शिमला में 10 कमरों का मकान जलकर राख:बेघर हुआ परिवार, पानी की किल्लत के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका

शिमला में 10 कमरों का मकान जलकर राख:बेघर हुआ परिवार, पानी की किल्लत के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव ब्लॉक के आंध्र गांव में रविवार को भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में चमन लाल मिस्त्री का 10 कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई। जब आंध्रा गांव में चमन लाल नाम के व्यक्ति के घर अचानक आग लग गई और यह आग देखते ही देखते पूरे घर मे फैल गई। आग ने चंद मिनटों में ही पूरा मकान चपेट में ले लिया। बेघर हुआ पूरा परिवार आग लगने से मकान के लगभग 10 कमरे जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड के कारण मिस्त्री का परिवार बेघर हो गया है और उन्हें खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ा है। यह क्षेत्र सुखी धार वाला है यहां पानी की किल्लत रहती है और मकान लकड़ी का बना हुआ था जिसके कारण मकान में आग तेजी से फेल गई। पानी की कमी के कारण आग पर काबू नहीं पाया
परिजनों और ग्रामीणों ने आग बुझाने तुंरत कोशिश की, लेकिन पानी की कमी के कारण आग तेजी से फैली और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व अग्निशमन विभाग को दी। दमकल विभाग व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है । नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी सीताराम ने बताया कि करीब 2:21 पर चिड़गांव फायर स्टेशन पर घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। इसमें एक मकान जलकर राख हो गया है। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

‘हर दीप 500 वर्ष के अंधकार पर आस्था की विजय का प्रतीक’, दीपोत्सव पर बोले सीएम योगी

‘हर दीप 500 वर्ष के अंधकार पर आस्था की विजय का प्रतीक’, दीपोत्सव पर बोले सीएम योगी <div id=”:tq” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:w4″ aria-controls=”:w4″ aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या में आज ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत दीपोत्सव की शुभकामनाओं के साथ की है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित तमाम संतों का धर्माचार्यों का और श्रद्धालुओं का स्वागत किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं सभी लोगों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और यहां सभी संतों और अतिथियों का स्वागत करता हूं. अयोध्या वह नगरी है जहां धर्म ने मानव रूप में अवतार लिया, जहां भगवान राम सर्वत्र हैं.” योगी ने कहा कि, जब हमने 2017 में अयोध्या में पहला दीपोत्सव मनाया था, तो हमारा एकमात्र उद्देश्य दुनिया को यह दिखाना था कि जब पूरी दुनिया अंधकार का सामना कर रही थी, तब अयोध्या ने भगवान राम का स्वागत कैसे किया.”</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>2017 में कम पड़ गए थे दीये- सीएम योगी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 में हमें जलाने के लिए दीये कम पड़ गए थे. हमें अयोध्या में केवल 25,000 मिट्टी के दीये मिले. हमने लोगों से अपील की और केवल 51,000 मिले थे, तब हमने प्रदेश भर से दीये इकट्ठा किये थे तब जाकर 1 लाख 71 हजार दीये जल पाए थे. आज, पूरे भारत के संकल्प के रूप में अयोध्या में लाखों दीये जलाए गए हैं. ये केवल दीये नहीं हैं, बल्कि अपमान, अंधकार और 500 वर्षों के संघर्ष के बाद विश्वास की जीत है.”</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>500 वर्षों तक झेलना पड़ा था अपमान- सीएम योगी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>योगी आदित्यनाथ ने कहा, “500 वर्षों तक किस तरह का अपमान झेलना पड़ा था, हमारे बुजुर्गों किस प्रकार के संघर्षों से जूझे थे, ये दीप उसी की विजय का प्रतीक हैं. तब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तंबू में विराजमान थे और अब जब, दीपोत्सव का नवम संस्करण होना है, तब भगवान श्री राम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं.”</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं- सीएम योगी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि, हर दीप हमें एक याद दिलाता है, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है’ सत्य की नियति होती है विजय होने की, उस नियति के साथ सनातन धर्म लगातार 500 वर्षों तक संघर्ष करता रहा. उसी संघर्ष के परिणाम स्वरूप अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण है.</p>
</div>

करनाल के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, दिवाली से पहले परिवार में छाया मातम

