सीएम कुरुक्षेत्र में खेलेंगे आज फूलों की होली:3 बजे पहुंचेंगे सैनी; लगातार 2 चुनावों में मिली जीत को करेंगे सेलिब्रेट

सीएम कुरुक्षेत्र में खेलेंगे आज फूलों की होली:3 बजे पहुंचेंगे सैनी; लगातार 2 चुनावों में मिली जीत को करेंगे सेलिब्रेट कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी नगर निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद लोगों के साथ आज फूलों की होली खेलेंगे। सीएम सैनी के साथ होली खेलने को लेकर BJP कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। इस होली कार्यक्रम और सीएम के आगमन को लेकर शहर में भव्य तैयारियां की जा रही है। सीएम नायब सैनी के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी भी कार्यक्रम में आएंगी। लाडवा के ब्लू हेवन पैलेस में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर सीएम के प्रतिनिधि कैलाश सैनी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुके हैं। उधर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी की गई। पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। सीएम के लिए यह होली खास सीएम नायब सैनी के लिए यह होली बेहद खास है। नायब सैनी को सीएम पद पर रहते हुए 1 साल का समय पूरा हो चुका है। पिछले साल 12 मार्च को उन्होंने पहली बार सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी। हालांकि उसके बाद प्रदेश में दोबारा से विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। 2 जीत का करेंगे सेलिब्रेट सीएम पद पर रहते हुए नायब सैनी की यह दूसरी होली है। इस 1 साल के दौरान नायब सैनी के नेतृत्व में BJP ने पहले विधानसभा और अब निकाय चुनाव में जीत दर्ज की है। इसलिए सीएम नायब सैनी इस जीत को अपनी धर्मपत्नी सुमन के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में फूलों की होली खेलकर सेलिब्रेट करेंगे। सीएम दोपहर करीब 3 बजे लाडवा आएंगे। वे यहां करीब 2 घंटे कार्यकर्ताओं के बीच में रहेंगे।

भिवानी में भाजपा के इकलौते नगर पालिका अध्यक्ष:सुंदर अत्री बोले- 18 घंटे करेंगे काम, स्टेडियम-रेलवे अंडरपास और खेतों तक रास्ता बनाने का लक्ष्य

भिवानी में भाजपा के इकलौते नगर पालिका अध्यक्ष:सुंदर अत्री बोले- 18 घंटे करेंगे काम, स्टेडियम-रेलवे अंडरपास और खेतों तक रास्ता बनाने का लक्ष्य भिवानी जिले की तीनों नगर पालिकाओं में से एकमात्र भाजपा अध्यक्ष चुने गए सुंदर अत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्टेडियम, रेलवे अंडरपास और खेतों तक सड़क बनवाना रहेगी। वे 24 में से 18 घंटे काम करेंगे, ताकि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतर सकें। बता दें कि बवानीखेड़ा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इनमें से 10 ने निर्दलीय और एक (सुंदर अत्री) ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था। सुंदर अत्री ने 1385 वोटों से चुनाव जीता। सुंदर अत्री को 5202 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहे पंकज मेहता को 3817 वोट मिले। बवानीखेड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष सुंदर अत्री से बातचीत
प्रश्न : जीत पर क्या कहेंगे?
सुंदर अत्री: चुनाव के रूप में जो त्योहार मनाया गया था, उसमें अपार स्नेह व जीत मिली है। उसके लिए सबको बधाई।
प्रश्न: पहले इतनी बड़ी जीत के लिए क्या आश्वस्त थे?
सुंदर अत्री : जी, बिल्कुल। अंदरूनी कांफिडेंस बोलता था, जो जनता का प्यार है। सबसे बड़ी बात कि देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था। उसी दिन से खुशी महसूस हो गई थी। अपने आप को यह लगा था कि हम 100 प्रतिशत विजयी होंगे।
प्रश्न: भाजपा ने केवल बवानीखेड़ा से ही उम्मीदवार उतारे थे। सिवानी-लोहारू से नहीं उतारे क्यों?
सुंदर अत्री: हमारा वोट बैंक भाजपा के साथ रहा है। हमारा स्थानीय विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की जन्मभूमि भी बवानीखेड़ा शहर ही है। कॉमन-सी बात है कि शहर ने तीसरी बार भाजपा को वोट दिए थे। उसी के अनुसार यहां प्रत्याशी बनाया था। प्रश्न: क्या मुद्दे रहेंगे, जिन पर पहले काम पहले करेंगे?
सुंदर अत्री : सबसे बड़ी बात तो हमारे यहां बच्चों के लिए खेल स्टेडियम है। रेलवे अंडर पास का मुद्दा है। खेतों के रास्ते हैं। अब तो मुझे लगता है कि 24 घंटे में से 18 घंटे काम करके लोगों की सेवा करनी है। यूं दिखाना है कि जिस प्रकार से पार्टी की नीयत व नीति के हिसाब से उन पर पार्टी ने विश्वास जताया। उस पर खरा उतरेंगे। जो जनता ने इतनी भारी बहुमत से वोट दिया है, उसकी तसल्ली के लिए तो सवाया उतरेंगे। काम करने का जुनून है और मेरा कुछ अनुभव भी है। दादू नगरी को साथ लेकर 100 प्रतिशत शहर में विकास करेंगे। आने वाले समय में यह दिखाएंगे कि कुछ चेंज हुआ है। प्रश्न : चुनाव जीतने का क्या कारण मानते हैं?
सुंदर अत्री : सबसे बड़ा कारण यह है कि भाजपा का प्रत्याशी होने के नाते, भाजपा की जो सबका साथ-सबका विकास की नीति रही है। उसके अनुसार हर लोगों की सहमति बनी और उन्होंने विश्वास जताया। कमल का फूल खिलाने के लिए भारी ताकत लगाई।

पानीपत में बीच सड़क पर 2 दोस्तों की पिटाई:बहन को परेशान करता था आरोपी, विरोध करने पर रास्ता रोक कर की वारदात

पानीपत में बीच सड़क पर 2 दोस्तों की पिटाई:बहन को परेशान करता था आरोपी, विरोध करने पर रास्ता रोक कर की वारदात पानीपत जिले के समालखा कस्बे में दो दोस्तों की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। दरअसल, आरोपियों में से एक कई दिनों से एक लड़की को परेशान कर रहा था। उसे ऐसा न करने के लिए कई बार चेतावनी दी गई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सड़क जाम कर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दोनों घायलों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोस्त के लिए दवा लेने जा रहा था युवती का भाई समालखा थाने में दी शिकायत में सूरज ने बताया कि वह जौरासी रोड का रहने वाला है। वे छह भाई-बहन हैं। 11 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे वह बाइक पर सवार होकर सीताराम कॉलोनी निवासी रियाज के लिए दवा लेने जा रहा था। रास्ते में गीता स्कूल के सामने गली में गौरव, सन्नी, ऋषि व भापरा निवासी एक अन्य युवक खड़े थे। उन्होंने उसकी बाइक का रास्ता रोक लिया और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गौरव ने हाथ में लिए डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। बाकी लोगों ने रियाज के साथ मारपीट की। दोनों की बुरी तरह पिटाई करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूरज ने बताया कि गौरव अक्सर उसकी बहन को परेशान करता है। उसे कई बार ऐसा न करने के लिए मना भी किया है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।

हरियाणा में जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती:सरकार ने HPSC को भेजी डिमांड; 2424 पद भरे जाएंगे, वेतन 1.82 लाख होगा

हरियाणा में जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती:सरकार ने HPSC को भेजी डिमांड; 2424 पद भरे जाएंगे, वेतन 1.82 लाख होगा हरियाणा सरकार कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसको लेकर सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग को कॉलेज कैडर ग्रुप वी के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरने के लिए डिमांड भेजी है। एचपीएससी से सिफारिश मिलते ही रिक्त पदों को तुरंत भर दिया जाएगा। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजबीर फरटिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। ये पूछा था राजबीर फरटिया ने सवाल राजबीर फरटिया ने कहा कि भिवानी के सिवानी में सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी और समाजशास्त्र के लेक्चररों के पद खाली हैं। यहां पर विज्ञान विषय के अस्थाई लैक्चरर कार्यरत हैं। कॉलेज में इन विषयों के स्थायी लेक्चररों की नियुक्ति कब तक किए जाने की संभावना है। इस पर उच्चतर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपरोक्त कॉलेज में कुल 4 पद रिक्त हैं। फिर भी विषय अनुसार कोई कमी है तो उसे भी जल्द भर दिया जाएगा। वहीं राजबीर फरटिया ने लोहारू में एनसीसी की सुविधा देने की भी मांग की। ये होनी चाहिए योग्यता असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए HPSC की ओर से योग्यता निर्धारित की गई है। युवाओं को किसी भी विश्वविद्यालय से 55% अंक के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड भी होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 1.82 लाख तक होगी सैलरी इन पदों पर भर्ती के लिए HPSC की ओर से आयु सीमा निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों की एज लिमिट में छूट मिलेगी। इन पदों के लिए 57,700 रुपए से लेकर 182,400 तक सैलरी होगी। चयन प्रक्रिया के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू किया जाएगा।

हुड्डा के गढ़ में कांग्रेस सिर्फ 2 वार्डों में जीती:रोहतक निगम में पूर्व मंत्री की बेटी भी हारी, वार्ड 14 से कंचन खुराना तीसरी बार विजयी

हुड्डा के गढ़ में कांग्रेस सिर्फ 2 वार्डों में जीती:रोहतक निगम में पूर्व मंत्री की बेटी भी हारी, वार्ड 14 से कंचन खुराना तीसरी बार विजयी रोहतक जिले में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से हार गई। चुनाव से पहले किए गए दावे सभी खोखले साबित हुए। भाजपा ने एक बार फिर रोहतक की सत्ता पर कब्जा किया और मेयर के साथ-साथ 14 पार्षद भी जीतने में कामयाब रही। नगर निगम के 22 वार्डों की बात करें तो कांग्रेस के पास सिर्फ 2 सीटें बची हैं, जो पहली बार कांग्रेस की झोली में आई हैं। जबकि जिन वार्डों में कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब प्रत्याशी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि समीकरण कैसे बदल गए, कहां खामियां रह गईं। वार्ड 19 में पहली बार दिखा पंजा वार्ड 19 की बात करें तो यहां अब तक भाजपा का कमल ही खिलता रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जयकिशन राजोतिया लगातार 5 बार एमसी रहे। इसके बाद भाजपा की दीपिका नारा पार्षद बनीं। लेकिन इस बार कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोयल ने बाजी मार ली और जीत दर्ज की। वार्ड 14 में फिर खिला कमल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कलानौर विधायक शकुंतला खटक का घर जिस वार्ड में है, वहां एक बार फिर भाजपा कमल खिलाने में कामयाब रही। भाजपा की कंचन खुराना लगातार तीसरी बार जीतीं, जबकि इससे पहले कंचन खुराना के पति अशोक खुराना इसी वार्ड से एमसी रह चुके हैं। वार्ड 14 में कंचन का मुकाबला पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा की बेटी से था। पूर्व मंत्री भी अपनी बेटी को जिताने में सफल नहीं हो पाए। जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पूर्व मंत्री की बेटी के लिए वार्ड में एक दिन प्रचार किया था। इसके बावजूद कंचन खुराना सीट जीतने में कामयाब रहीं। वार्ड 17 में कांग्रेस के दिग्गज हारे वार्ड 17 की बात करें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लगातार पार्षद चुने जा रहे गुलशन ईशपुनियानी का मुकाबला भाजपा पार्षद डिंपल जैन से था। पहले दोनों अलग-अलग वार्ड से पार्षद थे, लेकिन इस बार जब उनके वार्ड एक हो गए तो डिंपल जैन ने गुलशन ईशपुनियानी को हराकर जीत हासिल की। मेयर प्रत्याशी निराश कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई की बात करें तो वे निराश दिखे। 13 राउंड की मतगणना के दौरान सूरजमल किलोई और राम अवतार वाल्मीकि के बीच एक बार भी मुकाबला नहीं हुआ। हर राउंड में राम अवतार की बढ़त बढ़ती गई। अंत तक राम अवतार वाल्मीकि की बढ़त 45 हजार को पार कर गई, जिससे सूरजमल निराश दिखे।

हरियाणा में आज 10वीं-12वीं और डीएलएड की परीक्षाएं:40 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम, अब तक 405 नकलची पकड़े, बुधवार को 6 पर्यवेक्षक हटाए

हरियाणा में आज 10वीं-12वीं और डीएलएड की परीक्षाएं:40 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम, अब तक 405 नकलची पकड़े, बुधवार को 6 पर्यवेक्षक हटाए हरियाणा में गुरुवार को 10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा में प्रदेशभर से 40 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) की पंजाबी विषय की परीक्षा में 28538 विद्यार्थी शामिल होंगे। सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) कंप्यूटर और आईटी/आईटीईएस विषय की परीक्षा में 11086 विद्यार्थी और डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) गणित शिक्षा प्रवीणता एवं शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा में 406 छात्र-शिक्षक शामिल होंगे। बता दें कि अब तक हुई बोर्ड परीक्षाओं में कुल 405 नकलची पकड़े गए हैं। जिनमें से बुधवार को प्रदेशभर में हुई 12वीं (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा में 24 नकलची पकड़े गए। अब तक 44 सुपरवाइजर और 1 क्लर्क को रिलीव किया जा चुका है। जिनमें से बुधवार को आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 6 पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। 5.16 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल
सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।

हरियाणा में होली पर बारिश के आसार:आज छाए रहेंगे बादल, 3 दिन बाद चलेंगी तेज हवाएं, फरीदाबाद में पारा 34.3°C सेल्सियस पहुंचा

हरियाणा में होली पर बारिश के आसार:आज छाए रहेंगे बादल, 3 दिन बाद चलेंगी तेज हवाएं, फरीदाबाद में पारा 34.3°C सेल्सियस पहुंचा हरियाणा में आज गुरुवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। 14 मार्च से 16 मार्च तक हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 16 मार्च के बाद राजस्थान की सीमा से लगते हरियाणा के जिलों में तेज हवाएं और तूफान का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी हवाओं से प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी। इससे दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। वहीं, मौजूदा स्थिति में दिन के तापमान में हर दिन 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है। हरियाणा में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। वहीं, रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल हरियाणा में रात का तापमान ज्यादातर जिलों में 15 डिग्री से 16 डिग्री के बीच है। पलवल और रोहतक में तापमान 18 डिग्री पर पहुंच गया है। हरियाणा में आज छाए रहेंगे बादल चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 16 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 13 मार्च के दौरान बीच-बीच में हवाओं के रुख में बदलाव के कारण राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। 13 मार्च रात से 15 मार्च तक बारिश संभव हरियाणा में 13 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने की संभावना है। इसके चलते 13 मार्च रात से 15 मार्च तक राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहने और हवाएं चलने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है तथा 16 मार्च को राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते दिन के तापमान में मामूली गिरावट और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।

गुरुग्राम में कांग्रेस नहीं बागियों ने दी भाजपा को टक्कर:राव इंद्रजीत वर्सेज राव नरबीर के समीकरण बने, कांग्रेसी सीमा पाहुजा के पति भी हारे

गुरुग्राम में कांग्रेस नहीं बागियों ने दी भाजपा को टक्कर:राव इंद्रजीत वर्सेज राव नरबीर के समीकरण बने, कांग्रेसी सीमा पाहुजा के पति भी हारे गुरुग्राम के मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, लेकिन वार्ड चुनाव में बागियों ने ही भाजपा का खेल बिगाड़ने का काम किया। निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे आधा दर्जन बागियों ने भाजपा प्रत्याशियों को हरा दिया। जबकि कांग्रेस के केवल तीन प्रत्याशी ही जीतने में कामयाब रहे, लेकिन मेयर प्रत्याशी पौने दो लाख वोट से हार गई तो उनके पति पवन पाहुजा भी वार्ड 32 से 3595 वोट के बड़े मार्जन से चुनाव हारे। राव इंद्रजीत वर्सेज राव नरबीर गुरुग्राम में इस बार साउथ हरियाणा के दिग्गज राव इंद्रजीत वर्सेज राव नरबीर चुनाव देखने को मिला। मेयर राजरानी मल्होत्रा और उनके पति आरएसएस बैकग्राउंड से हैं, इसलिए दोनों बड़े नेताओं ने उनका सहयोग किया, लेकिन वार्डों में अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए पैरवी की। राव इंद्रजीत के जिन समर्थकों का टिकट कटा, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर अपनी ताकत दिखाई और जीत भी हासिल की। हारने वालों में राव नरबीर के समर्थक ज्यादा बताए जा रहे हैं। ये रहे चर्चित वार्ड -चर्चित वार्ड की बात करें तो सबसे पहले वार्ड एक में भाजपा के प्रत्याशी सुंदर सिंह राव इंद्रजीत के समर्थक हैं तो खुद को राव नरबीर का नजदीकी बताकर चुनाव मैदान में उतरे साहब राम चुनाव हार गए। साहब राम का साइबर सिटी के डवलपमेंट में काफी योगदान रहा है और वे उस समय नाथूपुर के सरपंच हुआ करते थे। -वार्ड दो से पूर्व मेयर विमल यादव ने बागी होकर अपनी पत्नी रिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन वह हार गई। -वार्ड 3 में दो निर्दलीयों में टक्कर थी और यहां राकेश यादव 1880 वोटों से जीत गए। इस वार्ड में भाजपा और कांग्रेस तीसरे और चौथे नंबर पर रही। -वार्ड 6 के दौलताबाद गांव में राव नरबीर सिंह ने उन्हें वोट नहीं देने को लेकर खरी खोटी सुनाई तो नाराज लोगों ने फिर से उन्हें झटका दे दिया और अपने गांव के कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल को 1200 वोट से जीत दिलवाई। -वार्ड 23 में पहले तीन नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे और कुनाल यादव ने जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी यहां चौथे नंबर पर रहा। नोटा से भी फिसड्‌डी रहे पांच प्रत्याशी -इस चुनाव में नोटा का भी जलवा देखने को मिला। मेयर चुनाव में 15911 मतदाताओं ने दोनों प्रत्याशियों को नापसंद किया और नोटा का विकल्प चुनाव। तो पार्षद चुनाव में पांच प्रत्याशियों से नोटा आगे रहा। वार्ड 28 से नौ प्रत्याशी थे और यहां निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर सिंह को नोटा से भी कम केवल 32 वोट मिले। इसी तरह वार्ड 29 से दीपशिखा और भावना, वार्ड 31 से अमित कुमार और वार्ड 34 से राखी को नोटा से कम वोट मिले। प्रधानमंत्री ने दी बधाई एक गांव से तीन प्रत्याशी वार्ड नंबर पांच से चौकाने वाला रिजल्ट प्राप्त हुआ, यहां से भाजपा के राकेश राणा एक नजदीकी मुकाबले में 761 वोट से हार गए। खास बात ये रही है उनके गांव बजघेड़ा के रहने वाले जजपा प्रत्याशी रामअवतार राणा ने उन्हें हराया। इस वार्ड के चार प्रत्याशियों में से तीन तो अकेले बजघेड़ा गांव से राकेश राणा, रामअवतार और पिंकी बीर सिंह राणा मैदान में थे। यहां से रामअवतार राणा ने जीत हासिल कर जजपा का भी खाता खोला। चार बार गिनती, फिर दो वोट से जीते महावीर वार्ड 10 का चुनाव काफी रोचक रहा। यहां निर्दलीय महावीर यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को मात्र दो वोट से हराया, लेकिन भाजपा के अजीत यादव इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं थे। उन्होंने चार बार गिनती करवाई। हालांकि चारों बार महावीर यादव जीते। उनके समर्थकों ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। तब जाकर बार बार गिनती का कार्य रोक कर महावीर यादव को विजेता घोषित किया गया।

सिरसा में अब नप उपाध्यक्ष पद पर हलोपा की नजर:बीजेपी सिंबल पर जीते कांडा समर्थक, पिछली बार 6 महीने बनाई थी चेयरपर्सन

सिरसा में अब नप उपाध्यक्ष पद पर हलोपा की नजर:बीजेपी सिंबल पर जीते कांडा समर्थक, पिछली बार 6 महीने बनाई थी चेयरपर्सन हरियाणा के सिरसा शहर में हुए नगर परिषद चुनाव में भाजपा और हरियाणा लोकहित पार्टी के गठबंधन को जबरदस्त जीत मिली है। चेयरमैन पद के साथ-साथ 32 में से 20 वार्डों में बीजेपी के पार्षद बने हैं। बेशक, चेयरमैन और पार्षद पद के उम्मीदवार भाजपा के सिंबल पर लड़े थे। मगर जीते हुए पार्षदों में कई चेहरे पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के समर्थक हैं। ऐसे में अब वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर कांडा बंधु अपने किसी समर्थक को बिठाने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को आए निकाय चुनाव के नतीजों में दूसरी बार बीजेपी का चेयरमैन बना है। इससे पहले शीला सहगल साल 2016 में बीजेपी की चेयरपर्सन बनी थी। इस बार निकाय चुनाव में कांडा बंधुओं ने बीजेपी के लिए काम किया है। हालांकि, गोबिंद कांडा का दावा है कि वाइस चेयरमैन को लेकर नाम ऊपर से ही आएगा। पार्टी के सिस्टम के हिसाब से ही व्यवस्था बनेगी।
यह हैं बने हैं बीजेपी-हलोपा समर्थक पार्षद वार्ड नंबर 4 से सनप्रीत सोढ़ी, वार्ड नंबर 5 से जसपाल सिंह, वार्ड नंबर 7 से सुमन शर्मा, वार्ड नंबर 11 के पार्षद राजन शर्मा, वार्ड 12 से दीपक बंसल, वार्ड 13 से मनीष कुमार, वार्ड नंबर 14 के पार्षद अंग्रेज बठला, वार्ड नंबर 15 से हेमकांत शर्मा, वार्ड नंबर 17 की पार्षद मोनिका सर्राफ, वार्ड नंबर 19 की पार्षद रुबी सेठी, वार्ड नंबर 20 से संजीव रातुसरिया, वार्ड नंबर 21 की पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला, वार्ड 23 से कुसुम, वार्ड 24 से विक्रम सैनी, वार्ड 25 से पूजा रानी, वार्ड 27 से मनमोहन मिड्ढा, वार्ड 28 से जोगिंद्र सिंह, वार्ड 29 से राखी मौर्य, वार्ड 31 से अनु मल्होत्रा, वार्ड 32 से आशा रानी बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीते हैं। इनमें से 10 से अधिक पार्षद गोपाल कांडा के समर्थक बने हैं। अग्रवाल समाज के हिस्से आ सकता है वाइस चेयरमैन पद शहर में अग्रवाल समाज, पंजाबी समाज, सैनी समाज व एससी वर्ग का बड़ा वोट बैंक हैं। पंजाबी समाज से विधायक गोकुल सेतिया बने हुए हैं। एससी समाज से अब बीजेपी का चेयरमैन हो गया है। ऐसे में वाइस चेयरमैन पद अग्रवाल समाज को देकर बड़े वोट बैंक को बीजेपी साधने का काम कर सकती है। गोपाल-गोबिंद ही रहे प्रमुख रणनीतिकार बेशक, चुनाव भाजपा के सिंबल पर लड़ा गया, लेकिन चुनावी रणनीति के रणनीतिकार गोपाल कांडा व उनके भाई गोबिंद कांडा ही रहे। चेयरमैन पद के प्रत्याशी वीर शांतिस्वरूप तो पूरी तरह गोपाल-गोबिंद की शरण में ही रहे। यही कारण है कि जीत के बाद पहले बीजेपी दफ्तर जाने के बजाय वह तारा बाबा की कुटिया में गए। जहां से गोपाल-गोबिंद के साथ विजयी जुलूस निकाला। इसके बाद बीजेपी दफ्तर में जाकर बीजेपी के नेताओं से मिले। पिछली बार 6 महीने रही थी हलोपा की चेयरपर्सन
साल 2016 में हुए नगर परिषद चुनाव में भी हलोपा के कई पार्षद बने थे। उस समय शुरुआत में हलोपा-कांग्रेस का गठबंधन रहा था। मगर तब चेयरपर्सन भाजपा की सेतिया गुट के सहयोग से बनी। हालांकि, अप्रैल 2021 में कांडा बंधुओं ने पार्षदों का समर्थन लेकर अपनी पार्टी की पार्षद रीना सेठी को चेयरपर्सन बनवाया था। वह अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक छह महीने के लिए चेयरपर्सन रही।

पंचकूला में होली पर 320 पुलिसकर्मी तैनात:35 नाके लगाए, 6 एसीपी को जिम्मेदारी; बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ने पर होगी कार्रवाई

पंचकूला में होली पर 320 पुलिसकर्मी तैनात:35 नाके लगाए, 6 एसीपी को जिम्मेदारी; बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ने पर होगी कार्रवाई पंचकूला जिले में होली के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 320 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। जिसकी जिम्मेदारी 6 एसीपी को दी है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी व चौकी इन्चार्ज अपने क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सुचारू रखने के लिए शहर में 35 नाके लगाए है। जिसमें से 16 विशेष नाके एल्कोसेंसर के साथ लगाए हैं। जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। लगातार गश्त करेगी पुलिस टीम पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में 29 राइडर, 18 ईआरपी व 25 क्यूआरटी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करेगी और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कन्ट्रोल रुम पंचकूला द्वारा सभी थाना प्रभारी, चौकी इन्चार्ज, पीसीआर, राइडर से तालमेल रखकर सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सकेगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि त्योहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए सख्ती के साथ निपटा जाएगा। यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सभी पीसीआर, राइडर्स व क्यूआरटी चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी अव्यवस्था की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटें। इसके अतिरिक्त मार्केट, माल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए विशेष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मोडिफाइड साइलैंसर से पटाखे फोड़ने पर होगी कार्रवाई मोडिफाइड साइलैंसर वाली बुलेट बाइक द्वारा पटाखे की आवाजें निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व नशा आदि का सेवन कर हुड़दंग बाजी करता है या किसी भी प्रकार से अव्यवस्था की स्थिति पैदा करता है, तो तुरंत नजदीकी थाना, चौकी या डायल 112 पर सूचना दें।