कनीना में प्रत्याशी अपनी जीत बता रहे सुनिश्चित:हार जीत की जोड़ तोड़ में लगे, मतगणना को लेकर उत्सुकता, भाग्य का फैसला 12 को

कनीना में प्रत्याशी अपनी जीत बता रहे सुनिश्चित:हार जीत की जोड़ तोड़ में लगे, मतगणना को लेकर उत्सुकता, भाग्य का फैसला 12 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका चुनाव के बाद जीत हार की जोड़-तोड़ में लग गये हैं प्रत्याशी। सभी अपनी जीत बता रहे हैं सुनिश्चित। मतगणना को लेकर उत्सुकता चैन नहीं मिल रहा है वोटरों को, जोड़ तोड़ की गणना शुरू। 10413 मतदाताओं में से 8935 ने किया मतदान, मतदान रहा 85.80 प्रतिशत, विगत योजना के मुकाबले हुआ कम मतदान। कनीना नगर पालिका चुनावों के बाद उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। उनके भाग्य का फैसला आगामी 12 मार्च को होगा। शहर में उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर लोगों में चर्चाएं जोरों पर है। लोग घरों के बाहर व चौपाल में बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। प्रधान पद के सात उम्मीदवार व 14 वार्डों से 41 पार्षदों ने चुनाव लड़ा। अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है, लोगों के बीच एक दूसरे उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर चर्चाएं चल रही है। जहां उम्मीदवार अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं। वही उससे ज्यादा उनके सहयोगी एक-एक बूथों पर वोटो का अनुमान लगा रहे हैं। किस बूथ पर उनको कितने वोट आ सकते हैं उनका मंथन कर रहे है। राजनीति का अनुभव रखने वाले बुद्धिजीवी लोग प्रधान पद के उम्मीदवारों में त्रिकोणीय मुकाबला दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग आमने-सामने की फाइट भी बता रहे हैं। उनका मानना है कि हो सकता है चुनाव परिणाम कुछ चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मीडिया व लोगों का मानना है कि इस बार मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। क्योंकि उम्मीदवारों के समर्थकों को छोड़कर बाकी, लोग मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। वोटर यह जाते थे कि यह किसका प्रत्याशी का समर्थन है। उसी प्रकार से बातों को गोल-मोल घूमाकर जबाब देते थे। इससे पता नहीं लग सका की किस कैंडिडेट का समर्थक है। अबकी बार किसके सिर सजेगा ताज चुनाव परिणाम आने को अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है। लोग एक दूसरे से चुनाव की हार जीत को लेकर वाद-विवाद व उलझते हुए भी नजर आए। दुकानों के आगे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग इकट्ठा होकर चुनाव की चर्चा कर रहे हैं। अबकी बार कनीना की चौधर किस महिला के हाथ में आती है। यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा की किसके सिर पर ताज सजता है।

झज्जर में शादी मे फायरिंग FIR:सरपंच के मकान के सामने हुआ हवाई फायर, गांव खेड़ी आसरा का मामला

झज्जर में शादी मे फायरिंग FIR:सरपंच के मकान के सामने हुआ हवाई फायर, गांव खेड़ी आसरा का मामला हरियाणा के झज्जर में शादी समारोह में हवाई फायर किए गए हैं। एक गांव में घुड़चढ़ी के दौरान हवा में फायर करने का मामला सामने आया है। पुलिस को इस मामले में शिकायत भी दी गई है और मामला दर्ज करवाया गया है। फायरिंग करने के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शाम के समय गांव में मौजूदा सरपंच के घर के सामने फायर करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झज्जर जिले के गांव खेड़ी आसरा में रविवार देर शाम को शादी समारोह में हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। जिसमें हवाई फायर करने के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में गांव के व्यक्ति प्रदीप ने बताया कि गांव घुडचडी निकलने के दौरान मोजुदा सरपंच सतदेव मकान के सामने बने चौक पर हवाई फायर किये गऐ है। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को दी शिकायत पर मौके पर पहुंचने सरपंच के घर के बाहर चौक पर पड़े फायर किए हुए खाली खोल पुलिस ने बरामद किए और मामले की जांच में जुट गई है। गांव में शांति और इस प्रकार के हंगामे पर रोक को लेकर गांव के चौकीदार प्रदीप ने पुलिस को इस मामले में FIR करवाई है।

कुरुक्षेत्र में अधिकारी ने महिला सरपंच को रात में बुलाया:पति संग पहुंची तो भड़का आरोपी, 1 लाख रिश्वत मांगी; बोली-मेरे पास ऑडियो है

कुरुक्षेत्र में अधिकारी ने महिला सरपंच को रात में बुलाया:पति संग पहुंची तो भड़का आरोपी, 1 लाख रिश्वत मांगी; बोली-मेरे पास ऑडियो है कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच ने एक अधिकार पर रात में अकेले आकर मिलने और रिश्वत लेने का आरोप लगाकर DC और SP को शिकायत दी है। शिकायत में सरपंच ने अधिकारी पर समन देकर अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज करने के आरोप भी लगाए है। आरोपी उनके साथ चल रहे मामले को रफा-दफा करने के एवज में इस तरह की डिमांड करता था। शाहाबाद के गांव की सरपंच ने बताया कि उनके गांव में पेड़ काटने के मामले को लेकर शाहाबाद के एक अधिकारी ने उनको समन भेजकर सोमवार दोपहर को अपने कार्यालय में बुलाया था। वे अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची थीं। आरोप लगाया कि अधिकारी उसे अपने पति के साथ देखकर भड़क गया और उसके पति को बाहर भेजने की धमकी दी। मना करने पर की गाली-गलौज सरपंच ने आरोप लगाया कि, उसने अपने पति को बाहर जाने से मना कर दिया, जिस पर अधिकारी भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अधिकारी ने उनके पति को स्टाफ कर्मियों को बुलाकर जबरन बाहर भेजने की धमकी दी। बाहर नहीं जाने पर अधिकारी मारपीट करने पर उतर आया। कार्यालय से बाहर आने पर उन्होंने अन्य सरपंचों को मौके पर बुलाया। अकेले मिलने के लिए बुलाया सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था। सोमवार को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई। आरोपी ने उसकी पत्नी को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी। 1 लाख की मांग कर रहा था आरोपी सरपंच पति ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख रुपए और मांग रहा था। कुछ समय पहले उन्होंने आरोपी को 1 लाख रुपए दिए भी थे, जबकि मामला DC कोर्ट ने निपटा दिया था। अब अधिकारी उस पर 1 लाख रुपए और उसकी पत्नी पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था। मामले से जुड़ी से ऑडियो भी उनके पास मौजूद है। सरपंच एसोसिएशन भड़की शाहाबाद और जिला सरपंच एसोसिएशन ने सरपंच दंपती के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला से मुलाकात कर आरोपी पर FIR दर्ज करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कार्रवाई के लिए DC के नाम CTM डॉ. रमन गुप्ता को ज्ञापन भी दिया है। कार्रवाई न हाेने पर एसोसिएशन ने ठोस कदम उठाने की चेतावनी दी है। साथ ही एसोसिएशन इस मामले को लेकर सीएम से मुलाकात भी करेगी। घटना के बाद फरार हुआ अधिकारी गाली-गलौज की घटना के बाद अधिकारी अचानक फरार हो गया। इस मामले को लेकर अधिकारी से पक्ष जानने के लिए फोन भी किया गया, मगर अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। उधर, SP वरुण सिंगला ने एसोसिएशन को मामले की जांच का आश्वासन दिया।

हरियाणा में NPK की खपत तीन गुना बढ़ी:केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी, सबसे ज्यादा चरखी-दादरी में खपत, प्वाईवुड इंडस्ट्री में हो रहा यूज

हरियाणा में NPK की खपत तीन गुना बढ़ी:केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी, सबसे ज्यादा चरखी-दादरी में खपत, प्वाईवुड इंडस्ट्री में हो रहा यूज हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम (NPK) के उपयोग पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। पता चला है कि इस सीजन में चरखी दादरी जिले में 184% यूरिया का यूज हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि हरियाणा की यूरिया और डीएपी के पंजाब, उत्तर प्रदेश भेजे जाने का इनपुट सामने आया है। इसके अलावा प्रदेश की प्लाईवुड इंडस्ट्री में भी यूरिया का यूज किए जाने के सबूत मिले हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हरियाणा में रबी सीजन (2024-25) के दौरान यूरिया और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) की खपत में तेज वृद्धि पर चिंता भी जताई है। केंद्र ने हरियाणा को लेटर लिखा यूरिया और डीएपी दोनों ही कृषि उत्पादकता के लिए महत्वपूर्ण हैं और घरेलू मांग को पूरा करने के लिए इनका आयात किया जाना चाहिए। हरियाणा के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कुछ जिलों में उर्वरक की खपत न केवल अनुमानित मासिक आवश्यकता से बल्कि पिछले वर्ष के उपयोग से भी काफी अधिक हो गई है। उन्होंने लिखा है कि इसके अलावा, आपके राज्य के कुछ जिलों में राज्य की औसत खपत की तुलना में खपत बहुत अधिक थी और उर्वरक का असंतुलित उपयोग भी है।” केंद्र ने आंकड़े जारी कर दिया सबूत 1. यूरिया का यूज 18% तक बढ़ा केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 के रबी सीजन में हरियाणा में यूरिया का उपयोग पिछले तीन वर्षों के औसत की तुलना में 18% बढ़ा है। राज्य ने इस सीजन में 11,07,205 मीट्रिक टन यूरिया की खपत की, जो पिछले तीन वर्षों के औसत 9,40,549 मीट्रिक टन से अधिक है। सबसे अधिक वृद्धि वाले जिलों में चरखी दादरी (107%), यमुनानगर (32%) और सोनीपत (30%) शामिल हैं। 2, चरखी-दादरी में DAP 184% अधिक यूज इसी तरह, हरियाणा में डीएपी की खपत पिछले तीन वर्षों में औसतन 2,75,934 मीट्रिक टन से बढ़कर 2024-25 में 3,25,416 मीट्रिक टन हो गई, जो 18% की वृद्धि को दर्शाता है। कुछ जिलों में तो और भी अधिक उछाल देखा गया, चरखी दादरी में 184% की वृद्धि दर्ज की गई, इसके बाद महेंद्रगढ़ (65%), यमुनानगर (55%), अंबाला (48%), पंचकूला (39%), रेवाड़ी (34%) और झज्जर (30%) का स्थान रहा। इसलिए हो रहा शक कृषि विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि खाद की असंतुलित आपूर्ति से पता चलता है कि औद्योगिक उपयोग या आसपास के राज्यों में यूरिया की अवैध आपूर्ति की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया, हरियाणा में किसानों को 1,000 रुपए की सब्सिडी के बाद 266.50 रुपए प्रति बैग की रियायती दर पर यूरिया बैग मिल रहे हैं। अगर यूरिया उद्योग या आसपास के राज्यों में जा रहा है, तो यह हरियाणा के किसानों के साथ साथ सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) के मीडिया को-आर्डिनेटर राकेश बैंस ने दावा किया है कि खाद को हरियाणा से सटे जिलों, खासकर पंजाब और उत्तर प्रदेश के जिलों में ले जाया जा रहा है, और इसे प्लाईवुड उद्योग में भी भेजा जा रहा है। BJP सांसद उठा चुकी मुद्दा यूरिया की कम आपूर्ति की रिपोर्ट के बाद, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भिवानी जिले में इस मुद्दे को सुलझाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि भिवानी जिले में मांग के मुकाबले यूरिया की आपूर्ति 1,066 मीट्रिक टन कम हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया की समय पर उपलब्धता पैदावार को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है और किसी भी तरह की देरी या कमी से पैदावार पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने यूरिया की असमान आपूर्ति का मुद्दा भी उठाया तथा जिलों में संतुलित वितरण प्रणाली की मांग की। हरियाणा ने दिए ये दो तर्क… 1. हरियाणा की ओर से खपत बढ़ने के पीछे ये तर्क दिया है कि धान की पराली के प्रबंधन के लिए, किसान अब प्रति एकड़ 25-45 किलोग्राम यूरिया का उपयोग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, एनपीके उर्वरक की खपत पिछले साल के 26 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर इस सीजन में 66 हजार मीट्रिक टन हो गई है। चूंकि एनपीके में डीएपी की तुलना में नाइट्रोजन की मात्रा कम होती है, इसलिए किसान नाइट्रोजन की कमी की भरपाई के लिए अतिरिक्त यूरिया का उपयोग कर रहे हैं। 2. किसान इस वृद्धि का श्रेय उच्च नाइट्रोजन वाली गेहूं की किस्मों को भी देते हैं। डब्ल्यूएच 1270 और डीबीडब्ल्यू 187, 303 और 327 जैसी गेहूं की किस्मों को अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए पिछली किस्मों की तुलना में 1.5 गुना अधिक नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है। हालांकि, अनजान किसान अधिक उपज की उम्मीद में अधिक यूरिया का उपयोग करते हैं।

हरियाणा में 12वीं का दूसरा पेपर आज:पिछला पेपर आउट हो चुका, अब तक 152 नकलची पकड़े; सरकार ने बोर्ड सचिव बदला

हरियाणा में 12वीं का दूसरा पेपर आज:पिछला पेपर आउट हो चुका, अब तक 152 नकलची पकड़े; सरकार ने बोर्ड सचिव बदला हरियाणा में आज (4 मार्च) 12वीं बोर्ड का फिजिक्स (भौतिकी) और इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) का पेपर है। जिसमें कुल 2.23 हजार बच्चे शामिल होंगे। इससे पहले 12वीं का इंग्लिश का पेपर 27 फरवरी को हुआ था। जिसमें नूंह और पलवल से पेपर आउट होने के साथ पूरे प्रदेश में 37 जगहों से नकल के मामले भी सामने आए थे। बीते कल परीक्षाओं में नकल के मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया। उनकी जगह डॉ. मुनीष नागपाल को सचिव लगाया। आज होने वाली परीक्षा में पेपर आउट और नकल जैसी घटनाओं से निपटने के लिए विभाग ने 219 उड़नदस्तों का गठन किया है। इतना ही नहीं 588 ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेशभर में 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगी और साढ़े 3 बजे तक चलेगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई हैं जिसमें अभी तक एक पेपर 12वीं का और 2 पेपर 10वीं के हो चुके हैं। अभी तक हुए तीन पेपरों में कुल 152 मामले नकल के सामने आ चुके हैं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें बोर्ड परीक्षाओं का हाल… 27 फरवरी को 12वीं का मैथ का पेपर आउट हुआ
27 फरवरी को प्रदेशभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 37 मामले सामने आए। साथ ही पेपर शुरू होने के मात्र आधे घंटे बाद ही नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। जिसके बाद पलवल के एक सेंटर पर तो परीक्षा भी रद्द की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, नूंह में सेंटर सुपरिंटेंडेंट, 2 पर्यवेक्षक और 3 छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए और पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव कर दिए गए। टीम ने QR कोड से पकड़े
बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली। बोर्ड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली और रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार दोषी पाए गए। टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा। 28 फरवरी को मैथ का पेपर आउट हुआ
28 फरवरी को 10वीं के बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ। लेकिन यह मैथ का पेपर भी परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट के बाद ही आउट हो गया। पेपर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से आउट हुआ था। इतना ही नहीं यहां पर तो कई छात्रों के परिजन दीवारों पर चढ़ पर्चियां फेंकते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही बोर्ड की टीम ने इस दिन पूरे राज्य से 36 नकल के मामले भी पकड़े। शिकायत मिलने पर नूंह और झज्जर पहुंची टीम
बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने इस मामले पर बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से मैथ का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया। प्रीति ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में PGT टीचर है। सीएम सैनी ने लिया एक्शन
लगातार दो दिन हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पेपर आउट हुए और परीक्षा केंद्रों में नकल की घटनाएं बढ़ीं तो इसपर सरकार एक्शन में आ गई। जिसके बाद 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल थे। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार शामिल थे। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंटों को सस्पेंड भी कर दिया गया। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 10वीं के पेपर में 79 नकल के मामले आए
अधिकारियों पर कार्रवाई होने के बाद भी नकल के मामले रुके नहीं। बीते कल यानी सोमवार(3 मार्च) को 10वीं का इंग्लिश का पेपर हुआ। इसमें नकल के 79 मामले पकड़े गए। इसके अलावा नूंह में नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में 34 फर्जी स्टूडेंट पकड़े गए। ये दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं सोनीपत के बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कई युवकों ने नकल बनाई। दीवार पर चढ़कर उन्होंने कक्षाओं में पर्चियां भी फेंकी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुन्हाना के पिनगवां में तैनात पर्यवेक्षक नावेद, फिरोजपुर झिरका में तैनात पर्यवेक्षक शाहिद हुसैन और चरखी दादरी के सारंगपुर में तैनात पर्यवेक्षक राजबीर सिंह को रिलीव कर दिया गया।

गुरुग्राम ED का WTC बिल्डर-भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर तलाशी:3400 करोड़ रुपए के दस्तावेज मिले, अमेरिका में निवेश, सिंगापुर भेजे 200 करोड़

गुरुग्राम ED का WTC बिल्डर-भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर तलाशी:3400 करोड़ रुपए के दस्तावेज मिले, अमेरिका में निवेश, सिंगापुर भेजे 200 करोड़ देश की चर्चित रियल एस्टेट कंपनी WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप और इनसे जुड़े प्रोमोटरों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सर्च ऑपरेशन में 3400 करोड़ रुपए से अधिक के धन संग्रह से संबंधित दस्तावेज मिले है। जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 15 परियोजनाओं के माध्यम से निवेशकों से धन प्राप्त किया गया। इन 15 प्रमुख परियोजनाओं में से समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों में बहुत कम डिलीवरी दी गई है। कंपनियों के नाम पर विभिन्न सावधि जमा (एफडी) को जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं प्रोजेक्ट और अन्य संस्थाओं के नाम पर विदेशों में मनी लान्ड्रिंग यानि धन की हेराफेरी भी की गई। इसके अलावा तलाशी कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि 200 करोड़ रुपए सिंगापुर भेजे गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए निवेश का भी पता चला है। ईडी द्वारा यह कार्रवाई दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई शहरों में 12 ठिकानों पर की गई थी। सोमवार को ईडी के गुरुग्राम जोनल कार्यालय की तरफ से बताया गया कि घर खरीदारों द्वारा दर्ज दर्जनों एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। डेढ़ करोड़ के जेवर मिले 1.50 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं। डब्ल्यूटीसी समूह और भूटानी समूह से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनमें हजारों करोड़ रुपए की बाजार मूल्य की संपत्ति नाममात्र के मूल्य पर भूटानी समूह को हस्तांतरित कर दी गई है। ग्रुप का नकद लेन-देन भी मिला है। ईडी ने बिक्री कार्य, पंजीकरण दस्तावेज, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव आदि बरामद किए। इसके अतिरिक्त समूह के नाम पर हजारों करोड़ की प्रोपर्टी की पहचान की गई है। इनके खिलाफ केस दर्ज इस संबंध में आशीष भल्ला, सुपर्णा भल्ला, अभिजीत भल्ला, मैसर्स भूटानी इंफ्रा और अन्य पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और सैकड़ों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कंपनियों और व्यक्तियों द्वारा घर खरीदारों को लालच दिया था कि वे आवंटन के लिए सेक्टर 111-114 फरीदाबाद में उनकी परियोजना में निवेश करें। बड़ी संख्या में खरीदारों ने इसमें निवेश किया, लेकिन प्रमोटरों और निदेशकों ने आपराधिक साजिश रची और निर्धारित समय के भीतर प्रोजेक्ट पूरा न करके प्लॉट खरीदने वालों की मेहनत की कमाई लूट ली। 10 साल में भी नहीं मिली डिलीवरी प्राथमिक रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि भूटानी इंफ्रा ग्रुप ने डब्ल्यूटीसी ग्रुप का अधिग्रहण कर लिया है और सेक्टर 111-114 फरीदाबाद में परियोजना को फिर से लाँच कर दिया। जिन्होंने निवेश किया उन्हें 10 साल से अधिक समय तक प्लॉट खरीदने वालों को प्लॉट की डिलीवरी नहीं की गई। देश की बड़ी रियल स्टेट कंपनियों में एक देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल भूटानी ग्रुप प्रोजेक्ट्स है कंपनी अब तक 9 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा निर्माण कर चुकी है और इसके 74 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। भूटानी ग्रुप का नाम आधुनिक कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की वजह क्या:रोहतक पुलिस के खुलासे पर 5 बड़े सवाल, क्या यह प्रोफेशनल किलिंग हो सकती है

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की वजह क्या:रोहतक पुलिस के खुलासे पर 5 बड़े सवाल, क्या यह प्रोफेशनल किलिंग हो सकती है रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने झज्जर के सचिन ढिल्लू को गिरफ्तार कर लिया। रोहतक ADGP केके राव ने कहा- दोनों की डेढ़ साल से फ्रेंडशिप थी। ढिल्लू का हिमानी के घर आना-जाना था। 28 फरवरी को झगड़े के बाद ढिल्लू ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया। उनके बीच रुपयों का लेन-देन था। दोनों सोशल मीडिया से फ्रेंड बने थे। हिमानी की मां सविता देवी ने ADGP के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- मेरी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। रुपया कत्ल की वजह नहीं हो सकता। पुलिस बताए कि मेरी बेटी की हत्या क्यों की गई? सचिन उसकी बेटी का फ्रेंड कब और कैसे बना? ऐसे ही कई सवाल सिर्फ हिमानी की मां के ही नहीं, बल्कि सबके मन में उठ रहे हैं, जिनके जवाब में पुलिस ‘जांच’ का हवाला देकर किनारा कर रही है। ADGP केके राव ने कहा कि 27 फरवरी की रात 9 बजे ढिल्लू हिमानी के घर आया। रात ढिल्लू वहीं रुका। 28 फरवरी को ढिल्लू ने हिमानी का गला घोंट दिया। हालांकि झगड़ा किस बात पर हुआ? इस पर ADGP ने कहा कि झगड़ा तो किसी भी बात पर हो जाता है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब इतनी बात हत्यारे ने पुलिस को बता दी तो फिर झगड़े की वजह क्यों नहीं बताई? या फिर पुलिस इसे छुपा रही है। ढिल्लू की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उसने हिमानी को लाखों रुपए दिए। ADGP ने भी पैसों के लेन–देन की बात कही। भास्कर ने ढिल्लू के बारे में झज्जर में पड़ताल की तो पता चला कि वह मोबाइल रिपेयरिंग और मनी ट्रांसफर का काम करता था। उसकी वहां छोटी सी दुकान है। ऐसे में उसकी लाखों की कमाई का कोई जरिया नजर नहीं आता। दूसरा, परिवार के करीबियों का कहना है कि उसका काम बहुत अच्छा नहीं चलता था। उसके 2 बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, उनकी भी 2–3 महीने से फीस नहीं भरी थी। ऐसे में उसने हिमानी को रुपए कहां से दिए? दावा किया जा रहा है कि ढिल्लू हिमानी का बॉयफ्रेंड था। ढिल्लू ने 10 साल पहले लव मैरिज ही की थी। उसके बाद परिवार उसे बेदखल तक कर चुका है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। जो पहली और दूसरी क्लास में पढ़ते हैं। पत्नी-बच्चे उसी के साथ रहते हैं। ऐसे में पुलिस के डेढ़ साल से फ्रेंडशिप के दावे को सही मानें तो क्या हिमानी को यह सब पता नहीं था। ऐसे में सवाल है कि वह ऐसे आदमी से कैसे इस तरह का रिश्ता रख सकती है। मां का कहना था कि हिमानी घर बसाना चाहती थी। अगर उसे ऐसे आदमी के साथ रिलेशन में रहना होता तो वह शादी के लिए हां क्यों कहती? पुलिस का कहना है कि 27 फरवरी को झगड़ा हुआ। फिर भी पूरी रात ढिल्लू वहीं रुका रहा। 28 फरवरी को दिन में फिर झगड़ा हुआ। ढिल्लू ने उसी दौरान हिमानी का कत्ल किया। फिर उसकी स्कूटी लेकर अपनी दुकान पर गया। हिमानी के जेवर-मोबाइल वगैरह अपनी दुकान में छुपा दिए। रात 10 बजे लौटा। फिर उसकी लाश सूटकेस में पैक की। रात 11 बजे वह लाश फेंकने के लिए निकला। सवाल है कि पहले दिन जब झगड़ा हुआ तो हिमानी ने पूरी रात उसे रुकने कैसे दिया। फिर अगले दिन कत्ल किया। फिर लाश छोड़ हिमानी की ही स्कूटी क्यों ले गया? इससे उसके इस कत्ल केस में फंसने का पूरा चांस था। कत्ल के बाद वह फरार होने की बजाय दुकान पर ही क्यों छिपा रहा। फरार क्यों नहीं हुआ। फिर रात को वह दोबारा क्यों लौटा? तब तक किसी को पता चल जाता या हिमानी की मां या भाई आ जाते तो उसके पकड़े जाने का भी डर था। पुलिस अभी इससे इनकार कर रही है। मगर, पुलिस के ही दावे के हिसाब से जिस प्लानिंग से ढिल्लू ने हिमानी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाई, फिर परिवार को भी सेफ कर दिल्ली भागा, उसका पूरा स्टाइल प्रोफेशनल किलर जैसा दिख रहा है। उसने हिमानी की हत्या के तीन से चार दिन पहले से ही दुकान खोलनी बंद कर दी थी। ढिल्लू ने 28 फरवरी को दिन में मर्डर किया। मोबाइल चार्जर से ही गला घोंट दिया। फिर हिमानी की ही स्कूटी ले गया ताकि आसपड़ोस को लगे कि हिमानी ही कहीं गई है और ये भी पता न चले कि अंदर कोई लाश पड़ी है।
फिर रात को वह लौटा। सूटकेस में लाश पैक की। दिल्ली जाने के बहाने ऑटो लाया। उसमें बैग रख सांपला बस स्टैंड गया। वहां ऑटो वाले के जाने का इंतजार किया, इसके बाद वहीं सूटकेस फेंककर चला गया। परिवार के करीबियों का यह भी दावा है कि कत्ल के अगले दिन यानी 1 मार्च को उसने पत्नी को भी ससुराल नांगलोई, दिल्ली भेज दिया। अगर सब कुछ प्रीप्लांड तरीके से किया गया तो क्या सचिन के अलावा और भी कोई इस हत्याकांड में शामिल है। अभी सचिन का कोई राजनीतिक लिंक भी नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी दूसरे की इन्वॉल्वमेंट की बात को स्वीकार नहीं किया है। इस बारे में सचिन से रिमांड पर पूछताछ की बात कही है। ************* हिमानी नरवाल की ये खबर भी पढ़ें :- महिला नेता का शव सूटकेस में ले जाते दिखा आरोपी:फेसबुक फ्रेंड ने पहले चुन्नी से हाथ–पैर बांधे, फिर गला घोंटा था हरियाणा में रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले से जुड़ा एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी सचिन सूटकेस घसीटता हुआ नजर आ रहा है। इसी सूटकेस में 1 मार्च को हिमानी का शव मिला था। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा का नया राज्यगीत तैयार:21 लाइनों में कुरुक्षेत्र की धरती, रागनी, खिलाड़ी-किसानों का जिक्र; पानीपत की लेखक, रोहतक की डायरेक्टर

हरियाणा का नया राज्यगीत तैयार:21 लाइनों में कुरुक्षेत्र की धरती, रागनी, खिलाड़ी-किसानों का जिक्र; पानीपत की लेखक, रोहतक की डायरेक्टर हरियाणा में 7 मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में राज्य गीत मिल जाएगा। ‘जय जय जय हरियाणा’ गीत में हरियाणवी संस्कृति के बारे में बताया गया है। 21 लाइनों में कुरुक्षेत्र की धरती, किसानों, खिलाड़ियों, सैनिकों और दूध दही के खाने को प्रमुखता से रखा गया है। इस गीत को पानीपत के डॉ. बालकिशन शर्मा ने लिखा है। डॉ. श्याम शर्मा गायक, पारस चोपड़ा कम्पोजर और रोहतक की मालविका पंडित ने डायरेक्ट किया है। इस गीत को विधानसभा कमेटी ने फाइनल कर दिया है। गीत में हरियाणा के रहन-सहन और भाईचारे काे बताया
3 मिनट के गीत में हरियाणा को वेदों की पावन धरती के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया और महाभारत का इतिहास रचा गया। भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा की विशेषता बताते हुए गीत में शिवालिक पर्वत श्रृंखला, अरावली पर्वत और यमुना नदी का जिक्र किया गया है। साथ ही प्राचीन सरस्वती नदी के महत्व को भी दर्शाया गया है। हरियाणवी जीवनशैली की सादगी को दूध-दही के खानपान के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। गीत में राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक एकता को बताया गया है। यहां होली, दिवाली, ईद और गुरुपर्व जैसे सभी धर्मों के त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं। राज्य की प्रगति को शिक्षा और व्यापार के विकास से जोड़ा गया है। सांग और रागनी जैसी लोक कलाओं का भी उल्लेख है। हरियाणा के राष्ट्रीय योगदान को भी गीत में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। राज्य के किसानों द्वारा सोने जैसी फसलें उगाने, खिलाड़ियों द्वारा देश के लिए मेडल जीतने और सैनिकों द्वारा सीमाओं की रक्षा करने का गौरवपूर्ण जिक्र किया गया है। गीत के समापन में बताया गया है कि कैसे छोटा होने के बावजूद हरियाणा देश की विशेष शान है, जहां ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा आज भी है। बालकिशन शर्मा 8 किताबें लिख चुके
गीत के लेखक डॉ. बालकिशन शर्मा पानीपत के रहने वाले हैं। वह SD पीजी कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वे हिंदी विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं। हिंदी व हरियाणवी लोक साहित्य के जाने-माने विद्वान हैं। डॉ. शर्मा हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। उनकी लिखी 8 पुस्तकें प्रकाशित हैं, इनमें गांव की छांव, काव्य संग्रह और हरया-भरया हरियाणा हरियाणवी काव्य संग्रह विशेष रूप से चर्चित रही हैं। उन्होंने हरियाणवी फिल्म ‘आठवां वचन’ के गीत भी लिखे हैं। हरियाणवी लोक साहित्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उनका विशेष योगदान रहा है। हरियाणवी लोक साहित्य के लेखन में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें जन कवि फौजी मेहर सिंह सम्मान के रूप में 2 लाख रुपए का पुरस्कार हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किया गया था। कमेटी के 5 सदस्यों ने गीत किया फाइनल
राज्य गीत फाइनल करने के लिए हरियाणा विधानसभा की तरफ से कमेटी बनाई गई थी। जिसमें रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को अध्यक्ष बनाया गया। इनके अलावा, झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना, फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और रानियां से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। सूत्रों के मुताबिक कमेटी के पास 204 गीत पहुंचे थे। इनमें से कमेटी ने 3 गीत सिलेक्टर किए। आखिरी मंथन के बाद ‘जय जय जय हरियाणा’ गीत को फाइनल किया गया।

कुरुक्षेत्र में जिंदा जली बुजुर्ग महिला:खाना बनाते हुए लगी आग; घर में अकेली रहती थी, बोल नहीं पाती थी

कुरुक्षेत्र में जिंदा जली बुजुर्ग महिला:खाना बनाते हुए लगी आग; घर में अकेली रहती थी, बोल नहीं पाती थी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में जिंदा जलने से 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। देर शाम होने की वजह से उसके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका। जानकारी के मुताबिक, अचार वाली गली में बुजुर्ग महिला निर्मला अपने घर पर अकेली रहती थी। निर्मला बोलने में असमर्थ थी। दोपहर को खाना बनाते हुए अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई, जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गई। घर से चिल्लाने और जलने की बदबू आने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औ आग बुझाने की कोशिश की। कल होगा पोस्टमॉर्टम आग से घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसी आग बुझाकर महिला को लेकर LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी।

फरीदाबाद में टंकी में गिरने से मासूम की मौत:निर्माणाधीन इमारत में खेल रहा था, सीढ़ियों पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ने से गिरा

फरीदाबाद में टंकी में गिरने से मासूम की मौत:निर्माणाधीन इमारत में खेल रहा था, सीढ़ियों पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ने से गिरा हरियाणा के फरीदाबाद जिले सेक्टर-21 B निर्माणाधीन इमारत में खेलते-खेलते एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। चार साल का सौरव खेलते हुए पानी की टंकी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है, जब बच्चा निर्माणाधीन इमारत के अंदर खेल रहा था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। टंकी पर प्लास्टर होना था बाकी जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता भगीरथ ने बताया कि जिस जगह पानी की टंकी बनाई गई थी, वहां पर प्लास्टर का काम होना बाकी था। इसीलिए वहां लकड़ी की सीढ़ी लगाई गई थी। खेल-खेल में बच्चा कब उस सीढ़ी पर चढ़ गया, किसी को पता ही नहीं चला। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीधे टंकी में गिर गया। परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, इसलिए किसी ने हादसे को होते हुए नहीं देखा। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित जब बच्चा काफी देर तक दिखाई नहीं दिया, तो उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान परिवार के लोग जब पानी की टंकी के पास पहुंचे, तो उन्होंने बच्चे को उसमें गिरा हुआ देखा। तुरंत उसे बाहर निकाला गया और बीके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी, कोई शिकायत नहीं घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-21D चौकी प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। विनोद कुमार ने बताया परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह सभी लोग MP के रहने वाले है। फरीदाबाद में मजदूरी का काम करते है, यदि कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।