करनाल के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, दिवाली से पहले परिवार में छाया मातम <p><!–StartFragment –></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>पूरा देश इस वक्त दीपावली पर्व की खुशियों को एक दूसरे के साथ बांट रहा है. लेकिन दीपावली पर्व पर करनाल के हथलाना गांव में उस वक्त मातम छा गया.जब हथलाना गांव के प्रदीप की अमेरिका में मौत की खबर उनके परिजनों को मिली.</span> <span class=”cf0″>परिजनों के अनुसार स्टोर में काम कर रहे प्रदीप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. उन्हें देर शाम फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई.</span> <span class=”cf0″>बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब परिजन अपने बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं</span><span class=”cf1″>.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>मृतक प्रदीप के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कल देर शाम फोन आया आपके छोटे भाई को गोली लग गई है.</span> <span class=”cf0″>कोई अंग्रेज बताया जा रहा है.</span> <span class=”cf0″>उन्होंने कहा </span><span class=”cf0″>कि </span><span class=”cf0″>मेरा भाई उस वक्त स्टोर में मौजूद था जब घटना हुई।हमे अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं किस बात को लेकर ऐसा हुआ कि मेरे भाई को गोली मारी गई. बताया जा रहा है, उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. उन्होंने बताया उनका छोटा भाई डेट साल पहले अमेरिका गया था.कनाडा से डोंकी के माध्यम से अमेरिका गया था कर्जा उठाकर.मृतक प्रदीप अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहता था.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”>शव लाने को लेकर की अपील</h3>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>मृतक के भाई ने बताया</span><span class=”cf2″>40-50 </span><span class=”cf0″>लाख रुपये का कर्ज़ लेकर उन्होंने अपने भाई को विदेश में भेजा था. 35 साल के करीब उसकी उम्र थी. 7- 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उन्होंने कहा हमारी सिर्फ अब एक ही अपील है हमारे भाई के शव को यहां लाया जाए.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहता था प्रदीप</span></strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>फिलहाल पूरा मामला क्या है अभी परिजनों के पास भी इतनी जानकारी नहीं है. केवल उनके पास कल देर शाम को फोन आता है और उन्हें बताया जाता है आपके भाई को गोली मारी गई है. अब देखने वाली बात ये होगी आखिर मृतक प्रदीप का शव कब तक परिजनों के बीच पहुंचता है. क्योंकि दीपावली पर जहा पूरे देश में खुशी का माहौल है वही करनाल के हथलाना गांव में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक प्रदीप अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहता था .</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नेताओं के परिवार के उम्मीदवारों का दबदबा जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नेताओं के परिवार के उम्मीदवारों का दबदबा जारी <p style=”text-align: justify;”>बिहार की राजनीति में वंशवाद का दबदबा कायम है. इस चुनाव में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार या तो किसी स्थापित नेता के बेटे, बेटी व पत्नी हैं या निकट संबंधी हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ अरुण कुमार पांडे का कहना है कि वंशवाद के मामले में बिहार में कोई भी राजनीतिक दल खुद को नैतिक रूप से श्रेष्ठ नहीं कह सकता.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव की तिथियां और तैयारी</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों छह और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. विभिन्न राजनीतिक दलों से कई चर्चित नेता अपने परिवार के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>प्रमुख उम्मीदवार और उनके संबंध</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव (पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे एवं उत्तराधिकारी) राघोपुर से, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के सम्राट चौधरी (पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे) तारापुर से, राजद के ओसामा शहाब (गैंगस्टर से राजनेता बने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे) रघुनाथपुर से मैदान में हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र एव बीजेपी के नितिश मिश्रा झंझारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा मांझी, जन सुराज की जागृति ठाकुर (प्रख्यात समाजवादी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पौत्री) मुरवा से, और चाणक्य प्रसाद रंजन (जनता दल-यूनाइटेड सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के पुत्र) राजद उम्मीदवार के रूप में बेलहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जद(यू) की कोमल सिंह (लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सांसद वीणा देवी की पुत्री) गायघाट से, जद(यू) के चेतन आनंद (पार्टी सांसद लवली आनंद के पुत्र) नवीनगर से, बीजेपी के नितिन नवीन (बीजेपी के दिवंगत नेता नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र) बांकीपुर से, संजीव चौरसिया (बीजेपी नेता गंगा प्रसाद चौरसिया के पुत्र) दीघा से, और राजद के राहुल तिवारी (राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के पुत्र) शाहपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह राकेश ओझा (बीजेपी के दिवंगत नेता विशेश्वर ओझा के पुत्र) शाहपुर से, वीणा देवी (राजद में हाल में शामिल हुए सूरजभान सिंह की पत्नी) मोकामा से और शिवानी शुक्ला (राजद के बाहुबली नेता मुन्&zwj;ना शुक्ला की पुत्री) लालगंज से मैदान में हैं. पूर्व सांसद विजय कुमार के पुत्र ऋषि मिश्रा जाले से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>शिक्षा और ग्रामीण जागरूकता पर प्रभाव</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>वंशवाद पर ए.एन. सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान (पटना) में अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक विद्यार्थी विकास ने &lsquo;पीटीआई भाषा&rsquo; से कहा, &lsquo;&lsquo;राजनीति में जिस तरह से यह (वंशवाद) हो रहा है, यह दर्शाता है कि अब सभी राजनीतिक दल विचारधारा, संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति उदासीन हो चुके हैं.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;लोगों को इसके (वंशवाद) खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. ये लोग केवल इसलिए राजनीति में आसानी से आ जाते हैं क्योंकि वे किसी स्थापित परिवार से आते हैं. ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि बिहार में शिक्षा को पिछले 77 वर्षों में प्राथमिकता नहीं दी गई. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;ग्रामीण आबादी में शिक्षा का स्तर बहुत कम है. हालिया जातीय सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार में केवल 14.71 प्रतिशत लोग ही दसवीं कक्षा तक पास हैं. ऐसे में वे राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं हैं, और राजनीतिक दल इसी स्थिति का लाभ उठाकर वंशवाद को बढ़ावा देते हैं.&rsquo;&rsquo;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>राजद और बीजेपी की प्रतिक्रिया</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;” data-start=”126″ data-end=”373″>राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, &lsquo;&lsquo;यह सच है कि आज एक साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का सपना भी नहीं देख सकता. जब हर चुनाव में &lsquo;ग्लैमर&rsquo; एक अभिन्न हिस्सा बन गया है, तब आम कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता नहीं मिलती.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;” data-start=”375″ data-end=”491″>उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा बेहिसाब धन के इस्तेमाल ने चुनावी मैदान को असमान बना दिया है.बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, बीजेपी केवल उन्हीं नेताओं और कार्यकर्ताओं को महत्व देती है जिन्होंने संगठनात्मक काम किया है और जो जनता की सेवा के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा, इसका उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने पार्टी संगठन के हर स्तर पर काम किया है. हमारे प्रधानमंत्री बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं.</p>

