पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान सरिता मोर करेंगी कमबैक:डिलीवरी के 9 दिन बाद ही फिटनेस पर फोकस, जल्द मैट पर उतरेंगी; मैरी कॉम प्रेरणा

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान सरिता मोर करेंगी कमबैक:डिलीवरी के 9 दिन बाद ही फिटनेस पर फोकस, जल्द मैट पर उतरेंगी; मैरी कॉम प्रेरणा हरियाणा के सोनीपत की पूर्व विश्व नंबर-1 रेसलर सरिता मोर जल्द ही मैट पर वापसी करना चाहती हैं। 7 अक्टूबर को ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया। अभी बेटे का नामकरण नहीं हुआ है। एक सप्ताह बाद ही सरिता फिटनेस पर ध्यान देने लगी हैं। पति राहुल मान खुद इंटरनेशनल रेसलर व सरिता के कोच हैं। राहुल बताते हैं कि सरिता करीब 40 दिन रीति-रिवाज पूरे करने के बाद परिवार की सहमति से ट्रेनिंग शुरू करेंगी। सरिता कहती हैं- जब मैरी कॉम मां बनने के बाद बॉक्सिंग में 3 बार विश्व चैंपियन बन सकती हैं, तो मैं क्यों नहीं। 7 अक्टूबर को सरिता ने उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की जानकारी साझा करते हुए लिखा था- “नई जर्नी शुरू…वेलकम टू द वर्ल्ड, अवर बेबी ब्वाय। अब बेटे के जन्म के बाद सरिता एक नई जंग की तैयारी कर रही हैं- मैट पर वापसी की। पति राहुल मान ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में कहा- प्रसवोत्तर समय पूरा होने के बाद सरिता कुश्ती में दोबारा उतरेंगी। उनका लक्ष्य ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है। अब जानिए…फिटनेस के लिए क्या कर रहीं सरिता मोर डाइट प्लान फॉलो कर रहीं, पंजीरी-गूंद के लड्डू पर कंट्रोल: हरियाणा में प्रसव के बाद के 40 दिनों को सूतक या चालीसा कहते हैं। इन दिनों में आमतौर पर प्रसूता को खूब घी-मेवे-पंजीरी खिलाई जाती है। जिससे आमतौर पर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है। सरिता ऐसा टाइट प्लान फॉलो कर रही हैं कि ज्यादा वजन न बढ़े। पति राहुल खुद इसका ध्यान रख रहे हैं। राहुल ने बताया कि वेट ना बढ़े इसके लिए डायटीशियन की ओर से दिया गया डाइट चार्ज फॉलो किया जा रहा है। डिलीवरी के बाद खाने में पंजीरी व गूंद के लड्‌डू का प्रयोग नाम मात्र ही किया जा रहा है। गीता फोगाट ने बेटे के जन्म के बाद कमबैक किया, 30 किलो वजन घटाया
राहुल बताते हैं कि कॉमनवेल्थ में देश की पहली गोल्ड मेडल विजेता रेसलर गीता फोगाट ने भी वर्ष 2021 में बेटे के जन्म के बाद खेल में कमबैक किया था। गोंडा में हुई नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। उन्होंने बताया कि गीता को इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सरिता ने ही हराया था। वहीं, गीता ने 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन तोड़कर 59 केजी वेट कैटेगरी में कमबैक करते हुए रजत पदक जीता था। वैसे मां बनने के बाद सबसे अच्छा कमबैक बॉक्सर मैरी कॉम ने किया था। 2014 एशियाई खेल में मैरी कॉम ने बच्चे के जन्म के बाद दो साल की छुट्‌टी के बाद वापसी करते हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। अब पढ़िए….सरिता के वैवाहिक जीवन से मां बनने तक का सफर बेटे के जन्म पर सरिता ने लगातार दो पोस्ट साझा की थी
बेटे के जन्म पर सरिता मोर ने फेसबुक पर दो पोस्ट साझा की थी। एक पोस्ट में लिखा, विद ब्लेसिंग्स ऑफ गॉड एंड विश ऑफ यू ऑल, वी हैव बीन बलेस्ड बाई ए बेबी ब्वाय। ए न्यू जर्नी बिगिन्स,फिल्ड विद टिनी फीट एंड एंडलैस लव, वेलकम टू द वर्ल्ड, अवर बेबी ब्वाय। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक साझा किया, जिसमें लिखा है- ओइम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ​​​​​। प्रेग्नेंसी के वक्त सरिता ने फेसबुक पर की थी पोस्ट
प्रेग्नेंसी के दौरान भी सरिता ने दो पोस्ट की थी। एक पोस्ट में लिखा था कि ताकत रुकती नहीं, बल्कि रूपांतरित होती है। कुश्ती के मैदान से लेकर मातृत्व के सफर तक, हर पड़ाव एक जंग है, हर कदम एक जीत। कभी कुश्ती में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी रही, आज मैं मां बनने के बाद अब तक की सबसे खूबसूरत चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हूँ।दूसरी पोस्ट में लिखा था- हर चैंपियन के पीछे कोई न कोई ऐसा होता है जो विश्वास करता है, साथ देता है और आगे बढ़ाता है। मैट पर और मैट के बाहर, दोनों जगह मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया। यह सफर हमारा है। कबड्डी प्लेयर से अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने का सफर…

हरियाणा IPS सुसाइड- परिवार के बयान दर्ज करेगी SIT:कमेटी ने 3 बड़े फैसले लिए; वर्ल्ड बैंक को लेटर लिख कहेंगे- सरकार को फंड न दें

हरियाणा IPS सुसाइड- परिवार के बयान दर्ज करेगी SIT:कमेटी ने 3 बड़े फैसले लिए; वर्ल्ड बैंक को लेटर लिख कहेंगे- सरकार को फंड न दें हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की SIT अब परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करेगी। दिवाली के बाद SIT दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार, उनकी दोनों बेटियों, साले और बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है। हालांकि, SIT ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। अभी तक पूरन कुमार की शोकसभा को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। शनिवार को 51 सदस्यीय कमेटी ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की। बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए: पहला, शोकसभा में 15,000 लोगों को बुलाया जाएगा। दूसरा, मामले की जांच के लिए एक अखिल भारतीय स्तर की कमेटी का गठन किया जाएगा और तीसरा वर्ल्ड बैंक को पत्र लिखकर सरकार को जाने वाले फंड को रोकने की मांग की जाएगी। अब डिटेल में पढ़िए कमेटी की मीटिंग में क्या फैसले हुए… 1. शोकसभा में सभी IAS-IPS अधिकारियों को बुलाएंगे
चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित रविदास मंदिर में हुई मीटिंग में तय किया गया कि IPS अफसर पूरन कुमार की शोकसभा का आयोजन भव्य किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से करीब 15 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने बताया कि हरियाणा के सभी IAS और IPS अधिकारियों को बुलाया जाएगा। परिवार से बातचीत के बाद शोकसभा की तारीख तय की जाएगी। 2. ऑल इंडिया लेवल पर कमेटी बनेगी
31 मेंबरी कमेटी ने यह भी तय किया कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे। इसके लिए ऑल इंडिया लेवल पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में राष्ट्रीय स्तर के समाज से जुड़े नेताओं को जोड़ा जाएगा। कमेटी इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी दिल्ली जाकर मिलेगी। 3. वर्ल्ड बैंक को लेटर लिखकर फंड रोकने की मांग करेंगे
कमेटी के लीगल एडवाइजर और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट ओपी इंदल ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर वर्ल्ड बैंक को भी लेटर लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे पैसे का इस्तेमाल हमारे समाज के खिलाफ ही कर रही है। ऐसे में कमेटी वर्ल्ड बैंक को लेटर लिखकर सरकार को दिए जाने वाले पैसे पर रोक लगाने और पहले दिए जा चुके पैसे को वापस लेने की मांग करेगी। लैपटॉप के डेटा ट्रांसफर की रिकॉर्डिंग होगी
कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने कहा कि हमने चंडीगढ़ कोर्ट से मांग की थी कि पूरन कुमार के लैपटॉप के डेटा को प्रिजर्व किया जाए। डेटा की ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्डिंग की जाए, ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके। डिवाइस में पर्सनल जानकारी के साथ बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा डेटा भी है। कोर्ट ने SIT को निर्देश दिए कि डेटा प्रिजर्वेशन और ट्रांसफर के दौरान पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाए। SIT लैपटॉप की जांच कराना चाहती है
शनिवार को ही कोर्ट के आदेश पर परिवार ने SIT को पूरन कुमार का लैपटॉप सौंपने पर सहमति दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लैपटॉप के माध्यम से SIT यह जानना चाहती है कि क्या सुसाइड नोट इसी पर टाइप किया गया था। लैपटॉप पर मौजूद फिंगर प्रिंट से एसआईटी जानकारी जुटाना चाहती है। इसके अलावा, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या पूरन कुमार ने सुसाइड नोट कहीं बाहर से तो नहीं टाइप कराया था। —————————— ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के IPS के गोली लगने से इंटरनल ऑर्गन फटे:नाक-कान से खून निकला; चंडीगढ़ कोर्ट का परिवार को आदेश- SIT को लैपटॉप सौंपें हरियाणा के IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। चंडीगढ़ PGI की ओर से SIT को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोली लगने से वाई. पूरन के इंटरनल ऑर्गन फट गए थे। नाक, कान और मुंह से खून निकलने के कारण उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…

