‘दूसरे धर्म की पूजा-पाठ में शामिल होना भाईचारा नहीं बल्कि ईमान की कमजोरी’, मौलाना इस्हाक गोरा का बयान

‘दूसरे धर्म की पूजा-पाठ में शामिल होना भाईचारा नहीं बल्कि ईमान की कमजोरी’, मौलाना इस्हाक गोरा का बयान <p style=”text-align: justify;”>देवबंद के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और जमीयत दावातुल मुसलिमीन के संरक्षक मौलाना क़ारी इस्हाक़ गोरा का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.&nbsp;इस वीडियो में मौलाना ने साफ़ शब्दों में कहा है कि &ldquo;दूसरे धर्म की पूजा या धार्मिक रस्मों में शामिल होना भाईचारे की निशानी नहीं, बल्कि यह ईमान की कमजोरी और नफ़ाक़ (मुनाफ़िक़त) की पहचान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना इस्हाक़ गोरा ने कहा कि आज के समय में कुछ लोग यह मान बैठे हैं कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे धर्म के पूजा-पाठ या त्योहार में हिस्सा लेता है, तो वह &ldquo;सच्चा भाईचारा&rdquo; दिखा रहा है. लेकिन ऐसा करना न तो इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार सही है और न ही शरीअत की नज़र में जायज़. उन्होंने कहा कि असली भाईचारा यह नहीं कि किसी को खुश करने के लिए अपने धर्म की सीमाएं तोड़ दी जाएँ, बल्कि यह है कि इंसान दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करे, किसी को तकलीफ़ न दे और समाज में इंसाफ़ कायम रखे.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>दूसरों की इज्जत सिखाता है धर्म </strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा धर्म हमें सिखाता है कि हम दूसरों की इज़्ज़त करें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उनके धार्मिक तौर-तरीक़ों को अपनाएँ या उनकी पूजा में शरीक हों.&nbsp; जब दिल में कुछ और हो और ज़ाहिर में कुछ और किया जाए, तो यह सच्चा भाईचारा नहीं बल्कि मुनाफ़िक़त (दिखावा) है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना ने कुरआन का हवाला देते हुए कहा कि &ldquo;तुम्हारा धर्म तुम्हारे लिए और मेरा धर्म मेरे लिए. यानी दूसरों के धर्म का सम्मान करो, लेकिन अपने विश्वास पर मज़बूती से क़ायम रहो. उन्होंने कहा कि इस्लाम ने हमेशा इंसाफ़, आदर और नर्मी की शिक्षा दी है, लेकिन साथ ही यह भी सिखाया है कि इबादत सिर्फ़ अल्लाह के लिए होनी चाहिए.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>मुसलमान दिखावा करने से बचें</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि धर्म के नाम पर दिखावा करने से बचें और असली भाईचारे का मतलब समझें. उन्होंने कहा कि भाईचारा तब होता है जब हम किसी की मदद करें, उसके दुख-दर्द में साथ दें, और समाज में इंसाफ़ कायम करें.&nbsp; दूसरों की पूजा-प्रथा में शामिल होना न तो भाईचारा है, न सहिष्णुता, यह आत्मिक भ्रम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया पर मौलाना का यह बयान तेजी से फैल रहा है. बहुत से लोगों ने उनके विचारों को &ldquo;धर्म की सच्ची व्याख्या&rdquo; बताया है. कई लोगों का कहना है कि मौलाना ने इस्लामी दृष्टिकोण को साफ़ और सादगी भरे शब्दों में समझाया है, जो आज के समय में बेहद ज़रूरी है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>इस्लामिक शिक्षा और सामाजिक सुधार पर काम करते हैं गोरा </strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना क़ारी इस्हाक़ गोरा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के देवबंद क्षेत्र से हैं और जमीयत दावातुल मुसलिमीन नामक संस्था से जुड़े हैं, जो इस्लामी शिक्षा और समाजिक सुधार के लिए काम करती है.&nbsp;वे अपने सादे लेकिन असरदार बयानों के लिए जाने जाते हैं.&nbsp;पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें उन्होंने मुसलमानों को ईमान, नैतिकता और समझदारी से जीवन जीने की नसीहत दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले वर्षों में उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखी थी, जैसे युवाओं में ग़ैर-इस्लामी फैशन, शादी-विवाह में दिखावा, और धार्मिक परंपराओं से भटकाव.&nbsp; उनके संदेशों में हमेशा यह बात दोहराई जाती है कि इस्लाम हमें दूसरों के साथ इंसाफ़ करने, प्यार से पेश आने और समाज में अमन कायम रखने की शिक्षा देता है, लेकिन धर्म की सीमाओं को पार करने की नहीं.</p>

गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान पर संजय राउत का बड़ा बयान- ‘हिंदू भी उन्हें वोट नहीं दे रहे’

गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान पर संजय राउत का बड़ा बयान- ‘हिंदू भी उन्हें वोट नहीं दे रहे’ <p style=”text-align: justify;”>भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उन्होंने मुस्लिमों के लिए नमक हराम जैसा शब्द कहा जिसको लेकर सियासी उबाल आ गया है. शिवसेना नेता (उद्धव गुट) ने बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में मुसलमानों ने <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को वोट दिया था और बीजेपी को बिहार-यूपी में समर्थन मिला, जबकि अब हिंदू भी बीजेपी को वोट नहीं दे रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने गिरिराज सिंह के बयान की आलोचना करते हुए इसे समाज में बंटवारा करने वाला बताया. उन्होंने बीजेपी से इस बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत का तीखा हमला</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरिराज सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मुसलमान केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देते. यह सच नहीं है. मुसलमानों ने 2014 में मोदी को वोट दिया था और बीजेपी को बिहार और उत्तर प्रदेश में वोट मिले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने आगे कहा कि अब हिंदू भी उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं. आप ‘वोट चोरी’ करके सत्ता में हैं. जब हिंदू आपको वोट नहीं दे रहे, तो क्या आप उन्हें भी ‘नमक हराम’ कहेंगे? &nbsp;प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें मंत्रीमंडल से निकाल देना चाहिए.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>सुरेंद्र राजपूत ने की बयान की निंदा</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>उधर लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने गिरिराज सिंह के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला है. यह देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है. केंद्र सरकार को तुरंत इस बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए. सुरेन्द्र राजपूत ने मांग की कि भाजपा को अपने मंत्री के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में गिरिराज सिंह ने दिया था बयान </strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नमक हराम वाला बयान बिहार विधानसभा चुनाव रैली में दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.</p>

फरीदाबाद में डॉग ढूंढने पर 1 लाख का इनाम:बिल्डर के घर से गायब हुआ 3 महीने का डुग्गू, 2 महीने पहले खरीदा था

फरीदाबाद में डॉग ढूंढने पर 1 लाख का इनाम:बिल्डर के घर से गायब हुआ 3 महीने का डुग्गू, 2 महीने पहले खरीदा था हरियाणा के फरीदाबाद में एक बिल्डर के घर से उसका 3 महीने का डॉग (डुग्गू) गायब हो गया। जिसको पानी के लिए बिल्डर ने 1 लाख रूपए का इनाम आपने डॉग पर रख दिया है। बिल्डर का कहना है कि जो भी उसके डॉग को तलाश कर वापस देगा उसको इनाम दिया जाएगा। 1 लाख रूपए इनाम फरीदाबाद के सेक्टर 15 के रहने वाले बिल्डर विनोद तनेजा ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने डॉग (डुग्गू) को खरीदा था। जिसके लिए उन्होंने 20 हजार रूपए का भुगतान किया था। 18 अक्तूबर की रात को 8 बजे वह घर के बाहर टहल रहा था। हर रोज वह बाहर घूमकर वापस आ जाता था। लेकिन उस दिन वह वापस नही आया। जिसके बाद उन्होंने उसको आस-पास काफी तलाश किया। लेकिन उसका कही पता चल पाया। शिडजू नस्ल का डॉग उन्होंने बताया कि अभी वह 3 महीने का था । शिडजू नस्ल के डॉग को टॉय ब्रीड कहा जाता है। यह एक छोटी नस्ल का कुत्ता होता है। इसकी 20–28 सेंटीमीटर तक उंचाई होती है। इसके बालों का रंग सफेद, सुनहरा, भूरा, काला, ग्रे, या इनका मिश्रण का होता है। इसका वजन 4–7 किलोग्राम तक हो जाता है। यह बेहद प्यारा, दोस्ताना, नटखट और बच्चों के साथ अच्छा ‌व्यवहार करने वाला होता है। बिल्डर ने कहा कि परिवार के लोगों का डॉग (डुग्गू) के साथ बहुत लगाव था। वह परिवार का एक हिस्सा बन चुका है। इसलिए उन्होंने उसकी कीमत से कहीं ज्यादा इनाम रखा है। ताकि जिसके पास भी वह है या जिसको भी वह मिले वो उनको वापस कर सके।

पुलिसकर्मियों के शराब बांटने का VIDEO:पॉलिथीन में मिठाइयों के साथ डालकर ले गए; चरखी दादरी में SHO सस्पेंड

पुलिसकर्मियों के शराब बांटने का VIDEO:पॉलिथीन में मिठाइयों के साथ डालकर ले गए; चरखी दादरी में SHO सस्पेंड हरियाणा के चरखी दादरी में पुलिस कर्मचारियों के आपस में शराब की बोतलें और मिठाई बांटने का वीडियो सामने आया है। दावा किया गया है कि यह वीडियो लघु सचिवालय में SP ऑफिस के सामने का है। वीडियो में 4 लोग पुलिस की वर्दी और 4 लोग सिविल ड्रेस में दिख रहे हैं। ये वीडियो कब का है और किसने बनाया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वीडियो सामने आने के बाद DSP हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है कि वीडियो में दिख रहे दूसरे कर्मचारियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है, इसके बाद उन पर भी कार्रवाई होगी। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा… DSP बोले- विभागीय कार्रवाई शुरू की
DSP हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिटी SHO की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वे शराब की बोतल हाथ में लेकर किसी को दे रहे हैं। इस संबंध में शनिवार को ही सिटी पुलिस थाना प्रभारी को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। DSP ने आगे बताया कि वीडियो में और कौन-कौन मौजूद थे, उनके बारे में पता किया जा रहा है। वीडियो में जो अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

पानीपत में मामा ने की भांजे की हत्या:शराब पिलाकर गर्दन में घोंपा चाकू, 3 साल से साथ रहते थे दोनों, 18 साल का था मृतक

पानीपत में मामा ने की भांजे की हत्या:शराब पिलाकर गर्दन में घोंपा चाकू, 3 साल से साथ रहते थे दोनों, 18 साल का था मृतक हरियाणा के पानीपत में मामा ने अपने 18 वर्षीय भांजे की गर्दन में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया। वहीं, मृतक की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मामा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला… SHO बोले- आरोपी फिलहाल फरार, जल्द करेंगे गिरफ्तार
इस बारे में मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमेंद्र का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात से पहले दोनों ने पहले छत पर बैठकर शराब पी थी। जहां उनकी फिर से कहासुनी होने की बात सामने आई है। इसके बाद आरोपी ने चाकू घोंपा और मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

‘मैंने जमीन तक बेच दी, लेकिन लालू ने BJP एजेंट को चुना’, टिकट नहीं मिला तो कुर्ता फाड़ फूट-फूटकर रोए RJD नेता, Video

‘मैंने जमीन तक बेच दी, लेकिन लालू ने BJP एजेंट को चुना’, टिकट नहीं मिला तो कुर्ता फाड़ फूट-फूटकर रोए RJD नेता, Video <p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड आवास के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे राजद नेता मदन शाह अचानक वहां पहुंच गए और पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मदन शाह ने आवास के मुख्य द्वार के ठीक सामने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे. यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | पटना: राजद नेता मदन शाह ने कहा, “…वे सरकार नहीं बनाएगा, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं…वे टिकट बांट रहे हैं…संजय यादव ये सब कर रहे हैं…मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं…उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे…उन्होंने भाजपा के एजेंट&hellip; <a href=”https://t.co/IluQNbdbYZ”>https://t.co/IluQNbdbYZ</a> <a href=”https://t.co/I6c9DtnKHY”>pic.twitter.com/I6c9DtnKHY</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1979802698980413663?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>राजद ने बीजेपी के एजेंट को दिया टिकट- मदन शाह</h3>
<p style=”text-align: justify;”>एएनआई से मदन शाह फूट-फूटकर रोते हुए कह रहे हैं कि उनसे पार्टी टिकट के बदले पैसे मांगे गए. उनका आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दे दिया. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन टिकट मुझे नहीं मिला. पार्टी ने बीजेपी के एजेंट को टिकट दे दिया.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>लालू और तेजस्वी पर लगाया वादा तोड़ने का आरोप</h3>
<p style=”text-align: justify;”>मदन शाह ने कहा कि 2020 के चुनाव में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें मधुबन से टिकट देने का भरोसा दिलाया था. लालू जी ने रांची बुलाकर कहा था कि मैं रणधीर सिंह को हरा दूंगा. मैंने तेली समुदाय की जनसंख्या का सर्वे भी कराया. लेकिन इस बार जब टिकट की बारी आई, तो उन्होंने पैसे वालों को तरजीह दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए. मदन शाह ने कहा कि संजय यादव टिकट की दलाली करते हैं, टिकट बेचने का काम हुआ है. जो कार्यकर्ता 90 के दशक से पार्टी के लिए खून-पसीना बहा रहे हैं, उन्हें अब किनारे कर दिया गया है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>लालू आवास के बाहर मचा हंगामा, सुरक्षाकर्मी सक्रिय</h3>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के दौरान लालू-राबड़ी आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने मदन शाह को वहां से हटाया और माहौल को शांत किया. अब तक राजद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>गठबंधन में भी खींचतान जारी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, बिहार में महागठबंधन के भीतर भी सीट बंटवारे को लेकर मतभेद जारी हैं. राजद और कांग्रेस के बीच कई सीटों पर सहमति नहीं बन सकी है, वहीं वीआईपी पार्टी के साथ भी टकराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में मदन शाह की बगावत से पार्टी के भीतर असंतोष और गहराने की आशंका है.</p>

