चंडीगढ़ में आज मीडिया से बातचीत करेंगे किसान:एमएसपी कानून लाने पर अड़े; कहा- महाराष्ट्र में गुमराह कर रही भाजपा

चंडीगढ़ में आज मीडिया से बातचीत करेंगे किसान:एमएसपी कानून लाने पर अड़े; कहा- महाराष्ट्र में गुमराह कर रही भाजपा एमएसपी लीगल गारंटी कानून लाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को अब किसान अगले पड़ाव पर लेकर जाने की तैयारी में हैं। आज, शनिवार किसान एक बार फिर चंडीगढ़ में किसान भवन में मीडिया से बातचीत करने जा रहे हैं। जिसमें वे आने वाली नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। किसान नेता ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में चुनाव हैं तो भाजपा अब वहां लोगों को गुमराह कर रही है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि किसान आज भी एमएसपी लीगल गारंटी बिल लाने की मांग पर अड़े हुए हैं। लेकिन भाजपा सरकार इससे भागती दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों के कारण ही महंगाई की दर 6.25% से अधिक है। रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया। गरीब मजदूर के लिए कोई योजना भाजपा नहीं दे पाई। सबसे अधिक बेरोजगारी भारत में है। उन्हें आस है कि लोग उनकी समस्याओं को समझेंगे और किसानों को लोगों का सहयोग मिलेगा। आज दोपहर होने वाली प्रेस-कॉन्फ्रेंस में किसान नेता बड़े ऐलान करेंगे। फरवरी से जारी है किसान आंदोलन शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर जारी है। यह प्रदर्शन मुख्य रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी, वृद्ध किसानों और मजदूरों के लिए मासिक पेंशन और कृषि ऋण माफी जैसी मांगों पर केंद्रित है। आंदोलन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा कर रहे हैं। इस आंदोलन ने स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और छात्रों की दैनिक गतिविधियों को प्रभावित किया है। हालांकि, किसान यूनियनों ने यह दावा किया है कि सड़कों को सरकार द्वारा अवरोधित किया गया था, न कि किसानों द्वारा​।

करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज को लेकर घर से निकाला, महिला बोली- पति बनाता है अप्राकृतिक संबंध, मां ने कर्ज लेकर दिए पैसे

करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज को लेकर घर से निकाला, महिला बोली- पति बनाता है अप्राकृतिक संबंध, मां ने कर्ज लेकर दिए पैसे हरियाणा के करनाल जिले के बड़ा गांव में एक विवाहिता ने ससुरालयों पर दहेज के लिए परेशान करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अप्राकृतिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष ने विवाहिता पर परिजनों से पैसे लाने का दबाव तक बनाया। पीड़िता की मां ने बैंक से कर्ज लेकर ससुराल वालों को पैसे दिए, फिर भी ससुराल वालों के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। नशे में पति ने विवाहिता के साथ बुरी तरह से मारपीट की। महिला ने अपने पति, सास और ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के बाद शुरू हुई परेशानी करनाल में बड़ागांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 25 दिसंबर 2022 को गुरदयाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज़ से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने उसे कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, पति और अन्य दोषी उसे मायके से 80 हजार रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। फरवरी 2023 में उसकी मां ने बैंक से लोन लेकर यह रकम दी, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। नशे में पति करता था मारपीट महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति नशे का आदी है और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। पति ने सूखा नशा करके उससे कई बार बुरी तरह से प्रताड़ित किया। जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। महिला के अनुसार, इस वजह से उसे गंभीर समस्या हो गई और वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गई। नहर में धक्का देने की कोशिश महिला ने बताया कि जून 2023 में ससुरालयों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। अगस्त 2023 में पति ने माफी मांग कर उसे वापस लाया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे फिर प्रताड़ित किया। 9 नवंबर 2023 को जब वह पति के साथ बाइक पर जा रही थी, तो पति ने उसे नहर में धक्का देने का प्रयास किया। पंचायत और असफल सुलह का प्रयास महिला के अनुसार, ससुरालयों की प्रताड़ना के चलते पंचायत में सुलह की कोशिश की गई। फरवरी 2024 में पंचायत के माध्यम से वह मायके वापस आई। लेकिन इसके बाद भी पति ने उसे धमकियां दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे झूठे मामलों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते रहे। महिला ने दहेज के सामान की सूची और मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। जांच में सामने आई सच्चाई पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और मामले को मेडिएशन सेंटर भेजा, लेकिन सुलह नहीं हो सकी। जांच में पता चला कि पति गुरदयाल, सास और ससुर ने महिला को दहेज के लिए परेशान किया। जांच अधिकारी पूजा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

