रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत:सुपरवाइज़र बोला-एक्सीडेंट में गई जान; पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप; कहा-साईकिल पर खरोंच तक नहीं
रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत:सुपरवाइज़र बोला-एक्सीडेंट में गई जान; पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप; कहा-साईकिल पर खरोंच तक नहीं हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई। उसे घायल अवस्था में गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। सुपरवाइजर ने अपनी पत्नी को कॉल कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। पत्नी का आरोप है कि जिस साईकिल पर उसके पति सवार थे, उस पर खरोंच तक के निशान नहीं है। ऐसे में उसके पति की मौत की जांच कराई जाए। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली गुड़िया देवी की शादी कुछ साल पहले बिहार के दरभंगा निवासी दिलीप कुमार ठाकुर (32) के साथ हुई थी। फिलहाल दोनों रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित करण कुंज कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते थे। दलीप कुमार ठाकुर धारूहेड़ा के ही मालपुरा स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। पत्नी गुड़िया के मुताबिक, रोजाना की तरह बीती शाम उसके पति अपनी साइकिल से कंपनी में ड्यूटी पर निकले थे। वह बिल्कुल स्वस्थ और कोई तकलीफ में नहीं थे। सुपरवाइज़र ने तबीयत खराब होने की बात कही रात को मेरे फोन पर कंपनी के सुपरवाइज़र विजय गुप्ता का फोन आया कि आपके पति की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें मानेसर स्थित ESI अस्पताल लेकर जा रहे है। इतना सुनते ही गुड़िया अपने रिश्तेदार के साथ मानेसर ESI के लिए निकल गई। लेकिन रास्ते में दिनेश नाम के एक शख्स का फोन आया और बताया कि मैं दिलीप के साथ हूं। अब उसे ESI से गुरुग्राम के पार्क अस्पताल में रेफर कर दिया है। इसके बाद वह ऑटो लेकर तुरंत पार्क अस्पताल पहुंची। वहां सुपरवाइज़र ने बताया कि दलीप का एक्सीडेंट मालपुरा के पास ही हुआ है। साईकिल डेमेज नहीं हुई, फिर एक्सीडेंट कैसे हुआ लेकिन साइकिल को कोई डैमेज नहीं हुआ। गुड़िया ने ये भी बताया कि उसने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने ये भी नहीं बताया कि उनके पति का एक्सीडेंट हुआ है। सिर्फ इतना बताया कि सिर के पीछे की साइड में चोट लगी है। गुड़िया का आरोप है कि उनके पति की मौत संदिग्ध तरीके से हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गुड़िया की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।