7 साल से जेल में, लेकिन हत्या किसकी? दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा सवाल, आरोपी को मिली जमानत

7 साल से जेल में, लेकिन हत्या किसकी? दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा सवाल, आरोपी को मिली जमानत <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi High Court News:</strong> दिल्ली हाईकोर्ट में पेश एक हत्या का मामला ऐसा निकला जिसने न केवल न्याय प्रणाली को झकझोर दिया, बल्कि जांच एजेंसियों की गंभीर लापरवाही को भी उजागर कर दिया. हत्या के आरोप में 2018 से जेल में बंद मंजीत कार्केटा को अदालत ने आखिरकार जमानत दे दी, क्योंकि सात साल बाद भी यह तय नहीं हो सका कि मारा गया व्यक्ति आखिर था कौन.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह जांच अदालत की अंतरात्मा को झकझोरती है यह टिप्पणी दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस गिरीश कथपालिया ने उस समय की जब सामने आया कि शव की पहचान आज तक नहीं हो सकी है और जिसे अंतिम बार मृतक के साथ देखा गया बताया गया था, वह महिला (सोनी उर्फ छोटी) जीवित निकली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौत हुई लाश भी मिली लेकिन नाम नहीं</strong><br />यह घटना साल 2018 की है, जब एक शव टुकड़ों में बरामद हुआ. पुलिस ने दावा किया कि शव सोनी उर्फ छोटी का है और हत्या के आरोप में मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कुछ समय बाद सोनी जीवित पाई गई. इसके बाद न सिर्फ पुलिस की थ्योरी ध्वस्त हो गई, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया कि पुलिस सात साल से एक ऐसे केस में आरोपी को जेल में रखे हुए थी, जिसमें मृतक की शिनाख्त तक नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच चार्जशीट, लेकिन कोई जवाब नहीं</strong><br />इस मामले में पुलिस ने पांच बार चार्जशीट दाखिल की, लेकिन हर बार सवाल वही रहा, मरा कौन? जवाब में सन्नाटा. अदालत ने जांच की गुणवत्ता पर तीखा सवाल उठाते हुए कहा, “यह सिर्फ जांच अधिकारी नहीं, बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जवाबदेह हैं जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाने में भारी चूक की.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रोसिक्यूटर के तर्क और कोर्ट का जवाब</strong><br />सरकारी वकील ने दावा किया कि आरोपी की लोकेशन घटनास्थल पर थी और शव को फेंकने में जो बैग इस्तेमाल हुआ, वह मंजीत के पास से बरामद हुआ था. लेकिन बचाव पक्ष ने बताया कि मोबाइल लोकेशन महज टॉवर कवरेज के आधार पर तय की गई थी, जो कि बहुत व्यापक क्षेत्र होता है और कोई निर्णायक प्रमाण नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आखिरकार मिला न्याय</strong><br />अदालत ने कहा सिर्फ इसलिए कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी, एक व्यक्ति को अनिश्चितकाल तक जेल में नहीं रखा जा सकता. कोर्ट ने मंजीत को 10 हजार के निजी मुचलके और इतने ही राशि के एक जमानती पर तुरंत जमानत देने का आदेश दिया. यह मामला केवल एक जमानत पर खत्म नहीं होता. यह सवाल खड़ा करता है kf क्या हम उस सिस्टम का हिस्सा हैं, जो किसी अनजान लाश के लिए एक आदमी को सात साल सलाखों के पीछे रखता है और फिर भी यह नहीं जान पाता कि मरा कौन.</p>

BPSC Teacher Suicide: सुपौल के कोसी बराज से नदी में कूदी BPSC शिक्षिका, 5 घंटे बाद भी सुराग नहीं

BPSC Teacher Suicide: सुपौल के कोसी बराज से नदी में कूदी BPSC शिक्षिका, 5 घंटे बाद भी सुराग नहीं <p><strong>Supaul News:</strong> सुपौल जिले के बीरपुर अनुमंडल अंतर्गत कोसी बराज में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई. बीपीएससी से चयनित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी ने कोसी नदी में छलांग लगा दी. घटना के पांच घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पूजा जहानाबाद जिले के कूकरी बिगहा वार्ड नंबर-01 की रहने वाली थीं और वर्तमान में बसंतपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं.</p>
<p><strong>कोसी बराज के फाटक संख्या छह से कूदी</strong></p>
<p>प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 25 वर्षीय पूजा मोबाइल पर बात करते हुए कोसी बराज के फाटक संख्या छह से कूद गईं. छलांग लगाने से पहले उन्होंने अपनी स्कूटी की चाबी, चप्पल, कंगन, बिछिया, दुपट्टा और मास्क घाट किनारे छोड़ दिए थे. घटना की जानकारी मिलते ही नेपाल से एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर तलाश शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही.</p>
<p>बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह पूजा ने रोज की तरह अपने बच्चों और खुद के लिए नाश्ता तैयार किया और फिर विद्यालय के लिए निकलीं. वे भीमनगर तक स्कूटी से गईं और वहां से सिटी रिक्शा लेकर कोसी बराज पहुंचीं. विद्यालय में उनका पर्स और हेलमेट अब भी मौजूद है, जिससे संकेत मिलता है कि स्कूल पहुंचने के बाद वे वापस बाहर आई होंगी. परिसर में निर्माण कार्य चलने के कारण उनके बाहर निकलने की किसी को भनक नहीं लगी.</p>
<p><strong>एनडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी</strong></p>
<p>घटना की सूचना उनके पति संदीप कुमार यादव को दोपहर 12:30 बजे मिली. पूजा की शादी 2018 में संदीप से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं. एक बेटी साढ़े तीन वर्ष की और बेटा ढ़ाई वर्ष का है. पूरा परिवार वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 में एक किराए के मकान में रहता है. संदीप खुद भी बीपीएससी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं. इस घटना से स्थानीय शिक्षा जगत में शोक की लहर है. वहीं एनडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान देर रात तक जारी रहा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihart-youth-died-in-firing-in-party-at-bjp-leader-residence-in-munger-dispute-in-two-groups-ann-2930174″>’दावत पर बुलाकर बीजेपी नेता ने मरवा दी गोली’, मुंगेर में युवक की मौत के बाद परिजनों का आरोप</a></strong></p>

मेधा पाटकर को जुर्माने पर राहत नहीं, दिल्ली HC बोला- पहले सेशन कोर्ट जाएं

मेधा पाटकर को जुर्माने पर राहत नहीं, दिल्ली HC बोला- पहले सेशन कोर्ट जाएं <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi High Court:</strong> सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को दिल्ली हाईकोर्ट से उस समय राहत नहीं मिल सकी, जब उन्होंने एक लाख रुपये के जुर्माने की तामील को कुछ समय के लिए टालने की गुजारिश की. हाई कोर्ट ने उन्हें साकेत सेशन कोर्ट &nbsp;से संपर्क करने की सलाह दी और कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन पहले जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, यह मामला वर्ष 2000 का है, जब वर्तमान में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने, उस समय एक एनजीओ प्रमुख रहते हुए, मेधा पाटकर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था. आरोप था कि पाटकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उन पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साकेत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाई थी सजा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>काफी लंबे समय तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद, मजिस्ट्रेट अदालत ने जुलाई 2024 में पाटकर को दोषी ठहराया और पांच महीने की साधारण कैद के साथ 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. हालांकि, सत्र न्यायालय ने इस आदेश में राहत देते हुए अप्रैल 2025 में उन्हें जेल जाने से छूट दी और “अच्छे आचरण की प्रोबेशन” पर रिहा किया. साथ ही, एक लाख रुपये मुआवजा राशि जमा करने की शर्त भी रखी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>दिल्ली HC में मेधा पाटकर ने दाखिल की थी याचिका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली हाईकोर्ट में पाटकर की ओर से यह याचिका दायर की गई थी कि जुर्माना जमा करने और प्रोबेशन बांड भरने के लिए थोड़ी मोहलत दी जाए. लेकिन जस्टिस शालिंदर कौर ने कहा कि पहले ट्रायल कोर्ट का आदेश मानना होगा उसके बाद ही आगे की कोई राहत मिल सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अदालत ने पाटकर के वकील की बात को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामला 19 मई के लिए सूचीबद्ध किया है . इस दिन उस याचिका पर भी सुनवाई होगी जिसमें, पाटकर ने अपने दोषसिद्धि को चुनौती दी है. अब पाटकर को सेशन कोर्ट में एक लाख रुपये मुआवजा राशि जमा करानी होगी और 25,000 रुपये का प्रोबेशन बांड एक जमानती के साथ दाखिल करना होगा, जिसकी वैधता एक वर्ष की होगी.</p>

अर्जुन मुंडा ने विनय सिंह के परिजनों से उनके आवास पर की मुलाकात, रघुवर दास ने सरकार को घेरा

अर्जुन मुंडा ने विनय सिंह के परिजनों से उनके आवास पर की मुलाकात, रघुवर दास ने सरकार को घेरा <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> जमशेदपुर में पिछले दिनों क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह के हत्या मामले में जहां एक तरफ अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और क्षत्रिय समाज मे उबाल है, वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसपर अपनी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पुरे राज्य मे अपराध चरम सीमा पर है, लगातार जमशेदपुर, रांची, धनबाद जैसे शहरों मे आपराधिक घटनायें बढ़ रही है, मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर है अच्छी बात है और निवेशकों को लाना चाहिए, लेकिन गृह विभाग भी मुख्यमंत्री का है और अपराध पर लगाम लगाना उनके ही हाथों पर है. उन्होंने आगे कहा कि &nbsp;निवेशक वहीं आते हैं जहां अपराध मुक्त स्वच्छ वातावरण हो, और राज्य मे बढ़ते अपराध से नहीं लगता है की निवेशक यहां पहुंचेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’प्रसाशन को सजक और सतर्क होने की जरुरत है'</strong><br />वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विनय सिंह के परिजनों से उनके आवास पहुंचकर मुलाक़ात की, उन्होंने कहा की विनय सिंह एक सामाजिक कार्यकर्त्ता थे और उनकी इस तरह से हत्या होना सामाजिक लोगों के बिच भय की स्तिथि उत्पन्न करती है, राज्य भर मे अपराध चरम सीमा पर है और आम नागरिक डर के साये में है, ऐसे मे प्रसाशन को सजक और सतर्क होने की जरुरत है और आपराधिक घटनाओं पर त्वरित करवाई की जरुरत है,&nbsp;उन्होने कहा कि इस तरह के घटनाओं से परिवार के लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता है जिसपर भी सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीरज तिवारी की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Tilakdhari Singh Death: झारखंड कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-congress-kodarma-former-mp-tilakdhari-singh-passed-away-cm-hemant-soren-2929611″ target=”_self”>Tilakdhari Singh Death: झारखंड कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख</a></strong></p>

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली से मुंबई तक अलर्ट जारी, टूरिस्ट प्लेस पर पैनी नजर

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली से मुंबई तक अलर्ट जारी, टूरिस्ट प्लेस पर पैनी नजर <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है.&nbsp;सूत्रों ने कहा कि मुंबई पुलिस अक्सर अलर्ट मोड पर होती है लेकिन पहलगाम हमले के बाद और भी ज्यादा विजिलेंस बढ़ाया गया है.&nbsp;महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा का जायजा लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहलगाम में आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई. इसमें ज्यादातर पर्यटक हैं. यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है. एक सीनियर अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि मृतकों में दो विदेशी नागरिक हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. यह देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा जगह है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. कश्मीर घाटी में हुए इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) &nbsp;के छद्म संगठन &lsquo;द रेजिस्टेंस फ्रंट&rsquo; (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उधर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा हमला बताया है.&nbsp;</p>

जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की मौत:पत्नी बोली- नाम पूछा और सिर में गोली मार दी, 2 महीने पहले हुई थी शादी

जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की मौत:पत्नी बोली- नाम पूछा और सिर में गोली मार दी, 2 महीने पहले हुई थी शादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की दो महीने पहले शादी हुई थी। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पत्नी ने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि कश्मीर का बताया जा रहा है। इसमें मैदान में लाश दिखती है। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा- वीडियो में दिख रही लाश हमारे भाई की है। उन्होंने बताया- भैया और भाभी सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने के बाद आज पहलगाम में थे। फोन पर हमारी परिवार से बात हुई है। पता चला है कि शुभम और उनकी पत्नी एशान्या घुड़सवारी करते हुए ऊपर पहाड़ियों पर गए थे। परिवार के बाहर लोग नीचे ही थे। अचानक वहां भगदड़ मच गई, कुछ देर बाद जानकारी मिली कि वहां लोगों को आतंकियों ने गोली मार दी है। चचेरे भाई ने कहा- वहां लोगों का नरसंहार किया गया है। लोगों का नाम पूछा गया। कलमा पढ़ने को कहा गया। भाभी को आतंकियों ने यह कहकर छोड़ा कि जाओ अपनी सरकार को बताओ। चचेरे भाई ने कहा कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि हमारा भाई जिस भी हाल में है, वैसे ही यहां पहुंचाया जाए। वहां साथ में जो लोग हैं, उन लोगों को भी अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जाए। सबको सुरक्षित कानपुर पहुंचाना चाहिए। कानपुर में शुभम के घर का हाल 2 तस्वीर में देखिए… कश्मीर में क्या हुआ, ये जानिए सेना की वर्दी में आए आतंकी, शुभम के माथे पर गोली मारी
मंगलवार को दोपहर लगभग 2.15 बजे के आतंकवादी सेना की वर्दी में आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। एक आतंकी शुभम से उसका नाम पूछा और सिर पर गोली मार दी। शुभम मैदान पर गिर गए। जबकि, उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें कश्मीर के अस्पताल में भर्ती करवाया। जब पिता को इस हमले की सूचना मिली तो वह बेटे और बहू को को खोजने को निकले। शाम को पुलिस की मदद से शुभम की पहचान हो पाई। परिवार के लोगों ने जब कानपुर में फोन करके यह खबर सुनाई, तो लोग भी स्तब्ध रह गए। चाचा और उनके परिवार में भी दुख का माहौल है। 12 फरवरी को हुई थी शुभम की शादी
शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट कारोबारी हैं। वह अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर हैं। उनका परिवार महराजपुर थाने के गांव हाथीपुर का मूल निवासी है। अभी कानपुर के श्यामनगर में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार ने बताया, शुभम की इसी साल 12 फरवरी को यशोदानगर की एशान्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर घूमने गया था। साथ में, शुभम की मां सीमा, पिता संजय, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे, शुभम के ससुर राजेश पांडेय और सास गए थे। दोनों परिवारों के कुल 11 लोग घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को लौटना था, मगर एक दिन पहले आतंकी हमला हो गया। भाई ने कहा- परिवार के लोगों ने हमें कश्मीर से वीडियो भेजा
चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा- आज मंगलवार को हमारे परिवार के जो सदस्य सुरक्षित बचे हैं, उन्होंने यह वीडियो हमसे शेयर किया। कहा कि ये देखो, शुभम को क्या हो गया। इसमें एक बॉडी दिख रही थी। देखकर लगा कि उसके माथे में गोली मारी गई है। इसके बाद हमने परिवार के बाकी लोगों को जानकारी दी। वीडियो में दिख रहा है कि कश्मीर की घाटी में एक लड़का जमीन पर पड़ा था। पीछे बैक ग्राउंड में एक महिला चिल्ला रही थी कि बचा लो, मेरे पति को बचा लो…। एक पुरुष भी कहता हुआ सुना जा रहा है हम आ रहे हैं, हम इनके साथ है। मैडम आप टेंशन न लो। महिला कहती है कि प्लीज हमारे साथ चलो। शुभम के परिवार का राजनीति से भी जुड़ाव
आतंकी हमले में मरने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार की महाराजपुर क्षेत्र में पॉलिटिकल पकड़ मजबूत है। शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी ने बताया- हमारे पिता चंदन प्रसाद द्विवेदी 18 साल हाथीपुर के प्रधान रहे। वह 1977 से 1995 तक प्रधान चुने गए। इसके बाद 1995 से लेकर 2005 तक चाचा सुभाष द्विवेदी प्रधान रहे। शुभम के पिता संजय क्षेत्र के बड़े सीमेंट व्यवसायी हैं। चचेरे भाई शैलेंद्र द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा से परिवार की अत्यंत करीबी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से की बात
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से फोन पर बात की। वहां के हालातों की जानकारी ली। साथ ही कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कालेज रूमा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ होने वाले वन नेशन-वन इलेक्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- आतंकियों की कायराना करतूत को करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं। हमले में 26 टूरिस्ट की मौत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है। इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है। ……………… यह खबर भी पढ़िए LIVE जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें:आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। पूरी खबर पढ़िए

फतेहाबाद में 11 वर्षीय बच्ची से रेप:7 नाबालिग लड़कों ने की वारदात, गिरफ्तार; खेलने के बहाने ले गए खाली प्लॉट में

फतेहाबाद में 11 वर्षीय बच्ची से रेप:7 नाबालिग लड़कों ने की वारदात, गिरफ्तार; खेलने के बहाने ले गए खाली प्लॉट में हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 11 साल की एक बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। इस वारदात काे अंजाम देने वाले सात आरोपी 12 से 17 साल की उम्र के हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। बच्ची की मां की शिकायत पर आज पुलिस ने सात नाबालिग लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में आरोपी बच्ची के साथ गलत हरकत करते नजर आ रहे हैं। बुआ के साथ आई भी बच्ची
जानकारी के अनुसार, पीड़िता बचपन से अपने चाचा के पास भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी। 11 अप्रैल को वह अपनी बुआ के साथ भूना आई थी। 16 अप्रैल को पड़ोस का 16 साल का लड़का उसे खेलने के बहाने खाली प्लॉट में ले गया। वहां पहले से मौजूद छह लड़कों ने बच्ची को अर्धनग्न कर रेप किया। बच्ची रोती रही, चिल्लाती रही। मगर आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते रहे। एक आरोपी वीडियो भी बनाता रहा। 19 अप्रैल को लौट गई सिवानी क्षेत्र के गांव
19 अप्रैल को बच्ची अपनी बुआ के साथ चाचा के घर लौट गई। 20 अप्रैल को वीडियो वायरल हुआ। बच्ची के माता-पिता ने आरोपियों के परिवार से बात की। मगर उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की। बच्ची की बदनामी का हवाला देकर 50 हजार रुपए का दंड लगाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई। परिवार पर दबाव भी बनाया गया। मगर भीम आर्मी के सदस्यों एडवोकेट कुलदीप सिंह, हरपाल बौद्ध, दिनेश बौद्ध और रमन सिंह ने इसका विरोध किया। बच्ची की मां से पुलिस में लिखित शिकायत करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सातों लड़कों को हिरासत में लिया। घटनास्थल पर पहुंची जांच अधिकारी
भूना थाना इंचार्ज सुरेंद्रा ने बताया कि वीडियो सामने आते ही इस मामले में कार्रवाई की गई। महिला जांच अधिकारी शकुंतला देवी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफआईआर दर्ज कर सातों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर नरसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

कुरुक्षेत्र में 15 वर्षीय स्टूडेंट ने लगाया फंदा:पड़ोसी टीचर-पत्नी ने घर बुलाकर धमकाया; सुसाइड नोट बरामद

कुरुक्षेत्र में 15 वर्षीय स्टूडेंट ने लगाया फंदा:पड़ोसी टीचर-पत्नी ने घर बुलाकर धमकाया; सुसाइड नोट बरामद कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 15 साल के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। बीती रात स्टूडेंट को उसके पड़ोसी ने धमकाया था, जिसके बाद से स्टूडेंट काफी परेशान था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। संजीव कुमार के मुताबिक, वह नगर पालिका पिहोवा में सेवादार हैं। उसका इकलौता बेटा अस्मित DAV स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। 21 अप्रैल की रात करीब 9 बजे उसके पड़ोसी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी ने उसके बेटे को अपने घर बुलाकर बुरी तरह से धमकाया था। कुछ देर बाद उसकी पत्नी भावना पड़ोसी के घर गई, तो उन्होंने उसकी पत्नी को भी डराया-धमकाया था कि उसका बेटा उनको अपनी छत से ईट दिखाता था। कुछ देर बाद वह अपनी पत्नी व बच्चे को वापस घर ले गया। उसके बाद से उसका बेटा काफी परेशान चल रहा था। कमरे में अकेला था
सुबह उसका बेटा स्कूल नहीं गया, क्योंकि आरोपी पड़ोसी सुनील शर्मा उसके बेटे के स्कूल में ही टीचर हैं। बेटा डर रहा था कि सुनील उसे स्कूल में टॉर्चर करेगा। इसलिए वह अपनी ड्यूटी पर चला गया, जबकि उसकी पत्नी घर पर थी। दोपहर करीब 12 बजे उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि अस्मित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रहा। फंदे पर लटका मिला
सूचना पाकर वह तुरंत घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर कमरे में आया तो उसके बेटे का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था। उसने तुरंत उसे नीचे उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए। पति-पत्नी पर FIR दर्ज
थाना सिटी पिहोवा के SHO जानपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 107 के तहत FIR दर्ज की है। घटना के बाद से आरोपी अपने परिवार समेत घर को ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस कल बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। मैंने कुछ गलत नहीं किया
पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें अस्मित ने यही लिखा कि “मम्मी, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे सामने सुनील सर ने आपको काफी कुछ कहा, वो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। मेरी कोई गलती भी नहीं थी।” रात की घटना के बाद अस्मित काफी परेशान था। सुबह वह अपनी मोंटी पर टहलता रहा।

समस्तीपुर में हादसों का दिन रहा मंगलवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 8 लोग घायल

समस्तीपुर में हादसों का दिन रहा मंगलवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 8 लोग घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Samatipur News:</strong> समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को तीन सड़क हादसे में जहां 5 युवक की मौत हो गई. वहीं 8 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. उनका इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. तीनों घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताते चले कि दलसिंहसराय अनुमंडल के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में मंगलवार की संध्या दो बाइक के आमने-सामने की हुई टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर निवासी दिनेश पासवान का पुत्र श्रवण कुमार (19 वर्ष), बेगूसराय खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी उमेश पासवान का पुत्र नीरज कुमार (18 वर्ष) और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली शाहपुर निवासी नीतीश कुमार (21वर्ष) के रूप में की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि उन्हें करीब साढ़े पांच बजे में सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुफान चौक पर दो बाईक सवार युवकों के बीच टक्कर हो गई है, जिसमें बाईक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाना के वाहन से ही इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सभी मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दलसिंहसराय एनएच 28 पर ढेपुरा के पास स्थित पावर ग्रिड के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जहां बेगूसराय से पटना जा रही थी बस, वहीं समस्तीपुर से बेगूसराय की तरफ जा रही थी ट्रक. वहीं ट्रक गड्डे में पलट गई. घटना में बस सवार 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. वहीं ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं दलसिंहसराय एस एच 88 स्थित ओवर ब्रिज पर बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जहां अपाचे और आर 15 बाइक में भीषण टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihart-youth-died-in-firing-in-party-at-bjp-leader-residence-in-munger-dispute-in-two-groups-ann-2930174″>’दावत पर बुलाकर बीजेपी नेता ने मरवा दी गोली’, मुंगेर में युवक की मौत के बाद परिजनों का आरोप</a></strong></p>