फतेहपुर में पटाखा मार्केट में धमाका, 70 दुकानें जलीं:50 बाइकें भी राख, 3 करोड़ के पटाखे दगे; 2 किमी दूर से दिखा धुआं

फतेहपुर में पटाखा मार्केट में धमाका, 70 दुकानें जलीं:50 बाइकें भी राख, 3 करोड़ के पटाखे दगे; 2 किमी दूर से दिखा धुआं फतेहपुर में पटाखा मार्केट में रविवार दोपहर भीषण आग लग आई। हादसे में करीब 70 दुकानें जल गईं। इस दौरान 3 करोड़ के पटाखे दग गए। इसके अलावा, पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आ गई। हादसा दोपहर 12.30 बजे हुआ। दरअसल, शहर में एमजी कॉलेज के ग्राउंड में पटाखा मंडी है। शनिवार को यहां बड़ी संख्या में लोग पटाखे लेने पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग बेकाबू हो गई। एक के बाद एक दुकानों में आग लगती चली गई। पटाखे रखे होने के चलते विस्फोट होना शुरू हो गए। हादसे के बाद दो किमी तक धुआं उठता देखा गया। आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब 6 लोग झुलस गए। इनको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बालू, बाल्टी से पानी और सिलेंडरों से आग बुझाई गई। दुकानदारों ने बताया- दुकान नंबर 2 से आग लगी। डेढ़ घंटे में 400 से अधिक धमाके हुए। 2 बजे तक धमाके होते रहे। सारी दुकानें जल गईं। चीफ फायर अधिकारी जयवीर सिंह सिंह ने बताया कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी। फिर तेजी से पूरी मंडी में फैल गई। 15-20 मिनट में पूरी मंडी को कवर कर लिया। 65-70 दुकानें पूरी तरह से जल गईं। साथ ही 30 से ज्यादा बाइक-स्कूटी भी जल गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग को बुझाया। हादसे से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

नारनौल में चलते हुए डंपर में लगी आग:ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई अपनी जान, राजस्थान से रोड़ी लेकर आ रहा था

नारनौल में चलते हुए डंपर में लगी आग:ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई अपनी जान, राजस्थान से रोड़ी लेकर आ रहा था महेंद्रगढ़ के नारनौल में नेशनल हाईवे-148 बी पर गांव मंढाना के पास रविवार सुबह एक चलते डंपर में अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार, डंपर की वायरिंग में आई खराबी के चलते कैबिन में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी। इससे कैबिन पूरा जल गया। सड़क पर तेज धुएं का गुबार उठते ही आसपास के वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगते ही कैबिन से ड्राइवर व खलासी कूद गए। जिसके कारण इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। उदयपुर से आ रहा था ट्रक झज्जर के झाड़ली प्लांट के लिए रोड़ी लेकर उदयपुर (राजस्थान) से आ रहा था। बताया गया कि ट्रक में लदी रोड़ी सीमेंट मिक्सिंग कार्य में उपयोग की जानी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर दोनों ओर से करीब 100 मीटर तक वाहनों को रोक दिया गया। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग : एसएचओ थाना सदर के एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रक के कैबिन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग लगने पर ड्राइवर व खलासी कूद गए थे। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंडी में तेज रफ्तार कार ने मारी छात्रा को टक्कर:कर रही थी सड़क पार, ड्राइवर ने अपनी गलती स्वीकार कर मांगी माफी

