कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ अभियान आज अंबाला से शुरू:भूपेंद्र हुड्डा करेंगे नेतृत्व, ओरियन पैलेस से होगी शुरुआत, प्रदेशभर में चलेगा जनजागरण

कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ अभियान आज अंबाला से शुरू:भूपेंद्र हुड्डा करेंगे नेतृत्व, ओरियन पैलेस से होगी शुरुआत, प्रदेशभर में चलेगा जनजागरण हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का ‘संविधान बचाओ’ अभियान आज अंबाला शहर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए अंबाला में देर रात तक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी आज अंबाला पहुंचेंगे। अंबाला शहर से विधायक एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने बताया कि यह अभियान आज सुबह 09:30 बजे अंबाला शहर के ओरियन पैलेस से शुरू होगा। इस जनजागरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। यह आयोजन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के संकल्प को नई दिशा देगा। देर रात तक पूरी हुई तैयारी आयोजन की तैयारियों को लेकर पूरे दिन आज अंबाला शहर के विधायक और हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी निर्मल सिंह खुद मॉनिटरिंग की है। उनके साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सभी तैयारियों को पूरा किया। इसके बाद शाम को एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। अंबाला से उठेगी चेतना, हरियाणा में संवैधानिक मूल्यों को जगाएगी चौधरी निर्मल सिंह ने कहा कि “अंबाला से उठने वाली यह चेतना की अलख अब पूरे हरियाणा में संवैधानिक मूल्यों की अलख जगाएगी।” यह आयोजन केवल एक सभा नहीं, बल्कि हर दिल तक संविधान की मर्यादा पहुंचाने का एक पवित्र संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर चिंता जताने वाली है। आज का शासन केवल घोषणाओं और शिलान्यास तक सिमट गया है। अंबाला में विकास के जो वादे किए गए, वे अधूरे पड़े हैं। जनता को ठोस परिणाम चाहिए, खोखले प्रतीक नहीं। वह दौर हरियाणा के सुनहरे युग का प्रतीक था पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन को याद करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि वह दौर हरियाणा के सुनहरे युग का प्रतीक था, जब किसान, युवा और मज़दूर सभी को समान अवसर और सम्मान मिला। आज प्रशासन में वह संवेदना और दिशा दिखाई नहीं देती। ‘संविधान बचाओ’ अभियान को एक वैचारिक आंदोलन बताते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा का एक पवित्र अभियान है। अंबाला इसकी पहली मशाल लेकर खड़ा है, जो पूरे प्रदेश को रोशन करेगा।

हरियाणा में सगी बहनें कैसे जलीं:45 साल का जेठ 20 साल छोटी साली से शादी की जिद पर अड़ा, इनकार बर्दाश्त नहीं कर सका

हरियाणा में सगी बहनें कैसे जलीं:45 साल का जेठ 20 साल छोटी साली से शादी की जिद पर अड़ा, इनकार बर्दाश्त नहीं कर सका हरियाणा के झज्जर में एक हफ्ते पहले सगी बहनें अपने ही घर में जिंदा जल गईं। जिसमें छोटी बहन निधि की मौत हो गई जबकि बड़ी बहन कोमल अभी भी PGI रोहतक में भर्ती है। सब इसे हादसा मानते रहे लेकिन अब खुलासा हुआ कि बड़ी बहन कोमल के जेठ ने दोनों को जिंदा जलाया। असल में 45 साल की उम्र का जेठ अपने भाई की 20 साल छोटी साली निधि (25) से शादी करना चाहता था। जब निधि ने इनकार किया तो जेठ ने पूरी साजिश रची और घर में घुसकर आग लगा दी। इस घटना की पूरी सच्चाई क्या है, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर झज्जर के गांव धारौली पहुंचा। जहां निधि के चचेरे भाई पूरनमल से बातचीत हुई तो उसने पूरी साजिश का खुलासा किया। पूरनमल ने वह वीडियो भी दिखाया, जिसमें जेठ कार में आते और घर में आग लगाने के बाद भागते हुए दिख रहा है। सबसे पहले दोनों बहनों के बारे में जानिए… 1. मां की मौत के बाद बुआ और मौसी ने पाला
चचेरे भाई पूरनमल ने बताया कि उसके चाचा अजीत सिंह की दो बेटियां निधि और कोमल थीं। चाची शर्मिला की करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी। उस वक्त दोनों बहनें छोटी थीं। पिता अजीत सिंह के कहने पर कोमल को उसकी बुआ समित्रा अपने गांव गुरुग्राम जिले के लांघड़ा गांव और निधि को उसकी मौसी ममता उर्फ सरोज अपने साथ रेवाड़ी जिले के गांव गाधला ले गई थी। दोनों ने वहीं रहकर अपनी पढ़ाई की थी। उसके चाचा गांव अपने मकान में अकेले रहते थे। 2. कोमल की शादी हुई तो गांव लौट आई दोनों बहने
पूरनमल के मुताबिक, करीब 6 साल बुआ ने कोमल की शादी रेवाड़ी जिले के गांव बुड़कावास निवासी तेज सिंह से कर दी। शादी के कुछ दिन बाद ही कोमल अपने पति तेज सिंह के साथ गांव धारौली आकर अपने पिता अजीत सिंह के पास रहने लगी। उसने मौसी के पास से छोटी बहन निधि को भी धारौली बुला लिया। अब घर में चार सदस्य रहने लगे थे। यहीं कोमल ने एक बेटे को जन्म दिया। 3. पिता हुए लापता, अकेली हो गई दोनों बहनें
पूरनमल के मुताबिक, दोनों बहनों को गांव आए ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि एक दिन उनके पिता अजीत सिंह लापता हो गए। हर जगह उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इससे दोनों बहनें दुखी रहने लगी। करीब तीन माह बाद कोमल का पति तेज सिंह भी काम के सिलसिले में बाहर चला गया। अब वह ज्यादातर बाहर ही रहता है। दोनों बहनें घर में ही रहकर सिलाई का काम करती थीं। घटना के दिन क्या हुआ.. 1. घर में लगी आग, जिंदा जल गई निधि, कोमल झुलसी
गांव धारौली के जिस मकान में हिंमाशु और कोमल अकेली रहती थी, वह करीब 1500 गज में है। मकान केवल एक कोने में बना हुआ है, बाकी हिस्सा खाली है। रविवार यानि 27 अप्रैल की देर रात करीब 12 बजे हिमांशु और कोमल के घर में अचानक आग लग गई। कोमल के शोर मचाने पर पड़ोसी आए और आग बुझाई। मगर, जब तक निधि की चारपाई पर जिंदा जलकर मौत हो गई थी, जबकि कोमल गंभीर रूप से झुलस गई थी। कोमल को रोहतक पीजीआई में एडमिट कराया गया था। 2. पुलिस ने माना हादसा, चचेरे भाई को था हत्या का शक
पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हादसा माना। मगर, चचेरे भाई पूरनमल ने पुलिस को बताया कि जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर से पेट्रोल की बदबू आ रही थी। मकान की दीवारों पर भी पेट्रोल के निशान थे। ऐसे में शक बढ़ा कि यह हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो परत दर परत सच्चाई बाहर आती गई। जेठ तक कैसे पहुंची पुलिस, 4 पॉइंट्स में जानिए 1. घटनास्थल से 100 मीटर दूर लगे CCTV में दिखा जेठ
