गुरुग्राम ED का WTC बिल्डर-भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर तलाशी:3400 करोड़ रुपए के दस्तावेज मिले, अमेरिका में निवेश, सिंगापुर भेजे 200 करोड़

गुरुग्राम ED का WTC बिल्डर-भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर तलाशी:3400 करोड़ रुपए के दस्तावेज मिले, अमेरिका में निवेश, सिंगापुर भेजे 200 करोड़ देश की चर्चित रियल एस्टेट कंपनी WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप और इनसे जुड़े प्रोमोटरों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सर्च ऑपरेशन में 3400 करोड़ रुपए से अधिक के धन संग्रह से संबंधित दस्तावेज मिले है। जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 15 परियोजनाओं के माध्यम से निवेशकों से धन प्राप्त किया गया। इन 15 प्रमुख परियोजनाओं में से समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों में बहुत कम डिलीवरी दी गई है। कंपनियों के नाम पर विभिन्न सावधि जमा (एफडी) को जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं प्रोजेक्ट और अन्य संस्थाओं के नाम पर विदेशों में मनी लान्ड्रिंग यानि धन की हेराफेरी भी की गई। इसके अलावा तलाशी कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि 200 करोड़ रुपए सिंगापुर भेजे गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए निवेश का भी पता चला है। ईडी द्वारा यह कार्रवाई दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई शहरों में 12 ठिकानों पर की गई थी। सोमवार को ईडी के गुरुग्राम जोनल कार्यालय की तरफ से बताया गया कि घर खरीदारों द्वारा दर्ज दर्जनों एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। डेढ़ करोड़ के जेवर मिले 1.50 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं। डब्ल्यूटीसी समूह और भूटानी समूह से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनमें हजारों करोड़ रुपए की बाजार मूल्य की संपत्ति नाममात्र के मूल्य पर भूटानी समूह को हस्तांतरित कर दी गई है। ग्रुप का नकद लेन-देन भी मिला है। ईडी ने बिक्री कार्य, पंजीकरण दस्तावेज, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव आदि बरामद किए। इसके अतिरिक्त समूह के नाम पर हजारों करोड़ की प्रोपर्टी की पहचान की गई है। इनके खिलाफ केस दर्ज इस संबंध में आशीष भल्ला, सुपर्णा भल्ला, अभिजीत भल्ला, मैसर्स भूटानी इंफ्रा और अन्य पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और सैकड़ों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कंपनियों और व्यक्तियों द्वारा घर खरीदारों को लालच दिया था कि वे आवंटन के लिए सेक्टर 111-114 फरीदाबाद में उनकी परियोजना में निवेश करें। बड़ी संख्या में खरीदारों ने इसमें निवेश किया, लेकिन प्रमोटरों और निदेशकों ने आपराधिक साजिश रची और निर्धारित समय के भीतर प्रोजेक्ट पूरा न करके प्लॉट खरीदने वालों की मेहनत की कमाई लूट ली। 10 साल में भी नहीं मिली डिलीवरी प्राथमिक रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि भूटानी इंफ्रा ग्रुप ने डब्ल्यूटीसी ग्रुप का अधिग्रहण कर लिया है और सेक्टर 111-114 फरीदाबाद में परियोजना को फिर से लाँच कर दिया। जिन्होंने निवेश किया उन्हें 10 साल से अधिक समय तक प्लॉट खरीदने वालों को प्लॉट की डिलीवरी नहीं की गई। देश की बड़ी रियल स्टेट कंपनियों में एक देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल भूटानी ग्रुप प्रोजेक्ट्स है कंपनी अब तक 9 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा निर्माण कर चुकी है और इसके 74 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। भूटानी ग्रुप का नाम आधुनिक कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की वजह क्या:रोहतक पुलिस के खुलासे पर 5 बड़े सवाल, क्या यह प्रोफेशनल किलिंग हो सकती है

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की वजह क्या:रोहतक पुलिस के खुलासे पर 5 बड़े सवाल, क्या यह प्रोफेशनल किलिंग हो सकती है रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने झज्जर के सचिन ढिल्लू को गिरफ्तार कर लिया। रोहतक ADGP केके राव ने कहा- दोनों की डेढ़ साल से फ्रेंडशिप थी। ढिल्लू का हिमानी के घर आना-जाना था। 28 फरवरी को झगड़े के बाद ढिल्लू ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया। उनके बीच रुपयों का लेन-देन था। दोनों सोशल मीडिया से फ्रेंड बने थे। हिमानी की मां सविता देवी ने ADGP के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- मेरी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। रुपया कत्ल की वजह नहीं हो सकता। पुलिस बताए कि मेरी बेटी की हत्या क्यों की गई? सचिन उसकी बेटी का फ्रेंड कब और कैसे बना? ऐसे ही कई सवाल सिर्फ हिमानी की मां के ही नहीं, बल्कि सबके मन में उठ रहे हैं, जिनके जवाब में पुलिस ‘जांच’ का हवाला देकर किनारा कर रही है। ADGP केके राव ने कहा कि 27 फरवरी की रात 9 बजे ढिल्लू हिमानी के घर आया। रात ढिल्लू वहीं रुका। 28 फरवरी को ढिल्लू ने हिमानी का गला घोंट दिया। हालांकि झगड़ा किस बात पर हुआ? इस पर ADGP ने कहा कि झगड़ा तो किसी भी बात पर हो जाता है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब इतनी बात हत्यारे ने पुलिस को बता दी तो फिर झगड़े की वजह क्यों नहीं बताई? या फिर पुलिस इसे छुपा रही है। ढिल्लू की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उसने हिमानी को लाखों रुपए दिए। ADGP ने भी पैसों के लेन–देन की बात कही। भास्कर ने ढिल्लू के बारे में झज्जर में पड़ताल की तो पता चला कि वह मोबाइल रिपेयरिंग और मनी ट्रांसफर का काम करता था। उसकी वहां छोटी सी दुकान है। ऐसे में उसकी लाखों की कमाई का कोई जरिया नजर नहीं आता। दूसरा, परिवार के करीबियों का कहना है कि उसका काम बहुत अच्छा नहीं चलता था। उसके 2 बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, उनकी भी 2–3 महीने से फीस नहीं भरी थी। ऐसे में उसने हिमानी को रुपए कहां से दिए? दावा किया जा रहा है कि ढिल्लू हिमानी का बॉयफ्रेंड था। ढिल्लू ने 10 साल पहले लव मैरिज ही की थी। उसके बाद परिवार उसे बेदखल तक कर चुका है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। जो पहली और दूसरी क्लास में पढ़ते हैं। पत्नी-बच्चे उसी के साथ रहते हैं। ऐसे में पुलिस के डेढ़ साल से फ्रेंडशिप के दावे को सही मानें तो क्या हिमानी को यह सब पता नहीं था। ऐसे में सवाल है कि वह ऐसे आदमी से कैसे इस तरह का रिश्ता रख सकती है। मां का कहना था कि हिमानी घर बसाना चाहती थी। अगर उसे ऐसे आदमी के साथ रिलेशन में रहना होता तो वह शादी के लिए हां क्यों कहती? पुलिस का कहना है कि 27 फरवरी को झगड़ा हुआ। फिर भी पूरी रात ढिल्लू वहीं रुका रहा। 28 फरवरी को दिन में फिर झगड़ा हुआ। ढिल्लू ने उसी दौरान हिमानी का कत्ल किया। फिर उसकी स्कूटी लेकर अपनी दुकान पर गया। हिमानी के जेवर-मोबाइल वगैरह अपनी दुकान में छुपा दिए। रात 10 बजे लौटा। फिर उसकी लाश सूटकेस में पैक की। रात 11 बजे वह लाश फेंकने के लिए निकला। सवाल है कि पहले दिन जब झगड़ा हुआ तो हिमानी ने पूरी रात उसे रुकने कैसे दिया। फिर अगले दिन कत्ल किया। फिर लाश छोड़ हिमानी की ही स्कूटी क्यों ले गया? इससे उसके इस कत्ल केस में फंसने का पूरा चांस था। कत्ल के बाद वह फरार होने की बजाय दुकान पर ही क्यों छिपा रहा। फरार क्यों नहीं हुआ। फिर रात को वह दोबारा क्यों लौटा? तब तक किसी को पता चल जाता या हिमानी की मां या भाई आ जाते तो उसके पकड़े जाने का भी डर था। पुलिस अभी इससे इनकार कर रही है। मगर, पुलिस के ही दावे के हिसाब से जिस प्लानिंग से ढिल्लू ने हिमानी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाई, फिर परिवार को भी सेफ कर दिल्ली भागा, उसका पूरा स्टाइल प्रोफेशनल किलर जैसा दिख रहा है। उसने हिमानी की हत्या के तीन से चार दिन पहले से ही दुकान खोलनी बंद कर दी थी। ढिल्लू ने 28 फरवरी को दिन में मर्डर किया। मोबाइल चार्जर से ही गला घोंट दिया। फिर हिमानी की ही स्कूटी ले गया ताकि आसपड़ोस को लगे कि हिमानी ही कहीं गई है और ये भी पता न चले कि अंदर कोई लाश पड़ी है।
फिर रात को वह लौटा। सूटकेस में लाश पैक की। दिल्ली जाने के बहाने ऑटो लाया। उसमें बैग रख सांपला बस स्टैंड गया। वहां ऑटो वाले के जाने का इंतजार किया, इसके बाद वहीं सूटकेस फेंककर चला गया। परिवार के करीबियों का यह भी दावा है कि कत्ल के अगले दिन यानी 1 मार्च को उसने पत्नी को भी ससुराल नांगलोई, दिल्ली भेज दिया। अगर सब कुछ प्रीप्लांड तरीके से किया गया तो क्या सचिन के अलावा और भी कोई इस हत्याकांड में शामिल है। अभी सचिन का कोई राजनीतिक लिंक भी नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी दूसरे की इन्वॉल्वमेंट की बात को स्वीकार नहीं किया है। इस बारे में सचिन से रिमांड पर पूछताछ की बात कही है। ************* हिमानी नरवाल की ये खबर भी पढ़ें :- महिला नेता का शव सूटकेस में ले जाते दिखा आरोपी:फेसबुक फ्रेंड ने पहले चुन्नी से हाथ–पैर बांधे, फिर गला घोंटा था हरियाणा में रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले से जुड़ा एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी सचिन सूटकेस घसीटता हुआ नजर आ रहा है। इसी सूटकेस में 1 मार्च को हिमानी का शव मिला था। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा का नया राज्यगीत तैयार:21 लाइनों में कुरुक्षेत्र की धरती, रागनी, खिलाड़ी-किसानों का जिक्र; पानीपत की लेखक, रोहतक की डायरेक्टर

हरियाणा का नया राज्यगीत तैयार:21 लाइनों में कुरुक्षेत्र की धरती, रागनी, खिलाड़ी-किसानों का जिक्र; पानीपत की लेखक, रोहतक की डायरेक्टर हरियाणा में 7 मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में राज्य गीत मिल जाएगा। ‘जय जय जय हरियाणा’ गीत में हरियाणवी संस्कृति के बारे में बताया गया है। 21 लाइनों में कुरुक्षेत्र की धरती, किसानों, खिलाड़ियों, सैनिकों और दूध दही के खाने को प्रमुखता से रखा गया है। इस गीत को पानीपत के डॉ. बालकिशन शर्मा ने लिखा है। डॉ. श्याम शर्मा गायक, पारस चोपड़ा कम्पोजर और रोहतक की मालविका पंडित ने डायरेक्ट किया है। इस गीत को विधानसभा कमेटी ने फाइनल कर दिया है। गीत में हरियाणा के रहन-सहन और भाईचारे काे बताया
3 मिनट के गीत में हरियाणा को वेदों की पावन धरती के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया और महाभारत का इतिहास रचा गया। भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा की विशेषता बताते हुए गीत में शिवालिक पर्वत श्रृंखला, अरावली पर्वत और यमुना नदी का जिक्र किया गया है। साथ ही प्राचीन सरस्वती नदी के महत्व को भी दर्शाया गया है। हरियाणवी जीवनशैली की सादगी को दूध-दही के खानपान के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। गीत में राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक एकता को बताया गया है। यहां होली, दिवाली, ईद और गुरुपर्व जैसे सभी धर्मों के त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं। राज्य की प्रगति को शिक्षा और व्यापार के विकास से जोड़ा गया है। सांग और रागनी जैसी लोक कलाओं का भी उल्लेख है। हरियाणा के राष्ट्रीय योगदान को भी गीत में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। राज्य के किसानों द्वारा सोने जैसी फसलें उगाने, खिलाड़ियों द्वारा देश के लिए मेडल जीतने और सैनिकों द्वारा सीमाओं की रक्षा करने का गौरवपूर्ण जिक्र किया गया है। गीत के समापन में बताया गया है कि कैसे छोटा होने के बावजूद हरियाणा देश की विशेष शान है, जहां ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा आज भी है। बालकिशन शर्मा 8 किताबें लिख चुके
गीत के लेखक डॉ. बालकिशन शर्मा पानीपत के रहने वाले हैं। वह SD पीजी कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वे हिंदी विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं। हिंदी व हरियाणवी लोक साहित्य के जाने-माने विद्वान हैं। डॉ. शर्मा हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। उनकी लिखी 8 पुस्तकें प्रकाशित हैं, इनमें गांव की छांव, काव्य संग्रह और हरया-भरया हरियाणा हरियाणवी काव्य संग्रह विशेष रूप से चर्चित रही हैं। उन्होंने हरियाणवी फिल्म ‘आठवां वचन’ के गीत भी लिखे हैं। हरियाणवी लोक साहित्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उनका विशेष योगदान रहा है। हरियाणवी लोक साहित्य के लेखन में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें जन कवि फौजी मेहर सिंह सम्मान के रूप में 2 लाख रुपए का पुरस्कार हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किया गया था। कमेटी के 5 सदस्यों ने गीत किया फाइनल
राज्य गीत फाइनल करने के लिए हरियाणा विधानसभा की तरफ से कमेटी बनाई गई थी। जिसमें रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को अध्यक्ष बनाया गया। इनके अलावा, झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना, फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और रानियां से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। सूत्रों के मुताबिक कमेटी के पास 204 गीत पहुंचे थे। इनमें से कमेटी ने 3 गीत सिलेक्टर किए। आखिरी मंथन के बाद ‘जय जय जय हरियाणा’ गीत को फाइनल किया गया।

