कुरुक्षेत्र में एक साथ जली बेटे-बहू की चिता:पहले पति फिर 15 घंटे बाद पत्नी की मौत, पिता रिटायर्ड फौजी

कुरुक्षेत्र में एक साथ जली बेटे-बहू की चिता:पहले पति फिर 15 घंटे बाद पत्नी की मौत, पिता रिटायर्ड फौजी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रिटायर्ड फौजी के बेटे और बहू का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पति की मौत के बाद पत्नी ने महज 15 घंटे के अंदर अपने प्राण त्याग दिए। पत्नी की मौत भी हार्ट अटैक से मानी जा रही है। पति-पत्नी की एक साथ मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तक दंपती की पहचान पिहोवा के अरुणाय गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ बिट्‌टू (45) और करमजीत कौर (40) के रूप में हुई है। नरेंद्र सिंह गांव में पीर की दरगाह पर सेवा करते थे, जबकि उनकी पत्नी करमजीत कौर हाउस वाइफ थी। अचानक सीने में दर्द हुआ गांव के लोग नरेंद्र सिंह को प्यार से बिट्टू बाबा कहकर बुलाते थे। कल शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक बिट्‌टू के सीने में दर्द होने लगा। परिजन उसे तुरंत पिहोवा के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। यहां इलाज के दौरान नरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जिसकी सूचना रिश्तेदारों तक पहुंचा दी गई। रात को पत्नी ने त्यागे प्राण नरेंद्र की मौत से परिवार में मातम छा गया। कल रात होने की वजह से नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। इसलिए आज उनका अंतिम संस्कार होना था, लेकिन अलसुबह सुबह करीब साढ़े 3 बजे घर पर नरेंद्र सिंह की पत्नी करमजीत कौर ने भी प्राण त्याग दिए। परिजन-रिश्तेदारों को नहीं हुआ यकीन परिजनों को एक बार भी यकीन नहीं हुआ कि करमजीत कौर की मृत्यु हो गई। वे उन्हें लेकर पिहोवा के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने करमजीत कौर की जांच कर मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर रिश्तेदारों को भी यकीन नहीं हुआ। पति-पत्नी के एक साथ चले जाने से गांव के लोग भी दुखी है। एक चिता पर किया अंतिम संस्कार आज गांव में दोनों का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे विशु ने दोनों की चिता को मुखाग्नि दी। नरेंद्र सिंह के पास 2 बेटियां सनूर और ट्विंकल हैं और दोनों की शादी हो चुकी हैं। वहीं उनके बेटे विशु के पास 3 बेटियां है। विशु पिहोवा में कपड़े की दुकान पर काम करता है। पिता आर्मी से रिटायर्ड नरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह आर्मी में कार्यरत थे। वे आर्मी से बतौर हवलदार रिटायर हुए थे। आर्मी से रिटायर होने के बाद बलवंत सिंह ने हरियाणा पुलिस फोर्स को जॉइन किया था। यहां से भी बलवंत सिंह हवलदार के पद से रिटायर हुए थे। करीब 10 साल पहले उनकी मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी सुरजीत की मौत उनसे पहले हो चुकी थी। 30 साल पहले गांव आया परिवार बलवंत सिंह का परिवार पहले गुरुग्राम में रहता था, लेकिन नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद करीब 25 साल पहले उनका परिवार अरुणाय गांव में आकर रहने लगा। उसके बाद परिवार यही पर बस गया। नरेंद्र और उसकी पत्नी की मौत से गांव के लोगों में सहानुभूति है।

पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा पिता बने:अंबाला की एक्ट्रेस पत्नी परिणीति चोपड़ा ने बेटे को जन्म दिया; लिखा- हमारी बाहें भर गईं

पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा पिता बने:अंबाला की एक्ट्रेस पत्नी परिणीति चोपड़ा ने बेटे को जन्म दिया; लिखा- हमारी बाहें भर गईं पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और हरियाणा में अंबाला की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर किलकारियां गूंजी हैं। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थीं। राघव चड्‌ढा ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर जानकारी दी। राघव ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आखिरकार वह आ गया। हमारा बेबी बॉय। हम वाकई इससे पहले अपनी लाइफ के बारे में याद नहीं कर सकते। हमारी बाहें भर गई हैं और हमारा दिल भी भर आया है। पहले हम एक-दूसरे के लिए थे, लेकिन अब हमारे पास सबकुछ है। आभार के साथ परिणीति और राघव।’ वहीं, परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने लिखा है- इससे बड़ी कोई खुशी और आशीर्वाद नहीं है। आपको बहुत प्यार। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट… दिवाली मनाने पहुंची थीं परिणीति
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शनिवार को दिवाली मनाने के लिए दिल्ली पहुंची थीं। इसके बाद आज रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। राघव चड्ढा का परिवार इस खुशी के पल को लेकर बेहद उत्साहित है। अंबाला कैंट में रहते हैं परिणीति के माता-पिता
परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई भी कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन चली गईं। जहां से उन्‍होंने मैंनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इ‍कनॉमिक्‍स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्‍त की। प्रदेश सरकार ने परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। उनके पिता पवन चोपड़ा और मां रीना चोपड़ा अंबाला कैंट में स्टाफ रोड पर रहते हैं। परिणीति के पिता की राय मार्केट में चोपड़ा ऑटोमोबाइल नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। 2023 में उदयपुर में हुई थी शादी
परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई थी। राघव चड्ढा का परिवार दिल्ली में रहता है। उनका ननिहाल जालंधर में है। राघव आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं और वह पहले पंजाब के प्रभारी भी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी कपल ने डाली थी पोस्ट राघव ने कपिल शर्मा शो में भी दिया था हिंट
कुछ दिन पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। इस दौरान राघव ने परिणीति की प्रेग्नेंसी का हिंट दिया था और कहा था कि हम जल्द ही गुड न्यूज शेयर करेंगे। फाइनली कपल ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है।

झज्जर में मिला भिवानी से किडनैप बाबा का शव:5 अक्टूबर को हुआ था अपहरण; गांव नांगल के श्रीनाथ डेरे में रहते थे, दो गिरफ्तार

झज्जर में मिला भिवानी से किडनैप बाबा का शव:5 अक्टूबर को हुआ था अपहरण; गांव नांगल के श्रीनाथ डेरे में रहते थे, दो गिरफ्तार झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के पास बाकरा हेड से भिवानी जिले के गांव नांगल से करीब दो हफ्ते पहले किडनैप किए गए बाबा का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाबा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रोहतक के पास जेएलएन नहर में फेंक दिया था। बीते दिन भिवानी पुलिस झज्जर पहुंची और नहर में एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को ढूंढा। 5 अक्टूबर को हुई थी किडनैपिंग पुलिस जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि, मृतक बाबा की पहचान योगी चंबा नाथ के रूप में हुई है। वह बाबा भिवानी जिले के गांव नांगल स्थित श्रीनाथ डेरे में रहते थे। वह बचपन से ही डेरे में पले-बढ़े थे। 5 अक्टूबर की रात को कुछ लोग उन्हें डेरे से किडनैप कर ले गए थे। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया था। किडनैपिंग की शिकायत गांव के सरपंच ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। झज्जर बाकरा हेड जेएलएन में मिला शव तलाश के दौरान पुलिस को झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के पास बाकरा हेड में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान गांव नांगल के बाबा के रूप में हुई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई भेजा गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। गला घोंटकर की गई हत्या जांच अधिकारी भिवानी पुलिस के अनिल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बाबा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। हत्या करने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। गांव में शोक की लहर बाबा की हत्या की खबर जैसे ही गांव नांगल पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव ग्रामीणों को सौंप दिया।

मगन सुहाग सुसाइड केस में दिव्या को हाईकोर्ट से जमानत:बोली- ग्राहकों से अपने खाते में पैसे जमा कराए, रोहतक जिला कोर्ट में सुनवाई 23 को

