Haryana प्रशासन में बड़ा फेरबदल: 12 IAS और 1 IFS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी।

Haryana प्रशासन में बड़ा फेरबदल: 12 IAS और 1 IFS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी।

Haryana (Haryana IAS Transfers) में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों के क्रम में प्रदेश सरकार ने बुधवार को 12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारियों (Haryana IFS Transfers) के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी कर दिए।

किसे कहां मिली तैनाती ?

आईएएस टीएल सत्यप्रकाश को परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सीजी रजनी कांथन को मानव संसाधन विभाग का आयुक्त और सचिव, वित्त तथा सामान्य प्रशासन विभाग और सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन का सचिव बनाया गया है।

आईएएस शेखर विद्यार्थी अग्नि शमन सेवाएं के महानिदेशक और आर्काइव विभाग के सचिव एवं आयुक्त होंगे। आईएफएस अधिकारी एस नारायणन को उच्चतर शिक्षा का महानिदेशक और सचिव, आमना तस्नीम को विदेश सहयोग विभाग का निदेशक, राहुल हुड्डा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव तथा सचिन गुप्ता को एचएसवीपी पंचकूला का प्रशासक और शहरी संपदा पंचकूला का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।

यश जालुका गुरुग्राम में नियुक्त

Haryana सरकार ने राज्य के विभिन्न नगर निगमों में वरिष्ठ अधिकारियों की नई नियुक्तियाँ की हैं। आयुष सिन्हा को मानेसर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि अखिल पिलनी अब यमुनानगर नगर निगम के आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे। आनंद कुमार शर्मा को रोहतक नगर निगम का आयुक्त और जिला नगर आयुक्त बनाया गया है। फरीदाबाद नगर निगम में सलोनी शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। बलप्रीत सिंह को अंबाला नगर निगम का आयुक्त और जिला नगर आयुक्त बनाया गया है, और यश जालुका को गुरुग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *