लुधियाना में बेटी से छेड़छाड़,फिर किया किडनेप:पिता ने अदालत से ली थी कस्टडी,कपड़े बदलते समय गुप्तांगों पर मारे मुक्के,गाड़ी से कूद बचाई जान

लुधियाना में बेटी से छेड़छाड़,फिर किया किडनेप:पिता ने अदालत से ली थी कस्टडी,कपड़े बदलते समय गुप्तांगों पर मारे मुक्के,गाड़ी से कूद बचाई जान पंजाब के लुधियाना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के पॉश इलाकों में से एक सराभा नगर में कपड़े बदलते समय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ की और उसे कार की पिछली सीट पर धकेल कर किडनेप किया। आरोपी पिता ने उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने की कोशिश की। कार जब सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो पीड़िता वाहन से कूद गई। उसने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भागने में सफल रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता 9वीं कक्षा की है छात्रा पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह कक्षा 9 की छात्रा है। वैवाहिक विवाद के बाद उसके माता-पिता 2022 से अलग रह रहे हैं। जबकि उसकी बड़ी बहन अपनी मां के साथ रह रही थी, उसके पिता ने उसकी कस्टडी ले ली। वह मार्च 2024 में अपने पिता के साथ रहने लगी। इससे पहले वह छात्रावास में रह रही थी। आरोपी पिता नशे में करता था मारपीट पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते थे। उसने आरोप लगाया कि 3 मार्च को जब वह कपड़े बदल रही थी, तो उसके पिता ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। पिता ने उसे बताया कि वह कपड़े बदल रही है, लेकिन वह दरवाजा खटखटाता रहा और अंदर घुस आया। पिता ने गुप्तांगों पर मारे मुक्के,गला घोंटने की करी कोशिश पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसकी पिटाई की। उसने उसके गुप्तांगों पर मुक्का मारा और उसका गला घोंटने की कोशिश की। उसके पिता ने उसे घसीटकर बाहर निकाला और कार की पिछली सीट पर धकेलकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया। इसी दौरान उसका कार से नियंत्रण छूट गया और दुर्घटना हो गई। उसने हिम्मत जुटाई और कार से बाहर कूद गई। उसने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए। उसने अपनी मां और बहन को बुलाया।बाद में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 74 (छेड़छाड़) और 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

फरीदाबाद में मिले ग्रेनेड से हो सकता था बड़ा नुकसान:पूर्व सैनिक का दावा; बोल-60 मीटर हाथ से फेंक सकते,ATS ने पकड़ा था आतंकी

फरीदाबाद में मिले ग्रेनेड से हो सकता था बड़ा नुकसान:पूर्व सैनिक का दावा; बोल-60 मीटर हाथ से फेंक सकते,ATS ने पकड़ा था आतंकी हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान से बरामद किए गए हैंड ग्रेनेड 20 मीटर तक क्षति पहुंचा सकते थे। जिसे अच्छी सेहत वाला व्यक्ति 60 मीटर तक हाथ से फेंका सकता था। ​​​​​​लेकिन गुजरात ATS और IB के इनपुट ने आतंकी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों हैंड ग्रेनेड को मौके पर ही बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था। आतंकी अब्दुल रहमान (19) अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश को अंजाम देने वाला था। हालांकि राम मंदिर के अन्दर इन हैंड ग्रेनेड को ले जाना संभव नहीं था। लेकिन आतंकी मंदिर परिसर क्षेत्र में इनको फेंक कर दहशत फैलाने का प्लान बना रहे थे। एसटीएफ के एक जांच अधिकारी ने बताया कि आतंकी ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आतंकवादी संगठन के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया था। 60 मीटर तक हाथ से फेंका जा सकता है हैंड ग्रेनेड आर्मी से रिटायर्ड बीके पोसवाल ने बताया कि एक अच्छी सेहत वाला शख्स हैंड ग्रेनेड को करीब 60 मीटर दूर तक फेंक सकता है। एक हैंड ग्रेनेड का वजन 150 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक हो सकता है। उन्होंने बताया कि हैंड ग्रेनेड गिरते ही फट जाता है और भीड़ वाली जगह पर इससे काफी नुकसान हो सकता है। एक साल से आतंकी संगठन के संपर्क में 19 साल का आतंकी अब्दुल रहमान पिछले एक साल से कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के सीधे संपर्क में था। वॉट्सऐप कॉल के जरिए दोनों के बीच बातचीत होती थी। सूत्रों ने बताया कि आतंकी अब्दुल रहमान का वीडियो कॉल के माध्यम से ब्रेन वाश किया गया था। वीडियो कॉल से ही उसको आतंकी संगठन का काम करने के बारे में बताया जाता था। राम मंदिर की रेकी करने के लिए उसको वीडियो कॉल के से ही ट्रेनिंग दी गई थी। रेकी के दौरान कौन सी जानकारियों को जुटाना है, इसके बारे में उसको बताया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से शुरू की तैयारी पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही आतंकी अब्दुल रहमान आतंकी संगठन के संपर्क में था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आतंकी संगठन के साथ मिलकर उसने राम मंदिर पर हमले की तैयारी को शुरू कर दिया था। कुख्यात आतंकी अबू सूफियान से उसको सीधे कमांड मिल रही थी। मरकज में साथ आने वालों की जांच करीब सात महीने पहले अब्दुल रहमान दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज के लिए अपने गांव से आया था। इस दौरान उसके साथ कई साथी भी थे। जिनकी तलाश एसटीएफ की टीम के द्वारा की जा रही है,साथ में ये भी पता लगाया जा रहा है कि वह यहां पर कितने समय रुका था। मरकज मे रुकने के दौरान उसकी किस किस से मुलाकात हुई थी। एसटीएफ ने उन सभी लोगों को रडार पर रखा है, जिनसे उसकी मुलाकात हुई थी। खालिस्तानी आतंकी लाजर मसीह को लेकर पूछताछ 6 मार्च को यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादी लजार मसीह को लेकर भी एसटीएफ अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि दोनों ही आतंकवादी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे थे। दोनों के आपस में कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जा रही है। अब्दुल रहमान के साथी की तलाश एसटीएफ अब्दुल रहमान के गांव के साथी की तलाश कर रही है। एसटीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक 1 मार्च को अब्दुल के गांव का ही एक साथी उसके साथ निजामुद्दीन मरकज आया था। दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों अलग-अलग हो गए। 2 मार्च को अब्दुल फरीदाबाद के पाली पहुंच गया। अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद से उसके साथी को कोई पता नहीं चल पाया है। एसटीएफ उसके साथी को भी इस मामले में संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। हैंड ग्रेनेड 20 मीटर तक पहुंचा सकता था क्षति 2 मार्च को पकड़े गए आतंकी अब्दुल के पास से जो दो हैंड ग्रेनेड मिले थे, वो 30 मीटर तक क्षति पहुंचा सकते थे। दोनों हैंड ग्रेनेड को अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था। हैंडलर का कोई सुराग नहीं आतंकी अब्दुल रहमान को कोर्ट से 3 मार्च को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ करते हुए 5 दिन बीत चुके है। आतंकी से हासिल जानकारी से एक के बाद एक परत खुल रही है। लेकिन एसटीएफ को हैंडलर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एसटीएफ इस जाल को तोड़ने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों से भी मदद ले रही है। फरीदाबाद का आतंकी घटनाओं से पहले भी रहा है संबंध 1- 2004 में दिल्ली पुलिस ने आबिद नामक आतंकी को मारा था। जांच के दौरान पता चला था कि आबिद के तार फरीदाबाद से जुड़े थे। दिल्ली में आने के लिए उसने बाइक फरीदाबाद से किराए पर ली थी। 2- 2004 में केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने बीएसएफ के रिटायर सिपाही को बल्लभगढ़ स्टेशन से गिरफ्तार किया था। जो मेवात में रहकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। 3- 2005 में मुजेसर फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास से जिंदा बम बरामद किया गया। 4- 2005 में आतंकवादी हनीफ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया था कि हनीफ ने 2 साल फरीदाबाद में रहकर अपना नेटवर्क चलाया था। 5- 2006 में फरीदाबाद के ओल्ड व न्यू टाउन रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन ने एसएसपी व जीआरपी को पत्र लिखकर दी थी। 6- 2006 में मई महीने में दिल्ली पुलिस ने जगदीश कॉलोनी बल्लभगढ़ में छापेमारी कर तीन किलो आरडीएक्स सहित हथियारों का भारी जखीरा पकड़ा था। जांच में केंद्रीय एजेंसियों को पता चला कि, पाकिस्तानी आतंकी अबू हमजा जगदीश कॉलोनी बल्लभगढ़ उत्तर चंद बरेजा के मकान में किराए पर रहता था। 7- 2007 में हैदराबाद में एक ब्लास्ट किया गया। जांच में सामने आया कि इस ब्लास्ट में प्रयोग में आने वाला मोबाइल फरीदाबाद की अनाज मंडी में बनी एक दुकान से खरीदा गया था। 8- 2008 में दिल्ली के महरौली में हुए ब्लास्ट से एक रात पहले दिल्ली पुलिस को एक कॉल की गई थी। जिस नंबर से कॉल खरीदी गई थी उस नंबर की सिम को बल्लभगढ़ की एक दुकान से खरीदा गया था। 9- 2008 में मालेगांव ब्लास्ट में गिरफ्तार आरोपी दयानंद पांडे उर्फ अमृतानंद देव कई सालों तक फरीदाबाद के अरावली पर्वतों में बसे गांव अनंगपुर स्थित हरि पर्वत मंदिर में रहा था। 10-1998 में दिल्ली पुलिस ने तुगलकाबाद किले के पास मुठभेड़ में आतंकी को गिराया था। यह आतंकी फरीदाबाद से सूरजकुंड रोड के रास्ते दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहा था।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: प्रिंसिपल के घर में प्रश्नपत्र हल करने के मामले में 9 महिलाओं समेत 19 गिरफ्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: प्रिंसिपल के घर में प्रश्नपत्र हल करने के मामले में 9 महिलाओं समेत 19 गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025:</strong> उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की संख्&zwj;या बढ़कर 19 हो गयी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मामला शुक्रवार को <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> परीक्षा की सुबह की पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा से जुड़ा हुआ है, जब एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में 14 लोगों को प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़ा और उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद कीं. इसके अलावा दो महिलाएं एक अन्य परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्नपत्र हल करते हुई पकड़ी गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>9 महिलाएं भी शामिल</strong><br />जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि एसटीएफ की टीम ने सभी 16 ‘सॉल्वरों’ को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) बालमुकुंद प्रसाद के साथ पहुंची टीम को प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग उत्तर पुस्तिकाएं लिखते हुए मिले, जिनमें पांच पुरुष और नौ महिलाएं शामिल थीं. इनमें से एक ने खुद को विद्यालय का शिक्षक भी बताया.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ThxWd3L4jj0?si=CtGi4H-ZjdlpEZxi” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसटीएफ की टीम ने दलेल नगर गांव स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में भी छापा मारा, जहां परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिलाएं अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करती मिलीं. दोनों परीक्षा केंद्रों से मिली उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को सील कर दिया गया है. प्रसाद ने बताया कि दोनों विद्यालयों के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बदला जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/barsana-lathmar-holi-2025-nand-ganv-people-celebrated-holi-with-barsana-girl-ann-2900016″>नन्दगांव के हुरियारों पर बरसाने की गोपियों ने बरसाए लट्ठ, ब्रज की गलियों में उड़ा गुलाल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी</strong><br />उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र के बाह्य व्यवस्थापक और दोनों केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है. इस घटना के संबंध में एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र प्रभारी राम मिलन और परीक्षा प्रभारी मनीष सिंह के साथ एक शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि दो सॉल्वर गिरोह संबंधित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों की नकल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल ने 14 सॉल्वरों को एक स्&zwj;थान और दो साल्&zwj;वरों को एक अन्&zwj;य स्&zwj;थान से गिरफ्तार किया. परीक्षा केंद्र प्रभारी और परीक्षा प्रभारी समेत सभी 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे जब्त उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र सील कर दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रसाद ने बताया कि दोनों स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को बदला जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, बाहरी व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.</p>

ब्लास्ट होते ही धरती कांप जाती है:सोनभद्र में पहाड़ को बम से तोड़ रहे, 150 मीटर दूर स्कूल की दीवारों में दरार आई, बच्चे बोले-डर लगता है

ब्लास्ट होते ही धरती कांप जाती है:सोनभद्र में पहाड़ को बम से तोड़ रहे, 150 मीटर दूर स्कूल की दीवारों में दरार आई, बच्चे बोले-डर लगता है सोनभद्र में पहाड़ों को तोड़ा जा रहा है। खनन विभाग ने पहाड़ को 10 साल के लिए लीज पर दे रखा है। जिसे ठेकेदार तोड़ कर पत्थर बेच रहे हैं। पहाड़ तोड़ने के लिए पत्थरों में आरडीएक्स लगाकर हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे पहाड़ से मात्र 150 मीटर दूर बसे गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ तोड़ने लिए जब ब्लास्टिंग की जाती है तो जमीन और घरों में कंपन महसूस होता है। दीवारों में दरार पड़ गई हैं। पत्थर के टुकड़े छिटककर घरों में आते हैं। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। दैनिक भास्कर एप की टीम जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से 73 किलोमीटर दूर दुद्धी पहुंची। जहां जाताजुआ और बघमंदवा गांव में तीन पहाड़ हैं। जिसे तोड़ने का काम चल रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 2023 में लीज पर दिया था पहाड़ जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से 73 किलोमीटर दूर दुद्धी में जाताजुआ और बघमंदवा गांव। बघमंदवा गांव में 500 और जाताजुआ गांव में 800 घर हैं। दोनों गांव के बीच 150 मीटर की दूरी पर तीन पहाड़ियां हैं। जिसे खनन विभाग ने 09-01- 2023 से 08-01-2033 तक 2.9950 हेक्टेयर जमीन अजय सिंह के नाम से लीज पर दिया है। 2023 में वन विभाग ने NOC जारी किया था। इसके बाद खनन विभाग अधिकारी आशीष कुमार ने टेंडर जारी किया। इसके बाद जाताजुआ गांव में पहाड़ी का टेंडर लाइफमैप बिल्डर्स प्रा. लि. और बघमंदवा गांव में पहाड़ी का टेंडर ए. के.एस हाईवे प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. को दिया गया। जिसके डायरेक्टर अजय सिंह हैं। अजय सिंह पहाड़ों से पत्थरों को तुड़वाकर बेच रहे हैं। जहां पत्थरों को तोड़ने के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जो नियमों के खिलाफ है। खनन विभाग के नियम के अनुसार अबादी के आस-पास पहाड़ों में हैवी ब्लास्टिंग नहीं कर सकते हैं। यहां होल कर केमिकल द्वारा ब्लास्ट कर सकते हैं। अब जानिए हैवी ब्लास्टिंग से क्या हो रहा असर… दीवारों में दरार पड़ी रही, बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं पहाड़ी से 150 मीटर की दूरी पर जाताजुआ गांव में प्राथमिक विद्यालय है। जहां 142 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में तीन टीचर हैं। बच्चों का कहना है कि जब ब्लास्टिंग होती है तो तेज आवाज से डर लगता है। पत्थर के टुकड़े कभी-कभी स्कूल में आ जाते हैं। स्कूल आने में भी डर लगता है।
स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने में भी दिक्कत होती है। स्कूल की दीवारों में दरार आ गई है। गिरने का डर लगा रहता है। ब्लास्टिंग होते ही जैसे धरती कांपने लगती है। ब्लास्ट होते ही बच्चे डर जाते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि जब ब्लास्ट हुआ तो हम डर गए। फिर सर जी ने समझाया डरो मत कुछ नहीं होगा। पत्थर के टुकड़े यहां तक आते हैं। हमें बहुत डर लगता है। हम लोगों के घर पर पत्थर गिरता है। बता दें कि 6 मार्च को जाताजुआ के ग्रामीण कृष्ण कुमार, हरिशंकर यादव, विनोद व अन्य ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी निखिल यादव के पास हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने पूरी बात बताई। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर समाधान के लिए कहा। एसडीएम ने तहसीलदार के संयुक्त टीम को वहां का जायजा लेने भेजा था। ग्रामीणों ने बताया सोमवार को उप जिलाधिकारी ब्लास्टिंग वाले क्षेत्र में स्थल निरीक्षण करने आएंगे। जाताजुआ गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि पहाड़ का जब ठेका हो रहा था, उस समय अधिकारियों और गांव वालों के बीच जन सुनवाई हुई थी। उस समय अधिकारियों और ठेकेदार ने कहा था, कि यहां ब्लास्टिंग नहीं होगी। पहाड़ को केमिकल ब्लास्टिंग से तोड़ा जाएगा। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन कुछ दिन बाद से ही हैवी ब्लास्टिंग होनी लगी। ब्लास्ट होते ही घरों में कंपन होने लगता है। घर की दीवारों में दरार आ गई है। पत्थर के टुकड़े छिटक कर घरों में आते हैं। खेत में भी टुकड़े आ रहे हैं। जिससे खेती को भी नुकसान हो रहा है। ब्लास्टिंग से हम लोग परेशान हैं। घरों की दीवारों में आई दरार जाताजुआ गांव के ग्रामीण कामता प्रसाद और ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से गांव के कई मकानों में बड़ी दरारें आ गई हैं। ब्लास्टिंग इतनी तेज होती है कि पत्थर के टुकड़े घरों की छतों और आंगन में गिर रहे हैं। आबादी से महज 150 मीटर की दूरी पर खनन पट्टा देना नियमों के खिलाफ है।
उत्तर प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियमावली, 2018 के अनुसार, खनन स्थल आबादी, जल स्रोतों और सार्वजनिक स्थलों से उचित दूरी पर होना चाहिए। नियमों के बावजूद यहां खनन की अनुमति दी गई है। खनन पट्टा केवल कागजों में सही दिखाने के लिए दिया गया है, जबकि हकीकत में एमएम-11 परमिट का दुरुपयोग कर अन्य स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है। इस गड़बड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत है। शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई वहीं, बघमंदवा गांव के बुजुर्ग बोले, ब्लास्ट होने पर पत्थर के टुकड़े यहां तक आते हैं। कल मैं बाल-बाल बचा था। एक टुकड़ा छिटककर यहां आ गया था। कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लगातार हो रही अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ब्लास्टिंग क्षेत्र से मात्र 20 मीटर की दूरी पर पंचायत भवन है। 150 मीटर की दूरी पर घनी आबादी है। इसके बावजूद अधिकारियों ने खनन पट्टा जारी कर दिया, जो बेहद चिंताजनक है।
प्रशासन से अवैध ब्लास्टिंग पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। संलिप्त अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की अपील की है। बघमंदवा गांव के युवक ने बताया कि पहाड़ों में हो रही ब्लास्टिंग की वजह से इस दीवार में दरार आई है। पहले यह बिल्कुल ठीक था। लेकिन अब आए दिन हैवी ब्लास्टिंग होती है। घर गिरने का डर बना रहता है। हम लोगों ने विरोध भी किया लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा। उत्तर प्रदेश में खनन के नियम राज्य में खनन गतिविधियों के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा कुछ सख्त नियम और दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। खनिज परिवहन परमिट एमएम-11 परमिट केवल उसी स्थान के लिए वैध होता है, जहां से खनिज निकाला गया है। किसी अन्य स्थान पर इसका उपयोग करना अवैध है। उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि जाताजुआ और बघमंदवा गांव में पहाड़ी में हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत मिल रही है। इससे ग्रामीणों को भी परेशानी हो रही है। खनन विभाग को साथ लेकर इस शिकायत की जांच की जाएगी। अगर शिकायत सहित पाई गई तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी । जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने कहा कि बघमंदवा और जाताजुआ में जो खनन पट्टा हुआ है। पहाड़ी के नजदीक गांव की घनी आबादी है। ब्लास्टिंग के समय ग्रामीणों को परेशानी होती है। कई घरों में दरार पड़ चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार आई है। एक बार मैंने मौके पर भी जाकर देखा है। ब्लास्टिंग से वहां जान माल का भी खतरा बना रहता है। अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर खनन नियमावली से कार्य हो रहे हैं या नहीं इसकी जांच करनी चाहिए। गलत पाए जाने पर लिप्त लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

कुरुक्षेत्र में पशु-व्यापारी के मर्डर की 50 हजार में डील:पत्नी से अवैध संबंध, ड्राइवर ने रिकॉर्डिंग सुनकर दी सुपारी; शूटर को पिस्टल दिलवाई

