समय से खड़ा रहा. फिर एक सीट दो सीट दे दो, बड़े नेता आते गए और नजरअंदाज करके चलते गए और बाद में उनको ठेंगा दिखा दिया.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा, “जो उनकी बेइज्जती हुई, जो आपने बिहार के चौराहे में झारखंड के मान-सम्मान को तार-तार किया उसका क्या.” शाहदेव ने आगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि अगर आपके अंदर हिम्मत है तो गठबंधन के जितने भी मंत्री उनको कैबिनेट से बाहर कीजिए.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>हेमंत सोरेन को दी नसीहत</h3>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि, सरकार चलाइए इन लोगों (राजद-कांग्रेस) के साथ. आप यहां के मुख्यमंत्री हैं, 34 सीटें आपकी हैं, बाकी के पास आधी भी सीट नहीं है. इसलिए झारखंडी अस्मिता का ख्याल रखिए. वहीं उन्होंने कहा जो आपको बिहार में पूछ नहीं रहा, बिहार में आपके चैप्टर को बंद कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;वहीं उन्होंने कहा कि, सीएम खुद कह रहे हैं कि यह खंजर घोंपने वाले लोग हैं तो खंजर घोंपने वाले लोगों के साथ कोई सत्ता में रहता है. उन्होंने आगे कहा कि, वही सत्ता में रहता है जो भविष्य में ऐसे ही खंजर खाने के लिए तैयार हो. उन्होंने आगे कहा लगता है झामुमो को बेइज्जती सहने की आदत हो गई है.&nbsp;</p>