कुरुक्षेत्र में जिंदा जली बुजुर्ग महिला:खाना बनाते हुए लगी आग; घर में अकेली रहती थी, बोल नहीं पाती थी

कुरुक्षेत्र में जिंदा जली बुजुर्ग महिला:खाना बनाते हुए लगी आग; घर में अकेली रहती थी, बोल नहीं पाती थी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में जिंदा जलने से 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। देर शाम होने की वजह से उसके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका। जानकारी के मुताबिक, अचार वाली गली में बुजुर्ग महिला निर्मला अपने घर पर अकेली रहती थी। निर्मला बोलने में असमर्थ थी। दोपहर को खाना बनाते हुए अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई, जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गई। घर से चिल्लाने और जलने की बदबू आने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औ आग बुझाने की कोशिश की। कल होगा पोस्टमॉर्टम आग से घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसी आग बुझाकर महिला को लेकर LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी।

फरीदाबाद में टंकी में गिरने से मासूम की मौत:निर्माणाधीन इमारत में खेल रहा था, सीढ़ियों पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ने से गिरा

फरीदाबाद में टंकी में गिरने से मासूम की मौत:निर्माणाधीन इमारत में खेल रहा था, सीढ़ियों पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ने से गिरा हरियाणा के फरीदाबाद जिले सेक्टर-21 B निर्माणाधीन इमारत में खेलते-खेलते एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। चार साल का सौरव खेलते हुए पानी की टंकी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है, जब बच्चा निर्माणाधीन इमारत के अंदर खेल रहा था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। टंकी पर प्लास्टर होना था बाकी जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता भगीरथ ने बताया कि जिस जगह पानी की टंकी बनाई गई थी, वहां पर प्लास्टर का काम होना बाकी था। इसीलिए वहां लकड़ी की सीढ़ी लगाई गई थी। खेल-खेल में बच्चा कब उस सीढ़ी पर चढ़ गया, किसी को पता ही नहीं चला। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीधे टंकी में गिर गया। परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, इसलिए किसी ने हादसे को होते हुए नहीं देखा। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित जब बच्चा काफी देर तक दिखाई नहीं दिया, तो उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान परिवार के लोग जब पानी की टंकी के पास पहुंचे, तो उन्होंने बच्चे को उसमें गिरा हुआ देखा। तुरंत उसे बाहर निकाला गया और बीके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी, कोई शिकायत नहीं घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-21D चौकी प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। विनोद कुमार ने बताया परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह सभी लोग MP के रहने वाले है। फरीदाबाद में मजदूरी का काम करते है, यदि कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पानीपत में दो भाइयों ने सांड़ को पीट-पीटकर मार डाला:पेड़ से बांधकर मारा, शव को दफनाया, महिला और दो युवक गिरफ्तार

पानीपत में दो भाइयों ने सांड़ को पीट-पीटकर मार डाला:पेड़ से बांधकर मारा, शव को दफनाया, महिला और दो युवक गिरफ्तार हरियाणा के पानीपत जिले के थाना इसराना क्षेत्र के गांव पलड़ी में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। इंदिरा गांधी ग्रामीण बस्ती में एक सरकारी सांड़ एक गाय को परेशान कर रहा था। गाय के मालिकों ने सांड़ को हटाने की कोशिश की। जब सांड़ नहीं माना, तो दो भाइयों विशाल और मोहित ने उसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। सांड़ की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने महिला और दो युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की लोगों ने सरपंच को दी जानकारी वहीं सांड़ के मर जाने के बाद आरोपियों ने गड्ढा खोदकर सांड़ के शव को दफना दिया। कॉलोनी के लोगों ने घटना की जानकारी सरपंच अशोक कुमार को दी। सरपंच ने मौका देख थाना इसराना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से सांड़ के शव को बाहर निकलवाया। पेट से प्लास्टिक की पॉलीथिन भी मिली डॉ. देवेंद्र कादियान की टीम ने करीब 6 घंटे तक सांड़ का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम में सांड़ के पेट से काफी मात्रा में प्लास्टिक की पन्नियां भी मिलीं। डॉक्टर ने कहा कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मामले में दो पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच जारी है।

महम के सरकारी स्कूल में नाबालिग से गैंगरेप:एक बालिग और तीन नाबालिग गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

महम के सरकारी स्कूल में नाबालिग से गैंगरेप:एक बालिग और तीन नाबालिग गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ सरकारी स्कूल में सामूहिक रेप का मामला सामने आया है। जिसमें एक बालिग और तीन नाबालिग आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 1 मार्च की देर रात की है। पीड़िता ने ताऊ को दी जानकारी जानकारी के अनुसार आरोपी अनाथ पीड़ित को सरकारी स्कूल में ले गए। दो आरोपियों ने पीड़ित को पकड़ा, जबकि अन्य दो ने उसके साथ रेप किया। उसने घटना की जानकारी अपने ताऊ को दी। ताऊ ने पहले गांव के सरपंच के सामने मामला रखा। फिर 2 मार्च की सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पॉक्सो एक्ट के तहत केस पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यकारी थाना प्रभारी एसआई सुरेश के अनुसार भारतीय न्याय संहिता के तहत पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

करनाल कोर्ट का प्यादा रिश्वत लेते गिरफ्तार:सम्मन तामील करने के मुंशी से मांगे थे 800 रुपए, एसीबी ने पार्क से पकड़ा

करनाल कोर्ट का प्यादा रिश्वत लेते गिरफ्तार:सम्मन तामील करने के मुंशी से मांगे थे 800 रुपए, एसीबी ने पार्क से पकड़ा हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट में कार्यरत प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा के कर्मचारी राजेश को एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को हुडा पार्क सेक्टर-12 करनाल से पकड़ा गया, जहां वह शिकायतकर्ता से 800 रुपए की रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वकील के केस में सम्मन तामील कराने के मांगे पैसे शिकायतकर्ता सागर करनाल के हांसी रोड पर स्थित मकान नंबर 718 में रहता है। शिकायतकर्ता ने ए.सी.बी. करनाल को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह वकील प्रदीप वोहरा के चैम्बर नंबर 117 में मुंशी के रूप में कार्य करता है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि “प्रीतम सिंह बनाम नरेन्द्र सिंह वगैरा” का मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन, करनाल की कोर्ट में लंबित है और उसकी पैरवी प्रदीप वोहरा कर रहे हैं। इस केस में प्रतिवादियों को सम्मन तामील करवाने के बदले प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा, जिला कोर्ट करनाल के कर्मचारी राजेश ने उनसे 800 रुपए की रिश्वत मांगी थी। गवाहों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और शिकायतकर्ता को ट्रैप में शामिल किया। तय योजना के तहत हुडा पार्क सेक्टर-12 करनाल में जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी राजेश को रिश्वत की राशि दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल में केस दर्ज कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का पालन किया गया है। एसीबी अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इससे पहले भी रिश्वतखोरी में लिप्त रहा है या नहीं।

नूंह परीक्षा केंद्र में 34 फर्जी स्टूडेंट्स बैठे:नकल रहित परीक्षा कराने में कामयाब प्रशासन,जमीन से लेकर आसमान तक रखी गई नजर