उत्तराखंड: अधिकारियों ने सरकारी पैसों पर रखे निजी कुक, 34 महीने तक चला ‘किचन कनेक्शन’

उत्तराखंड: अधिकारियों ने सरकारी पैसों पर रखे निजी कुक, 34 महीने तक चला ‘किचन कनेक्शन’ <p style=”text-align: justify;”>उत्तराखंड वन विकास निगम (UFD) एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार मामला वित्तीय अनियमितता और नियमों की खुली अवहेलना से जुड़ा है. ताजा खुलासे में सामने आया है कि निगम के 46 अधिकारियों ने बिना शासन की अनुमति के अपने घरों में निजी कुक (रसोइया) रख लिए और उनकी तनख्वाह सरकारी खाते से दी जाती रही. यह सिलसिला पूरे 34 महीने तक चलता रहा, जिससे निगम के बजट पर करीब ढाई करोड़ रुपये का बोझ पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों के अनुसार, जब ऑडिट टीम ने इन अधिकारियों से नियुक्तियों का ब्योरा मांगा, तब यह पूरा मामला सामने आया. जांच में पाया गया कि 36 प्रभागीय लौंगिक अधिकारी, 4 क्षेत्रीय प्रबंधक, 4 प्रशासनिक अधिकारी, 1 मुख्य लेखाधिकारी और 1 ईपीएफ लेखाधिकारी ने अपने घरों में आउटसोर्सिंग के जरिए कुक नियुक्त किए थे. प्रत्येक कुक को हर महीने 17,000 रुपये मानदेय दिया जा रहा था. कुल मिलाकर हर महीने करीब 8 लाख रुपये का भुगतान निगम के सरकारी फंड से किया जा रहा था.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>निगम कर रहा नियमों की खुली अनदेखी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>दिलचस्प यह है कि मई 2022 में निगम ने नई सेवा नियमावली लागू की थी, जिसमें कुक रखने का प्रावधान समाप्त कर दिया गया था. इसके बावजूद अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए अपने निजी कुकों की सेवाएं जारी रखीं. ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 तक ये भुगतान नियमित रूप से होते रहे. जब वित्तीय जांच का दबाव बढ़ा, तभी जाकर इन सेवाओं को समाप्त किया गया.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>अधिकारी रिश्तेदारों के नाम पर कर रहे थे भुगतान?</h3>
<p style=”text-align: justify;”>ऑडिट के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ अधिकारियों ने अपने ही रिश्तेदारों के नाम पर कुक की नियुक्ति दिखाकर वेतन का भुगतान कराया. इस खुलासे ने निगम के अंदर जवाबदेही और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>वन निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम सिंह चौहान और संयुक्त मंत्री कीर्ति सिंह नेगी ने इसे निगम की कार्यसंस्कृति पर कलंक बताया. उनका कहना है कि यह सिर्फ वित्तीय अनियमितता नहीं, बल्कि सिस्टम में जड़ जमा चुकी गैर-जवाबदेही का उदाहरण है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>सरकार ने दिए जांच के आदेश</h3>
<p style=”text-align: justify;”>वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों से वित्तीय रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रिंसिपल सेक्रेट्री फॉरेस्ट आर.के. सुधांशु ने बताया कि इस विषय पर निगम के एमडी से बात की जाएगी और विस्तृत जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, जब मीडिया ने वन निगम की एमडी नीना ग्रेवाल से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब बड़ा सवाल यह है कि तीन साल तक यह भ्रष्टाचार निगम की नजरों से कैसे बचा रहा और आखिर इतनी देर तक किसी ने इसकी जांच की मांग क्यों नहीं की है.</p>

दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमले की चार्जशीट दाखिल, हत्या की साजिश का खुलासा

दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमले की चार्जशीट दाखिल, हत्या की साजिश का खुलासा <p class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी </span><span class=”gmail-cf0″>सकरिया</span> <span class=”gmail-cf0″>राजेश भाई</span> <span class=”gmail-cf0″>खीमजी</span><span class=”gmail-cf0″> और उसके सहयोगी </span><span class=”gmail-cf0″>तहसीन रजा</span><span class=”gmail-cf0″> के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> दाखिल कर दी है. यह </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> घटना के 60 दिन बाद दाखिल की गई है. यह हमला 20 अगस्त को मुख्यमंत्री के सिविल </span><span class=”gmail-cf0″>लाइंस</span><span class=”gmail-cf0″> स्थित आवास पर हुई जनसुनवाई के दौरान हुआ था. </span></p>
<p class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>अदालत ने दिल्ली पुलिस की </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> पर संज्ञान लेकर अगली सुनवाई की तारीख 30 </span><span class=”gmail-cf0″>अक्टूबर</span><span class=”gmail-cf0″> तय की है. साथ ही सह-आरोपी </span><span class=”gmail-cf0″>तहसीनरजा</span><span class=”gmail-cf0″> की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया.</span></p>
<p class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में 400 पेज की </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> दाखिल की है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के </span><span class=”gmail-cf0″>मुताबिक</span><span class=”gmail-cf0″> मुख्य आरोपी </span><span class=”gmail-cf0″>सकरिया</span> <span class=”gmail-cf0″>राजेशभाई</span><span class=”gmail-cf0″> पर भारतीय न्याय संहिता की </span><span class=”gmail-cf0″>धाराएं</span><span class=”gmail-cf0″> 109(1), 221, 132, 115(2) और 61(2) के तहत </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> दाखिल की गई है, जबकि </span><span class=”gmail-cf0″>तहसीनरजा</span><span class=”gmail-cf0″> पर 109(1), 221, 132 और 61(2) के तहत </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> दाखिल की है. दिल्ली पुलिस की </span><span class=”gmail-cf0″>चार्जशीट</span><span class=”gmail-cf0″> पर कोर्ट 30 </span><span class=”gmail-cf0″>अक्टूबर</span><span class=”gmail-cf0″> को सुनवाई करेगा. </span></p>
<h3 class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″> कैसे हुआ था मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला</span></h3>
<p class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी </span><span class=”gmail-cf0″>राजेशभाई</span><span class=”gmail-cf0″> खुद को </span><span class=”gmail-cf0″>डॉग</span> <span class=”gmail-cf0″>लवर</span><span class=”gmail-cf0″> बताता है और शिकायतकर्ता बनकर जनसुनवाई में पहुंचा था. वह अपने साथ कुछ कागजात लेकर आया और मुख्यमंत्री से अपनी शिकायत पर बात करने के बहाने पास पहुंचा. तभी उसने अचानक उन पर हमला कर दिया.</span><span class=”gmail-cf0″>उनको धक्का </span><span class=”gmail-cf0″>दिया</span><span class=”gmail-cf0″> और गला दबाने की कोशिश की. सुरक्षा </span><span class=”gmail-cf0″>कर्मियों</span><span class=”gmail-cf0″> ने तुरंत उसे काबू कर लिया और जिसके बाद उसको सिविल </span><span class=”gmail-cf0″>लाइंस</span><span class=”gmail-cf0″> थाने ले जाया गया. बाद में जांच के दौरान उसके साथी </span><span class=”gmail-cf0″>तहसीन</span><span class=”gmail-cf0″> सैयद को भी गिरफ्तार किया गया, जिस पर आरोपी को </span><span class=”gmail-cf0″>लॉजिस्टिक</span><span class=”gmail-cf0″> और </span><span class=”gmail-cf0″>फाइनेंशियल</span><span class=”gmail-cf0″> मदद देने का आरोप है.</span></p>
<h3 class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की </span><span class=”gmail-cf0″>मंशा</span><span class=”gmail-cf0″> गंभीर थी</span></h3>
<p class=”gmail-pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>पुलिस सूत्रों के </span><span class=”gmail-cf0″>मुताबिक</span><span class=”gmail-cf0″> आरोपी की मंशा मुख्यमंत्री की हत्या करने की थी. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह एक चाकू लेकर आने वाला था जिसे उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास सब्जी की </span><span class=”gmail-cf0″>रेहड़ी</span><span class=”gmail-cf0″> से उठाया था लेकिन सुरक्षा जांच के कारण उसे अंदर नहीं ले जा सका. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.</span></p>

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा <p style=”text-align: justify;”>उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का शनिवार (18 अक्टूबर) को कार एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बता दें तत्काल उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया है. फिलहाल सीएम की हालत स्थिर बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बात की जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. यह हादसा एमआईईटी कॉलेज के पास वाहनों की आपसी टक्कर की वजह से हुआ है. इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रावत को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया. इस बीच सीएम ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से हूं ठीक, चिंता की कोई बात नहीं है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>

BMC चुनाव के लिए शिवसेना ने कसी कमर, सांसद श्रीकांत शिंदे ने की समीक्षा बैठक

BMC चुनाव के लिए शिवसेना ने कसी कमर, सांसद श्रीकांत शिंदे ने की समीक्षा बैठक <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर शिवसेना ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले संगठन को मजबूत करने और रणनीति तय करने के लिए विभागीय स्तर पर बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. शिवसेना संसदीय दल के नेता और सांसद श्रीकांत शिंदे इन बैठकों का नेतृत्व कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई में शनिवार (18 अक्टूबर) को डॉ. श्रीकांत शिंदे ने पश्चिम महाराष्ट्र के शिवसेना मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की हिदायत दी और कहा कि स्थानीय स्तर पर चाहे कैसी भी स्थिति आए, शिवसेना पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामदास कदम, आनंदराव अडसूल, डॉ. नीलम गोर्हे, मीनाताई कांबली, पार्टी सचिव भाऊसाहेब चौधरी, संजय मोरे और राम रेपाले समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>एकनाथ शिंदे के निर्देश पर शिवसेना की बैठक</h3>
<p style=”text-align: justify;”>सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, राज्य में 31 जनवरी 2026 तक पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर पालिका और महानगर पालिका चुनावों की प्रक्रिया पूरी की जानी है. इसी को देखते हुए, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर शनिवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में पुणे, सोलापुर और सांगली जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों, जिला प्रमुखों, संपर्क प्रमुखों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>चुनावी रणनीति और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा</h3>
<p style=”text-align: justify;”>बैठक में श्रीकांत शिंदे ने चुनावी रणनीति, स्थानीय मुद्दों और महायुती (गठबंधन) से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि महायुती सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ”अब वक्त है कि हम सब मिलकर पूरी ताकत से मैदान में उतरें. जनता के बीच जाएं, सरकार के कामों को बताएं और शिवसेना को मजबूती से खड़ा करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले, पिछले तीन दिनों में उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के लिए विभागीय बैठकों का आयोजन किया जा चुका है. डॉ. शिंदे ने विश्वास जताया कि आगामी स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों में महायुती की ही जीत होगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>मराठी मुद्दे पर श्रीकांत शिंदे क्या बोले?</h3>
<p style=”text-align: justify;”>मराठी मुद्दे पर श्रीकांत शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा, &ldquo;जब मराठी लोग मुंबई छोड़ रहे थे, तब ये लोग कहां थे? पिछले 20 वर्षों में मुंबई का मराठी आदमी कल्याण, डोंबिवली, कर्जत और कसारा तक पलायन कर गया, लेकिन किसी ने उसकी चिंता नहीं की.”</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>श्रीकांत शिंदे का महायुती पर हमला</h3>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने आगे कहा, ”मुख्यमंत्री रहते हुए <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने बीडीडी चाल, रमाबाई नगर पुनर्विकास और बांद्रा संक्रमण शिविर जैसे प्रकल्पों में रहने वाले मुंबईकरों की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान किया. महायुती सरकार उन मराठी लोगों को फिर से मुंबई में बसाने का काम कर रही है, जिन्हें मजबूरी में शहर छोड़ना पड़ा था. मतदाता अब बहुत समझदार है, और जो लोग सिर्फ अपने परिवार को बचाने के लिए &lsquo;मराठी मुद्दा&rsquo; उठाते हैं, उनका जनता पर अब कोई असर नहीं रहेगा.&rdquo;</p>

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का मेरठ में एक्सीडेंट:सिर में लगी चोट, काफिले के आगे गाड़ी चला रही महिला ने अचानक मारा ब्रेक