प्रयागराज में जगुआर कार ने 8 को रौंदा:1 की मौत, गाड़ी का नंबर-0070; 7 गाड़ियों को भी टक्कर मारी

प्रयागराज में जगुआर कार ने 8 को रौंदा:1 की मौत, गाड़ी का नंबर-0070; 7 गाड़ियों को भी टक्कर मारी प्रयागराज में दिवाली मार्केट में एक तेज रफ्तार जगुआर कार घुस गई। कार ने पहले 2 चार पहिया और 5 दो पहिया गाड़ियों में टक्कर मारी। इसके बाद 8 लोगों को रौंद दिया। इससे एक इसेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। 4 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस जगुआर से यह हादसा हुआ, वह प्रयागराज के बड़े मिठाई कारोबारी कामधेनु स्वीट्स के परिवार की बताई जा रही है। इसी परिवार का एक युवक कार चला रहा था। वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, क्योंकि कार का एयर बैग नहीं खुला। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में हुआ। जगुआर का गेट अंदर से लॉक कर बैठा रहा ड्राइवर
बताया जा रहा है कि जगुआर कार चला रहा युवक पूरी तरह से नशे में धुत था। हादसे के बाद वह बुरी तरहसे डर गया और कार के गेट अंदर से लॉक कर लिए। बाहर मौजूद लोग उससे गेट खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जब पुलिस आई, तब युवक को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। जगुआर कार की कीमत 70 लाख से डेढ़ करोड़ के बीच है। अब तस्वीरें देखिए नशे में धुत था कार का ड्राइवर
घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल, दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में काफी भीड़ थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया। पहले उसने आगे जा रही 3 गाड़ियों को को टक्कर मारी। इसके बाद लोगों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त गाड़ी रचित मध्यान चला रहा था। वह लूकरगंज का रहने वाला है और कामधेनु स्वीट्स के परिवार का सदस्य है। वह नशे में धुत था और अकेले ही गाड़ी चला रहा था। कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। हालांकि, कार केएसएन फूड एलएलपी के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरटीओ के दस्तावेजों में इसका पता 122 लूकरगंज दर्ज है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने जगुआर कार में तोड़-फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों ने राजरूपपुर चौराहे पर रोड जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इस हादसे में मरने वाला प्रदीप पटेल इलेक्ट्रीशियन था। उसके परिजनों ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया। एक प्रत्यक्षदर्शी रामानंद अग्रहरि ने बताया कि जगुआर कार ड्राइवर बहुत ज्यादा नशे में था। करीब 100 की स्पीड से कार दौड़ा रहा था। गाड़ियों को टक्कर मारते हुए उसने 8 लोगों को रौंदा दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ने पहले चौराहे पर कटलेट के ठेले में टक्कर मारी। इस दौरान दुकानदार और उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया। एक आदमी अपने घर से सामान लेने निकाला था। उसे भी कार ने रौंद दिया। खबर लगातार अपडेट हो रही है बहन को धोखा दिया तो देवर का प्राइवेट पार्ट काटा:कमरे में सो रहा था, प्रयागराज में आधी रात भाभी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया प्रयागराज में छोटी बहन को प्यार में धोखा देने पर भाभी ने चाकू से देवर का प्राइवेट पार्ट काट डाला। इसके बाद भाभी वहां से भाग निकली। देवर दर्द से छटपटाता रहा। शोर सुनकर परिजन भागते हुए आए। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। पढ़ें पूरी खबर…

हरदोई में बीच बाजार लड़की से बैड टच:धनतेरस पर पीछे-पीछे घूमा, पहले कमर पर हाथ लगाया, फिर सिर से सिर टकराया

हरदोई में बीच बाजार लड़की से बैड टच:धनतेरस पर पीछे-पीछे घूमा, पहले कमर पर हाथ लगाया, फिर सिर से सिर टकराया हरदोई में बीच बाजार में एक युवक ने लड़की से बैड टच किया। युवक लगातार लड़की का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसने पहले लड़की की कमर में हाथ लगाया। इसके कुछ देर बाद उसने हंसते हुए अपना सिर लड़की के सिर से टकराया। फिर मुस्कुराते हुए वहां से भाग गया। यह मामला धनतेरस वाली रात (18 अक्टूबर) का है, लेकिन वीडियो रविवार को सामने आया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे अच्छे से सबक सिखाया। इसके बाद युवक थाने से लंगड़ाते हुए बाहर आया। वह माफी मांगता रहा। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामला कोतवाली शहर इलाके का है। अब जानिए पूरा मामला… 18 अक्टूबर को धनतेरस वाले दिन शहर के सिनेमा रोड स्थित काशीनाथ ज्वेलर्स के पास बाजार में जबरदस्त भीड़ थी। यहां एक लड़की, अपनी पहचान वाले लड़के साथ घूमने आई थी। इसी दौरान वहां एक युवक उसका पीछा करने लगा। अश्लील हरकत कर बाइक से भागा आरोपी
वह लड़की के पीछे-पीछे चलता रहा। इसके बाद युवक ने लड़की की कमर पर पीछे से हाथ लगाया। इसके बाद आगे बढ़ गया। कुछ सेकेंड बाद वह लड़की के और करीब आ गया। हंसते हुए उसके सिर से अपना सिर टच कर दिया। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए बाजार से बाहर निकल गया। अपनी बाइक स्टार्ट कर बाजार से भाग गया। दूध का कारोबार करता है आरोपी युवक
लड़की के पीछे चल रहे किसी शख्स से मोबाइल से युवक की हरकत को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ी, तो युवक की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान मतलूब (40) के रूप में हुई। वह हरदोई शहर का रहने वाला है और दूध का कारोबार करता है। थाने में ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था
आरोपी युवक की मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है। बाइक की नंबर प्लेट से अंतिम 4 अंक गायब थे। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मतलूब को अच्छे सबक सिखाया। इसके बाद जब वह थाने से बाहर निकला, तो ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। वह लंगड़ा रहा था। पुलिस से अपनी गलती की माफी मांग रहा था। कह रहा था- माफ कर दीजिए, अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, लोगों का कहना है कि मिशन शक्ति जैसे अभियान के बावजूद महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं हैं। यह पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… महिला स्टेनो कोर्ट की छठी मंजिल से कूदी, मौत, कानपुर में नाना बोले- धक्का देकर हत्या की, 4 महीने पहले नौकरी लगी थी कानपुर कोर्ट में छठी मंजिल से कूदकर महिला स्टेनो ने जान दे दी। महिला के गिरते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला किसी मामले की पैरवी को लेकर लंबे समय से परेशान चल रही थी। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। मृतका के नाना ने कोर्ट के कर्मचारियों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 4 महीने पहले ही नातिन की नौकरी लगी थी। उसने अपनी मां को कॉल करके सब बताया था। पढ़िए पूरी खबर…

‘स्टार प्रचारक नहीं बल्कि, स्टार विभाजक’, बिहार में कैंपेन को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना

‘स्टार प्रचारक नहीं बल्कि, स्टार विभाजक’, बिहार में कैंपेन को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना <p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ के स्टार प्रचारक बनाए जाने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे स्टार प्रचारक नहीं बल्कि स्टार विभाजक बनकर गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को इशारों-इशारों में सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> पर निशाना साधते हुए कहा कि वह स्टार प्रचारक नहीं, स्टार विभाजक बनकर बिहार गए हैं. बिहार की जनता इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>अखिलेस ने सरकार पर बोला हमला</h3>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार साम्प्रदायिक लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगा. सरकार पहला झूठ यही बोल रही है कि आठ साल हुए हैं. जबकि सरकार 9 वर्ष होने वाले हैं. इस सरकार का अब सिर्फ एक आखिरी बजट आना है. पहले बिजली बेचना चाह रहे थे, अब निजीकरण भी नहीं कर पा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया ने कहा कि यह सरकार फुस्स फुलझड़ी सरकार है. इससे बिजली की उम्मीद मत रखिए. आज प्रदेश की हालत ऐसी है कि लखनऊ में जगह-जगह जाम लग रहा है और फिर भी इसे स्मार्ट सिटी कहा जा रहा है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>योगी सरकार पर कसा तंज</h3>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘जिसने लखनऊ को तीसरी सबसे स्मार्ट सिटी का अवॉर्ड दिया है, उस पर एफआईआर होनी चाहिए. कुंभ में बहुत जानें गईं. सरकार सही आंकड़े नहीं देना चाहती. लोगों को सच पता है कि सरकार सच बोलने वाली नहीं है. कानून संविधान मानने वाला नहीं है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, अगर डेथ सर्टिफिकेट जारी कर देंगे तो मुआवजा देना पड़ेगा. जो लोग काला धन और भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वो मुआवजा नहीं देना चाहते.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>लोग भेड़िये की दहशतगर्दी से परेशान हैं- अखिलेश यादव</h3>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल लोग भेड़िये की दहशतगर्दी से परेशान हैं. अभी तक छतों पर सांड चढ़ रहा था, अब तो गुलदार भी छतों पर चढ़ रहा है. कुछ ही दिनों में 52 लोगों पर हमले हो चुके हैं. समाजवादी लोग बुल और बुलडोजर दोनों के खिलाफ हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि दिवाली पर कुम्हार परेशान हैं. सपा सरकार बनी तो दिवाली पर सरकार कुम्हारों से एक करोड़ दीये खरीदा करेगी. सपा प्रमुख अखिलेश ने आगे कहा कि कानपुर के अखिलेश दुबे के घर बुलडोजर नहीं चलेगा. उस पर कार्रवाई हुई तो सरकार के कई अफसर फंस सकते हैं. अब उसकी जान की फिकर हम सबको करनी है.</p>

अंता उपचुनाव: ‘मर्द हैं तो आएंगे वरना…’, नरेश मीणा का हनुमान बेनीवाल पर विवादित बयान

अंता उपचुनाव: ‘मर्द हैं तो आएंगे वरना…’, नरेश मीणा का हनुमान बेनीवाल पर विवादित बयान <p style=”text-align: justify;”>अंता विधानसभा उपचुनाव काफी रोचक होता हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ यहां निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नरेश मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उनके मुंह से एक ऐसा विवादित बयान निकल गया, जिसकी गूंज अब दूर तक जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;नरेश मीणा का ताजा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा कि हनुमान बेनीवाल अगर मर्द हैं, तो वे यहां आयेंगे.’ उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अब दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>नरेश मीणा ने दिया विवादित बयान&nbsp;</h3>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें, एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नरेश मीणा ने कहा की ‘हनुमान बेनीवाल अगर मर्द हैं तो वह मेरे चुनाव प्रचार में आएंगे’ और अगर उन्होंने ओम बिरला से सेटिंग कर ली होगी तो नहीं आएंगे. नरेश मीणा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ‘यदि वे अब नहीं आए तो मैं यही समझूंगा कि उन्होंने सेटिंग कर ली है’.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव से पहले नरेश मीणा के हनुमान बेनीवाल को लेकर इस बयान के क्या नतीजा रहेंगे वह तो समय बताएगा, लेकिन हनुमान बेनीवाल से समर्थन मांगने का यह अंदाज फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>उन्हें मेरा समर्थन करना चाहिए- नरेश मीणा</h3>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरी तरफ नरेश मीणा ने यह भी कहा कि हनुमान बेनीवाल देवली उनियारा चुनाव के समय उन्हें समर्थन करने नहीं पहुंचे थे, हालांकि उस समय उनकी पत्नी खुद खींवसर सीट पर चुनाव लड़ रही थी, लेकिन इस बार मौका है उन्हें मेरा समर्थन करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर के शहीद स्मारक पर नरेश मीणा ने पीपलोदी स्कूल हादसे में मुआवजे को लेकर अनशन किया था. जिसमें हनुमान बेनीवाल को भी शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन हनुमान बेनीवाल शहीद स्मारक पर हुए धरने में शामिल नहीं हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;उस समय भी नरेश मीणा ने नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन उसके बाद जब नरेश मीणा स्वास्थ्य करणो के चलते अस्पताल में भर्ती हुए तब हनुमान बेनीवाल उनसे मिलने पहुंचे थे. लेकिन अब देखना होगा क्या हनुमान बेनीवाल इस बयान के बाद नरेश मीणा के समर्थन में अंता विधानसभा उपचुनाव में जाते हैं या नहीं?</p>

अमृतसर पुलिस ने किया 2 बदमाशों का एनकाउंटर:हरियाणा से पकड़ कर लाए थे, छिपाए हथियारों से किया फायर; गैंगस्टर जीवन से जुड़े

अमृतसर पुलिस ने किया 2 बदमाशों का एनकाउंटर:हरियाणा से पकड़ कर लाए थे, छिपाए हथियारों से किया फायर; गैंगस्टर जीवन से जुड़े पंजाब के अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपनी पुरानी जगह छिपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचें। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों आरोपियों ने अगस्त माह में अमृतसर में ही गोलीबारी की थी। तब आरोपी फरार हो गए थे, इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के करनाल से आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों का संबंध पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी से है। माना जा रहा है कि वे इसी गिरोह के लिए इलाके में सक्रिय थे। पहले भी कई वारदात में पहले भी शामिल रह चुके हैं। अब जानिए अमृतसर में पहले कब गोलीबारी की
अमृतसर के रामदास क्षेत्र में 22 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने एक वेल्डिंग की दुकान पर फायरिंग की थी। कुरालिया गांव निवासी शिकायतकर्ता हरसिमरन सिंह ने बताया था कि वह खेती-किसानी करते हैं। 22 अगस्त को वे कंवलजीत सिंह की वेल्डिंग दुकान पर मौजूद थे। तभी बाइक सवार 2 युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सिलसिलेवार जानिए कैसे हुई मुठभेड़… डीएसपी बोले- कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता
अमृतसर देहात पुलिस के डीएसपी गुरविंदर सिंह औलख ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कौन है गैंगस्टर जीवन, जिससे जुड़े दोनों के तार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों का संबंध पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी से है। दोनों गिरोह में सक्रिय थे और कई वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके हैं। वहीं, जीवन फौजी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।
गैंगस्टर जीवन फौजी उर्फ स्वर्ण सिंह, पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड में जीवन का नाम एक वांछित आतंकी और भगोड़े सैनिक के रूप में दर्ज है। पुलिस डोजियर के अनुसार, उसके खिलाफ पंजाब में 12 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। इनमें से कई मामले ग्रेनेड हमलों, आतंकी गतिविधियों, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, वह पंजाब में 7 ग्रेनेड हमलों में शामिल रहा है, जिनमें से एक अजनाला इलाके में हुआ था। उस पर आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नेटवर्क के लिए काम करने का भी आरोप है। पुलिस ने उसके “टॉप ब्रैकेट टेररिस्ट” की श्रेणी में रखा है।