नूंह परीक्षा केंद्र में 34 फर्जी स्टूडेंट्स बैठे:नकल रहित परीक्षा कराने में कामयाब प्रशासन,जमीन से लेकर आसमान तक रखी गई नजर हरियाणा के नूंह जिले में 27 और 28 फरवरी को हुए पेपर लीक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा चार डीएसपी समेत 25 पुलिस कर्मचारियों सहित 32 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इससे सबक लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को हुए 10वीं पेपर में सख्ती दिखाई। छतों पर पुलिस कर्मचारी तैनात दिखाई दिए,तो वहीं ड्रोन से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। हालांकि सोमवार को हुए नकल पर जिला प्रशासन लगाम लगाने में कामयाब तो रहा,लेकिन इसी बीच एक परीक्षा केंद्र से 34 फर्जी स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर बाहरी लोगों को खदेड़ा जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के लगाई गई थी। जिसमें 500 मीटर की परिधि में व्यक्तियों की स्वतंत्र आवाजाही व फोटोस्टेट मशीनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भी 1 घंटे पहले ही पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने पहले ही स्टूडेंट्स के परिचितों को परीक्षा केंद्रों के बाहर से खेदड़ दिया। जिले में बनाए गए करीब 59 परीक्षा के केंद्रों पर 1 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा केंद्रों पर जहां ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई वहीं हरियाणा कमांडो फोर्स भी तैनात रही। पेपर आउट होने की बात तो दूर की बात एक पर्ची तक परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दी। नूंह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिले में नकल की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया। इसके लिए 1 हजार पुलिस कर्मचारी, इनविजिलेटर, 36 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर की सुचिता शिक्षा विभाग और बाहरी दखल को रोकने के लिए पुलिस व 6 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय की गई थी। जिसके चलते हम पूरी तरह से नकल को रोक पाए हैं। सोमवार को हुए दसवीं कक्षा के एग्जाम में कहीं से भी किसी तरह की कोई नकल या असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा केंद्रों की छतों पर चढ़ने की खबरें सामने नहीं आई है। परीक्षा दे रहे 34 फर्जी स्टूडेंट्स को पकड़ा डीसी ने कहा कि नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से 34 ऐसे स्टूडेंट को पकड़ा गया है जो फर्जी तरीके से परीक्षा केंद्र में बैठकर अन्य छात्रों के एग्जाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को पुलिस को सौंप दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीसी ने कहा कि अगर इस मामले में स्कूल की कोई संलिप्तता मिलती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी इस तरह की कोई लापरवाही पाई जाती है तो उस परीक्षा केंद्र को भी चेंज करने के आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। लालच में दिए जाते है एग्जाम जानकारी के मुताबिक ज्यादातर हरियाणा ओपन बोर्ड के एग्जाम में ऐसा देखने को मिलता है। सूत्र बताते हैं कि वास्तविक छात्रों की जगह अन्य युवक परीक्षा देने के लिए एक पेपर के करीब 2 हजार रूपये वसूलते हैं। जिसमें छात्र को पास कराने की पूरी गारंटी ली जाती है। सबसे खास बात यह है कि हरियाणा ओपन बोर्ड के एग्जाम भी प्राइवेट स्कूलों में कराए जाते हैं। सूत्र यहां तक बताते हैं कि निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने स्कूल में परीक्षा केंद्र लेकर आते हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह भी रहे फील्ड में सोमवार को जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों पर फिजा बदली-बदली नजर आई और कक्षा 10वीं के अंग्रेजी की परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित किया गया। नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप और डीसी विश्राम कुमार मीणा ने अभी फील्ड में उतरकर परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने फिरोजपुर नमक, खेडला, सतपुतियाका, छछेड़ा, मांडीखेड़ा सहित विभिन्न गांवों में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। कई गांवों के सरपंचों का मिला