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का मेरठ में एक्सीडेंट:सिर में लगी चोट, काफिले के आगे गाड़ी चला रही महिला ने अचानक मारा ब्रेक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मेरठ में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनके सिर में हल्की चोट आई है। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। उनका एक गनर भी घायल हुआ है। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक हरीश रावत रुके रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कराई। इसके बाद देहरादून के लिए रवाना हुए। हरीश रावत का काफिला शनिवार शाम नेशनल हाईवे-58 से देहरादून की तरफ जा रहा था। देर शाम 8 बजे कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ोली के निकट उनके काफिले के आगे एक महिला गाड़ी चला रही थी। महिला ने अचानक ब्रेक मारा। इसके बाद हरीश रावत के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें रावत की भी गाड़ी थी। 2 तस्वीरें देखिए अब पढ़िए पूरा मामला… गनीमत रही सीट बेल्ट लगाए थे
पूर्व मुख्यमंत्री फॉरच्यूनर गाड़ी में मौजूद थे और ड्राइवर के बराबर वाली आगे की सीट पर बैठे हुए थे। वह सीट बेल्ट लगाए थे। ब्रेक लगते ही उनका सिर डैश-बोर्ड से टकराया। गनीमत रही उनके सिर में गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि ड्राइवर ने गाड़ी को काफी संभाला, जिस कारण उनको गंभीर चोट नहीं आई है। इस हादसे में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। काफिले में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता दौड़कर पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचे और उनका हाल जाना। कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर को बुलाने की बात कही, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने मना कर दिया। इसके बाद दूसरी गाड़ी से वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया- शनिवार होने के कारण हाईवे पर गाड़ियों का दबाव ज्यादा था। काफिला हूटर बजाते हुए आगे बढ़ रहा था। तभी उनकी गाड़ी के आगे चल रही एक कार को चला रही महिला ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पूर्व सीएम की कार, जो उनके ठीक पीछे थी, उसे नियंत्रण खो दिया और एस्कॉर्ट से जा टकराई। गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
हादसे के तुरंत बाद पूर्व सीएम को क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर कार से निकालकर काफिले की दूसरी कार में बैठाया गया। गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने हरीश रावत से फोन पर बात की, जिसमें पूर्व सीएम ने खुद के पूरी तरह स्वस्थ होने की पुष्टि की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया- एस्कॉर्ट की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से यह टक्कर हुई। पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्हें एस्कार्ट के साथ सुरक्षित देहरादून के लिए निकाला गया है। क्षतिग्रस्त कार को परतापुर पुलिस की मदद से टोयटा की एजेंसी में खड़ा करा दिया गया है। ——————— ये खबर भी पढ़ें…
फर्रुखाबाद की ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग:25 मीटर ऊंची लपटें, सिलेंडरों में हो रहा ब्लास्ट; टैंक में है 3 हजार लीटर डीजल फर्रुखाबाद में एक ऑयल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। कुछ की पल में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले अपना घर छोड़कर भागे। पढ़ें पूरी खबर…

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने </span><span class=”gmail-cf0″>वालों</span><span class=”gmail-cf0″> के विरुद्ध चलाए जा रहे </span><span class=”gmail-cf0″>जोधपुर</span><span class=”gmail-cf0″> पुलिस के अभियान को दीपावली से पहले एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस </span><span class=”gmail-cf0″>कमिश्नरेट</span> <span class=”gmail-cf0″>स्पेशल</span><span class=”gmail-cf0″> टीम जीएसटी और पुलिस थाना </span><span class=”gmail-cf0″>लूणी</span><span class=”gmail-cf0″> ने संयुक्त कार्रवाई करते </span><span class=”gmail-cf0″>हुए</span><span class=”gmail-cf0″> एक अंतर राज्य स्तर के अवैध मादक पदार्थ </span><span class=”gmail-cf0″>सप्लायर</span><span class=”gmail-cf0″> को 545 ग्राम </span><span class=”gmail-cf0″>एचडी</span> <span class=”gmail-cf0″>ड्रग्स</span><span class=”gmail-cf0″> के साथ दबोच लिया है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये आंकी गई है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>पुलिस आयुक्त </span><span class=”gmail-cf0″>ओमप्रकाश</span><span class=”gmail-cf0″> के </span><span class=”gmail-cf0″>आदेशानुसार</span><span class=”gmail-cf0″>, पुलिस </span><span class=”gmail-cf0″>उपायुक्त</span><span class=”gmail-cf0″> पश्चिम विनीत कुमार </span><span class=”gmail-cf0″>बंसल</span><span class=”gmail-cf0″> के दिशा-निर्देशन </span><span class=”gmail-cf0″>और</span><span class=”gmail-cf0″> अतिरिक्त पुलिस </span><span class=”gmail-cf0″>उपायुक्त</span><span class=”gmail-cf0″> पश्चिम रोशन मीणा के निकट </span><span class=”gmail-cf0″>सुपरविजन</span><span class=”gmail-cf0″> में प्रभारी </span><span class=”gmail-cf0″>साइबर</span> <span class=”gmail-cf0″>सैल</span><span class=”gmail-cf0″>, </span><span class=”gmail-cf0″>जोधपुर</span><span class=”gmail-cf0″> पूर्व के प्रभारी </span><span class=”gmail-cf0″>राकेश सिंह</span><span class=”gmail-cf0″> से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर, </span><span class=”gmail-cf0″>सीएसटी</span><span class=”gmail-cf0″> प्रभारी </span><span class=”gmail-cf0″>श्यामसिंह</span> <span class=”gmail-cf0″>सउनि</span><span class=”gmail-cf0″> के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. </span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong><span class=”gmail-cf0″>अन्य व्यक्तियों की तलाश भी है </span><span class=”gmail-cf0″>जारी</span></strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>सूचना मिली थी कि </span><span class=”gmail-cf0″>मगाराम</span><span class=”gmail-cf0″> उर्फ </span><span class=”gmail-cf0″>मगराज</span><span class=”gmail-cf0″> (</span><span class=”gmail-cf0″>निवासी</span><span class=”gmail-cf0″> पंडितों का बास, </span><span class=”gmail-cf0″>चामू</span><span class=”gmail-cf0″>), जो लंबे समय से </span><span class=”gmail-cf0″>एमडी</span> <span class=”gmail-cf0″>ड्रग्स</span><span class=”gmail-cf0″> की खरीद-फरोख्त और सप्लाई में </span><span class=”gmail-cf0″>संलिप्त</span><span class=”gmail-cf0″> है, पाली से </span><span class=”gmail-cf0″>रोहट</span><span class=”gmail-cf0″> होते हुए </span><span class=”gmail-cf0″>जोधपुर</span><span class=”gmail-cf0″> की ओर आ रहा है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर मादक पदार्थ </span><span class=”gmail-cf0″>तस्करी</span><span class=”gmail-cf0″> के नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश भी जारी है.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong><span class=”gmail-cf0″>स्कॉर्पियो</span><span class=”gmail-cf0″> वाहन भी किया गया है जब्त</span></strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”gmail-cf0″>टीम ने </span><span class=”gmail-cf0″>लूणी</span><span class=”gmail-cf0″> थाना क्षेत्र के </span><span class=”gmail-cf0″>काकांणी</span><span class=”gmail-cf0″> गांव के पास हाईवे पर नाकाबंदी की. कुछ समय बाद सफेद </span><span class=”gmail-cf0″>स्कॉर्पियो</span><span class=”gmail-cf0″> (नंबर </span><span class=”gmail-cf1″>RJ 19 UD 2796) </span><span class=”gmail-cf0″>आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया. वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान </span><span class=”gmail-cf0″>मगाराम</span><span class=”gmail-cf0″> उर्फ </span><span class=”gmail-cf0″>मगराज</span><span class=”gmail-cf0″> (उम्र 34 वर्ष, जाति जाट, निवासी </span><span class=”gmail-cf0″>पंडितों</span><span class=”gmail-cf0″> का बास, </span><span class=”gmail-cf0″>चामू</span><span class=”gmail-cf0″>) के रूप में हुई. वाहन व आरोपी की तलाशी लेने पर 545 ग्राम अवैध मादक पदार्थ </span><span class=”gmail-cf0″>एमडी</span> <span class=”gmail-cf0″>ड्रग्स</span><span class=”gmail-cf0″> बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ आदिल खान निवासी </span><span class=”gmail-cf0″>रेदास</span><span class=”gmail-cf0″> मोहल्ला, </span><span class=”gmail-cf0″>साकरिया</span><span class=”gmail-cf0″> (</span><span class=”gmail-cf0″>प्रतापगढ़</span><span class=”gmail-cf0″>) </span><span class=”gmail-cf0″>से</span><span class=”gmail-cf0″> लाया गया था. आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त </span><span class=”gmail-cf0″>स्कॉर्पियो</span><span class=”gmail-cf0″> वाहन भी जब्त किया गया है.</span></p>

