नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट:मनदीप कौर और गनमैन घायल; बस्सी पठाना के पूर्व विधायक की बहन का निधन

नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट:मनदीप कौर और गनमैन घायल; बस्सी पठाना के पूर्व विधायक की बहन का निधन पंजाब के मोहाली में नाभा की डीएसपी मनदीप कौर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। डीएसपी मनदीप कौर गाड़ी से मोहाली आ रही थीं। एयरपोर्ट रोड पर उनकी गाड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में डीएसपी मनदीप कौर के साथ उनके गनमैन को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने डीएसपी को दो हफ्ते आराम की सलाह दी है। मनदीप कौर वही अधिकारी हैं, जो कुछ समय पहले किसानों के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आई थीं। डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि वे कल जालंधर से पटियाला आई थीं। यहां से मोहाली जा रही थीं। उन्हें मोहाली एयरपोर्ट से गुजरात के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली उनके आगे चल रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज थी। क्योंकि फ्लाइट का समय नजदीक था। इसी दौरान उनकी गाड़ी ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में आगे बैठा गनमैन जोरदार झटके से विंडशील्ड से टकरा गया, जिससे उसे सिर में चोट आई। जबकि वह पीछे की सीट से आगे गिर गईं, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। बस्सी पठाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी की बहन का निधन फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना से पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी नेता गुरप्रीत सिंह जीपी की बहन नरिंदर कौर का निधन हो गया है। परिवार के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। इस संबंध में गुरप्रीत सिंह जीपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली है। मानसा में कुल्हाड़ी के काटकर युवक की हत्या पंजाब के मानसा में पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक की बेरहमी से दोनों टांगें काट दीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें… इंग्लैंड जा रहे जालंधर के युवक की नाव पलटी, समुद्र में डूबने से मौत जालंधर में भोगपुर गांव भटनूरा लुबाना का रहने वाला 29 वर्षीय अरविंदर सिंह इंग्लैंड जाने की कोशिश में जान गंवा बैठा। वह पिछले सात साल से फ्रांस में रह रहा था और इंग्लैंड में बसने का सपना देख रहा था। इसी कोशिश में वह अन्य 80 लोगों के साथ नाव के जरिए समुद्र पार करने निकला था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। पूरी खबर पढ़ें… अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, निशानदेही के लिए ले गई थी टीम अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना रात करीब 1 बजे के बीच हुई। पुलिस बदमाश विक्रम को निशानदेही के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें.. दिलजीत दोसांझ बोले-KBC की शूटिंग पूरी हुई, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए QR भी लगाया पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। दोसांझ ने खुद ये जानकारी शेयर की। इसके साथ वीडियो भी जारी किया। दिलजीत ने कहा- ऐसे तो इतना पैसा मैं खुद भी दे सकता हूं, मगर केबीसी के जरिए हमारी आवाज देश लेवल तक पहुंचने में आसानी होगी। ये सारा पैसा बाढ़ पीडितों को देंगे। पूरी खबर पढ़ें… जालंधर में बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण के नाम पर बनेगा पार्क, AAP के सेंट्रल हल्का इंचार्ज का ऐलान जालंधर में डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम मशहूर शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम पर रखा जाएगा। इस पार्क में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं, जिनका उद्घाटन 23 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली करेंगे। कोहली ने कहा कि जल्द ही एक सड़क और एक चौक का नाम भी वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम पर रखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

राजा भैया ने खरीदी ढाई करोड़ की कार:यूपी की पहली रेंज रोवर डिफेंडर भी काफिले में; हर गाड़ी का नंबर 1 है

राजा भैया ने खरीदी ढाई करोड़ की कार:यूपी की पहली रेंज रोवर डिफेंडर भी काफिले में; हर गाड़ी का नंबर 1 है रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 4 सीटर Lexus LM350h लग्जरी गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत है, ₹2.15 करोड़ से शुरू होती है, जो 7-सीटर VIP वेरिएंट के लिए है। वहीं, 4-सीटर अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.69 करोड़ है। 16 अक्टूबर को खरीदी गई यह गाड़ी 4-सीटर अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट है। दरअसल, राजा भैया लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनकी कुंडा की हवेली से लेकर लखनऊ के बंगले तक में करोड़ों की कीमत की गाड़ियां खड़ी हैं। इसके साथ ही उन्हें गाड़ी के नंबर में भी खासी दिलचस्पी है। उनके काफिले की गाड़ियों का नंबर 0001 ही रहता है। इससे पहले पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने भी लैंड क्रूजर और वेलफायर गाड़ियां खरीदी थीं। पहले जानिए लेक्सस के फीचर के बारे में लेक्‍सस के निर्माताओं की ओर से हाल में ही Lexus LM 350h को अपडेट किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर कर डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। इसमें E20-अनुरूप इंजन, रियर कंसोल पर पावर स्लाइडिंग डोर स्विच, ऑटो-डिमिंग ORVM जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें काले या सफेद रंग के विकल्‍प के साथ सीटों को भी चुना जा सकता है। साथ ही इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो फ्रंट में दिया गया है। वहीं रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले, 23 स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोल्‍डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, छोटा फ्रिज भी दिया गया है। लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं राजा भैया
राजा भैया के पास पहले से रेंज रोवर आटोबायोग्राफी जैसी लग्जरी कार है। यह गाड़ी राजा भैया ने 2023 में खरीदी थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। साल 2020 में भी उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपए की रेंज रोवर डिंफेडर (Range Rover Defender) खरीदी थी। वह उस वक्त पूरे यूपी की पहली डिफेंडर गाड़ी थी। यह गाड़ी सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी किसी शेर से कम नहीं। इसमें पी300, 2 लीटर टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में आता है। ऑल-टेरेन व्हीकल होने की वजह से इसे किसी भी रास्ते पर चलाया जा सकता है, चाहे हाईवे हो या पहाड़ी ट्रेल्स। इसके एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के चलते ये गाड़ी 2020 में चर्चा का विषय बनी रही थी। कहा जाता है, राजा भैया ने जब इसे खरीदा था, तब यूपी में ऐसी गाड़ी किसी के पास नहीं थी। राजा भैया के काफिले में कई गाड़ियां शामिल
राजा भैया के काफिले में 35 लाख से लेकर ढाई करोड़ तक की गाड़ियां शामिल हैं। टोयोटा की लैंड क्रूजर, लैंड रोवर डिफेंडर, मर्सिडीज, दो फॉरच्यूनर और जीप की रैंगलर गाड़ी राजा भैया के पास है। लैंड क्रूजर और लैंड रोवर को कई बार खुद राजा भैया खुद चलते दिखे हैं। इसी तरह राजा भैया की गाड़ियों की सीरीज में बाइक भी देखने को मिलती है। इनमें बुलेट और जावा की बाइक शामिल हैं। राजा भैया को गाड़ियों के नंबर का भी शौक है
अपने चुनावी हलफनामे में राजा भैया ने बताया कि उनके पास टोयोटा की जो कार है, उसका नंबर भी 0001 है। कार के साथ ही राजा भैया की बाइक के नंबर में भी 0001 है। प्रतापगढ़ में राजा भैया की गाड़ियों के नंबर से ही लोग पहचान जाते हैं कि ये किसकी कार है? राजा भैया को हथियारों का भी शौक, पत्नी ने लगाए थे आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने 3 जून, 2025 को पीएमओ में लेटर दिया था। इसमें उन्होंने राजा भैया पर आरोप लगाया था कि उनके पास अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा है। इसमें कुछ ऐसे हथियार हैं, जिनसे मास डिस्ट्रक्शन हो सकता है। मतलब- हमले में तमाम लोग मारे जा सकते हैं। राजा भैया के करीबी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और फेक बताया था। 18 सितंबर को गोपाल जी के बयान के बाद भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हथियारों की फोटो शेयर की और फिर कार्रवाई की मांग की थी। 24 सितंबर को भानवी ने बाहुबली विधायक के अवैध हथियारों के जखीरे का वीडियो शेयर किया था। उन्होंने हथियारों के साथ एक न्यूड लड़की की तस्वीर भी पोस्ट की थी। इसमें वह असलहे के साथ नजर आ रही है। भानवी ने X पर लिखा था- जब से मैंने पीएमओ और गृह मंत्रालय से शिकायत की, तब से मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा था। इसके बाद दशहरे पर राजा भैया ने अपने हथियारों का प्रदर्शन भी किया था। बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने खरीदी थी लैंड क्रूजर की 300 सीरीज
पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की फ्लीट में दो अल्ट्रा लग्जरी गाड़ियां शामिल हुई हैं। दोनों गाड़ियों की कीमत पौने 4 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। धनंजय ने जो गाड़ियां खरीदीं, उनके नाम लैंड क्रूजर और वेलफायर हैं। धनंजय सिंह ने दोनों गाड़ियों को एक साथ खरीदा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। गाड़ियों के नंबर को लेकर भी धनंजय चर्चा में रहे हैं। टोयोटा लैंड क्रूजर 300 सीरीज भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। इस कार की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए है। यह गाड़ी अपनी दमदार ऑफ-रोड क्षमताओं और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। वहीं, टोयोटा वेलफायर एमपीवी की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए है। ये हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, डुअल सनरूफ और रियर सीटों पर ऑटोमन-स्टाइल कंफर्ट के साथ आती है। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… बाहुबली धनंजय का भौकाल, 4 करोड़ की दो गाड़ियां खरीदीं, दबदबा दिखाने को काफिले में शामिल किया भौकाल हो तो बाहुबली धनंजय सिंह जैसा। एक साथ दो-दो नई गाड़ियां। पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की फ्लीट में दो अल्ट्रा लग्जरी गाड़ियां शामिल हुईं। दोनों गाड़ियों की कीमत पौने 4 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। धनंजय ने जो गाड़ियां खरीदी हैं, उनके नाम लैंड क्रूजर और वेलफायर हैं। पढ़िए पूरी खबर…

हिमाचल में लगेंगे 13000 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट:65 हजार करोड़ रुपये का निवेश, 4 सालों में पूरा करने का लक्ष्य

हिमाचल में लगेंगे 13000 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट:65 हजार करोड़ रुपये का निवेश, 4 सालों में पूरा करने का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) और हिमाचल सरकार मिलकर राज्य में 13 हजार मेगावाट क्षमता वाले पावर प्रोजेक्ट्स स्थापित करेंगे। इन परियोजनाओं पर अनुमानित 65 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इससे राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी। बीबीएमबी के चेयरमैन इंजीनियर मनोज त्रिपाठी ने बताया कि इन परियोजनाओं का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। हाल ही में बोर्ड की बैठक में परियोजनाओं के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। संयुक्त कमेटी निगरानी करेगी इसमें भागीदार राज्यों और बीबीएमबी के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी भी बनाई गई है, जो इस परियोजना की निगरानी और दिशा तय करेगी। परियोजना के पहले चरण में भाखड़ा और पौंग में दो परियोजनाएं शामिल हैं। इन दोनों को मिलाकर 4300 मेगावाट की बिजली क्षमता विकसित की जाएगी। एमओयू पर हस्ताक्षर होते ही इन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बननी शुरू हो जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआर बनाने में लगभग 18 महीने का समय लगेगा। इसके बाद 5-6 महीनों में कार्य आवंटित करके निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसे करीब 4 सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बीबीएमबी बोर्ड की अगली बैठक आगामी 31 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जिसमें इन परियोजनाओं को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है।

हरियाणा में पूर्व DGP के बेटे की मौत पर खुलासा:पंजाब का पड़ोसी बोला-पिता-पत्नी में अवैध संबंध, VIDEO बनाकर कहा था मारना चाहते हैं

हरियाणा में पूर्व DGP के बेटे की मौत पर खुलासा:पंजाब का पड़ोसी बोला-पिता-पत्नी में अवैध संबंध, VIDEO बनाकर कहा था मारना चाहते हैं पंजाब के पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पंजाब के पूर्व DGP (मानवाधिकार) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में एक पड़ोसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शमशुद्दीन नामक इस पड़ोसी का दावा है कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कहा कि अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया था। उसने यह भी कहा था कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। अकील की 16 अक्टूबर को देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शमशुद्दीन ने क्या आरोप लगाए… पढ़िए वीडियो में अकील ने क्या कहा था… अब जानिए कैसे हुई अकील की मौत…. पंचकूला में ओवरडोज लेने की बात सामने आई
अकील की गुरुवार रात करीब 9 बजे पंचकूला में दवा की ओवरडोज लेने के कारण मौत होने की बात सामने आई। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि अकील (35) ने गुरुवार को किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद शव को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया। सहारनपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया
परिजन अकील के शव को यूपी के सहारनपुर ले गए है, जहां नमाज-ए-जनाजा के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया। अकील हाईकोर्ट में वकील थे। पिता साल 2021 में पंजाब के DGP पद से रिटायर होने के बाद कांग्रेस में सक्रिय हो गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी काफी नजदीकियां रही हैं। वे सिद्धू के सलाहकार भी रह चुके हैं। पुत्रवधू जैनब रह चुकीं पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन
करीब 4 साल पहले जैनब अख्तर को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। ये नियुक्ति काफी सुर्खियों में रही थी। उस वक्त पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन का पद एक महीने से खाली थी। जैनब अख्तर की नियुक्ति शनिवार यानी छुट्‌टी वाले दिन हुई थी। उनका नाम वक्फ बोर्ड के मेंबर एजाज आलम ने पेश किया था, जिसका अब्दुल वाहिद ने समर्थन किया था। कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं मां रजिया सुल्ताना
रजिया सुल्ताना कांग्रेस की चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं। रजिया को कांग्रेस ने 2022 में भी अपना प्रत्याशी बनाया था। मलेरकोटला के विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी से मोहम्मद जमील उर रहमान ने कांग्रेस की रजिया सुल्ताना को 21686 वोटों के अंतर से हराया। मोहम्मद मुस्तफा को पांच वीरता पुरस्कार भी मिल चुके हैं। 01985 बैच के IPS, कैप्टन अमरिंदर के करीबी रहे मुस्तफा
1985 बैच के IPS मोहम्मद मुस्तफा कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद करीबी थे। मगर, धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए, जब उन्होंने पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि उन्हें डीजीपी न बनाए जाने को लेकर अमरिंदर सिंह ने साजिश रची थी। उन्होंने कहा था कि मेरे जैसे निडर, देशभक्त, राष्ट्रवादी और खुद्दार व्यक्ति की खुद्दारी पर चोट की गई। मुस्तफा अपने से जूनियर दिनकर गुप्ता को पंजाब का DGP बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए थे।

महिला स्टेनो कोर्ट की छठी मंजिल से कूदी, मौत:कानपुर में नाना बोले- धक्का देकर हत्या की, 4 महीने पहले नौकरी लगी थी

महिला स्टेनो कोर्ट की छठी मंजिल से कूदी, मौत:कानपुर में नाना बोले- धक्का देकर हत्या की, 4 महीने पहले नौकरी लगी थी कानपुर कोर्ट में छठी मंजिल से कूदकर महिला स्टेनो ने जान दे दी। महिला के गिरते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला किसी मामले की पैरवी को लेकर लंबे समय से परेशान चल रही थी। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। मृतका के नाना ने कोर्ट के कर्मचारियों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 4 महीने पहले ही नातिन की नौकरी लगी थी। उसने अपनी मां को कॉल करके सब बताया था। नाना के मुताबिक, उनकी नातिन ने सुसाइड नहीं किया। छठी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पूरा मामला पढ़िए घाटमपुर के कोटरा मकरंदपुर निवासी नेहा संखवार (30) कानपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में स्टेनो थी। नेहा बर्रा बाईपास स्थित शनिदेव मंदिर के पास किराए पर रहती थी। रोज की तरह शनिवार को भी वह कोर्ट में आई थी। दोपहर करीब 2.30 बजे कोर्ट की छठवीं मंजिल से कूदकर उसने जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्टेनो को उर्सला अस्पताल भेजा गया। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ ही पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच पड़ताल की। ‘मेरी नातिन कूदी नहीं, उसे फेका गया’
परिजनों में सबसे पहले युवती के नाना जय प्रकाश संखवार मौके पर पहुंचे। नाना ने बताया- मेरी नातिन नेहा ने हैरसमेंट के चलते ये कदम उठाया है। मेरी नातिन कूदी नहीं, उसे फेका गया है। हमें बताया कि एक्सीडेंट हुआ है, कोर्ट में कहां एक्सीडेंट हो जाएगा। हम उर्सला देखने आए तो यहां पर नातिन का शव मिला है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने जांच का आदेश दिया है। मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश
नेहा के पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं। जबकि भाई भानु प्रताप दरोगा है। मौजूदा समय में भाई भानु की तैनाती इटावा में है। जबकि छोटी बहन निशा अभी तैयारी कर रही है। मामले की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। जो जहां पर था वहां से कानपुर के लिए रवाना हो गया। मां मनोज बेटी की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गईं। जबकि भाई भानु और बहन निशा भी रो-रो कर बेहाल हो गईं। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया- घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पहुंची, जांच-पड़ताल जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका कानपुर की रहने वाली थी और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थी। आज महिला ने छठी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। छलांग लगाने की घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, पुलिस द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। —————— ये खबर भी पढ़ें… सपा नेता की सगाई पर हंगामा, पद से हटाया:मेरठ में महिला बोली- 4 साल शोषण किया, अब छिपकर शादी कर रहा मेरठ में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक गिरी को पार्टी ने पद से हटा दिया। दीपक की दो दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के साथ सगाई हुई थी। दीपक ने सगाई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। पढे़ं पूरी खबर

दीपावली पर स्टाफ को गिफ्ट में दीं 51 कारें:चंडीगढ़ में फार्मा कंपनी के मालिक की पहल, गाड़ियों में SUV-स्कॉर्पियो शामिल

दीपावली पर स्टाफ को गिफ्ट में दीं 51 कारें:चंडीगढ़ में फार्मा कंपनी के मालिक की पहल, गाड़ियों में SUV-स्कॉर्पियो शामिल चंडीगढ़ में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी ने दीपावली पर अपने स्टाफ को गिफ्ट में कारें दीं। MITS कंपनी ने अपने कुल 51 कर्मचारियों को ये गाड़ियां दीं। ये गाड़ियां रैंक और परफॉर्मेंस के हिसाब से दी गईं। सीनियर पदों पर तैनात कर्मचारियों को SUV भी दी गई। MITS कंपनी के मालिक एमके भाटिया हैं। सालभर अच्छा काम करने वाले स्टाफ को वह दीपावली पर ये गाड़ियां गिफ्ट देते हैं। पिछले साल भी भाटिया ने अपने कर्मचारियों को गाड़ियां गिफ्ट कीं। भाटिया का दावा है कि दीपावली पर अपने स्टाफ को इस तरह का गिफ्ट देने वाली उनकी कंपनी चंडीगढ़ रीजन में इकलौती है। एमके भाटिया लंबे समय से फार्मा सेक्टर से जुड़े हैं। वर्ष 2002 में वह मेडिकल स्टोर चलाते हुए दिवालिया तक हो गए थे। उसके बाद, 2015 में अपनी खुद की फार्मास्यूटिकल कंपनी खोलकर काम शुरू किया तो ऐसी सक्सेस मिली कि लोग देखते रह गए। आज उनकी 12 कंपनियां चल रही हैं। कर्मचारियों को क्यों गिफ्ट की कारें… UP से आकर बनाई थी फार्मास्युटीकल कंपनी
MITS कंपनी के सीईओ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। मुजफ्फरनगर में ही वह एक मेडिकल स्टोर चलाते थे। 2002 में काम में गिरावट आ गई और दिवालिया होने की कगार पर आ गए। तब उनके सिर पर करोड़ों रुपए का कर्ज था। इसके बाद 2015 में वह चंडीगढ़ आ गए। वहां फार्मास्युटीकल कंपनी शुरू की। अब उनकी 12 कंपनियां चल रही है। कारें देने का सपना साकार हुआ, अब पार्किंग की समस्या
एम के भाटिया कहते हैं कि उनके ऑफिस पंचकुला और चंडीगढ़ में है। पहले गाड़ियां कंपनी के नाम पर लेते थे, मगर अब सीधे एम्पलाई के नाम पर ही लेते हैं। अभी तक 100 से ज्यादा कर्मचारियों को गाड़ियां दे चुके हैं। अब ऑफिस के पास पार्किंग की समस्या होने लगी है। अब इसके लिए भी काम किया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग में हादसे के बाद BJP विधायक पर भड़कीं महिलाएं:बोलीं- अगली बार वोट नहीं देंगे, MLA बोले- तुम्हारे दम पर नहीं हूं मैं विधायक

रुद्रप्रयाग में हादसे के बाद BJP विधायक पर भड़कीं महिलाएं:बोलीं- अगली बार वोट नहीं देंगे, MLA बोले- तुम्हारे दम पर नहीं हूं मैं विधायक रुद्रप्रयाग जिले के तिलनी कस्बे में हुए सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने शुक्रवार को विधायक भरत सिंह चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधायक जब मौके पर पहुंचे तो स्थानीय महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और “विधायक जी मुर्दाबाद” और “इस्तीफा दो” के नारे लगाए। मौके पर हुई तीखी बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें महिलाएं विधायक से जवाब मांग रही हैं कि “आपके क्षेत्र में बार-बार हादसे हो रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं?”वहीं, वीडियो में विधायक महिलाओं को जवाब देते दिख रहे हैं- “मैं तुम्हारे दम पर विधायक नहीं बना हूं।” इस बयान के बाद माहौल और गरम हो गया। महिलाओं ने विधायक के खिलाफ अभद्रता की शिकायत पुलिस को दी है। हालांकि, इस पूरी घटना के बाद भरत सिंह चौधरी मीडिया के सामने भी आए और अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि उन्हें तो इस हादसे के बारे में पता तक नहीं था, जब वो मौके पर पहुंचे तो लोग नाराज थे, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और उनमें लोगों को उनके अनुसार मुआवजा नहीं मिला था, जिससे वो नाराज थे, ये स्वाभाविक है। वायरल वीडियो में दिखा टकराव घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में महिलाएं सड़क सुरक्षा और प्रशासन की लापरवाही पर विधायक से सवाल करती नजर आ रही हैं। इसी बीच महिलाओं ने विधायक पर पैसे खाने का आरोप लगाया तो विधायक ने कहा – जवाब दूं, ये बोल रहे हैं कि मैंने पैसे खाए मैं बिक गया, अगर ऐसा है तो मैं, मेरी औलाद मेरे बच्चे मेरे नाती पोते नष्ट होंगे यहां पर कोटेश्वर महादेव में और अगर ऐसा नहीं है तो बोलने वाले का होगा महिलाओं ने दी शिकायत, बोली- विधायक ने की अभद्रता स्थानीय महिलाओं ने विधायक भरत सिंह चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि जनता से इस तरह की भाषा में बात करना अस्वीकार्य है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने अभद्रता की और अब वे माफी मांगने की बजाय उल्टा बयान दे रहे हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरने पर बैठेंगी। अब पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला…. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे गौचर से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक पंजाब नंबर का एक ट्राला तिलनी कस्बे में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों में जा घुसा। ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारें, तीन स्कूटी और एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे। उस समय स्कूल का समय बदला हुआ था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्राला तेज रफ्तार में था और उसने शराब भी पी हुई थी। बाजार मं घुसते ही वह करीब 100 मीटर तक दुकानों और वाहनों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता रहा, एक बुलेट बाइक तो ट्राले के नीचे ही फंस गई थी जिसे बाद में पुलिस प्रशासन ने निकलवाया। हादसे जुड़ी कुछ PHOTOS देखिए… ड्राइवर को पकड़ पीटा, मुकदमा दर्ज ट्राले जब रुका तो लोगों ने ड्राइवर को नीचे उतारा और उसकी जमकर पिटाई कर दी, वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राला चालक रमेश प्रकाश निवासी माणिकपुर, थाना कुंडा, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश को हिरासत में ले लिया। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब से बिहार जा रही गरीब रथ ट्रेन में आग:सरहिंद स्टेशन के पास AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर यात्री भागे, कई ट्रेनें प्रभावित

पंजाब से बिहार जा रही गरीब रथ ट्रेन में आग:सरहिंद स्टेशन के पास AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर यात्री भागे, कई ट्रेनें प्रभावित पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे। बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरे। अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। एक यात्री को ज्यादा चोट लगी है। कुछ यात्री अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। उधर, सूचना मिलते ही रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। 18 नंबर बोगी को भी नुकसान पहुंचा है। जली बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को 3 घंटे बाद अंबाला के लिए रवाना किया गया। उधर, रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उधर, इस घटना का असर कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, और जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई। अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। ट्रेन हादसे के कुछ PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा… सुबह सात बजे मिली आग लगने की सूचना
यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था। इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा। उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी। आग की खबर लगते ही बोगी में अफरातफरी मच गई। सभी बोगियों से यात्री नीचे उतर गए। लोको पायलट और टीटी ने घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। यात्री बोले- धुआं बहुत था, चेन पुल कर ट्रेन रोकी
ट्रेन की बोगी नंबर 18 नंबर में यात्रा कर रहे लुधियाना निवासी मुकेश गौतम ने बताया कि सरहिंद के पास जब ट्रेन पहुंची तो 19 नंबर बोगी से लोग 18 नंबर की तरफ भाग कर आने लगे। वे कह रहे थे कि बोगी में धुआं भर गया है और ट्रेन चली जा रही है। इसी बीच किसी यात्री ने चेन पुल की और ट्रेन रुक गई। गनीमत रही कि सभी यात्री समय पर आसपास के कोचों में भाग गए। बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग किया
आग लगते ही राहत कार्य में जुटी टीमों ने सबसे पहले बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग किया। हालांकि, तब तक इसके पास वाली बोगी नंबर 18 को भी आग ने चपेट में ले लिया था। इस बोगी के आधे हिस्से में भी आग से नुकसान पहुंचा है। जब तक आग बुझाई जाती, बोगी नंबर 19 पूरी तरह जल चुकी थी। सीनियर डीसीएम बोले- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम एनके झा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण एक कोच में आग लगी थी। इसके बाद उसको तत्काल सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां पहले आग पर काबू पाया और और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रेन को सरहिंद रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया है। ट्रेन अब अंबाला कैंट आकर रुकेगी। यहां ट्रेन में तीन नई कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद सभी यात्रियों को उनके स्थान पर बैठा कर आगे के लिए रवाना किया जाएगा एसपी बोले- लोगों का सामान भी जला, लिस्टिंग की जा रही
फतेहगढ़ साहिब के एसपी शुभम अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन सुबह फतेहगढ़ साहब पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक सूचना आई थी की ट्रेन को आग लगी है। इसके तुरंत बाद पुलिस जीआरपी और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद रेलवे ने दोनों तरफ से डिब्बे को अलग किया। बताया कि आग के कारण लोगों का सामान जल गया है, जिसकी लिस्टिंग की जा रही है। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी इसकी जांच कर रही है। ट्रेन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उनकी फुटेज चेक की जा रही है। ॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… पंजाब में जली ट्रेन के अंबाला में कोच बदले:चंडीगढ़ से मंगाए, यात्री सवार हुए; अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे लेट पंजाब के लुधियाना में सरहिंद स्टेशन के पास आग की चपेट में आई अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को अंबाला कैंट स्टेशन लाया गया। यहां ट्रेन के 3 कोच बदले गए। इसके बाद ट्रेन की पूरी पड़ताल की गई और यात्री चढ़ाए गए। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब में जम्मू से आई रेलगाड़ी पटरी से उतरी:इंजन समेत 3 डिब्बे डिरेल; 4 बड़ी गाड़ियां लेट, मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे से विजयपुर में खड़ी जम्मू-कश्मीर से पंजाब के पठानकोट की तरफ आ रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतरे (डिरेल) हैं। गनीमत यह रही कि यह एक मालवाहक ट्रेन थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। (पूरी खबर पढ़ें)

बांके बिहारी का खजाना 54 साल बाद खोला गया:3 कलश और खाली बक्से मिले, दम घुटने से बाहर निकले पुजारी

बांके बिहारी का खजाना 54 साल बाद खोला गया:3 कलश और खाली बक्से मिले, दम घुटने से बाहर निकले पुजारी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का खजाना शनिवार को 54 साल बाद खोला गया। ये खजाना 160 साल पुराना है। अभी तक की सर्चिंग में टीम को 2 बक्से (एक लोहे और दूसरा लकड़ी का) और 3 कलश मिले हैं। लकड़ी के बक्से के अंदर ज्वेलरी के छोटे-बड़े कई खाली डिब्बे मिले। 4-5 ताले भी निकले हैं। बक्से में 2 फरवरी, 1970 का लिखा हुआ एक पत्र और एक चांदी का छोटा छत्र भी मिला। वहीं, खजाने तक पहुंचने के लिए गेट में एंट्री करने से पहले दिनेश गोस्वामी ने दीपक जलाया। अफसरों की मौजूदगी में दरवाजे को ग्राइंडर से काटा गया। इसके बाद खजाने की पहचान के लिए तय कमेटी के सारे मेंबर एक-एक करके अंदर गए। कमेटी में सिविल जज, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सीओ वृंदावन, सीओ सदर और चारों गोस्वामी शामिल रहे। सभी ने मास्क लगाकर एंट्री की। कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया- अभी किसी को भी नहीं पता कि खजाने का असली दरवाजा कहां है? हमने सुना था कि दरवाजा फर्श के अंदर है। उसके ऊपर एक पत्थर रखा हुआ है। वो अभी किसी को नहीं मिला है। धूल से हमारी हालत खराब हो गई, इसलिए हम बाहर आ गए। अंदर इतनी ज्यादा मिट्टी है। जैसे किसी ने जानबूझकर भरा हो। पहले दिन की सर्चिंग पूरी होने के बाद सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया- अंदर जो चीजें मिली हैं। उनकी लिस्टिंग कर ली गई है। अभी जो सामान जहां था, वहीं पर रखा हुआ है। खजाने के लिए दोबारा कब गेट खोला जाएगा, यह समिति की मीटिंग के बाद तय होगा। अब 3 तस्वीरें देखिए… गर्भगृह के पास बने जिस कमरे में खजाना रखा था, उसके अंदर सांप-बिच्छू होने की आशंका जताई गई थी। इसलिए वन विभाग की टीम स्नैक कैचर लेकर पहुंची थी। टीम की सर्चिंग के दौरान 2 सांप के बच्चे भी मिले। बांके बिहारी का खजाना खोलने का निर्णय 29 सितंबर को लिया गया था। 17 अक्टूबर को कमेटी के सचिव और डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने खजाना खोलने का आदेश जारी किया था। खजाना खोले जाने से जुड़े पल-पल अपडेट के लिए LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए…

रिश्वत केस में गिरफ्तार पंजाब DIG सस्पेंड:2 दिन पहले पकड़े थे; 5 जगहों पर छिपाया गोल्ड-कैश, 108 शराब की बोतलें भी मिलीं

रिश्वत केस में गिरफ्तार पंजाब DIG सस्पेंड:2 दिन पहले पकड़े थे; 5 जगहों पर छिपाया गोल्ड-कैश, 108 शराब की बोतलें भी मिलीं रिश्वत केस में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को प्रदेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया। इसको लेकर शनिवार को सरकार ने ऑर्डर जारी किया। CBI ने DIG भुल्लर और उनके एजेंट कृष्नु को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर CBI ने साथ जाकर DIG को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी है कि कृष्नु ही DIG को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था। वह DIG का प्राइवेट आदमी है। शुक्रवार को DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सस्पेंड करने का ऑर्डर… उन्होंने चंडीगढ़ की कोठी में 5 जगह कैश और गोल्ड छुपा रखा था। छापा मारने गई CBI की टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि DIG ने बेड के अंदर कैश रखा था। क्रॉकरी की अलमारी में भी निचले हिस्से में कैश भरा हुआ था, जिसे लॉक किया गया था। DIG ने सामान की 2 आलमारियों में सोना छिपाकर रखा था। कैश और गोल्ड को इस तरह से रखा गया था कि बाहर से देखने पर किसी को शक न हो। DIG भुल्लर की एक महीने की सैलरी करीब 2.64 लाख रुपए बनती थी, लेकिन कैश और गोल्ड बरामदगी से पता चला कि वह लग्जरी लाइफ जी रहे थे। लुधियाना में उनके समराला फार्महाउस से जो शराब की बोतलें मिली हैं, उनमें से कई 50 हजार से ज्यादा कीमत की हैं। DIG के घर से क्या-क्या मिला…. टेबल छोटे पड़े तो जमीन पर रखीं 500 की गड्डियां
भुल्लर की चंडीगढ़ के सेक्टर-40 वाली कोठी से CBI को 7.5 करोड़ कैश मिला। 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियों को रखने के लिए टेबल छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। नोट गिनने के लिए 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं। रोलेक्स-राडो की घड़ियां, कीमत 2 से 5 लाख
DIG भुल्लर ने कई एकड़ जमीन जायदाद बनाई है। घर से 7.5 करोड़ नगद, ढाई किलो सोना, रोलेक्स और राडो कंपनी की बेशकीमती घड़ियां, 50 प्रॉपर्टी के कागजात के अलावा बैंक लाकर की चाबियां भी मिलीं हैं। उनके घर से मिली घड़ियों में से एक की शुरुआती कीमत ही 2 से 5 लाख है। शराब की 108 बोतलें मिलीं, एक बोतल 50 हजार से ज्यादा की
भुल्लर मंहगी शराब का शौक रखते थे। महंगी शराब का जखीरा लुधियाना के समराला में स्थित फार्म हाउस से मिला है। CBI ने शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं। इनमें से कुछ की कीमत 50 हजार से भी ज्यादा है। इसके साथ कोठी से करीब ढाई किलो सोना भी बरामद हुआ है। DIG भुल्लर बोले- झूठा फंसाया गया
चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेश होने के दौरान DIG ने कहा- ‘सभी आरोप झूठे हैं, यह बात वे अदालत में साबित करेंगे। कोर्ट इंसाफ करेगा। हर चीज का जवाब देंगे। मेरे पास वो केस ही नहीं था। मैं कौन होता हूं मांगने वाला।’ ————– ये खबर भी पढ़ें…. पंजाब DIG की चंडीगढ़ कोठी से ₹7.5 करोड़ मिले,, ढाई किलो सोना-4 हथियार भी जब्त, CBI कोर्ट ने जेल भेजा पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिए कृष्नु को शुक्रवार को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उनकी कोठी और फार्महाउस से मिले सामान की पूरी डिटेल CBI ने जारी की है। चंडीगढ़ स्थित कोठी से साढ़े 7 करोड़ कैश मिला। पूरी खबर पढ़ें…