सहयोग डीसी ने कहा कि आज कई गांवों में सरपंचों, नंबरदारों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ जिला प्रशासन के नकल रोकने के अभियान में सहयोग दिया और स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच और उन्होंने बाहरी व्यक्तियों को सेंटर से भगाने में डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग किया। उन्होंने आशा जताई कि आगामी दिनों में भी ग्राम पंचायतें, नंबरदार व गांवों के मौजिज व्यक्ति इसी तरह जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सामान्य तरीके से परीक्षाएं आयोजित करवाने में सक्षम है और इसी सक्षमता के साथ आगामी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने भी कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने भी सोमवार को फिरोजपुर झिरका, नूंह के गांव टपकन और नूंह शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, केंद्र अधीक्षकों, सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे बोर्ड की ओर से परीक्षाएं आयोजित करवाने के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई हैं। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी इन गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करें। नकल के मामले में अगर कोई प्राध्यापक, अध्यापक आदि शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बीस नकलची परीक्षार्थियों पर UMC सोमवार को हरियाणा भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में पुलिस टीम एवं परीक्षा केंद्र निरीक्षक नकल माफियाओं पर नकेल कसते नजर आए। विभिन्न परीक्षा केंद्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीस नकलची परीक्षार्थियों पर सेक्रेटरी, भिवानी बोर्ड एवं एसडीएम फ्लाइंग ने बीस नकलची परीक्षार्थियों पर यूएमसी बनाई गई है। फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया की अलीपुर तिगरा चौधरी अजमत खान मेमोरियल स्कूल में चार परीक्षार्थी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में चार परीक्षार्थी,भारतीय विद्या निकेतन स्कूल में छह परीक्षार्थी,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडी खेड़ा छह परीक्षार्थियों को नकल करते समय पकड़े जाने पर केस बनाया गया है। सूत्रों की माने तो जहां पुलिस की परीक्षा केंद्र बाहर सख्त पहरा रहा तो परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों छात्र-छात्राएं अंदर गारमेंट एवं जूतों में नकल की पर्ची तथा सामग्रियों को छिपाकर ले गए। वहीं परीक्षा निरीक्षकों ने चेकिंग के दौरान नकल से संबंधित सामग्री पाए जाने पर नकलची परीक्षार्थियों केस दर्ज कर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बल्लभगढ़ में वोट डालते BJP नेता का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, केंद्र में फोन ले जाना था प्रतिबंधित

बल्लभगढ़ में वोट डालते BJP नेता का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, केंद्र में फोन ले जाना था प्रतिबंधित हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ निगम चुनाव में मतदान केंद्रों पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन सामने आया है। वार्ड नंबर 45 के बालाजी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक भाजपा कार्यकर्ता ने वोट डालते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। वीडियो में कार्यकर्ता ने भाजपा प्रत्याशी किरण बाला और मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के लिए वोट कर दिया है, यह संदेश लिखा। 6 लोगों को किया टैग बता दे कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार ने मतदान का वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो में स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई और छह अन्य लोगों को टैग किया। मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। वोट डालते समय फोटो या वीडियो बनाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन जिला प्रशासन ने इन घटनाओं की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 2 मार्च को संपन्न हुए निगम चुनाव की सभी ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई हैं। चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे।