हिमाचल CM सुक्खू राजभवन पहुंचे:राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, बजट सत्र में आने का न्योता; 10 मार्च से शुरू होगा सेशन

हिमाचल CM सुक्खू राजभवन पहुंचे:राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, बजट सत्र में आने का न्योता; 10 मार्च से शुरू होगा सेशन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को अचानक शिमला राजभवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने राज्यपाल को बजट सत्र का न्योता दिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है, यह 28 मार्च तक चलेगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुक्खू मौजूदा सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण को बीते कल की कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। राज्यपाल से मुलाकात के वक्त पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।

अमृतसर में गोल्डन टेंपल के ग्रंथी से लूटपाट:​​​​​​​आधी रात को जा रहे थे ड्यूटी पर, बाइक और मोबाइल छीनकर बदमाश फरार

अमृतसर में गोल्डन टेंपल के ग्रंथी से लूटपाट:​​​​​​​आधी रात को जा रहे थे ड्यूटी पर, बाइक और मोबाइल छीनकर बदमाश फरार अमृतसर के सुल्तानविंड इलाके में स्वर्ण मंदिर के एक ग्रंथी के साथ लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित ग्रंथी नरिंदर सिंह ने बताया कि वह सचखंड श्री दरबार साहिब में पाठी की सेवा करते हैं। रोजाना की तरह वह रात करीब 2 बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान थाना बी डिवीजन एरिया में तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उनकी जेबों की तलाशी ली। इसके बाद उनकी बाइक और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ग्रंथी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फरीदकोट में हिरासत में लिए गए 15 किसान नेता:अलग-अलग थानों में रखा गया, 5 मार्च को चंडीगढ़ में लगाया जाएगा पक्का मोर्चा

फरीदकोट में हिरासत में लिए गए 15 किसान नेता:अलग-अलग थानों में रखा गया, 5 मार्च को चंडीगढ़ में लगाया जाएगा पक्का मोर्चा फरीदकोट जिले में पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से जुड़े संगठनों के नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एसकेएम की बैठक बेनतीजा रहने के बाद आधी रात से ही यह कार्रवाई शुरू कर दी गई। फरीदकोट के गांव गोलेवाला में कौमी किसान यूनियन के प्रांतीय प्रधान बिंदर सिंह गोलेवाला समेत फरीदकोट जिले के अन्य विभिन्न क्षेत्रों से किसान संगठनों के तकरीबन 15 नेताओं को हिरासत में लिया गया जिन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने राज्य सरकार से जुड़ी किसानों की मांगों को लेकर 5 मार्च बुधवार को चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा शुरू करने का ऐलान किया था, जिसके चलते सोमवार को एसकेएम की मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाई गई थी। प्रांतीय प्रधान को हिरासत में लिया यह बैठक बेनतीजा रही जिसके बाद एसकेएम के नेता अपने घरों को वापस लौट आए और फरीदकोट के गांव गोलेवाला में आधी रात घर वापस लौटे कौमी किसान यूनियन के प्रांतीय प्रधान बिंदर सिंह गोलेवाला को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। इसके अलावा बीकेयू मालवा के प्रांतीय प्रधान नछत्तर सिंह, प्रांतीय उप प्रधान बखतौर सिंह के अलावा किसान नेता गुरमीत सिंह गोलेवाला, सुखजिंदर सिंह,अ शोक कौशल, जगसीर सिंह शविंदर सिंह समेत करीब 15 किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया है। किसान नेता ने किया पुलिस कार्रवाई का विरोध पुलिस के हिरासत में लेने से पहले किसान नेता बिंदर सिंह गोलेवाला ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई का सख्त विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करके किसानों को आवाज आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता। उधर, किरती किसान यूनियन के प्रांतीय नेता राजिंदर सिंह दीपसिंह वाला ने किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार को घेरते हुए आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम करार दिया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार के इशारे पर आधी रात को किसान नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि इंसाफ पसंद लोगों की आवाज को दबाया जा सकें। उन्होंने किसान, मजदूर और अन्य संगठनों से 5 मार्च को बड़ी संख्या में चंडीगढ़ की ओर कूच करने का आह्वान किया है।

दिल्ली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, IND-NZ मैच के दौरान सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार

दिल्ली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, IND-NZ मैच के दौरान सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सटोरिए को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे इंटरनेशनल मैच पर करोड़ों की सट्टेबाजी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं. आरोपी पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी शाहदरा ने बताया कि शाहदरा एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाहिद नामक व्यक्ति अहिंसा वाटिका, राम नगर, लोनी रोड, शाहदरा में एक किराए के मकान से क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन कर रहा है. जानकारी के बाद बाद एसआई अजय तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और उक्त पते पर छापेमारी की गई. यहां आरोपी शाहिद को रंगे हाथों सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लाइव मैच के दौरान कर रहा था सट्टेबाजी</strong><br />जांच में पता चला कि शाहिद अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना है और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपने ग्राहकों से संपर्क करता था. डीसीपी के मुताबिक, &nbsp;शाहिद विशेष सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स के जरिए सट्टा लगवा रहा था. वह लाइव मैच के हर गेंद पर सट्टे का रेट अपडेट करता और ग्राहकों को भेजता था. सट्टे में टॉस का विजेता, रन संख्या, ओवर दर, विकेट और मैच का नतीजे शामिल होते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने ये सामान किया जब्त</strong><br />मौके से बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ धारा 3/4/5 दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज किया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी (2 रिमोट के साथ), दो मोबाइल फोन (सिम के साथ), एक डोंगल, एक लैपटॉप चार्जर और दो मोबाइल चार्जर और एक इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड बरामद किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले कई अपराधों में शामिल रहा है आरोपी</strong><br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान शाहिद (36 साल) निवासी तकिया गुल्लू शाह, श्रीराम नगर दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट, स्नैचिंग और हत्या जैसे मामलों में संलिप्त रहा है. फिलहाल पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. आरोपी के बैंक खातों और डिजिटल लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि इस सट्टेबाजी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया जा सके.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-reject-narsaree-kalyan-sangathan-writ-approved-dda-action-in-yamuna-flood-area-ann-2896587″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं'</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div>

दिल्ली के शाहदरा में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 10 किलोग्राम गांजे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली के शाहदरा में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 10 किलोग्राम गांजे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़े ऑपरेशन में अंतरराज्यीय महिला ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं बिहार लाकर दिल्ली में गांजा सप्लाई कर रही थीं. पुलिस ने इनके पास से कुल 10.396 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. डीसीपी शाहदरा ने बताया कि शाहदरा एएनटीएफ को एक मार्च को सूचना मिली कि बिहार से दिल्ली के गीता कॉलोनी में गांजा की एक बड़ी खेप लाई जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि इस जानकारी के बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद 2 मार्च की सुबह 4:30 बजे पुलिस टीम &nbsp;बताए गए स्थान पर पहुंची, यहां कुछ देर बाद दो महिलाएं बड़े बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं. इसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद</strong><br />इस दौरान उनसे पूछताछ करने पर उनकी पहचान पूजा (32 साल) पत्नी बबलू और संजू देवी (50 साल) पत्नी जगन्नाथ महतो के रूप में हुई. डीसीपी ने बताया कि पूजा के पास से 6.246 किलोग्राम गांजा और संजू देवी के पास से 4.150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और गीता कॉलोनी थाने में धारा 20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रॉली बैग में भरकर ऑटो से आता था गांजा&nbsp;</strong><br />डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे बिहार के सुपौल जिले से सूरज नाम के शख्स से गांजा लाकर दिल्ली के झुग्गी इलाकों में सप्लाई करती थीं. वे यह माल गीता कॉलोनी स्थित झुग्गी इलाकों में छोटे स्तर पर बेचती थीं. पुलिस के मुताबिक, ये गांजा ऑटो और ट्रॉली बैग की मदद से लाया जाता था, ताकि शक न हो. फिलहाल पुलिस अब गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना सूरज और उसके नेटवर्क की तलाश में है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दिल्ली में और कौन-कौन इस धंधे से जुड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें इस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में एसआई सत्यदेव पंवार, एसआई सतीश कुमार, एएसआई हिटलर सिंह, HC संजीव कुमार, HC वेदपाल सिंह, HC विनय कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक गुप्ता, महिला कॉन्स्टेबल शिवानी और पूजा, DHG कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे. जबकि इस ऑपरेशन की निगरानी ACP ऑपरेशन शाहदरा, गुरुदेव सिंह और DCP शाहदरा, प्रशांत प्रिया गौतम द्वारा की गई.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-reject-narsaree-kalyan-sangathan-writ-approved-dda-action-in-yamuna-flood-area-ann-2896587″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं'</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div>

जम्मू संभाग के पहले पुलिस स्टेशन में CCTNS लैब का निरीक्षण, कठुआ SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जम्मू संभाग के पहले पुलिस स्टेशन में CCTNS लैब का निरीक्षण, कठुआ SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> जम्मू कश्मीर के कठुआ में एसएसपी शोभित सक्सेना ने सोमवार (3 मार्च) को पुलिस स्टेशन लखनपुर में सीसीटीएनएस लैब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) और डेटा फीडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. लखनपुर पुलिस स्टेशन जम्मू और पंजाब के बॉर्डर पर है, जो जम्मू संभाग का पहला पुलिस स्टेशन है. यही से जम्मू संभाग की सीमाएं शुरू होती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी कठुआ ने सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को सीसीटीएनएस (सीएएस) में रियल टाइम में डेटा फीड करने का निर्देश दिया, ताकि अपराध और मामलों की समय पर और सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा एसएसपी कठुआ ने जांच अधिकारियों (आईओ) और मुंशियों को केवल सीसीटीएनएस ऑपरेटरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद वास्तविक समय में डेटा दर्ज करने के निर्देश दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिजिटल पुलिसिंग ही आगे का रास्ता है- SSP<br /></strong>उन्होंने कहा कि डिजिटल पुलिसिंग ही आगे का रास्ता है, जो कानून प्रवर्तन को आधुनिक बनाने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इसके अलावा, एसएसपी कठुआ ने आईओ और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सीसीटीएनएस, ई-सबूत और ई-समन और आईसीजेएस के साथ-साथ आईटीएसएसओ (सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा समर्थन संगठन), एनडीएसओ (राष्ट्रीय डेटा साझाकरण और संचालन) के व्यापक उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश</strong><br />उन्होंने सभी अधिकारियों को सटीकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से सीसीटीएनएस में केस विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया. जम्मू में पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह समीक्षा कुशल पुलिसिंग और डेटा प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है. इस मौके पर एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश संब्याल और इंस्पेक्टर त्रिभवन खानुरिया एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर भी मौजूद थे.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’, देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/jammu-and-kashmir-jammu-kashmir-5th-khelo-india-winter-games-will-start-from-9-march-in-gulmarg-900-athletes-will-participate-ann-2896689″ target=”_blank” rel=”noopener”>गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’, देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div>

दिल्ली के LG और CM ने की भलस्वा लैंडफिल साइट पर बांस वृक्षारोपण की शुरुआत, जानें क्यों? 

दिल्ली के LG और CM ने की भलस्वा लैंडफिल साइट पर बांस वृक्षारोपण की शुरुआत, जानें क्यों?  <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली में स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भलस्वा लैंडफिल साइट पर सोमवार को बांस वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया समेत एमसीडी और सरकार के कई सीनियर अधिकारी शामिल हुए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एलजी विनय सक्सेना ने कहा, “आज दो हजार बांस के पौधे लगाए गए हैं. &nbsp;एक महीने में करीब 54 हजार बांस के पौधे और लगाए जाएंगे. आने वाले दिनों में आपको यहां कूड़े का पहाड़ नहीं बल्कि ग्रीन पैच नजर आएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बांस वृक्षारोपण का क्या मकसद?&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बांस वृक्षारोपण के पीछे हमारा मकसद दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाना है. इस दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं. हम तीनों लैंडफिल साइट का दौरा कर वहां के काम में तेजी लाएंगे. बांस के पौधों को इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मदद मिले.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट की पहचान वर्षों से कूड़े के पहाड़ के रूप में है. इस स्थल पर बांस के पौधे लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुधारना और प्रदूषण को कम करना है. बांस तेजी से बढ़ने वाला पौधा है, जो मिट्टी को मजबूती प्रदान करता है. हवा से हानिकारक तत्वों को अवशोषित करता है. इससे न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भलस्वा लैंडफिल साइट का इतिहास&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भलस्वा लैंडफिल साइट दिल्ली की प्रमुख कूड़ा डंपिंग और निस्तारण स्थलों में से एक है. यहां पर वर्षों से कचरा जमा होता रहा है. कूड़े की वजह से इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ी हैं. पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मई 2023 में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइटों का दौरा किया था, जिसमें कूड़े के निपटारे के काम की समीक्षा की गई थी. उनके प्रयासों से 7 महीनों में कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई में लगभग 15 मीटर की कमी आई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली की प्रमुख लैंडफिल साइट्स और उनका क्षेत्रफल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के ओखला लैंडफिल साइट का क्षेत्रफल 40 एकड़ है. भलस्वा लैंडफिल साइट 78.5 एकड़ और गाजीपुर लैंडफिल साइट लगभग 70 एकड़ में फैला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”78 साल के एसके त्यागी ने 39 साल बाद कबूला अपराध, कोर्ट ने सुनाई ‘टिल राइजिंग ऑफ कोर्ट’ की सजा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/rouse-avenue-court-declare-78-year-old-sk-tyagi-guilty-after-39-year-old-punjab-and-sindh-bank-fraud-case-2896791″ target=”_blank” rel=”noopener”>78 साल के एसके त्यागी ने 39 साल बाद कबूला अपराध, कोर्ट ने सुनाई ‘टिल राइजिंग ऑफ कोर्ट’ की सजा</a></strong></p>

Punjab: हड़ताल पर गए तहसीलदारों को CM भगवंत मान की चेतावनी, ‘छुट्टी मुबारक हो लेकिन…’

Punjab: हड़ताल पर गए तहसीलदारों को CM भगवंत मान की चेतावनी, ‘छुट्टी मुबारक हो लेकिन…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> पजांब में विजिलेंस ब्यूरो पर एक्शन के खिलाफ तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं. शुक्रवार (7 मार्च) तक काम नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं अब इन सबके बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान भी एक्शन में हैं. उन्होंने तहसीलदारों की सामूहिक छुट्टी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें वॉर्निंग दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम भगवंत मान ने कहा, “तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख्त खिलाफ है. आम लोगों की परेशानियां रोकने के लिए तहसील के अन्य अधिकारियों को तहसील के सारे कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि लोगों के काम ना रुकें. तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक, पर छुट्टी के बाद कब या कहां ज्वॉइन करवाना है, यह लोग फैसला करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”pa”>ਤਹਿਸੀਲਦਾਰਾਂ ਦੀ ਆਪਣੇ ਭਿੑਸ਼ਟਾਚਾਰੀ ਸਾਥੀਆਂ ਦੇ ਹੱਕ ਚ ਹੜਤਾਲ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ ਪਰ ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਰਿਸ਼ਵਤ ਦੇ ਸਖਤ ਖਿਲਾਫ ਹੈ..ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਖੱਜਲ ਖੁਆਰੀ ਰੋਕਣ ਲਈ ਤਹਿਸੀਲ ਦੇ ਹੋਰ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਤਹਿਸੀਲ ਦੇ ਸਾਰੇ ਕੰਮਾਂ ਦੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਤਾਂ ਕਿ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਕੰਮ ਨਾ ਰੁਕਣ..ਤਹਿਸੀਲਦਾਰਾਂ ਨੂੰ ਸਮੂਹਿਕ ਛੁੱਟੀ ਮੁਬਾਰਕ ..ਪਰ&hellip;</p>
&mdash; Bhagwant Mann (@BhagwantMann) <a href=”https://twitter.com/BhagwantMann/status/1896787979798036645?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ब्लैकमेल नहीं कर सकते'</strong><br />इससे पहले मगंलवार (4 मार्च) को सीएम भगवंत मान ने जीरकपुर, खरड़ समेत कई तहसीलों का विजिट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तहसीलदार इस तरह से सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 बजे तक ड्यूटी पर लौटने के आदेश</strong><br />वहीं <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> सरकार ने तहसीलदारों की हड़ताल के बीच पांज बजे तक ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए हैं. अगर कोई ड्यूटी नहीं लौटता है तो उसे सस्पेंड समझा जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Gn4dAun5cQI?si=AQ0PAAlz2k0c6mnk” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पंजाब के CM और SKM के बीच मीटिंग बेनतीजा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई किसान नेता हिरासत में” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-police-detained-farmer-leaders-after-punjab-cm-bhagwant-mann-and-skm-meeting-remained-unfruitful-2896598″ target=”_blank” rel=”noopener”>पंजाब के CM और SKM के बीच मीटिंग बेनतीजा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई किसान नेता हिरासत में</a></strong></p>

Women’s Day Special: Do you know who was the first female comedian of Hindi cinema? Know here

Women’s Day Special: Do you know who was the first female comedian of Hindi cinema? Know here International Women’s Day 2025 is approaching and on the occasion, India TV is going to throw light on several Indian women who broke the glass ceiling in the entertainment world. Today, we are going to tell you about the first female comedian of Hindi cinema, who took over the 90s and left an irreplaceable body of work for generations to remember. Yes! We are talking about Tuntun, whose real name was Uma Devi Khatri. The actor-singer, who made people laugh their hearts out, had a life no less than an emotional ride. Uma was a resident of a village near Amroha in Uttar Pradesh. Her family was murdered due to a land dispute, leaving her orphaned at an early age. Her parents’ faces had already been erased from her memory, as she was raised by relatives who treated her more like a maid than a family member. But the saddest part about her life is that despite lending her melodious voice to 45 songs and acting in more than 200 films, her legacy is still unknown to many people. Read further to know everything about India’s first laughter queen. 

‘हरिराम नाई’ ने लगाई मायावती के भतीजे की लंका:मैडम का मुखबिर ढूंढ रहे सपा सांसद; ट्रेन में यूपी के विधायक का झोला चोरी

‘हरिराम नाई’ ने लगाई मायावती के भतीजे की लंका:मैडम का मुखबिर ढूंढ रहे सपा सांसद; ट्रेन में यूपी के विधायक का झोला चोरी यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…