Deepotsav 2025: दीपोत्सव में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, पुष्पक विमान पर माता सीता के साथ पधारेंगे श्रीराम

Deepotsav 2025: दीपोत्सव में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, पुष्पक विमान पर माता सीता के साथ पधारेंगे श्रीराम <p>रामनगरी अयोध्या में आज होने वाले दीपोत्सव को लेकर लोगों में उमंग नजर आ रहा है. सुबह से शाम तक चलने वाले इस आयोजन में परंपरा, गरिमा और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. दीपोत्सव पर झांकियों की शोभायात्रा का आगाज हो गया है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.</p>
<p>सुरक्षा के बड़े व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहां पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से निकली. यह रामपथ पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कई प्रदेशों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर को शोभायात्रा का स्वागत करेंगे. झांकियों में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित अयोध्या की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. इसके अलावा रामायण कालीन प्रसंग की भी छटा देखने को मिल रही है.</p>
<h3>शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में जमा हुए लोग</h3>
<p>अयोध्यावासी पूरे रास्ते घरों की छतों से पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे. हजारों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा को देखने के लिए साकेत महाविद्यालय पहुंचे हैं. इसमें स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के पर्यटक और श्रद्धालु भी शामिल हैं.</p>
<h3>श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना पुष्पक विमान</h3>
<p>भगवान श्रीराम माता सीता के साथ पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या में पधारेंगे. यहां सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. रामकथा पार्क में भव्य राज्याभिषेक समारोह होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में इस बार राम की पैड़ी पर बनाया जा रहा भव्य पुष्पक विमान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण और सेल्फी प्वाइंट बनने जा रहा है.</p>
<h3>ये होंगी पुष्पक विमान की खासियत</h3>
<p>त्रेतायुग की उस अलौकिक कथा को, जब भगवान श्रीराम लंका विजय के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या लौटे थे, इस दीपोत्सव में वास्तविक रूप में साकार किया जा रहा है. राम की पैड़ी के किनारे बन रहा यह राजशाही लुक वाला पुष्पक विमान अयोध्या की पहचान को नया आयाम देगा. इसकी लंबाई 32 फीट, ऊंचाई 25 से 30 फीट, और चौड़ाई 20 फीट होगी.</p>
<h3>पुष्पक विमान के सामने उकेरा जाएगा रामायण काल का दृश्य</h3>
<p>मोर की आकृति पर आधारित इस डिजाइन को ईपीसी सीट पर तैयार किया जा रहा है, जिससे विमान हल्का, आकर्षक और लंबे समय तक संरक्षित रह सके. पुष्पक विमान के सामने रामायण काल के दृश्यों को उकेरा जाएगा, जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या आगमन की झांकी सजाई जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए यह स्थान सेल्फी प्वाइंट के रूप में खोला जाएगा, ताकि हर आगंतुक इस दिव्य दृश्य को अपनी यादों में सहेज सके.</p>
<p>संध्या के समय लेज़र लाइट शो, दीपों की रेखा और पुष्पवर्षा के साथ यह स्थान अयोध्या के सांस्कृतिक पर्यटन का नया केंद्र बनेगा. अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी के कुशल शिल्पकार मिलकर इस पुष्पक विमान को आकार दे रहे हैं. पारंपरिक कला में आधुनिक तकनीक का संगम इस कृति को अनोखा बना रहा है. स्वर्णिम रंगों, मोरपंखी डिजाइन और राजशाही शैली का यह विमान दीपोत्सव की शोभा में चार चांद लगाएगा.</p>
<p>उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा चयनित कार्यदाई संस्था सार्क मीडिया के मालिक सौरभ कुमार सिंह का कहना है कि उनका लक्ष्य दीपोत्सव के दौरान ऐसा वातावरण तैयार करना है, जो न केवल दर्शनीय रूप से आकर्षक हो बल्कि अयोध्या के समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रतिबिंबित करें.</p>