मगन सुहाग सुसाइड केस में दिव्या को हाईकोर्ट से जमानत:बोली- ग्राहकों से अपने खाते में पैसे जमा कराए, रोहतक जिला कोर्ट में सुनवाई 23 को रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस मामले में आरोपी दिव्या की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें दिव्या के वकील की तरफ से रखी दलीलों के आधार पर जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया। जमानत के लिए दिव्या ने मृतक मगन पर ही पैसे कमाने के लिए दबाव डालने व काम न करने पर उसे व उसके बेटे को मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या व महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में दिव्या की जमानत याचिका पर रोहतक एडिशनल सेशन कोर्ट में 4, 8, 9,11 व 19 सितंबर को सुनवाई हुई, जिसमें याचिका को खारिज कर दिया गया। दिव्या की एक बार अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है। इसके बाद दिव्या की तरफ से हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई, जिस पर सुनवाई के बाद कल शाम दिव्या को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अब इस मामले में रोहतक की एडिशनल सेशन कोर्ट में 23 अक्टूबर को रेगुलर सुनवाई होनी है। 21 दिन के बेटे को लेकर ससुराल गई दिव्या जमानत याचिका में दिव्या के वकील ने कहा कि 3 जुलाई 2019 को दिव्या व मगन ने प्रेम विवाह किया। परिवार के लोगों ने शादी को स्वीकार नहीं किया तो मगन के साथ रोहतक में किराए पर रहने लगी। 2021 में लड़के को जन्म दिया। जब लड़का 21 दिन का था तो दिव्या अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन ससुराल में मगन के परिवार ने जाति व दहेज के लिए दिव्या से झगड़ा करना शुरू कर दिया। 3 महीने जेल में रहा मगन दिव्या की जमानत याचिका में कहा गया कि जब दिव्या गर्भवती थी तो मगन एनडीपीएस एक्ट में 3 महीने तक जेल में रहा। इसी दौरान दिव्या को मगन के नशे की आदत का पता चला। उसके बाद मगन की जमानत करवाई। मगन के नशे की आदत के कारण ही नौकरी करना शुरू किया और 4 माह के बेटे को छोड़कर अहमदाबाद में कैटरिंग वेटर का काम करने लगी। मगन ने मुंबई में दिलवाई बार डांसर की नौकरी जमानत याचिका में दिव्या ने मगन पर आरोप लगाया कि मृतक मगन ही उसे मुंबई के डांस बार में लेकर गया और परिवार वालों से बात को छुपाने के लिए मजबूर किया। मगन ने ही दिव्या को निजी नाइट डांस पार्टियों में जाने के लिए विवश किया, ताकि दिव्या अधिक पैसे कमा सके। मगन के पास थी दिव्या की पासबुक व डेबिट कार्ड जमानत याचिका में दिव्या ने कहा कि मगन ने उसे ग्राहकों से सीधे अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसका डेबिट कार्ड, पासबुक व चेक बुक अपने पास रख लिए। मगन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम से पैसे निकालता था और अपनी बुरी आदतों पर लगभग 7,09,400 रुपए खर्च किए।

गिरिराज सिंह का RJD प्रमुख पर तंज, ‘लालू जी दरवाजा मत खोलना वरना…’

गिरिराज सिंह का RJD प्रमुख पर तंज, ‘लालू जी दरवाजा मत खोलना वरना…’ <p>बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. टिकट को लेकर भी मारामारी हो रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में टिकट खरीद-बिक्री को लेकर एक दूसरे का सिर फुटव्वल हो रहा है. मैं लालू प्रसाद यादव से निवेदन करूंगा, दरवाजा मत खोलिए, वरना ये आपका भी कुर्ता फाड़ देंगे.</p>
<p>केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ”ये गांव की कहावत है कि खेत खाए गदहा और मार खाए जोलहा. संजय यादव और तेजस्वी यादव पर आरोप लग रहा है. आक्रोश फुटेगा. बाहर का आक्रोश ऐसा दिख रहा है कि समझ में नहीं आ रहा है कि लालू जी अगर खोल दिए तो क्या होगा. मैं तो मना करूंगा कि लालू जी मत खोलिए गेट.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Begusarai, Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, “There&rsquo;s a scuffle in the Mahagathbandhan over buying and selling tickets. I would appeal to Lalu Prasad Yadav &mdash; it&rsquo;s happening at his gate. Don&rsquo;t open the gate, otherwise your kurta will be torn too…” <a href=”https://t.co/Ie2WJbITR0″>pic.twitter.com/Ie2WJbITR0</a></p>
&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1979832161734885651?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h3>मदन शाह ने लालू यादव के घर के बाहर फाड़ा कुर्ता</h3>
<p>दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट को लेकर पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड आवास के बाहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब मधुबन विधानसभा सीट से टिकट का दावा कर RJD नेता मदन शाह अचानक वहां पहुंच गए और पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं मदन शाह ने आवास के मेन गेट के ठीक सामने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे. ये घटनाक्रम सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो गया है.</p>
<h3>तेजस्वी यादव बहुत घमंडी हैं- मदन शाह</h3>
<p>आरजेडी नेता मदन शाह ने कहा, “वो सरकार नहीं बनाएंगे, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं. वे टिकट बांट रहे हैं. संजय यादव ये सब कर रहे हैं. मैं यहां मरने आया हूं. लालू यादव मेरे गुरु हैं. उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे लेकिन उन्होंने बीजेपी के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया.”</p>

