Tarn Taran by-election से पहले APP को बड़ा समर्थन; 100 से ज्यादा families ने party join की, महिलाओं और युवाओं ने कहा – हम Harmeet Sandhu को जिताएंगे

Tarn Taran by-election से पहले APP को बड़ा समर्थन; 100 से ज्यादा families ने party join की, महिलाओं और युवाओं ने कहा – हम Harmeet Sandhu को जिताएंगे

तरनतारन उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में बड़ी लहर देखने को मिल रही है। शुक्रवार को हलके के अलग-अलग गांवों और इलाकों से 100 से ज्यादा परिवार, जिनमें महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल थे, ने ‘आप’ का दामन थाम लिया। ये लोग अब पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को बड़ी जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रहेंगे।

इन परिवारों का स्वागत कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, चेयरमैन डॉ. एस. एस. आहलूवालिया, विधायक देव मान, और पार्टी नेताओं गुरदेव सिंह लाखणागुरविंदर सिंह बैदवाल ने किया।
इन सबको जोड़ने में जीवन भट्टी की अहम भूमिका रही।

कौन-कौन शामिल हुआ

जो महिलाएं और युवा ‘आप’ में शामिल हुए, उनमें सुरिंदर कौर, राज कौर, जोगिंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरजीत कौर, सोनिया, पलक, सीमा, बरखा, मनदीप कौर, कुलजीत कौर, अजीत, शिवजोत और कई अन्य शामिल हैं।
पुरुषों में वंश, विलियम, रोहित और प्रदीप प्रमुख नाम रहे।
इनमें से कई लोग लंबे समय से सामाजिक कार्यों और स्थानीय मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहे हैं।

मंत्री भुल्लर ने कहा – जहां महिलाएं और युवा हों, वहां जीत तय

कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा:

“किसी भी राजनीतिक पार्टी को असली ताकत तब मिलती है जब महिलाएं और युवा उसके साथ खड़े होते हैं। तरनतारन में जो माहौल बन रहा है, वह साफ दिखा रहा है कि जनता भगवंत मान सरकार पर भरोसा करती है।”

उन्होंने आगे बताया कि मान सरकार ने जनता के लिए कई जनहित फैसले किए हैं, जैसे:

  • मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड
  • लाल लकीर वाले घरों के मालिकाना हक
  • महिलाओं और युवाओं को रोजगार व राहत देने वाली योजनाएं

भाजपा पर नेताओं का निशाना

चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि भाजपा का पंजाब में कोई जनाधार नहीं है क्योंकि उसने हमेशा पंजाब के हितों के खिलाफ काम किया है।
उन्होंने कहा:

“पंजाब यूनिवर्सिटी का मसला हो, पानी का अधिकार हो, बाढ़ राहत हो या फंड का सवाल… भाजपा ने कभी पंजाब का साथ नहीं दिया। लोग सब समझ चुके हैं।”

उन्होंने बताया कि हाल ही में सैकड़ों भाजपा महिला कार्यकर्ता भी ‘आप’ में शामिल हुई हैं, क्योंकि वे असल काम और जनहित चाहती हैं।

बरसट ने याद दिलाया कि AAP ने महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी है और जल्द ही लागू होने जा रही ₹1000 प्रति माह सहायता योजना भी महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

महिलाएं और युवा बदलाव की ताकत

चेयरमैन डॉ. एस. एस. आहलूवालिया ने कहा कि महिलाएं और युवा पंजाब को आगे ले जाने की सबसे बड़ी ताकत हैं और ‘आप’ ही उनकी आवाज को असल मायने में महत्व देती है।
वहीं विधायक देव मान ने कहा:

“आम आदमी पार्टी लोगों की सच्ची आवाज है। ईमानदार राजनीति और साफ शासन के लिए लोग ‘आप’ के साथ खड़े हैं। तरनतारन के लोग इस बार हरमीत संधू को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे।”

महिलाओं और युवाओं के बड़े समूह के पार्टी में शामिल होने से तरनतारन में आप’ का चुनाव अभियान और अधिक मजबूत हो गया है। स्थानीय लोगों में यह संदेश तेजी से फैल रहा है कि मान सरकार का काम जमीनी स्तर पर दिखाई देता है, और इसी भरोसे के साथ लोग उपचुनाव में AAP उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *