महेंद्रगढ़ में फाइनेंसरों से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर:जेब से मिला सुसाइड नोट, नारनौल के दो व्यक्तियों का नाम

महेंद्रगढ़ में फाइनेंसरों से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर:जेब से मिला सुसाइड नोट, नारनौल के दो व्यक्तियों का नाम हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने दो लोगों पर उसको पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। इस बारे में मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नांगल चौधरी के देवनारायण चौक पर पुलिस को एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जांच में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नांगल चौधरी के ढाणी बानिया वाली के वीरेंद्र के रूप में की। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पर परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। सुसाइड नोट में दो लोगों पर आरोप मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में वीरेंद्र कुमार ने दो लोगों पर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं वीरेंद्र पुत्र काशीराम ढाणी बानिया वाली नांगल कालिया मैं होश हवास से लिख रहा हूं उमेद मास्टर नसीबपुर व सुनील पुत्र कासीराम हाउसिंग बोर्ड नसबीपुर में इन लोगों से बहुत परेशान हूं, मेरे पास 10 रुपए सैकड़ा से एक लाख रुपए के चार कनाल जमीन ले ली। फिर भी मेरे को मारने की धमकी देते हैं। मेरा बच्चा नाबालिग है। मैं इन लोगों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। पुलिस जांच में जुटी वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

सोनीपत में 4 साल की बच्ची पर ईंट से हमला:बाइक-कार में टक्कर से लड़कियों के गिरने पर विवाद; चेहरे पर लगी चोट

सोनीपत में 4 साल की बच्ची पर ईंट से हमला:बाइक-कार में टक्कर से लड़कियों के गिरने पर विवाद; चेहरे पर लगी चोट हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर ईंट से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव छिछड़ाना जाते समय वारदात शिकायतकर्ता सुनीता ने बताया कि वह गढ़ी सापंला रोहतक की रहने वाली है और गांव छिछड़ाना की बेटी है। 3 मार्च को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह अपने भाई रमेश और देवर की चार वर्षीय बेटी तन्नु के साथ रमेश की गाड़ी में अपने घर गांव छिछड़ाना जा रही थी। जब वे शमशेर के मकान के पास पहुंचे, तब सामने से एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर दो लड़कियों को बैठाकर आ रहा था। मोटरसाइकिल रमेश की गाड़ी से टकरा गई, जिससे वह लड़का मोटरसाइकिल और लड़कियों सहित गिर गया। मौके पर बाइक छोड़ आरोपी फरार शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद आरोपी हर्ष उर्फ अरसू ने हाथ में ईंट लेकर उसके भाई रमेश पर हमला कर दिया। रमेश ने बचाव के लिए गाड़ी में नीचे होकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने हाथ में पकड़ी ईंट से चार वर्षीय तन्नू पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद आरोपी का पिता रविन्द्र 4-5 अन्य युवकों के साथ मौके पर आ गया। डॉक्टरों ने बच्ची को किया खानपुर रेफर सभी ने पीड़ित परिवार का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता और उसका भाई घायल तन्नू को सामान्य अस्पताल गोहाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को खानपुर रेफर कर दिया। मेडिको लीगल रिपोर्ट (MLR नंबर NK/030325/SDH/GHN/03) के अनुसार पीड़िता के चेहरे पर दो चोटें आई हैं, जो बंलट इंजरी की श्रेणी में आती हैं। थाना बरौदा में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत मुकदमा नंबर 62 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पलवल में युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट:हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी, पुलिस ने की सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग

पलवल में युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट:हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी, पुलिस ने की सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हरियाणा के पलवल जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस पीआरओ की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी के पकड़े जाने का दावा कर रही है। साइबर सेल से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पुलिस पीआरओ एएसआई संजय सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हसनपुर के गांव जटौली के नवीन की इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं और धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी। पुलिस ने साइबर सेल डीपीओ पलवल से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया। धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस जांच में पुष्टि हुई कि नवीन कुमार ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की थी। इसके बाद हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पानीपत निगम चुनाव में अनोखे तरीके से प्रचार:कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार दंडवत कर रहा प्रणाम; बीजेपी का झंडा देख भागा निर्दलीय मेयर कैंडिडेट

पानीपत निगम चुनाव में अनोखे तरीके से प्रचार:कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार दंडवत कर रहा प्रणाम; बीजेपी का झंडा देख भागा निर्दलीय मेयर कैंडिडेट हरियाणा के पानीपत में नगर निगम चुनाव में प्रचार-प्रसार का दौर चल रहा है। यहां 9 मार्च को वोटिंग होनी है। ऐसे में 7 मार्च की शाम 6 बजे ये प्रचार-प्रसार थम जाएगा। जिसको देखते हुए हर प्रत्याशी, हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों को अधिकतर समय जनता के बीच रहने को कह रह रही है। इस चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ अब कांग्रेस ने भी प्रचार-प्रसार को तेज कर दिया है। इसी बीच पानीपत में दो जगह प्रचार के दौरान ऐसी चीजें देखने को मिली, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है। इनमें कांग्रेस से वार्ड 10 से उम्मीदवार गौरव शर्मा और निर्दलीय मेयर प्रत्याशी केवल सिंह उर्फ बौना शामिल है। कांग्रेस उम्मीदवार गौरव शर्मा अपने वार्ड में नंगे पांव चलकर वोट मांग रहे हैं। वहीं वे जनता के सामने दंडवत प्रणाम कर एक बार मौका देने की बात कह रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर केवल सिंह को बीजेपी वालों ने जबरन पार्टी का झंडा थमाना चाहा, लेकिन वह छोटे-छोटे कदमों से वहां से भाग निकले। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

हरियाणा में 487 स्कूल बिना टीचर चल रहे:यमुनानगर टॉप पर, रेशनेलाइजेशन कैंपेन में खुलासा; 294 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं

हरियाणा में 487 स्कूल बिना टीचर चल रहे:यमुनानगर टॉप पर, रेशनेलाइजेशन कैंपेन में खुलासा; 294 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं हरियाणा में 487 ऐसे स्कूलों की पहचान हुई है, जहां एक भी टीचर नहीं है। इसका खुलासा हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए रेशनेलाइजेशन कैंपेन से हुआ है। राज्य के 487 सरकारी प्राथमिक स्कूल बिना किसी टीचर के ही चल रहे हैं, जबकि 294 स्कूलों में चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई छात्र का नॉमिनेशन नहीं हुआ है। आंकड़ों से पता चलता है कि शिक्षकों के पदों के पुन: आवंटन के बाद भी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 2,262 टीचर्स की कमी है। छात्र-शिक्षक अनुपात लगभग 28:1 है, जिसमें 8,185 सरकारी विद्यालयों में 7 लाख 18 हजार 964 छात्र नामांकित हैं, जिनमें 25 हजार 762 टीचर हैं। यमुनानगर में सबसे ज्यादा बिना टीचर वाले स्कूल यमुनानगर में सबसे ज्यादा बिना टीचर वाले 79 स्कूल 79 हैं। उसके बाद पंचकूला में 45 और कुरुक्षेत्र में 34 हैं। इसी तरह, यमुनानगर में सबसे ज्यादा बिना छात्र वाले 32 स्कूल हैं। उसके बाद अंबाला में 22 और हिसार में 17 स्कूल हैं। राज्य में 1,095 स्कूलों में 20 से कम छात्र हैं, जिनमें यमुनानगर (132) फिर से शीर्ष पर है, उसके बाद पंचकूला (64) और करनाल (62) हैं। दिलचस्प बात यह है कि पंचकूला एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें शिक्षकों के 88 सरप्लस पद हैं। इस कारण से कम रही छात्रों की संख्या हरियाणा प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिओम राठी ने सरकार से तर्कसंगत पदों को समाप्त न करने की मांग की है। प्रदेश में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की कमी है। जिसके चलते उन स्कूलों में बच्चे दाखिला नहीं लेते या फिर उनके अभिभावक बच्चों का दाखिला नहीं कराते, जिसके चलते इन स्कूलों में छात्र संख्या 20 से कम रह गई। अब इन बच्चों को जल्द ही पास के स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा इनके लिए परिवहन सुविधा का भी बंदोबस्त किया जाएगा ताकि इन्हें आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। पदों को समाप्त किया जाए वहीं, हरियाणा प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिओम राठी ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से से तर्कसंगत पदों को समाप्त न करने की मांग की है। हरियाणा में स्कूलों के बंद होने का मुद्दा राज्यसभा में दो साल पहले गूंज चुका है। एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को बताया गया था कि हरियाणा में 292 स्कूलों बंद कर दिया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इन स्कूलों को बंद करने की वजह कम छात्र संख्या रही। यहां 25 से भी कम बच्चे पढ़ रहे थे। सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि सिर्फ दो स्कूलों का ही विलय कर दिया गया था।

आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज:डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया, हैंड ग्रेनेड देने वाले की तलाश जारी

आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज:डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया, हैंड ग्रेनेड देने वाले की तलाश जारी हरियाणा के फरीदाबाद में बांस रोड पाली से गुजरात ATS और STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई। आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी फरीदाबाद के बांस रोड पाली इलाके से 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया गया था। ATS गुजरात ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के सहयोग से आतंकी की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो हरियाणा STF के साथ सांझा की। 2 मार्च को एटीएस और आईबी को आतंकी अब्दुल रहमान की लोकेशन का पता चल गया। अब्दुल रहमान की लोकेशन फरीदाबाद के पाली इलाके में मिल रही थी। बिना देरी के गुजरात ATS, हरियाणा फरीदाबाद STF और आईबी तीनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मिलकर आतंकी को काबू कर लिया। जांच में पता चला बैग में दो हैंड ग्रेनेड सुरक्षा एजेंसियों ने जब अब्दुल रहमान को काबू करके उससे पूछताछ की तो उनके भी होश उड़ गए। एजेंसियों को पता चला कि अब्दुल रहमान के बैग में दो हैंड ग्रेनेड है। तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया। इन धाराओं में मामला दर्ज पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में आतंकी के खिलाफ 25 (1)(ए) आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के साथ ही विस्फोटक अधिनियम तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल रहमान को काबू करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया । गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई। जानिए क्या है धारा और किसमें कितनी सजा फरीदाबाद कोर्ट के वकील हितेश पराशर ने आतंकी अब्दुल रहमान पर लगा गई धाराओं के बारे जानकारी देते हुए बताया कि ​​​​​​​,आतंकी अब्दुल रहमान पहली धारा 25 (1)(ए) आर्म्स एक्ट लगाई गई है। जो अवैध हथियार रखने पर लगाई जाती है। इस धारा में 7 साल से लेकर 14 साल तक की सजा हो सकती है। दूसरी धारा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 लगाई गई है। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के तहत 7 साल से लेकर 20 साल तक की सजा को प्रावधान है। 1908 की धारा 4 (ए) विस्फोटक पदार्थ बनाने ,4(बी), 5 अपने साथ उस विस्फोटक पदार्थ को रखने पर लगाई जाती है। हैंड ग्रेनेड देने वाले की तलाश जारी फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच और भी तेज हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब अब्दुल को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराने वाले शख्स की तलाश कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि अब्दुल क हैंड ग्रेनेड कहां से दिया गया था। अयोध्या राममंदिर पर हमले की थी तैयारी फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान (19) अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश को अंजाम देने वाला था। वह फैजाबाद से फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने ही आया था। वापस लौटकर उसे अटैक करना था। ये सारा काम वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था। हैंड ग्रेनेड भी इसे ISI के हैंडलर ने ही दिए थे। फरीदाबाद में वह नाम बदलकर छुपा हुआ था। ,

सोनीपत में विधायक ने जुड़वाए कनेक्शन ठेकेदार ने काटे:लोगों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, बोले-11 साल बाद मिला था पानी

सोनीपत में विधायक ने जुड़वाए कनेक्शन ठेकेदार ने काटे:लोगों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, बोले-11 साल बाद मिला था पानी हरियाणा के सोनीपत में सारंग रोड स्थित भीम नगर वार्ड नंबर 11 के निवासियों को वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दो दिन पहले स्थानीय विधायक निखिल मदन और मंत्री रणबीर गंगवा ने मौके पर पहुंचकर नए कनेक्शन जुड़वाए थे, जिससे कॉलोनीवासियों को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन आज सुबह नगर निगम के अधिकारी ठेकेदार के साथ पहुंचे और कनेक्शन काटने का प्रयास किया, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले 10-11 साल से उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की सही आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। भीम नगर में चौपाल के पास लगे ट्यूबवेल का पानी खारा होने के कारण लोग इसे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाते। इससे मजबूरन 500 से ज्यादा घरों के लोग पीने का पानी खरीदने पर मजबूर थे। पिछले दिनों विधायक और मंत्री के हस्तक्षेप से सारंग रोड की मुख्य लाइन से कॉलोनी में पानी का कनेक्शन दिया गया था। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने आज फिर से कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिससे गुस्साए नागरिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। पानी सभी का अधिकार, भेदभाव बर्दाश्त नहीं स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन से पानी की सप्लाई को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि पानी की आपूर्ति रोकी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पार्षद इंदु वलेचा के पति संजीव वलेचा ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि,हम कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। अब जाकर राहत मिली थी, लेकिन फिर से कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अगर प्रशासन ने तुरंत समाधान नहीं किया तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। पानी सबका अधिकार है, इसे कोई रोक नहीं सकता। स्थानीय निवासी सतबीर निर्माण ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कुछ प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों के घरों के कनेक्शन काट रहे हैं। जब विरोध हुआ तो ठेकेदार राजकुमार ने कहा कि निर्धारित समय तय करके कुछ समय के लिए अन्य कॉलोनी में पानी भेजा जाएगा और कुछ देर के लिए नगर में पानी की सप्लाई चालू रखी जाएगी। नगर निगम पर पक्षपात करने का आरोप स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर गरीबों के घरों के कनेक्शन काटने की कोशिश कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने प्रशासन से पानी की आपूर्ति में भेदभाव न करने की मांग की और जल्द से जल्द स्थायी समाधान करने की अपील की। अब देखना यह होगा कि नगर निगम इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या स्थानीय लोगों को स्थायी रूप से पीने के पानी की सुविधा मिल पाएगी या नहीं।

हिसार में रेपिस्ट ड्राइंग टीचर को सजा आज:सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया था, खेत में 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

हिसार में रेपिस्ट ड्राइंग टीचर को सजा आज:सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया था, खेत में 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से 5 अप्रैल 2020 को ड्राइंग टीचर द्वारा रेप किए जाने के मामले में हिसार कोर्ट द्वारा आज सजा सुनाई जाएगी। टीचर ​​​​​छात्रा को स्कूटी पर बैठकर गांव के नजदीक खेतों में ले गया और वहां एक कमरे में रेप किया था। इतना ही नहीं 4 घंटे तक छात्रा को बंधक बनाकर रखा और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। 25 फरवी को महिला विरुद्ध अपराध के लिए स्थापित विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील जिंदल ने आरोपी ड्राइंग टीच राजवीर को दोषी करार दिया था। इस मामले में सजा 28 फरवरी को सुनाई जानी थी, मगर किसी कारण वश सजा नहीं सुनाई जा सकी। कोर्ट आज इस मामले में सजा सनाएगी। पीड़ित पक्ष के वकील का कहना है कि छात्रा ने कोर्ट के सामने दर्ज बयान में आरोप लगाया था कि वह 2015 में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। जहां पर आरोपी ड्राइंग टीचर उससे छेड़खानी करता था। जब वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी, तब उसे स्कूल से कुछ दूर खेतों में ले जाकर उसके साथ रेप किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। माता-पिता ने टीचर को समझाया था, मगर वह नहीं माना
इसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया तो उसके माता-पिता ने स्कूल में जाकर आरोपी ड्राइंग टीचर राजबीर को समझाया कि उनकी बेटी को तंग न करें। इसके बावजूद आरोपी ड्राइंग टीचर राजवीर पीड़ित छात्रा को प्रताड़ित करता रहा। 5 अप्रैल 2020 को ड्राइंग टीचर पीड़िता के साथ रेप किया। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। गलत नजर रखता था ड्राइंग टीचर
छात्रा ने बयान में बताया था कि स्कूल में राजबीर ड्राइंग विषय पढ़ाता था। उस दौरान टीचर मुझ पर गलत नजर रखता था। चॉकलेट, टॉफी, पेन और पेंसिल देकर अकेले में छेड़छाड़ करता था। जब दसवीं कक्षा में थी, तो आरोपित टीचर स्कूल से कुछ दूर खेत में ले गया। वहां एक कोठे में बंद कर प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए। 4 घंटे बंधक बना कर रखा। किसी तरह उसके भाई को सूचना मिली तो वह तलाशते हुए खेतों में आया। उस दौरान टीचर ने मेरे भाई के साथ मारपीट भी की थी और जातिसूचक गालियां दी थी। इस केस में परिजनों को गवाह बनाया गया
पीड़िता के वकील ने बताया कि इस मुकदमे में पीड़िता, उसके माता-पिता व उसके भाई सहित अन्य गवाहों के बयान दर्ज हुए। 20 फरवरी को पीड़ित पक्ष और आरोपित पक्ष के वकीलों की बहस सुनने के बाद मंगलवार 25 फरवरी को कोर्ट ने आरोपी ड्राइंग टीचर को दोषी करार दिया था। अपहरण, बंधक बनाने, रेप और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में दोषी करार दिया है। कोर्ट में एससी-एसटी एक्ट के कोई सबूत नहीं मिले।

हरियाणा की बड़ी खबरें:कैथल में नई स्विफ्ट कार बेकाबू होकर पलटी, युवक की मौत; करनाल अस्पताल से भ्रूण मिला

हरियाणा की बड़ी खबरें:कैथल में नई स्विफ्ट कार बेकाबू होकर पलटी, युवक की मौत; करनाल अस्पताल से भ्रूण मिला हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार रात को सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक अनमोल सिंह की मौत हो गई। वह सीवन गांव का रहने वाला था और अपने दोस्त की नई स्विफ्ट कार लेकर निकला था। कार बेकाबू होकर हवा में उछली और सड़क किनारे लगी ईंटों के ढेर पर पलट गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी अनुसार, हादसे के समय अनमोल अपने दोस्त की कार चला रहा था, जबकि उसकी खुद की कार उसके दोस्त के पास थी। रात करीब 11 बजे जब वे पोलड गांव के पास पहुंचे, तो अनमोल की कार अचानक बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार हवा में उछलती हुई सड़क किनारे पड़े ईंटों के ढेर पर जा गिरी। दृश्य इतना भयावह था कि ऐसा लग रहा था मानो किसी ने कार को उठाकर उल्टा करके ईंटों के ढेर पर रख दिया हो (पूरी खबर पढ़ें) करनाल के सरकारी अस्पताल में मिला भ्रूण, पाइप में फंसा था, DNA टेस्ट होगा करनाल के सरकारी नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल के शौचालय में सफाई के दौरान करीब 5 महीने का भ्रूण मिला है। शौचालय में ब्लॉकेज होने के कारण कर्मचारी वहां सफाई के लिए आए थे। पाइप खोलते ही भ्रूण बाहर आ गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की गई। अस्पताल प्रशासन ने भ्रूण को सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, साथ ही इसके खून के नमूने लिए गए हैं, जिनकी डीएनए जांच जल्द ही कराई जाएगी। नागरिक अस्पताल के डॉ. बलवान ने बताया कि यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। उनके मुताबिक, भ्रूण करीब पांच महीने का है और संभवतः एक-दो दिन पहले ही फेंका गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का। इस बारे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। करनाल के सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने बताया कि मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक मेडिकल जांच में भ्रूण लड़की का प्रतीत हो रहा है (पूरी खबर पढ़ें)

दादरी में किसानों ने किया रोड जाम:ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग; बोले- रिपोर्ट में कम दर्शाया नुकसान

दादरी में किसानों ने किया रोड जाम:ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग; बोले- रिपोर्ट में कम दर्शाया नुकसान हरियाणा के चरखी दादरी जिले में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद होने को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। प्रभावित किसान मंगलवार को जिले के गांव हंसावास कलां बस अड्‌डे पर एकत्रित हुए और हिसार-नारनौल रोड पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग की। इस दौरान किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। किसानों ने शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। जाम के कारण हिसार-नारनौल मुख्य मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी शुक्रवार को हुई थी ओलावृष्टि बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को चरखी दादरी जिले के कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा बारिश के साथ आंधी आने से भी गेहूं, सरसों की फसलें जमीन पर बिछ गईं। जिससे काफी नुकसान हुआ। प्रभावित किसान और किसान संगठनों के लोग लगातार नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर किसान गांव हंसावास कलां बस अड्‌डे पर हिसार-नारनौल रोड़ पर एकत्रित हुए और मुआवजे की मांग की लेकर रोष प्रदर्शन किया। किसान बोले- नुकसान कम दर्शाया रोष जता रहे किसान पूर्व सरपंच दिनेश, राजबीर नंबरदार, जयसिंह, सत्यवान ने कहा कि ओलावृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। जिसकी विभाग द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें नुकसान कम दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। जन प्रतिनिधि करें मौके का निरीक्षण ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जबकि विधायक व अधिकारी दूसरे गांवों में चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक, सांसद व विभाग के अधिकारी उनके गांव में मौके का निरीक्षण करें और उसके बाद रिपोर्ट तैयार करें, ताकि वास्तविक नुकसान का पता चल सके। उन्होंने कहा कि गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, जबकि विभाग जो रिपोर्ट तैयार कर रहा है, उसमें काफी कम नुकसान दिखाया गया है। अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी किसानों ने कहा कि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो वे गांव के बस अड्‌डे पर टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और दोबारा से रोड़ जाम करेंगे। यदि फिर भी उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया, तो महापंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे। बुजुर्ग ग्रामीणों ने खुलवाया जाम स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों ने प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की। किसानों ने रोष जताते हुए नारनौल-हिसार सड़क मार्ग पर जाम भी लगा दिया। लेकिन कुछ ही मिनट बाद गांव के मौजिज लोगों ने समझाया कि जाम लगाना समस्या का हल नहीं है, वे अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से मिलकर अपनी मांग उनके समक्ष रखेंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।