कुरुक्षेत्र में पशु-व्यापारी के मर्डर की 50 हजार में डील:पत्नी से अवैध संबंध, ड्राइवर ने रिकॉर्डिंग सुनकर दी सुपारी; शूटर को पिस्टल दिलवाई हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पशु व्यापारी का मर्डर करने के लिए 50 हजार रुपए में डील हुई। पशु व्यापारी को मारने के लिए उसके गांव बदरपुर में यूपी से आकर बसे कंबाइन ड्राइवर ने सुपारी दी थी, क्योंकि उसे पशु व्यापारी पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इससे गुस्साए ड्राइवर ने मर्डर करने के लिए शूटर को असला तक उपलब्ध करवाया। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने कंबाइन ड्राइवर देशवाल समेत वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर को पकड़कर कोर्ट से 5 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान जिला सहारनपुर के नागल गांव के देशवाल ने पूरी प्लानिंग का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी बरामद कर लिया। अब पुलिस देशवाल को असला उपलब्ध करवाने वाले की तलाश कर रही है। दरअसल, देशवाल ने अपने बेटे के मोबाइल में उसकी पत्नी और पशु व्यापारी जयप्रकाश के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी थी। इस पर उसने अपनी पत्नी को खूब धमकाया था। उसने जयप्रकाश को उसकी पत्नी से दोबारा बात करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मगर जयप्रकाश अपनी हरकत से बाज नहीं आया। इस पर उसने जयप्रकाश को मारने के लिए शूटरों की तलाश शुरू कर दी। मुन्ना से हुई डील पुलिस के मुताबिक, देशवाल खुद जयप्रकाश का मर्डर करने में असमर्थ था, क्योंकि करीब 1 साल पहले उसे लकवा मार गया था। इसलिए देशवाल ने अपनी जान-पहचान वाले पास के ही बनी गांव के सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना के साथ संपर्क किया। मुन्ना पहले ही हत्या की कोशिश के मामले में फरार चल रहा था। इसलिए देशवाल के ऑफर पर मुन्ना राजी हो गया। देशवाल ने मर्डर के लिए मुन्ना को 50 हजार रुपए और असला देने पर हामी भर ली। वारदात से पहले दिए 10 हजार CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल के मुताबिक, वारदात के 1 दिन पहले मुन्ना अपने साथी सचिन उर्फ सुमित निवासी आदर्श नगर हिसार के साथ रादौर पहुंचा। यहां देशवाल ने मुन्ना को वादे के मुताबिक ATM से 10 हजार रुपए निकाल कर दिए। देशवाल ने मुन्ना को असला पहले ही उपलब्ध करवा दिया था। इससे सचिन को भी वारदात के बाद असला मिलने की उम्मीद हो गई। सचिन को दिया था असले का लालच लाडवा में हत्या की कोशिश के मामले में वांटेड मुन्ना हिसार में आदर्श कॉलोनी में कमरा लेकर रह रहा था। यहां उसकी दोस्ती सचिन के साथ हो गई थी। देशवाल से जयप्रकाश को मारने की सुपारी मिलने की बात मुन्ना ने सचिन को बताई थी। मुन्ना ने सचिन को उसका साथ देने के लिए राजी कर लिया। इस एवज में सचिन ने मुन्ना से वारदात के बाद असला मांगा था। दोस्त के मर्डर का लेना था बदला CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि कुछ दिन पहले हिसार में सचिन के दोस्त का मर्डर हो गया था। सचिन अपने दोस्त के मर्डर का बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसे असले की जरूरत थी। उसने आरोपियों को मारने की प्लानिंग भी कर ली। सचिन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दिन उन पर हमला करने वाला था। यह था मामला निर्मला के मुताबिक, 24 फरवरी को उसका पति जयप्रकाश सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर पर चाय पी रहा था। तभी घर के बाहर गेट पर कोई जोर से अंकल-अंकल चिल्लाया। जैसे ही उसके पति ने गेट खोला तो स्कूटी पर बैठे 2 नकाबपोश युवकों में से 1 ने उसके पति को गोलियां मार दी थी। गोली की आवाज सुनकर वह गेट की तरफ दौड़ी, मगर आरोपी फरार हो चुके थे। समय पर अस्पताल में पहुंचाए जाने पर जयप्रकाश की जान बच गई। ऐसे पकड़ में आए आरोपी CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि गांव में जयप्रकाश के किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने की चर्चा थी। इसे लीड मानते हुए टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन में जयप्रकाश के साथ आरोपी देशवाल की पत्नी का नाम उजागर हुआ। छानबीन में सामने आया कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है। साथ ही पुलिस के हाथ महिला और पीड़ित के बीच की रिकॉर्डिंग लग गई। उसके बाद टीम ने आरोपियों को दबोच लिया।

गुरुग्राम टोल शिफ्टिंग में देरी पर राव इंद्रजीत नाराज:अधिकारियों से रिपोर्ट ली, मानेसर एलिवेटेड रोड टेंडर का भी जायजा लिया, बोले-गडकरी से मिलूंगा

गुरुग्राम टोल शिफ्टिंग में देरी पर राव इंद्रजीत नाराज:अधिकारियों से रिपोर्ट ली, मानेसर एलिवेटेड रोड टेंडर का भी जायजा लिया, बोले-गडकरी से मिलूंगा गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर एनएच 48 के बिलासपुर से राजीव चौक तक के हिस्से का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बिलासपुर चौक, मानेसर, राजीव चौक और हीरो होंडा चौक पहुंचे और एनएचएआई के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने खेड़की दौला टोल पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली और कहा कि वह जल्द ही इस मामले पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करेंगे। अभी दो दिन पहले ही संसद की लोक लेखा समिति ने खेड़की दौला टोल का दौरा किया था। यहां के लोगों की शिकायत है कि समय बीत जाने के बाद भी टोल प्लाजा को यहां से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। बिलासपुर फ्लाईओवर कब तैयार होगा? उन्होंने बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जवाब तलब किया साथ ही इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहले काम कर रही कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था, क्योंकि वह निर्माण में देरी कर रही थी। राव इंद्रजीत ने नाराजगी जाहिर की अब नए सिरे से नई कंपनी को टेंडर जारी किया जा रहा है। मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाया है और टेंडर की क्या स्थिति है। हाईवे के गड्‌ढे तुरंत भरें एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी टेंडर जारी कर दिया गया था, लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी ने निर्माण का कार्य शुरू करने में कोताही बरती। जिसके चलते इस कंपनी का टेंडर भी रद्द कर दिया गया है और दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हीरो होंडा चौक और राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रतिदिन रहने वाले जाम की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले गड्ढों का तुरंत भराव करें। इस अवसर पर उनके साथ रेवाड़ी डिवीजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तिलकराज समेत पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

कान्हा ने भेजा काशी-विश्वनाथ के लिए गुलाल:पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुई गुलाल यात्रा,अभिभूत हो उठे ब्रजवासी और श्रद्धालु

कान्हा ने भेजा काशी-विश्वनाथ के लिए गुलाल:पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुई गुलाल यात्रा,अभिभूत हो उठे ब्रजवासी और श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मस्थान से काशी विश्वनाथ धाम के लिए होली के रंग, गुलाल, बाबा के वस्त्र, प्रसाद आदि सामग्री फाल्गुन शुक्ल नवमी को एक भव्य शोभायात्रा के मध्य रवाना की। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा काशी विश्वनाथ धाम से भी भगवान श्रीकृष्ण की होली उत्सव के लिए कर्पूर भस्म, सुगन्धित द्रव्य, वस्त्र एवं प्रसाद आदि सामग्री, श्री महादेव जी के भाव को धारण करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की रंगारंग होली उत्सव के लिए भेजी गयी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने की पहल
काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की अलौकिक पहल से श्रुतियों, स्मृतियों एवं पुराणों में उल्लिखित सनातन की पुरातन परंपरा का पुनर्जागरण हुआ है। होली की परंपरागत वाद्य यंत्रों पर झूमते, नाचते एवं होली गायन करते हजारों श्रद्धालु एवं ब्रजवासी काशी विश्वनाथ की गुलाल यात्रा’ में सम्मिलित होकर अभिभूत हुए। यह लोग गए काशी रंग गुलाल लेकर
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी एवं अन्य पदाधिकारी, अधिकारी श्री कृष्ण जन्मभूमि से काशी विश्वनाथ जा रही ऐसी अनूठी पहल को लेकर उत्साह व भाव से लगे हुए थे। शोभायात्रा भव्य सुसज्जित वाहन में काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुई। संस्थान के पूजाचार्य राम अवतार अवस्थी, शशांक गर्ग, ब्रजकिशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल एवं गोपाल भगवान के रंग, गुलाल एवं प्रसाद को लेकर गये हैं। काशी से भेजी होली सामग्री
काशी विश्वनाथ धाम से शोभायात्रा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के लिए होली महोत्सव के लिए भेंट आ रही है। काशी विश्वनाथ धाम से आने वाली यात्रा को मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखलेश कुमार मिश्र, उप जिला मजिस्ट्रेट शंभू शरण ने पूजन-अर्चन के बाद मथुरा रवाना किया। भगवान शिव हुए थे ब्रज की होली में शामिल
भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रिय होली लीला में भगवान शिव का विशिष्ट स्थान है। भगवान शिव के हृदय में बसन्त भाव उत्पन्न हुआ वह भी होली खेलने के लिए बरसाना रंगीली गली पधारे। भगवान शिव के विचित्र रूप को देखकर गोपियां आश्चर्यचकित होते हुए कहा कि- ” मैं कैसे होरी खेलूं या बावरिया के संग, अंग भभूत, गले विषमाला, लटकन बिराजै गंग, मैं कैसे होरी खेलूं या बावरिया के संग ” इसके बाद भगवान शिव के संकेत को पाकर भगवान शिव ने गोपी रूप धारण किया। प्रिया-प्रियतम की इस प्रिय लीला में सम्मिलित हुए, आज भी रंगेश्वर महादेव के रूप में रंगीली गली में विराजमान हैं। जिस ब्रज भाव और होली के आनन्द को प्राप्त करने के लिए भगवान शिव ने गोपी रूप धारण किया, आज उसी होली लीला की प्रसादी को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि से काशी विश्वनाथ धाम भेजा गया है। चूंकि काशी विश्वनाथ धाम एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर होली का मुख्य आयोजन रंगभरी एकादशी के दिन होता है। अतः काशी विश्वनाथ धाम एवं श्रीकृष्ण-जन्मभूमि के प्रमुख होली उत्सव में परस्पर आदान-प्रदान से प्राप्त दिव्य प्रसाद का उपयोग होगा, जिसका लाभ भक्तजन ले सकेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ धाम के मध्य यह सनातनी नवाचार करोड़ों-करोड़ सनातनियों के लिए न सिर्फ एक संदेश है अपितु भविष्य के लिए भी परम कल्याणकारी है।

खाटू श्याम-नारनौल रोडवेज बस का टायर फटा:बाल-बाल बचे 52 यात्री; रात में कई घंटे सुनसान जगह पर फंसे रहे

खाटू श्याम-नारनौल रोडवेज बस का टायर फटा:बाल-बाल बचे 52 यात्री; रात में कई घंटे सुनसान जगह पर फंसे रहे महेंद्रगढ़ के नारनौल डिपो की एक बस का टायर खाटू श्याम मेले से आते हुए निकल गया और दूसरा टायर फट गया। जिससे बस डगमगा गई। गनीमत यह रही कि बस में बैठी सभी 52 सवारियां बाल-बाल बच गई। वहीं इस हादसे के बाद करीब एक घंटे तक यात्रियों को वापस लाने के लिए कोई बस नहीं मिली। जिसके कारण यात्री राजस्थान के पाटन गांव के पास सुनसान जगह पर खड़े रहे। नारनौल से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज ने स्पेशल बसें चलाई हुई हैं। ये बसें राजस्थान के पाटन, नीम का थाना व रिंग्स होते हुए खाटू के लिए जाती हैं, वहीं इसी रूट से वापस आती हैं। शाम साढ़े 7 खाटू श्याम से निकली थी बस हरियाणा रोडवेज की नारनौल डीपो की बस शाम को करीब साढ़े 7 बजे खाटू श्याम से नारनौल की सवारियां लेकर चली थी। बस सही प्रकार से नारनौल से करीब 40 किलोमीटर दूर राजस्थान के गांव पाटन तक पहुंच गई। जैसे ही बस पाटन के पास सुनसान रास्ते में आई, तो पहले बस का एक टायर निकल गया। वहीं दूसरा टायर फट गया। जिससे बस डगमगा गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते हुए टल गया। बाल-बाल बची 52 सवारियां, घटों नहीं आई दूसरी बस बस में मोहल्ला पुरानी सराय के रामबिलास सैनी अपनी पत्नी के साथ खाटू श्याम से वापस नारनौल आ रहे थे। रामबिलास सैनी ने बताया कि पाटन के पास रात को करीब साढ़े 9 बजे बस अचानक डगमगाई। सवारियों को अचानक झटका लगा। हालांकि ड्राइवर ने बस को जल्दी संभाल लिया। जिसके कारण सभी सवारियां बच गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सभी सवारियां बस से बाहर आकर खड़ी हो गई, मगर रात होने के कारण उनको कोई दूसरा साधन नहीं मिला। ड्राइवर दूसरी बस की व्यवस्था में लगे थे, मगर बहुत देर तक बस नहीं पहुंची।

करनाल के स्टील मैन ने तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड:1 मिनट में पेट से गुजरी 23 बाइकें; कार पलटते हैं, बाइक उठाकर एक किलोमीटर चलते हैं

करनाल के स्टील मैन ने तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड:1 मिनट में पेट से गुजरी 23 बाइकें; कार पलटते हैं, बाइक उठाकर एक किलोमीटर चलते हैं हरियाणा में करनाल के बॉडी बिल्डर अमनदीप सिंह ने एक बार फिर अपने अनोखे स्टंट से दुनिया को हैरान कर दिया है। हाल ही में इटली में आयोजित हुई एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। प्रतियोगिता में उनके सामने टास्क था कि 1 मिनट में 23 बाइकों को गुजारना है, जिसे अमनदीप ने बड़े ही आराम से पूरा कर लिया। अमनदीप को स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। वह मूल रूप से इस्माइलाबाद, कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। अमनदीप रोज 8 घंटे एक्सरसाइज करते हैं और डाइट रूटीन फॉलो करते हैं। वह हर सुबह नाश्ते में 1 किलो फ्रूट खाते हैं। ताकत की बात करें तो अमनदीप 120 kg की बाइक को उठाकर एक किलोमीटर तक चले जाते हैं साथ ही वो अपने पेट के ऊपर से कार के पहिए को भी चढ़ा लेते हैं। 20 फरवरी को इटली में तोड़े दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमनदीप ने बताया कि वह 22 फरवरी को भारत लौटे हैं, जहां से पहले 20 फरवरी को इटली में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां उन्हें दो चुनौतीपूर्ण स्टंट करने थे। पहला स्टंट यह था कि 15 फुट की ऊंचाई से 15 किलो की बर्फ की सिल्ली उनके पेट पर गिराई जाएगी, जिसे उनके एब्स से टूटना था। अमनदीप ने इस चुनौती को न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि 11 बर्फ की सिल्लियों अपने पेट पर तुड़वाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 1 मिनट में पेट से गुजरी 23 बाइकें
दूसरा स्टंट बाइकर्स से जुड़ा था, जिसमें बाइकर्स को उनके पेट के ऊपर से फुल स्पीड में बाइक निकालनी थी। एक मिनट में 20 बाइक निकालने का लक्ष्य था, लेकिन उन्होंने इसे पार करते हुए 23 बाइक निकालकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। कुरुक्षेत्र में बॉडी बिल्डिंग से मिली प्रेरणा
अमनदीप ने बताया कि 2005 में जब वह मिस्टर बॉडी बिल्डर बनने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे, तो वहां उन्हें कहा गया कि उनके पास बॉडी बिल्डर बनने के लिए उचित डाइट नहीं है। यह बात उनके दिल पर लग गई और उन्होंने ठान लिया कि न केवल अपने शरीर को मजबूत बनाना है, बल्कि इसे स्टील की तरह शक्तिशाली भी बनाना है। इसी दौरान उन्होंने WWE के फाइटर्स को देखकर खुद को प्रेरित किया और कड़ी मेहनत शुरू कर दी। 2009 में मिला ‘स्टील मैन’ का खिताब
साल 2009 में अमृतसर में आयोजित मिस्टर सिख इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया, जहां करीब 15,000 से ज्यादा सिख युवाओं ने हिस्सा लिया था। इसी प्रतियोगिता में उन्हें ‘स्टील मैन’ का खिताब मिला। तब से वह लगातार अपने स्टंट्स से दुनियाभर में पहचान बना रहे हैं। हर दिन 8-9 घंटे की मेहनत, बिना किसी स्टेरॉयड के बनाई मजबूत बॉडी
अमनदीप वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों हैं और हर दिन वह 8-9 घंटे की कड़ी एक्सरसाइज व ट्रेनिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आय का मुख्य स्रोत अलग-अलग इवेंट में परफॉर्म करना है। उनका सपना इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का खिताब जीतना है। इसके अलावा, वह UFC फाइट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी सपना रखते हैं। ‘स्टेरॉयड से दूरी, नेचुरल डाइट और मेहनत पर भरोसा’
अमनदीप का कहना है कि वह किसी भी तरह के स्टेरॉयड का सेवन नहीं करते। उनके मुताबिक, स्टेरॉयड शरीर बनाने का शॉर्टकट जरूर है, लेकिन यह बेहद खतरनाक भी है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे प्राकृतिक डाइट लें और सादा भोजन करें। मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है, किसी शॉर्टकट से नहीं। उन्होंने बताया कि वह प्रसिद्ध रेसलर ‘हिटमैन’ को फॉलो करते हैं और उन्हें देखकर ही प्रेरित हुए थे। 23 मार्च को जियोग्राफी चैनल पर दिखेंगे अमनदीप
अमनदीप ने यह भी बताया की 23 मार्च को वो नेशनल जियोग्राफी चैनल पर दिखेंगे। जहां पर वह स्टील मैन के खिताब के साथ आएंगे। यह शूट करीब दो साल पहले हुआ था और अब वह रिलीज होने वाला है। वहां सलेक्शन के लिए यूएसए की टीम आई थी। जिसमें 25 अंग्रेज शामिल थे। वे पूरे विश्व में सुपर ह्यूमन सलेक्ट कर रहे थे। अमनदीप आगे कहते हैं “मेरा छह महीने तक इंटरव्यू चला था। उनकी टीम के लोगों ने पंच मारकर चेक किया। करीब 200 पंच मारे गए थे। जिसकी वजह से मेरे शरीर पर निशान भी पड़ गए थे और उसी दौरान वहां पर भी उनका रिकॉर्ड तोड़ा और मुझे सुपर ह्यूमन का खिताब मिला। अब उस चैनल पर भी स्टील मैन ऑफ वर्ल्ड का खिताब मिलेगा।” अमनदीप का अगला लक्ष्य – वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन बनना
अब तक 50 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके अमनदीप का अगला लक्ष्य दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बनने का है। वह लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचा कर सकें। उनकी इस उपलब्धि पर करनाल सहित पूरे हरियाणा को गर्व है।

चेहरे पर घूंघट, हाथ में लट्‌ठ…निशाने पर हुरियारे:10 क्विंटल गुलाल उड़ा, हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश; बरसाना की लट्‌ठमार होली का VIDEO

चेहरे पर घूंघट, हाथ में लट्‌ठ…निशाने पर हुरियारे:10 क्विंटल गुलाल उड़ा, हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश; बरसाना की लट्‌ठमार होली का VIDEO चेहरे पर घूंघट, हाथ में लट्‌ठ…सामने ढाल लिए नंदगांव के हुरियारे। बरसाना में लट्‌ठमार होली का कुछ ऐसा ही नजारा रहा। शनिवार को नंदगांव से आए श्रीकृष्ण के सखाओं पर बरसाना की हुरियारनों ने लाठी बरसाईं। देश-दुनिया के 10 लाख टूरिस्ट इसको देखने पहुंचे। रंगीली गली और कुंज गलियों में 10 क्विंटल गुलाल उड़ाया गया। हेलिकाप्टर से फूलों की बारिश की गई। VIDEO में देखिए बरसाना की लट्‌ठमार होली…