भाजपा का दावा-पंजाब बोर्ड एग्जाम में AAP से जुड़े सवाल:विनीत जोशी बोले-सरकार ने एजुकेशन सिस्टम का दुरुपयोग किया, छात्रों को विचारधारा में झुकाने का प्रयास
भाजपा का दावा-पंजाब बोर्ड एग्जाम में AAP से जुड़े सवाल:विनीत जोशी बोले-सरकार ने एजुकेशन सिस्टम का दुरुपयोग किया, छात्रों को विचारधारा में झुकाने का प्रयास पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान के प्रश्न पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि प्रश्न पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) से संबंधित प्रश्न पूछे गए हैं, जिसके जरिए छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता विनीत जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि इस तरह के सवाल पूछकर युवा पीढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। राज्य के शिक्षा मंत्री इस तरह के सवाल पूछकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। जोशी ने इस विवादित प्रश्न पत्र की कॉपी मीडिया में भी शेयर की। उन्होंने कहा कि यह पेपर एक बच्चे से मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि हमने यह पेपर एक बच्चे से मंगवाया है। प्रश्न पत्र से रोल नंबर और क्यूआर कोड हटा दिया गया है। ताकि बच्चा यह पता न लगा सके कि पेपर कहां से आया है। उन्होंने दावा किया कि पेपर असली है। इस संबंध में जब आप प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पेपर में पूछे गए सवाल जोशी ने बताया कि यह परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र के पृष्ठ संख्या दो पर भाग ‘ए’ में 18वां प्रश्न था: “आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई?” यह प्रश्न एक अंक का था और इसमें चार विकल्प दिए गए थे: 1. 26 नवंबर 2012
2. 26 जनवरी 2012
3. 26 दिसंबर 2012
4. 15 अगस्त 2012 इसी तरह, भाग ‘सी’ में एक आठ अंकों का प्रश्न था: “आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए।” जोशी का कहना है कि अगर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े सवाल पूछने ही थे, तो पुरानी और स्थापित पार्टियों से जुड़े प्रश्न पूछे जाने चाहिए थे। इसके बजाय, शहीद-ए-आजम भगत सिंह व अंबेडकर के बारे में सवाल पूछे जा सकते थे। सवालों की फोटो कांग्रेस या अकाली दल बारे में भी सवाल पूछा जा सकता था विनीज जोशी ने बताया कि ऐसा कर एजुकेशन सिस्टम का गलत प्रयोग किया जा रहा है। जब मीडिया ने सवाल किया पॉलिटिकल साइंस विषय ही ऐसा, जिसमें राजनीतिक पार्टियों बारे में पढ़ाया जाता है। ऐसे में इस सवाल से आपको आपत्ति क्यों है। इस पर जोशी का जवाब था कि पूछना था कि तो कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी से जुड़ा सवाल पूछा जा सकता है। संविधान निर्माता अंबेडकर व भगत सिंह के बारे में सवाल पूछा जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं है। इसका मतलब है कि स्कूलों में युवा बच्चों को आम आदमी पार्टी के बारे में पढ़ाया जा रहा है। वोटर के दिमाग व युवाओं को प्रभावित करने के लिए सरकार यह प्रयास किए जा रहे है।