टोल पर कार में लगी आग, कर्मी बोले-पहले पर्ची कटवाओ:हिमाचल के परवाणू टोल की घटना, धमाके से 3 बूथ जले; अंबाला से आ रहे थे

टोल पर कार में लगी आग, कर्मी बोले-पहले पर्ची कटवाओ:हिमाचल के परवाणू टोल की घटना, धमाके से 3 बूथ जले; अंबाला से आ रहे थे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के परवाणू टोल बैरियर पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। अंबाला से शिमला जा रही एक कार में अचानक आग लगने से बैरियर के तीन कलेक्शन बूथ जलकर राख हो गए है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के एंट्री पॉइंट पर परवाणू टोल बैरियर पर जब कार पहुंची तो उसमें से धुआं निकल रहा था। पीछे से आ रहे लोगों ने कार ड्राइवर को कहा कि आपकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है। टोल कर्मी बोले- पहले पर्ची कटवाओ, फिर साइड लगाना ऐसे में कार ड्राइवर ने टोल कर्मियों से गाड़ी को साइड लगाने की बात कही जिस पर टोल कर्मियों ने उसे पहले पर्ची कटवाने को कहा कि आप पहले पर्ची कटवा दो फिर साइड में लगा लें। कार चालक पर्ची कटवाने लगा और इतनी देर में कार में आग तेजी से भड़क गई , कार में स्पार्किंग के धमाके हुए आग ने देखते ही देखते बैरियर के तीनों कलेक्शन बूथों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में कार और तीनों कलेक्शन बूथ पूरी तरह जलकर राख हो गए। गाड़ी और टोल बैरियर जले उधर SHO परवाणू प्रताप ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह घटना पेश आई है। उन्होंने बताया कि की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं है, हालांकि गाड़ी और टोल बैरियर का जलने से नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टोल बैरियर पर नहीं थे आग बुझाने के पुख्ता इतंजाम इस घटना के बाद बड़ा खुलासा यह हुआ कि टोल बैरियर पर रेत, पानी या अग्निशामक यंत्र जैसे सुरक्षा इंतजामों का अभाव था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो नुकसान को काम किया जा सकता था। हालांकि, घटना की सूचना तुरन्त दमकल केंद्र को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली: प्रेम संबंध में डबल मर्डर, गर्भवती पत्नी और प्रेमी की हत्या, पति घायल