दैनिक भास्कर से बातचीत में चचेरे भाई पूरनमल ने बताया- मैंने पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें पहले अज्ञात को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने मुझे जांच का भरोसा दिया लेकिन मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता था। इसलिए खुद ही गांव में लगे CCTV खंगालने शुरू किए। चाचा के मकान से करीब 100 मीटर दूर एक मकान में 27 अप्रैल की रात के CCTV फुटेज चेक किए तो उसमें गांव बुड़कावास का रहने वाला कोमल का जेठ नरेंद्र एक कार में आता दिखाई दिया। 2. पुलिस को सौंपी CCTV फुटेज, पुलिस ने जेठ को पकड़ा
पूरनमल ने यह CCTV फुटेज अगले ही दिन पुलिस को सौंप दी। इसके बाद झज्जर पुलिस के सीनियर अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। वहां से सबूत जुटाए गए। जांच के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कोमल के जेठ नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने कई जानकारियां पुलिस को दीं। 3. पंप से खरीदा 4 लीटर डीजल, आग लगाकर कर भाग गया
नरेंद्र से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया- 27 अप्रैल को नरेंद्र पहले रेवाड़ी जिले के एरिया के पेट्रोल पंप से 2 लीटर की 2 बोतलों में 4 लीटर डीजल लाया। उसके साथ 2 और लोग थे। फिर तीनों ने रास्ते में बीयर खरीद कर पी। इसके बाद वे झज्जर आ गए। फिर गांव धारौली पहुंचकर रात को 12 बजकर 41 मिनट पर घर की खिड़की से डीजल अंदर फेंका और आग लगा दी। इसी कमरे में कोमल और निधि सो रही थी।इस दौरान कार की नंबर प्लेट पर शैंपू लगाकर मिट्‌टी लगा दी थी ताकि कोई नंबर न देख सके। 4. शादी करना चाहता था, निधि ने कर दिया था इनकार
पुलिस के अनुसार डीजल छिड़ककर निधि की हत्या करने वाले कोमल का जेठ नरेंद्र ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह निधि से शादी करना चाहता था। निधि इसके लिए तैयार नहीं थी। इसकी वजह ये थी कि निधि केवल 25 साल की की थी। वहीं उसकी उम्र 45 साल है। वह हर हाल में निधि से शादी करना चाहता था। निधि के मना करने से उसे गुस्सा आ गया। इसलिए बदला लेने के लिए उसने यह वारदात कर डाली। पुलिस इस मामले में क्या कर रही… कोमल के बयान का इंतजार कर रही पुलिस
पुलिस लगातार रोहतक पीजीआई में भर्ती कोमल के बयान लेने के प्रयास कर रही है। मगर, अभी तक कोमल के अनफिट होने के कारण उसके बयान दर्ज हुए हैं। साल्हावास थाने के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि आरोपी अभी 5 दिन की रिमांड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है कि इस वारदात में उसके साथ कौन-कौन शामिल है। कैसे इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। इसके अलावा कोमल के बयान भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वहीं इकलौती इस मामले की चश्मदीद गवाह है। चचेरा भाई पुलिस की जांच से नाखुश
पूरनमल ने बताया कि पुलिस ने अभी तक एक ही आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार किया है, जबकि वीडियो फुटेज में उसके साथ कार में दो लोग और भी थे। पुलिस ने अभी तक उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है। उसने बताया कि जब मैंने इस बारे में पुलिस ने से पूछा तो जवाब दिया गया कि वे दोनों निर्दोष है, नरेंद्र उन्हें बहकाकर अपने साथ लाया था। पूरनमल ने पुलिस की इसी बात पर नाराजगी जताई है कि अन्य दोनों आरोपियों को पुलिस बचाना चाहती है।

डॉ. भावना मर्डर केस, आरोपी क्लर्क यूनिवर्सिटी से सस्पेंड:हिसार में हत्या के बाद अपने घर रेवाड़ी गया; मोबाइल झाड़ियों में छिपाया

डॉ. भावना मर्डर केस, आरोपी क्लर्क यूनिवर्सिटी से सस्पेंड:हिसार में हत्या के बाद अपने घर रेवाड़ी गया; मोबाइल झाड़ियों में छिपाया राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर आरोपी क्लर्क उदेश यादव को हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी(CCS HAU) ने सस्पेंड कर दिया है। यूनिवर्सिटी के मीडिया एडवाइजर संदीप आर्य ने बताया कि मर्डर केस में नाम आने पर यह कार्रवाई की गई है। इस बारे में शनिवार देर शाम ही आदेश जारी कर दिए गए। उदेश 2019 से यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर रूम में क्लर्क के पद पर काम कर रहा था। वहीं हिसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भावना की हत्या के बाद वह अपने घर रेवाड़ी के लिलोध गांव गया। यहां उसने घर के पीछे झाड़ियों में अपना मोबाइल छिपा दिया। शनिवार को हिसार की सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए उदेश को लेकर रेवाड़ी पहुंची। यहां घर के पास फोन बरामद किया गया। वह पेट्रोल की बोतल के बारे में भी कुछ नहीं बता रहा, जो उसके क्वार्टर से मिली थी। पुलिस ने बोतल को लेकर उसके घरवालों से भी पूछताछ की। पुलिस को शक है कि उदेश ने पहले पेट्रोल खरीदा और फिर भावना पर छिड़क कर आग लगा दी। अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि भावना 23 अप्रैल को खुद हिसार आई थी या उदेश ने उसे बुलाया था। पूछताछ में उदेश इनकार कर रहा है कि उसने भावना की हत्या नहीं की। पुलिस इन 3 सवालों के जवाब ढूंढ रही… 1. उदेश पेट्रोल कहां से लेकर आया?
पुलिस को शक है कि भावना को मारने की प्लानिंग उदेश ने पहले से ही बना ली थी। उदेश भावना से पीछा छुड़वाना चाहता था। उदेश को पता था कि भावना का दिल्ली में एग्जाम है, इसलिए पहले वह रेवाड़ी गया और वहां से पेट्रोल लेकर आया। हालांकि, उदेश मना कर रहा है कि वह पेट्रोल नहीं लेकर आया था। भावना खुद पेट्रोल लाई थी। मगर, पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही। 2. उदेश ने भावना को बुलाया या वो खुद आई?
पुलिस उदेश के फोन से यह पता लगाएगी कि उदेश ने भावना को फोन या मैसेज करके बुलाया था या भावना खुद आई। अभी पुलिस यही मानकर चल रही है कि उदेश ने ही भावना को बुलाया था। किसी को पता न चले इसलिए उसने क्वार्टर के पीछे से अंदर लाया। 3. भावना को जलाया या खुदकुशी की?
पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि भावना ने खुद तेल छिड़कर आग लगाई या झगड़े के बाद उदेश ने आग लगाई। इस एंगल पर भी जांच हो रही है कि कहीं उदेश ने तो भावना को मरने के लिए नहीं उकसाया। कभी मरने के लिए पेट्रोल और सब चीजें उदेश ने ही उपलब्ध कराई हों। वह भावना के जलने के बाद जानबूझकर उसे अस्पताल लेकर गया, ताकि कोई उस पर शक न करे। उदेश के क्वार्टर के पीछे मिली ईंटें
उदेश की पत्नी निक्की ने दावा किया था कि भावना उदेश से मिलने के लिए बिना बताए हिसार में उसके क्वार्टर पर पहुंची थी। क्वार्टर के पीछे वाली दीवार पर ईंटों के सहारे कूदकर अंदर आई। जांच में इतना जरूर दिखा कि क्वार्टर के पीछे वाली दीवार के सहारे ईंटें रखी हुईं थी। हालांकि यह दीवार करीब सवा 6 फुट की है। वहीं ईंटों की ऊंचाई करीब 1 फुट है। ऐसे में एक लड़की के लिए 5 फुट की ऊंचाई की दीवार अकेले फांदना संभव नहीं लगता। पत्नी भले ही भावना के खुद आने की बात कह रही हो लेकिन पुलिस मानकर चल रही है कि उदेश ने ही उसे अंदर लाने में मदद की। निक्की और भावना की वॉट्सऐप चैट के एंगल पर भी जांच
उदेश के परिवार ने पुलिस को पत्नी निक्की और भावना की चैट सौंपी है। चैट से पता चलता है कि उदेश लगातार भावना को इग्नोर कर रहा था। वह भावना से इतना परेशान हो चुका था कि उसके फोन तक नहीं उठाता था। भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी थी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। पुलिस से मिली चैट के मुताबिक भावना के जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ”मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी”। चैटिंग के दौरान निक्की ने उसे समझाने की कोशिश की। उदेश की पत्नी ने पुलिस को 60 पेज की चैट सौंपी थी। इनमें कुछ इस तरह की बातचीत सामने आई। उदेश की पत्नी और के 4 दावे… रिश्ते की बात चली, भावना उदेश से प्यार करने लगी
उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ, लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। मां ने शादी से इनकार किया, 35 लाख मांगे:
उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। मां मुनेश ने यह भी दावा किया कि भावना की मां ने उन्हें कहा था कि शादी करनी है तो भावना की फिलीपींस में पढ़ाई के 35 लाख रुपए खर्च करें। शादी से पहले उदेश ने पत्नी को अफेयर की बात बताई
निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई
निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। ****************************** ये खबरें भी पढ़ें :- उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। पढ़ें पूरी खबर पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा के लेफ्टिनेंट की श्रद्धांजलि सभा आज:पहलगाम में आतंकियों ने की हत्या; शादी के 7वें दिन पत्नी के सामने 3 गोलियां मारीं थी

हरियाणा के लेफ्टिनेंट की श्रद्धांजलि सभा आज:पहलगाम में आतंकियों ने की हत्या; शादी के 7वें दिन पत्नी के सामने 3 गोलियां मारीं थी हरियाणा में करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की आज (4 मई) श्रद्धांजलि सभा होगी। करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इसमें CM नायब सैनी भी आ सकते हैं। वहीं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण के अलावा करनाल जिले के MLA भी यहां पहुंचेंगे। यहां आने वालों के लिए करनाल क्लब, मीनार रोड और बीडीपीओ कार्यालय परिसर में पार्किंग बनाई गई है। CM सैनी ने कुछ दिन पहले परिवार को 50 लाख की मदद और एक मेंबर को नौकरी की घोषणा की थी। उसे भी इस सभा में पूरा किया जा सकता है। बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी। वे पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने गए थे। शादी के 7वें दिन हत्या, लेफ्टिनेंट नरवाल की कहानी लेफ्टिनेंट विनय की हत्या कैसे हुई, पत्नी हिमांशी ने बताया.. हमले के बदले पर हिमांशी ने क्या कहा… भाई की हत्या पर इकलौती बहन सृष्टि ने क्या कहा.. *************** ये खबरें भी पढ़ें.. पहले नेवी चीफ की बेटी की हिमांशी को चिट्‌ठी:बोलीं- आप फौजी की सच्ची पत्नी; पहलगाम हमले में मारे गए थे हरियाणा के लेफ्टिनेंट पहलगाम हमले में मारे गए हरियाणा के करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के लिए देश के पहले भारतीय मूल के नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी ललिता ने भावुक पत्र लिखा है। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा में 3 दिन बारिश का अलर्ट:60 KMPH से चलेंगी हवाएं, हिसार सबसे गर्म, तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे

हरियाणा में 3 दिन बारिश का अलर्ट:60 KMPH से चलेंगी हवाएं, हिसार सबसे गर्म, तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे हरियाणा में मौसम विभाग ने लगातार तीन दिन (रविवार, सोमवार और मंगलवार) बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। दूसरी ओर, शुक्रवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। इसका असर प्रदेश के तापमान पर भी देखने को मिला। बारिश के कारण तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री गिर गया है। 7 मई तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 7 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के आंशिक प्रभाव के कारण 3 मई की रात से 7 मई तक आंशिक बादल छाए रहने, बीच-बीच में हल्की से मध्यम हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भी संभावना है। जिससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने रविवार 4 मई को पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। जिसमें से 7 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल) में 25-50 फीसदी संभावना है, जबकि अन्य जिलों में 25 फीसदी तक संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होगी। पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में बारिश की 50-75 फीसदी संभावना है। वहीं, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत और सोनीपत में 25-50 फीसदी और अन्य जिलों में 25 फीसदी तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। जिसमें से सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार में बारिश की 25 फीसदी संभावना है और अन्य जिलों में 25-50 फीसदी बारिश की संभावना है। 7 मई को प्रदेश के 6 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल) में बारिश की 25 फीसदी संभावना है और अन्य जिलों के शुष्क रहने की संभावना है। ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार 4 मई रविवार को प्रदेश के 7 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात व पलवल) में मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। जहां पर 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेंगी, बादल छाए रहेंगे, गरज व चमक भी होगी। वहीं कैथल, जींद व पानीपत को ग्रीन जोन में रखा है और अन्य जिलों को यलो जोन में। वहीं 5 मई को पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर के लिए मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 13 जिलों में यलो अलर्ट व 6 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। वहीं 6 मई को 13 जिलों में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ हवाएं भी चलेंगी। वहीं 9 जिलों में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री बढ़ा, लेकिन सामान्य से अभी भी नीचे हरियाणा के अधिकतम तापमान में शनिवार को 5.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला हिसार का बालसमंद एरिया रहा। जहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश भर के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हिसार के बालसमंद इलाके के तापमान में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। जिसके बाद हिसार के बालसमंद का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

करनाल में स्टेपनी बदलते समय ड्राइवर की मौत:तेज रफ्तारा कार ने मारी टक्कर,दोनों गाड़ियों के बीच फंसकर हुई मौत

करनाल में स्टेपनी बदलते समय ड्राइवर की मौत:तेज रफ्तारा कार ने मारी टक्कर,दोनों गाड़ियों के बीच फंसकर हुई मौत हरियाणा के करनाल में शामगढ़ के पास एक टायर ने पिकअप ड्राइवर को टक्कर मार दी। ड्राइवर पिकअप गाड़ी की स्टेपनी बदल रहा था। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर दोनों गाड़ियों के बीच कुचला गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। नारायणगढ़ के पजलासा का रहने वाला था मृतक संदीप घटना में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नारायणगढ़ के पजलासा गांव निवासी 40 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। वह शनिवार को अपने भतीजे के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर किसी काम से निकला था। रास्ते में गाड़ी का टायर खराब हो गया। संदीप ने गाड़ी को डिवाइडर के पास साइड में खड़ा किया और स्टेपनी बदलने लगा। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आई और पिकअप को टक्कर मार दी। संदीप पिकअप और कार के बीच बुरी तरह फंस गया और वहीं दम तोड़ दिया। भतीजा किसी काम से दूर गया था, इसलिए बच गई जान हादसे के वक्त संदीप का भतीजा भी उसके साथ था, लेकिन वह किसी जरूरी काम के लिए कुछ दूरी पर गया हुआ था। संदीप के भतीजे ने बताया कि वह जैसे ही मौके पर लौटा, तो वह मंजर देख सन्न रह गया। उसने बताया कि चाचा संदीप के दो बच्चे हैं और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में स्विफ्ट कार का ड्राइवर भी हुआ घायल ​​​​​​​इस हादसे में स्विफ्ट कार का चालक भी घायल हो गया है। हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी ​​​​​​​मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआई जसविंद्र ने बताया कि पिकअप का टायर पंचर हो गया था। ड्राइवर संदीप डिवाइडर के पास गाड़ी को खड़ा कर स्टेपनी बदल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी। संदीप पिकअप और स्विफ्ट के बीच बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम को ही शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया था है। आज होगा पोस्टमार्टम, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई ​​​​​​​पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक संदीप के शव का पोस्टमॉर्टम करा आज शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

सोनीपत में बृजेंद्र सिंह बोले-पहलगाम हमले पर सरकार को समर्थन:पंजाब-हरियाणा विवाद दो देशों जैसा, संगठन मजबूत करेंगे, EVM में गड़बड़ी संभव

सोनीपत में बृजेंद्र सिंह बोले-पहलगाम हमले पर सरकार को समर्थन:पंजाब-हरियाणा विवाद दो देशों जैसा, संगठन मजबूत करेंगे, EVM में गड़बड़ी संभव सोनीपत के गोहाना में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह न्यायपथ यात्रा के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने तीन प्रमुख मुद्दों पर मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने गुजरात में हुए कांग्रेस अधिवेशन, पहलगांव में आतंकी हमले और पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने जैसे विषयों पर पार्टी का पक्ष रखा। साथ ही उन्होंने संगठन, कांग्रेस की रणनीति और EVM को लेकर भी खुलकर बातें रखी। कांग्रेस के अधिवेशन और जातिगत जनगणना पर बात इस प्रेसवार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा, सभी देश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अभी गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। इसमें जनता तक कांग्रेस की नीतियों पहुंचना और जातिगत जनगणना को लेकर भी बात रखनी है। इस बार जातिगत गणना होगी जो कांग्रेस ने मुद्दा उठाया हुआ था। पहलगांव आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा, दूसरा मुद्दा पहलगांव की घटना को आतंकियों द्वारा बड़ी निर्मम 28 लोगों की हत्या की। इसकी कांग्रेस निंदा करती है और कार्यवाही को लेकर सरकार के बिना किसी सवाल के समर्थन किया है। सवाल बहुत सारे हैं मगर अभी उन्हें एक तरफ कर सरकार को समर्थन है। ऐसी घटना को रोकी नहीं जा सकती मगर उसको रोकने के बड़े कदम उठाने चाहिए। ऐसी घटना करने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है, वह दुबारा कोई ऐसी घटना न कर पाए, उसको सबक सिखाना चाहिए। पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बयान
तीसरे मुद्दे पर उन्होंने कहा, पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकना है, ऐसा लग रहा कोई दो देशों के बीच विवाद चल रहा है। पंजाब के सीएम द्वारा अपने प्रदेश में नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। कांग्रेस का स्टैंड दोनों राज्यों में अलग-अलग है के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दो राज्यों के जब मुद्दे हो जाते हैं, राज्य के हिसाब से पार्टी के विषय अलग हो जाते हैं। कांग्रेस संगठन की स्थिति पर बृजेंद्र सिंह का कहना
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का अब तक संगठन नहीं बना है के सवाल का जवाब देते हुए बृजेंद्र सिंह बोले, यह ठीक है, मगर अभी कांग्रेस का जो गुजरात में अधिवेशन हुआ उसमें यह बात रखी गई कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। अभी जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन नहीं बना है, जिसका खामियाजा हम चुनाव में देख चुके हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी एक मुहिम से बनी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में एक मंच और पोस्टरों के एक साथ कांग्रेस के नेता नहीं दिखाई देते हैं। इस पर भी कहा कि कांग्रेस का संगठन नहीं होने से सभी नेताओं के पोस्टर में नहीं हो सकते हैं। कांग्रेस में सभी नेता अपने-अपने स्तर पर कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। 2014 में सभी नेता एक साथ थे जब मैंने कांग्रेस जॉइन की थी। EVM में गड़बड़ी को लेकर बयान
EVM को लेकर उन्होंने कहा, EVM में गड़बड़ी को लेकर कहा कि हमारा यह एजेंडा बहुत लंबा है। यह EVM में गड़बड़ी हो सकती है, यहां तक अमेरिका के एलन मस्क ने भी कहा है ऐसी कोई मशीन नहीं जिसे हैक नहीं किया जा सकता है। वहीं अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक वोट की तरफ जाने पर भी उन्होंने साफ मना कर दिया है। उनका कहना है EVM को हैक किया जा सकता है।

अंबाला में वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तान से मिली धमकी:बोले-आतंकी ने मैसेज कर लिखा- तेरे दिमाग में गोली मारेंगे; IG-SP को शिकायत भेजी

अंबाला में वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तान से मिली धमकी:बोले-आतंकी ने मैसेज कर लिखा- तेरे दिमाग में गोली मारेंगे; IG-SP को शिकायत भेजी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आज पाकिस्तानी आतंकवादी ने धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरे दिमाग में गोली मारेंगे’। आतंकी ने पाकिस्तानी नंबर से धमकी के साथ गाली गलौच भी किया, जिसकी शिकायत वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के एडीजीपी सीआईडी, अंबाला के आईजी, अंबाला के एसपी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों को लिखित में दी है। वीरेश शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगातार पाकिस्तानी आतंकी संगठन और खालिस्तानी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं क्योंकि मैं पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ बोल रहा हूं, और पहलगांव घटना के बाद लगातार पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है, जिस कारण पाकिस्तानी आतंकवादी भी उन्हें मौत के घाट उतारना चाहते हैं। शांडिल्य बोले- स्लीपर सेल से मिलकर मेरी हत्या करवा सकते हैं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मेरी आवाज को दबाने के लिए और लोगों में दहशत डालने के लिए मेरे ऊपर पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में बैठे अपने स्लीपर सेल से मिलकर मेरी हत्या करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबर से उनके मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया कि तेरे दिमाग में गोली मारेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 साल से पाकिस्तानी आतंकी संगठनों सहित खालिस्तानी मुहिम के साथ-साथ बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कानूनी व जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं, और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से जन आंदोलन छेड़े हुए हैं। आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी शांडिल्य ने कहा कि उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित खालिस्तानियों के खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज हैं जो अंबाला और पंजाब में दोनों जगहों पर है। उन्होंने कहा कि उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले कुछ खालिस्तानियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी।

रोहतक में किसान सभा बोले-टिकैत की पगड़ी फेंकना शर्मनाक:यूपी सरकार चुप क्यों, सांप्रदायिकता फैला रहे असामाजिक तत्व, आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश

रोहतक में किसान सभा बोले-टिकैत की पगड़ी फेंकना शर्मनाक:यूपी सरकार चुप क्यों, सांप्रदायिकता फैला रहे असामाजिक तत्व, आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा ने संयुक्त किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा की। किसान सभा के नेताओं ने कहा कि राकेश टिकैत पर हमला किसान मजदूरों पर हमला है और यूपी सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेना कई सवाल खड़े कर रहा है। किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित सिंह ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी हमले के खिलाफ कल मुजफ्फरनगर में एक रोष सभा के आयोजन में राकेश टिकैत भी आमंत्रित थे। उनके वहां पहुंचने पर योजनाबद्ध ढंग से सांप्रदायिक उन्मादी गिरोह ने हिंसक हमला किया और उनकी पगड़ी उतार कर फेंकने जैसी असभ्य और सामाजिक परंपराओं को लांघने का साहस किया। मोदी-मोदी के लगा रहे थे नारे
सुमित सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। इस कायराना हमले की देश भर में व्यापक निंदा हो रही है। परंतु अभी तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा इस गंभीर हमले की निंदा न करना, अनेक सवाल खड़े कर रहा है। ओछी राजनीति करने पर उतारू असामाजिक तत्व
सुमित सिंह ने कहा कि पहलगाम के बर्बरता पूर्ण आतंकी हमले के उपरांत कुछ कट्टरता वादी सांप्रदायिक तत्व इसे राजनीतिक रंग देकर देश के भीतर अल्पसंख्यकों, कश्मीर के लोगों, धर्मनिरपेक्ष संगठनों और राष्ट्रीय एकता व अखंडता में विश्वास रखने वाली ताकतों को निशाना बनाकर ओछी राजनीति करने पर उतारू हैं। आतंकवादियों के मंसूबे पूरे कर रहे असामाजिक तत्व
सुमित सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक हरकतें करने वाले आतंकवादियों के मंसूबों को पूरा कर रहे हैं। राकेश टिकैत पर किया गया हमला एक व्यक्ति विशेष पर हमला नहीं, बल्कि समूचे किसान मजदूर आंदोलन पर हमला है जिसका अनुकूल जवाब देने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। रोष सभा में राकेश टिकट की उछाली थी पगड़ी बता दें कि पहलगाम के आतंकवादी हमले के खिलाफ शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक रोष सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत को बुलाया गया था। रोष सभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की की और उनकी पगड़ी को उतारकर फेंक दिया था। इसी मामले को लेकर किसानों में रोष बढ़ रहा है। साथ ही ऐसा काम करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।

जींद में मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की रेड:MTP किट बेचते संचालक काबू, 800 रुपए में बेच रहा था, नहीं दिखा सका दस्तावेज

जींद में मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की रेड:MTP किट बेचते संचालक काबू, 800 रुपए में बेच रहा था, नहीं दिखा सका दस्तावेज जींद में एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल, डा. सुनील व डा. प्रीति की संयुक्त टीम ने रेड की। रेड के दौरान यहां MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट बरामद हुई। इसे बिना डॉक्टर की परमिशन के किसी को भी नहीं दिया जा सकता। सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी कि सफीदों में शर्मा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित एमटीपी किट बेची जा रही हैं। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने टीम का गठन किया। इसमें डा. सुनील व डा. प्रीति को शामिल किया गया। फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा स्टोर पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को एमपीटी किट लेने के लिए शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा। एमटीपी किट की कीमत स्टोर संचालक द्वारा 800 रुपए बताई गई। जैसे ही ग्राहक को स्टोर संचालक ने एमटीपी किट दी तो ग्राहक ने टीम की तरफ इशारा कर दिया। इस पर टीम ने एमटीपी किट तथा 800 रुपए बरामद कर लिए। टीम द्वारा शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज से एमटीपी किट के संबंध में डॉक्टरी पर्चा व उसका बिल मांगा तो वह दिखाने में नाकाम रहा। ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने बताया कि केमिस्ट के पास से एमटीपी किट बरामद हुई है। पुलिस बोधराज से एमपीटी किट लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।