मंडी में तेज रफ्तार कार ने मारी छात्रा को टक्कर:कर रही थी सड़क पार, ड्राइवर ने अपनी गलती स्वीकार कर मांगी माफी मंडी जिले के चैल चौक बाजार में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घायल छात्रा की पहचान वैष्णवी(पुत्री यशु सोनी निवासी गांव टील्ली के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र तेज रफ्तार कार में तेज संगीत बजाते हुए चैल चौक बाजार से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क पार कर रही छात्रा वैष्णवी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैष्णवी सड़क पर गिर गई और उसे अंदरूनी चोटें आईं। दोनों पक्षों में हुआ आपसी समझौता घटना के तुरंत बाद, वैष्णवी के पिता, जो चैलचौक बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं, उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले गए। कार चालक भी उनके साथ अस्पताल गया, लेकिन कुछ समय बाद वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद छात्रा के पिता ने कार चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद, कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफी मांगी, जिसके बाद मामला आपसी समझौते से सुलझा लिया गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्रा सड़क के एक किनारे पर खड़ी थी। जैसे ही वह दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश करती है, वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाती है।

RJD, कांग्रेस, लेफ्ट या सहनी, किसकी वजह से महागठबंधन में फंसा पेच? दीपांकर भट्टाचार्य ने साफ कर दी तस्वीर

RJD, कांग्रेस, लेफ्ट या सहनी, किसकी वजह से महागठबंधन में फंसा पेच? दीपांकर भट्टाचार्य ने साफ कर दी तस्वीर <p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वामपंथी खेमे से जुड़ी महत्वपूर्ण पार्टी सीपीआई(एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सीट बंटवारे और गठबंधन की एकजुटता पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार का गठबंधन पहले से कहीं बड़ा है, जिसके कारण सीटों के तालमेल में देरी और कुछ असहमति स्वाभाविक थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को गठबंधन में शामिल करने की इच्छा थी. इसके चलते सभी दलों को अपनी-अपनी सीटों में थोड़ा त्याग करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इसी प्रक्रिया के कारण टिकट वितरण में थोड़ी देरी हुई और कुछ सीटों पर पूर्ण एकता तुरंत नहीं बन पाई.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>हर विधानसभा क्षेत्र में होनी चाहिए पूर्ण एकजुटता</h3>
<p style=”text-align: justify;”>दीपांकर भट्टाचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन की ओर से यह तय कर लिया गया है कि किसी भी सीट पर ‘फ्रेंडली फाइट’ यानी आपसी मुकाबला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण एकजुटता होनी चाहिए. जहां-जहां थोड़ा भ्रम है, वह भी नाम वापसी की अंतिम तारीख तक सुलझ जाएगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Patna, Bihar | CPI(ML) leader Dipankar Bhattacharya says, “It’s a bigger coalition this time. The VIP party (Vikassheel Insaan Party) wanted to accommodate this new party. And that meant that everybody had to sacrifice a few seats. So the whole thing got a bit delayed.&hellip; <a href=”https://t.co/LRuyLY1KVp”>pic.twitter.com/LRuyLY1KVp</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1979773718017585158?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>वामपंथी दलों ने पूरी ईमानदारी से निभाई अपनी जिम्मेदारी&nbsp;</h3>
<p style=”text-align: justify;”>सीपीआई(एमएल) नेता ने दावा किया कि वामपंथी दलों ने अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाई है और उन्होंने गठबंधन की मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी एक सीट पर जीत-हार नहीं, बल्कि पूरे बिहार में फासीवादी ताकतों को रोकने और जनता की आवाज़ को मजबूत करने का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपांकर भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि भले ही सीट बंटवारे में समय लगा हो, लेकिन इंडिया गठबंधन की एकजुटता चुनाव के समय और भी मजबूत होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होते-होते हर सीट पर गठबंधन का साझा उम्मीदवार स्पष्ट हो जाएगा और विपक्षी एकता पहले से अधिक सशक्त रूप में सामने आएगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि बदलाव है- भट्टाचार्य</h3>
<p style=”text-align: justify;”>दीपांकर भट्टाचार्य ने अंत में कहा कि हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि बदलाव है. बिहार में जनता की उम्मीदें बड़ी हैं और हम एकजुट होकर उन पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीपीआई(एमएल) का यह बयान न केवल सीट बंटवारे से जुड़े असंतोष को शांत करने की कोशिश है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि वामपंथी दल अब भी गठबंधन के भीतर संतुलन और सहयोग बनाए रखना चाहते हैं.</p>