दिल्ली: प्रेम संबंध में डबल मर्डर, गर्भवती पत्नी और प्रेमी की हत्या, पति घायल <p><!–StartFragment –></p>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार रात </span><span class=”cf0″>डबल</span> <span class=”cf0″>मर्डर</span><span class=”cf0″> की वारदात सामने आई. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों के विवाद में यह पूरी घटना हुई, जिसमें एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है. यह घटना 18 </span><span class=”cf0″>अक्टूबर</span><span class=”cf0″> की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुतुब रोड, नबी करीम इलाके में हुई.</span></p>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>मृतकों की पहचान </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> उर्फ </span><span class=”cf0″>शैलेन्द्र</span><span class=”cf0″> (34), पुत्र </span><span class=”cf0″>बॉबी</span><span class=”cf0″>, निवासी ए-34, </span><span class=”cf0″>अमरपुरी</span><span class=”cf0″>, नबी करीम और शालिनी (22), पत्नी आकाश, निवासी </span><span class=”cf0″>बगीची</span> <span class=”cf0″>प्रताप</span><span class=”cf0″> नगर, दिल्ली के रूप में हुई है.</span> <span class=”cf0″>घायल व्यक्ति आकाश (23), पुत्र पूरण, निवासी </span><span class=”cf0″>बगीची</span><span class=”cf0″> प्रताप नगर, दिल्ली बताया गया है.</span></p>
<h3 class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>उसी चाकू से उस पर </span><span class=”cf0″>पलटवार</span><span class=”cf0″> कर दिया</span></strong></h3>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>पुलिस के अनुसार, शनिवार</span><span class=”cf2″> (18 </span><span class=”cf0″>अक्टूवर</span><span class=”cf2″>)</span><span class=”cf0″> रात करीब 10:15 बजे आकाश अपनी पत्नी </span><span class=”cf0″>शालिनी</span><span class=”cf0″> के साथ अपनी सास शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम पहुंचा था. इसी दौरान, ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> ने अचानक कई बार चाकू से वार कर दिया.</span> <span class=”cf0″>जब आकाश ने देखा कि </span><span class=”cf0″>उसकी</span><span class=”cf0″> पत्नी पर हमला हो रहा है, तो वह उसे बचाने के लिए दौड़ा और झगड़ा शुरू हो गया. </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> ने आकाश को भी चाकू मार दिया, लेकिन आकाश ने खुद को संभालते हुए </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> को पकड़ लिया और उसी चाकू से उस पर </span><span class=”cf0″>पलटवार</span><span class=”cf0″> कर दिया.</span></p>
<h3 class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>डॉक्टरों ने </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> और शालिनी को कर दिया मृत घोषित </span></strong></h3>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>घटना के तुरंत बाद शालिनी का भाई रोहित दोनों (आकाश और शालिनी) को </span><span class=”cf0″>एलएचएमसी</span><span class=”cf0″> अस्पताल लेकर गया, जबकि पुलिस ने </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> को भी उसी अस्पताल में </span><span class=”cf0″>भर्ती</span><span class=”cf0″> कराया. डॉक्टरों ने जांच के बाद </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> और शालिनी दोनों को मृत घोषित कर दिया और आकाश का इलाज जारी है.</span></p>
<h3 class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>शालिनी का अपने पति से हुआ था विवाद</span></strong></h3>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>जांच में सामने आया कि शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी. दोनों </span><span class=”cf0″>के</span><span class=”cf0″> दो बच्चे हैं और शालिनी गर्भवती भी थी. हालांकि, कुछ समय पहले शालिनी का अपने पति से विवाद हुआ था और वह </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> के साथ </span><span class=”cf0″>लिव</span><span class=”cf0″>-इन </span><span class=”cf0″>रिलेशन</span><span class=”cf0″> में रह रही थी. कुछ समय पहले ही वह आकाश के साथ फिर से रहने लगी, जिससे </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> नाराज </span><span class=”cf0″>था</span><span class=”cf0″>.</span></p>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>पुलिस सूत्रों के अनुसार, </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> खुद को शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का </span><span class=”cf0″>पिता</span><span class=”cf0″> बता रहा था, इसी बात को लेकर दोनों पुरुषों के बीच विवाद बढ़ा हुआ था. पुलिस ने यह भी बताया कि </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> नबी करीम थाना क्षेत्र का कुख्यात था, जबकि आकाश के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.</span> <span class=”cf0″>पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज शाम सरयू तट पर आयोजित दीपोत्सव में होंगे शामिल

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज शाम सरयू तट पर आयोजित दीपोत्सव में होंगे शामिल <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> रविवार (19 अक्टूबर) को अयोध्या पहुंचे है. सीएम योगी अयोध्या दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन रविवार शाम सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर होगा. राज्य के मुख्यमंत्री इस आयोजन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनके साथ सरकार के कई मंत्री भी मौजूद हैं.&nbsp;सीएम योगी का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरा है. इस बीच जनप्रतिनिधि और बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया है. सीएम योगी रामकथा पार्क से सीधे सरयू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.&nbsp;</p>

करनाल के व्यक्ति की अमेरिका में गोली मारकर हत्या:रिटायर फौजी ने स्टोर में आकर फायरिंग की; कर्ज लेकर विदेश गया, इकलौता बेटा था