‘सभी विकल्प खुले हैं’, जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान

‘सभी विकल्प खुले हैं’, जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”>जम्मू कश्मीर में राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों के मुद्दे पर हुए विवाद के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. इसका संकेत देते हुए, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह केंद्र शासित प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें, &nbsp;कश्मीर घाटी के बडगाम विधानसभा क्षेत्र और जम्मू क्षेत्र के नगरोटा में उपचुनाव हो रहे हैं. जो मंगलवार (11 नवंबर) को होने जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बडगाम सीट पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन अगर कांग्रेस उम्मीदवार नगरोटा से चुनाव लड़ता है, तो वह उसका समर्थन करेगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने क्या है?</h3>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने कहा कि उपचुनावों पर फैसला पार्टी आलाकमान लेगा. इस दौरान उन्होंने उमर अब्दुल्ला के बयान पर जवाब दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कर्रा ने कहा, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नगरोटा सीट के लिए समर्थन के लिए कहा है, लेकिन हमने यह मामला केंद्रीय आलाकमान के समक्ष रखा है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.'</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है?</h3>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने के विकल्पों पर विचार कर रही है? इस पर जेकेपीसीसी प्रमुख ने दोहराया कि यह निर्णय आलाकमान पर निर्भर है, हलांकि उन्होंने आगे कहा कि ‘सभी विकल्प खुले हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा गठबंधन सहयोगियों, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक है इस सवाल पर उन्होंने कहा, जब कांग्रेस ने अब्दुल्ला की पार्टी पर राज्यसभा चुनाव में उन्हें ‘सुरक्षित सीट’ न देने का आरोप लगाया था, कर्रा ने कहा, ‘किसने कहा कि यह ठीक नहीं है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि एनसी द्वारा की गई ‘अनापत्ति’ के बाद की टिप्पणियां स्वाभाविक थीं, क्योंकि ‘उच्चतम स्तर पर कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीद नहीं थी कि एनसी से उनके अनुरोध पर कोई यू-टर्न लिया जाएगा या उसे वापस लिया जाएगा.’&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>’हमारी रियासत हमारा हक’ फिर से शुरू</h3>
<p style=”text-align: justify;”>सेंट्रल शाल्टेंग विधायक ने यह भी कहा कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव बनाने हेतु अपना ‘हमारी रियासत हमारा हक’ कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमले और फिर युद्ध जैसी स्थिति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कर्रा ने कहा कि बादल फटने और उसके परिणामस्वरूप बाढ़ जैसी स्थिति के कारण इसमें और देरी हुई. उन्होंने कहा, ‘अब यह जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा.'</p>

चूरू पुलिस का लोगों को धनतेरस गिफ्ट! 35 लाख रुपये के 122 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद

चूरू पुलिस का लोगों को धनतेरस गिफ्ट! 35 लाख रुपये के 122 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद <p><!–StartFragment –></p>
<p><span class=”cf0″>दीपावली के त्योहार से पहले चूरू पुलिस ने आमजन को तोहफे के रूप में उनके चोरी और गुम हुए फोन वापस लौट आए हैं. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर करीबन 35 लख रुपये के छोरी और गुम हुए 122 मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौट आए हैं जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. आज धनतेरस के दिन फोन मिलाने के बाद सभी ने पुलिस का धन्यवाद भी दिया.</span></p>
<p><span class=”cf0″>चूरू पुलिस नें आमजन के गुम हुए और चोरी हुए 122 मोबाइल फ़ोन शनिवार (18 अक्टूवर) क़ो एसपी दफ़्तर में मालिकों क़ो लौटाए तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. एसपी जय यादव नें कहा चोरी हुए और गुम हुए सभी मोबाइल की बाजार क़ीमत करीब 35 लाख है धनतेरस पर एक पीड़ित के लिए इससे बड़ी ख़ुशी और क्या होगी ज़ब उसके खून पसीने की गाढ़ी कमाई से खरीदा मोबाइल फ़ोन गुम और चोरी के बाद उसे वापिस मील गया. </span></p>
<h3><strong><span class=”cf1″>'</span><span class=”cf0″>पड़ोसी जिलों की पुलिस से कार्डिनेशन करके बरामद किए फोन</span><span class=”cf1″>'</span></strong></h3>
<p><span class=”cf0″>एसपी यादव नें कहा जिले के विभिन्न थानो में दर्ज मोबाइल फ़ोन की गुम और चोरी की रिपोर्ट पर जिला स्तर पर गठित साईबर सैल की टीम नें तकनीक का इस्तेमाल कर अंतर राज्य पुलिस और पड़ोसी जिलों की पुलिस से कार्डिनेशन करके सभी 122 मोबाइल फ़ोन बरामद किए है.</span></p>
<h3><strong><span class=”cf0″>मोबाइल फोन बरामद से लोगों में राहत</span></strong></h3>
<p><span class=”cf0″>एसपी यादव नें कहा अधिकतर चोरी हुए और गुम हुए ये मोबाइल फ़ोन ऐसे मिडिल क्लास परिवारों के है जिनके लिए 15</span> <span class=”cf0″>से 30 हजार रुपये की रकम मायने रखती है और मोबाइल चोरी या गुम होने पर नए मोबाइल फ़ोन का खर्च डबल मार करता है ऐसे में चूरू पुलिस की साईबर सैल टीम नें सक्रियता दिखाते हुए इन सभी लोगों क़ो राहत प्रदान करते हुए बरामद मोबाइल फ़ोन लौटाए है.</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>