बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री को अखिलेश के चाचा ने दी नसीहत, कहा- बेहतर होता अव्यवस्था और असंवेदनशीलता की भी चर्चा करतीं

बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री को अखिलेश के चाचा ने दी नसीहत, कहा- बेहतर होता अव्यवस्था और असंवेदनशीलता की भी चर्चा करतीं <p style=”text-align: justify;”>बेहतर होता कि वित्त मंत्री जी कुंभ के बजट के साथ ही वहां फैली अव्यवस्था और असंवेदनशीलता की भी चर्चा करती । &nbsp;<a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> जैसे गौरवपूर्ण, भव्य और पवित्र आयोजन में आए श्रद्धालुओं के लिए असल जमीन पर प्रबंधन करने की जगह प्रदेश सरकार मीडिया प्रबंधन और झूठे प्रचार में लगी है।</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>

बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, बजट में बिहार को और क्या-क्या मिला?

बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, बजट में बिहार को और क्या-क्या मिला? <p>बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, बजट में बिहार को और क्या-क्या मिला?</p>

पानीपत में 24 वर्षीय युवती प्रेमी संग फरार:शादी की तैयारी में लगा था परिवार; पड़ोस के युवक से करती थी बात

पानीपत में 24 वर्षीय युवती प्रेमी संग फरार:शादी की तैयारी में लगा था परिवार; पड़ोस के युवक से करती थी बात पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 24 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना सुबह 4 बजे की है। घर में लड़की की शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी युवती ने घर से भाग जाने का यह कदम उठाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव अदियाना के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक राज मिस्त्री है। उनकी बेटी ने 12वीं पास की है। चार बच्चों में से एक लड़का और तीन लड़कियों में से यह सबसे छोटी है। सुबह जब परिजनों ने देखा कि लड़की अपनी चारपाई पर नहीं है, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसका कोई सुराग नहीं लगा। व्यक्ति ने बताया कि उनको पता चला है कि पड़ोस का एक युवक भी अपने घर से गायब है। परिजनों के अनुसार, वह युवक अक्सर उनकी बेटी से फोन पर बातें करता था। इस घटना के बाद परिजनों ने मतलौडा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। व्यक्ति ने बताया कि बेटी की शादी तय कर दी गई थी और घर में इसके लिए तैयारी चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों युवकों की तलाश में जुटी है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।

अयोध्या में दलित लड़की न्यूड बॉडी मिली:आंखें फोड़ दी गई, पूरी बॉडी पर गहरे घाव; पैर तोड़ दिए गए, लाश देख महिलाएं बेहोश हुईं

अयोध्या में दलित लड़की न्यूड बॉडी मिली:आंखें फोड़ दी गई, पूरी बॉडी पर गहरे घाव; पैर तोड़ दिए गए, लाश देख महिलाएं बेहोश हुईं अयोध्या में दलित युवती की न्यूड बॉडी मिली। वह 36 घंटे से लापता थी। परिजन ढूंढ रहे थे, 1 फरवरी की सुबह युवती के जीजा ने सहनवा गांव की सूखी नहर में उसकी लाश पड़ी देखी। आशंका है कि युवती के साथ गैंगरेप हुआ है। परिजन ने बताया- युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे, उसकी आंखें फूटी हुई थीं। चेहरे और सिर पर घाव थे। शरीर पर जगह-जगह जख्म दिख रहे थे। हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे। जिन लोगों ने शव को कपड़े ढककर उठाया, उनका कहना था कि पैर भी टूटा हुआ था। शव की हालत को देखकर गांव की महिलाएं बेहोश हो गईं। यह पूरा मामला अयोध्या में कोतवाली के सहनवा गांव का है। अब पूरी घटना को सिलसिलेवार पढ़िए… 30 जनवरी को ‘लापता’ हुई, 1 की सुबह लाश मिली
अयोध्या के गांव सहनवा में रहने वाले एक परिवार की 22 वर्षीय दलित युवती 30 जनवरी की रात 10 बजे घर से निकली। मगर वह वापस नहीं आई। गांव में ही परिजन ढूंढते रहे। परिजनों ने 31 जनवरी को अयोध्या कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। परिजनों का आरोप है, पुलिस युवती को खोजने के बजाय केवल खानापूर्ति करती रही। शनिवार की सुबह युवती के जीजा ने गांव के बाहर छोटी नहर में युवती की लाश देखी। छोटी नहर गांव से 500 मीटर दूर है। उन्होंने बाकी परिजन को बताया। इसके बाद मजमा जुट गया। मामला युवती का था, इसलिए घर की महिलाएं भी पहुंची। उन्होंने बताया कि युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे। पूरे शरीर पर जख्म ही जख्म थे। उसकी आंखें फोड़ दी गई थीं। सिर और चेहरे पर गहरे घाव थे। देखने से ऐसा लग रहा था कि पैर की हड्डियां टूटी हुईं हैं। बॉडी लहूलुहान थी। इस मंजर को देखकर कई महिलाएं मौके पर ही बेहोश हो गईं। छोटी बहन ने बताया- कथा सुनने घर से गई थी
युवती चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी, उसकी बहन ने बताया कि 30 जनवरी की रात में घर से कथा सुनने के बात कहकर गई थी। गांव घर से कुछ दूरी पर कथा हो रही थी। रात में वह नहीं आई। बड़ी बहन ने बताया कि हमारे पति ने सबसे पहले शव को देखा, इसके बाद सभी को बताया। शव को देखने के बाद होश उड़ गए। शरीर पर कई जख्म थे, जैसे ब्लेड से उसके शरीर पर घाव किए गए हो, उसके बाल नोचे गए थे। पूरी बॉडी खून से लथपथ थी। हम शव को देखकर बेहोश हो गए, हमारी मांग है कि जो भी आरोपी हो उसे फांसी की सजा दी जाए। बहन ने कहा- स्कूल के शौचालय से लेकर खेत तक खून दिखा
बड़ी बहन ने बताया “वह घर से खाना खाकर गई थी, पुलिस से 31 जनवरी को शिकायत की गई, पुलिस आयीं वह बोली की जाकर स्वयं यहां वहां ढूंढ़ो मिल जाएगी, हम लोग उसे ढूंढते रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल के पास शौचालय में खून मिला था, इसके बाद बाहर खून से सना हुआ कपड़ा मिला, वहीं पर शराब की बोतल भी मिली, गेहूं के खेत में खून के छींटे मिले है। लेकिन शव नहीं मिला। वह आज सुबह मिला है। परिजन बोले- हमारी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ
परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है। उसके बाद उसको मार डाला गया। पुलिस के मुताबिक, लड़की की हत्या इसी स्पॉट पर की गई है। पुलिस को घटना स्थल से एक चप्पल भी मिला है, इसके अलावा घटना स्थल से 200 मीटर दूर खून के धब्बे और खून से सनी चप्पल भी बरामद हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के बाहर गेहूं के खेत कातिल भागे हैं। गांव के शख्स बोले- पूरे शहर पर काले धब्बे
गांव के रहने ही रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा- सुबह गांव का हर कोई युवती को इधर-उधर ढूंढ रहा था। हमें पता चला कि पीपल के पेड़ के पास एक लाश मिली है, उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, हाथ पांव बंधा हुआ था, शरीर जगह–जगह काला हो गया था। उसका आंख भी फूटी हुई थीं।
पुलिस ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है
CO आशुतोष तिवारी ने कहा- मामले की जांच शुरू कर दी गई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि युवती के साथ रेप हुआ है या नहीं। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, टीमें बनाकर गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। …. छात्रा की हत्या, शरीर पर 40 चोटों के निशान: कानपुर में मिला शव, आरोपियों ने मासूम को पीट-पीटकर मार डाला कानपुर के महाराजपुर में 12 साल की किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके शव को खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए। हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे यातनाएं दीं। उसके शरीर को नोचा। विरोध पर उसे बेरहमी से पीटा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर से लेकर पैरों तक 40 से अधिक गंभीर चोट के निशान मिले हैं। वहीं रेप की आशंका के चलते स्लाइड बनाकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी गई है। दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। पढ़िए पूरी खबर…

Union Budget 2025 Announcements: FM unveils financial boost for export-driven MSMEs with loans & credit cards

Union Budget 2025 Announcements: FM unveils financial boost for export-driven MSMEs with loans & credit cards Union Budget 2025 Announcements by FM Nirmala Sitharaman: The government has unveiled two key initiatives for MSMEs including a term loan of up to Rs 20 crore for export-oriented businesses and customised credit cards with a Rs 5 lakh limit for micro-enterprises, aiming to boost growth and ease access to capital.