करनाल के व्यक्ति की अमेरिका में गोली मारकर हत्या:रिटायर फौजी ने स्टोर में आकर फायरिंग की; कर्ज लेकर विदेश गया, इकलौता बेटा था हरियाणा के करनाल जिले के एक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक पर एक रिटायर्ड फौजी ने एक डिपार्टमेंटल स्टोर में फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद आरोपी फौजी ने भी खुद को गोली मार ली। यह वारदात अमेरिका के पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है, जो करनाल के हथलाना गांव का रहने वाला था। परिवार के मुताबिक, प्रदीप करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था। उसे वहां तक पहुंचने में 8 महीने लग गए थे। वह डिपार्टमेंटल स्टोर पर काम कर रहा था और तीन-चार दिन पहले ही घर पर बात कर बताया था कि सब ठीक चल रहा है। उसने कहा था कि उसे काम मिल गया है और वह जल्द ही कर्ज उतार देगा। प्रदीप परिवार की कमाई का एकमात्र जरिया था, क्योंकि उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। प्रदीप के घर के PHOTOS… प्रदीप के साथियों ने फोन पर यह सूचना दी… परिवार बोला – शव को भारत लाने में की जाए मदद
परिजन ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि प्रदीप के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि गांव में अंतिम संस्कार किया जा सके। ग्रामीण सतपाल पहलवान ने बताया कि परिवार पहले से ही 42 लाख रुपए के कर्ज में डूबा हुआ है और घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी प्रदीप पर ही थी, लेकिन उसके जाने से सबकुछ बिखर गया है। बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… करनाल के युवक को कंबोडिया में बंदी बनाया:पासपोर्ट-मोबाइल छीना, पीटने का VIDEO परिवार को भेजा; कहा- 5000 डॉलर भेजो, छोड़ देंगे हरियाणा में करनाल जिले के रहने वाले एक युवक को कंबोडिया में बंधक बना लिया गया है। उसे एजेंटों ने नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया बुलाया था। इसके बाद युवक को एक कंपनी में 3500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपए) में बेचकर भाग गए। पूरी खबर पढ़ें…

बिहार चुनाव से पहले NDA में दरार? जीतन राम मांझी ने गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ बयान की कड़ी निंदा की

बिहार चुनाव से पहले NDA में दरार? जीतन राम मांझी ने गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ बयान की कड़ी निंदा की <p style=”text-align: justify;”>गिरिराज सिंह के नमक हराम वाले बयान पर राजनीतिक तूफ़ान कम होने का नाम नहीं ले रहा. खुद अब एनडीए के नेता ही गिरिराज सिंह के बयान से सहमत नहीं है. जी हां बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी को भी इस तरह से नमक हराम नहीं कहना चाहिए. आरजेडी के नेता मुस्लिमों को केवल बीजेपी के नाम पर डरा रहे हैं. विकास और काम पर वोट देना चाहिए केवल जात पात पर वोट नहीं देना चाहिए. हम तो यही चाहेंगे की भगवान उनको (मुस्लिमों ) सद्बुद्धि दे और वह हमें वोट दें. मोदी जी सबके विकास के लिए कार्य करते हैं. मोदी जी केवल हिन्दू के लिए नहीं कार्य कर रहे वह सभी हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई के लिए कार्य कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>NDA में नेतृत्व के सवाल पर कहा कि NDA में सभी ने कहा है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन हम सभी को नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ना चाहिए. अगर हमने उनको दूल्हा बना ही दिया है तो केवल सहबाला क्यों बता रहे हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>महागठबंधन में बताया बिखराव </strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>जीतनराम मांझी ने बिहार में कांग्रेस और राजद के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन अब पूरी तरह से बिखर गया है. महागठबंधन के नेता एक दूसरे से लड़ने में लगे हुए हैं यह एकदम से बिखर गया है. NDA के सामने कोई कही नहीं हैं हम जीतने जा रहे हैं. जीतन राम मांझी गया में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम में बोल रहे थे.&nbsp; उन्होंने गिरिराज सिंह के बयान पर नाराजगी जताई.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव प्रचार हुआ तेज&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है, पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को है, जिसमें अब दिवाली के बाद और तेजी के आने की उम्मीद है. गिरिराज सिंह पहले भी इस तरह के भड़काऊ बयान दे चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>