Delhi Election 2025: मतदान से पहले AAP को बड़ा झटका, वीरेंद्र सचदेवा बोले- ”विकास चाहने वाला…’ 

Delhi Election 2025: मतदान से पहले AAP को बड़ा झटका, वीरेंद्र सचदेवा बोले- ”विकास चाहने वाला…’  <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के मौजूदा 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ये वो विधायक हैं, जिनका आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया था. आप नेतृत्व ने इनके स्थान पर दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दिया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब आम आदमी पार्टी के विधायकों के इस्तीफे की झड़ी लगने के बाद दिल्ली की विपक्षी पार्टियों ने आप पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी ने कहा, “अब आम आदमी पार्टी में लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहें हैं, इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहें हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हर वह आदमी जो दिल्ली में विकास चाहता है, वह आम आमदी पार्टी के साथ नहीं रह सकता. ऐसा इसलिए कि अरविंद केजरीवाल का मतलब भ्रष्टाचार और विकास विरोधी पार्टी है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, “पार्टी छोड़ने वाले समझ चुके हैं कि केजरीवाल ने &zwnj;न केवल दिल्ली की जनता बल्कि उन्हें भी धोखा दिया. आम आदमी पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने आप के आठ विधायकों के इस्तीफे को लेकर कहा है कि ये न सिर्फ अरविंद केजरीवाल की हार के संकेत हैं बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चुनाव से पहले बिखरी AAP'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘चुनावों से पहले ही आप पार्टी पूरी तरह बिखरी नजर आ रही है. इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास हो चुका है कि 5 फरवरी को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> सहित सभी बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं.’&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सीटों MLA रहे हैं पार्टी छोड़ने वाले नेता&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप छ़ोड़ने वाले नेताओं और विधायकों में महरौली से नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार महरौलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, पालम से भावना गौड़, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन से बीएस जून और मादीपुर विधानसभा से गिरीश सोनी का नाम शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल की BJP समर्थकों से अपील, बोले- ‘अगर मैं हार गया तो आपका…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-appeals-to-bjp-supporters-after-congress-says-vote-for-aap-in-delhi-assembly-election-2025-2874887″ target=”_blank” rel=”noopener”>कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल की BJP समर्थकों से अपील, बोले- ‘अगर मैं हार गया तो आपका…'</a></strong></p>

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी पर JDU सांसद संजय झा की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी पर JDU सांसद संजय झा की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Union Budget 2025:</strong> केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को देश का आगामी बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करने से पहले जब निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची तो वे मधुबनी कला वाली साड़ी पहने नजर आई. ये साड़ी उनको बिहार की रहने वाली 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को इस साड़ी को बजट के दिन पहनने के लिए कहा था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. जिसपर जदयू सांसद संजय कुमार झा की भी प्रतिक्रिया आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;मिथिला क्षेत्र का सम्मान किया है&rsquo;</strong><br />JDU सांसद ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है उसके लिए मैं पूरे मिथिला और बिहार की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं. मैं भी उस समय वित्त मंत्री के साथ था जब मधुबनी में पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी ने उन्हें (निर्मला सीतारमण) साड़ी गिफ्ट की थी. तब वहां पर मौजूद लोगों ने वित्त मंत्री से आग्रह किया था वे बजट पेश करने के दौरान इस साड़ी को पहने.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है. इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की ओर से सहृदय धन्यवाद देता हूं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says, “On behalf of the entire Mithila and Bihar, I extend my gratitude that the Finance Minister Nirmala Sitharaman is wearing a saree with Madhubani painting on it as she presents the <a href=”https://twitter.com/hashtag/UnionBudget2025?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#UnionBudget2025</a> today. We were there with her when the&hellip; <a href=”https://t.co/iwEfWHyd5i”>https://t.co/iwEfWHyd5i</a> <a href=”https://t.co/3dWj8e0itg”>pic.twitter.com/3dWj8e0itg</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1885553156693909987?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 1, 2025&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>JDU नेता ने कहा कि दुलारी देवी पिछड़ा समाज से आती है. वित्त मंत्री मधुबनी के सौराठ गांव में गई थी. सौराठ गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी पेंटिंग इंस्टिट्यूट बनाया है. उसी इंस्टिट्यूट केंद्रीय वित्त मंत्री गई थी, वहीं उनको वो साड़ी गिफ्ट की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आज पेश हो रहे देश के आम बजट पर बोलते हुए जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Makhana Board: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, चुनाव से पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/budget-2025-makhana-board-announced-for-bihar-fm-nirmala-sitharaman-2874968″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Makhana Board: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, चुनाव से पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान</a></strong></p>

IIT पटना का होगा विस्तार, छात्रावास की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, बजट में बड़ा ऐलान

IIT पटना का होगा विस्तार, छात्रावास की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, बजट में बड़ा ऐलान <p>IIT पटना का होगा विस्तार, छात्रावास की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, बजट में बड़ा ऐलान</p>