‘BJP समर्थकों के बहिष्कार की कर रहे अपील’, किरीट सोमैया ने ECI से की मौलाना नोमानी की शिकायत

‘BJP समर्थकों के बहिष्कार की कर रहे अपील’, किरीट सोमैया ने ECI से की मौलाना नोमानी की शिकायत <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024: </strong>किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखकर मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी&nbsp; (Maulana Khalilur Rahman Sajjad Nomani) की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नोमानी हेट स्पीच दे रहे हैं और &nbsp;मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी समर्थकों का सामाजिक बहिष्कार करें. वह बीजेपी को हराने के लिए वोट जिहाद की भी अपील कर रहे हैं. इस पर नोमानी की सफाई भी आई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>किरीट सोमैया ने अपनी शिकायत में कहा, ”मौलाना बीजेपी के लिए वोट करने वाले मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील अपने भाषण में की है. यह भाषण सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैं आपसे उचित कार्रवाई करने की अपील करता हूं.” किरीट सोमैया ने निर्वाचन आयोग को वीडियो का लिंक भी शेयर किया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>I filled complaint with Election Commission against <br /><br />MAULANA KHALILUR RAHMAN SAJJAD NOMANI <br /><br />for <a href=”https://twitter.com/hashtag/VoteJihad?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#VoteJihad</a> Hate Speech, asking Muslims for Social Boycott of BJP Supporters <br /><br />He also appealed for VoteJihad to Defeat BJP <a href=”https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4India</a> <a href=”https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AmitShah</a> <a href=”https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dev_Fadnavis</a> <a href=”https://twitter.com/mieknathshinde?ref_src=twsrc%5Etfw”>@mieknathshinde</a> <a href=”https://t.co/TcdY5kQTSl”>pic.twitter.com/TcdY5kQTSl</a></p>
&mdash; Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) <a href=”https://twitter.com/KiritSomaiya/status/1857612024227705111?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक वीडियो भी नोमानी यह बोलते सुने जा रहे हैं, ”अगर आपके इलाके में कोई जालिम का साथ दे तो उसका बहिष्कार कीजिए. मुझे मालूम है कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में आपके कुछ लोगों ने बीजेपी का साथ दिया था. ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद होना चाहिए. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. ऐसे लोगों से सलाम-दुआ बंद होनी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनी सफाई में यह बोले नोमानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के आरोपों के बाद नोमानी ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाए गए हैं वो गलत हैं. बहुत से उम्मीदवारो से हमें मिलने का मौका मिला. वो आते रहे हैं मेरे पास, हमने संकल्प लिया है और कुछ लोगों से तहरीरी&nbsp; संकल्प लिया. तब हमने एक लिस्ट बनाई. इसलिए इसको यह रूख देना कि ये वोट जिहाद है और मुस्लमानों को इकट्ठा करके हिंदुओ के खिलाफ किया जा रहा है, यह सरासर झूठ और फरेब है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नोमानी ने कहा, ”मैंने कल एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में यह बात भी कही कि यह कैसा वोट जेहाद है जिसके सिपेहसलार शरद पवाह हैं जिसके अजीम सिपाहियों में है उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, नाना जी पटोले हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह गलतफहमी दूर हो जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आने के 48 घंटे के अंदर…’, महाराष्ट्र चुनाव के बीच MNS चीफ राज ठाकरे का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mns-raj-thackeray-on-mosques-loudspeakers-controversy-in-maharashtra-assembly-election-2024-2824208″ target=”_self”>Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आने के 48 घंटे के अंदर…’, महाराष्ट्र चुनाव के बीच MNS चीफ राज ठाकरे का बड़ा बयान</a></strong></p>

झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत पर अरविंद केजरीवाल जताया दुख, कहा- ‘ इस मुश्किल वक्त में…’

झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत पर अरविंद केजरीवाल जताया दुख, कहा- ‘ इस मुश्किल वक्त में…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Arvind Kejriwal On Jhansi Hospital Fire:</strong> उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 मासूम की दर्दनाक मौत पर दिल्ली के पूर्व सीएम ने दुख जताया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिशुओं की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। <a href=”https://t.co/L0RmcPdfCn”>https://t.co/L0RmcPdfCn</a></p>
&mdash; Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1857655551032713281?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली की CM ने भी जताया दुख</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने भी झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-2025-will-aap-save-delhi-political-fort-by-inducting-opponents-into-party-ann-2824251″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला?</a></strong></p>

मोहाली में लिखे खालिस्तानी नारे:पन्नू ने वीडियो में कहा- अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट कल रहेगा बंद, मोदी-शाह को बताया हिंदु आतंकी

मोहाली में लिखे खालिस्तानी नारे:पन्नू ने वीडियो में कहा- अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट कल रहेगा बंद, मोदी-शाह को बताया हिंदु आतंकी पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड कुंबड़ा पर खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश विरोधी नारे लिखवाए हैं। इन नारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उन्हें “हिंदू आतंकवादी” बताया गया। पन्नू ने अपना वीडियो जारी कर सिख युवाओं से 17 नवंबर को पंजाब में अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने अपना ये वीडियो जारी कर बीते दिनों प्रवासियों की हाथों कत्ल किए गए युवक की हत्या मामले में लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि इन हिंदू आतंकियों की जड़ें आयोध्या से हिलानी पड़ेंगी। आज खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लिखवाएं हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को हिंदू आतंकी कहा है। 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद रहेगा। इन हिंदू आतंकियों ने बच्चों को छीन कर कत्ल करना है। सामने उनकी लाशें पड़ी हैं। पंजाब इंडीपेंडेंट रेफरेंडम अंधेरी की तरह आपकी तरफ आ रहा है। ये पंजाब की धरती को भारत के कब्जे से हटाएगा। पन्नू की धमकी में तीन बड़ी बातें 1. प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को निशाना बनाना पन्नू ने अपने बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “हिंदू आतंकवादी” कहकर उकसाने वाले आरोप लगाए। इसके साथ, उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा को “हिंसक” बताते हुए इसे अयोध्या से उखाड़ने की बात कही। यह बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सिख समुदाय को भड़काने का प्रयास है। जिसे SFJ द्वारा खालिस्तान आंदोलन के समर्थन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है​। 2. एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान पन्नू ने वीडियो के माध्यम से 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद करने की योजना का ऐलान किया। यह कदम पंजाब के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को बाधित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। SFJ ने इस आंदोलन को खालिस्तान जनमत संग्रह से जोड़ते हुए इसे सिख समुदाय की “आजादी” का रास्ता बताया है। इस तरह की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं​। 3. प्रवासियों की हत्या का संदर्भ और सांप्रदायिकता भड़काना पन्नू ने हाल ही में प्रवासियों के हाथों कथित तौर पर हुई सिख युवाओं की हत्या का जिक्र करते हुए इसे “हिंदू आतंकवाद” से जोड़ा। उन्होंने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष बढ़ाने और लोगों को भड़काने के लिए किया। इस प्रकार की बयानबाजी पंजाब की शांति और सामुदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। पहले भी एयरपोर्ट बंद रखने की दे चुका धमकी 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ बंद रखने की ये धमकी 8 दिन पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी। तब पन्नू ने सिख कर्मियों को एयरपोर्ट में कृपाण ना पहनने के आदेश के खिलाफ वीडियो वायरल किया था। जिसमें पन्नू ने कहा था- भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।

Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला?

Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> आज की राजनीति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सियासत में ज्यादा दिन न कोई दोस्त रहता है और न ही दुश्मन. क्योंकि कब कोई विरोधी अपना हो जाए और कब अपना विरोधी हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी कहावत से मिलती जुलती तस्वीरें दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले दिल्ली में देखने को मिलने लगी हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में किसी न किसी कारण से शामिल हो रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आजकल सबसे ज्यादा नेताओ कि ज्वाइनिंग आम आदमी पार्टी में हो रही है. बीजेपी कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी छोड़कर आप का दामन थाम रहे हैं. जिस आप को आज से पहले ये नेता भ्रष्ट पार्टी बता रहे थे, आज वही आम आदमी पार्टी इनकी नजरों में दिल्ली के अंदर सबसे ज्यादा काम करने वाली पार्टी है. अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार और विकास पुरुष नेता हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर हम बात करें आम आदमी पार्टी में आने वाले नेताओं की तो हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर जिन नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है, उनमें दिल्ली के सीमापुरी से कांग्रेस के टिकट पर 3 बार विधायक रहे वीर सिंह धींगान ने आप ज्वाइन किया. इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और 5 बार के विधायक मतीन अहमद ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा लक्ष्मी नगर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके और एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन बीबी त्यागी ने भी आप का दामन थामा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोई किसी से कम नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन सियासी घटनाक्रमों के बाद बाद ये माना जाने लगा कि जल्द ही और नेता भी आप में शामिल हो सकते है. अब इसका साइड इफेक्ट भी दिखने लगा है. कुछ घंटे पहले ही सीलमपुर से आप के विधायक अब्दुल अहमद ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. जो दिखाता है कि कोई किसी से कम नहीं है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP कितना कर पाएगी खुद का भला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अहम सवाल यह है कि जोड़तोड़ की राजनीति में क्या आप को फायदा होगा? क्या <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में आप को मिली करारी हार को दूसरे दल से आए नेता 2025 के विधानसभा चुनाव में रोक पाएंगे! इसके अलावा, क्या ये नेता ढाल बनकर आप का किला सुरक्षित कर पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”​देवेंद्र यादव का AAP पर हमला, कहा-‘दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के लिए कौन जिम्मेदार, सरकार…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/devender-yadav-attacks-on-aap-government-ask-who-is-responsible-for-turning-delhi-into-a-gas-chamber-2824210″ target=”_blank” rel=”noopener”>​देवेंद्र यादव का AAP पर हमला, कहा-‘दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के लिए कौन जिम्मेदार, सरकार…'</a></strong></p>

‘बोटी की जगह परोसी ग्रेवी..’ BJP सांसद की मटन दावत में मचा बवाल, फिर जमकर हुई मारपीट

‘बोटी की जगह परोसी ग्रेवी..’ BJP सांसद की मटन दावत में मचा बवाल, फिर जमकर हुई मारपीट <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से बीजेपी सांसद रमेश बिंद की मटन की दावत में बोटी को लेकर जमकर बवाल हुआ. रमेश बिंद ने मझवां विधानसभा में स्थिति पार्टी दफ्तर में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए मटन की दावत रखी थी, जिसमें बोटी की जगह तरी परोसने पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने खाना परोसने वाले को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, इस दौरान कई लोग पॉलीथिन में मटन लूटकर जाते दिखाई दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद रमेश बिंद ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा गांव में स्थित दफ़्तर में मटन भोज का कार्यक्रम रखा था, जिसमें एक हजार के करीब लोग खाना खाने पहुंच गए, लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया जब खाना परोसने वाले ने बोटी की जगह सिर्फ मटन की तरी-तरी परोस दी. इस बात पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने बोटी नहीं मिलने पर उसे अपशब्द कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मटन की बोटी नहीं मिलने पर हंगामा</strong><br />इसके बाद तो वहां हंगामा बढ़ गया, देखते ही देखते दोनों तरफ विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुँच गई और लोगों ने आव देखा न ताव फिर तो जो बाल्टी-बर्तन जो हाथ लगा वो लेकर मारपीट शुरू कर दी. हंगामा बढ़ता देख खाने खा रहे लोग अपनी-अपनी पत्तल लेकर भागने लगने लगे. इस बीच कई लोग तो पॉलीथिन में मटन भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मटन की दावत में मचे बवाल को देखा जा सकता है. बकरे की बोटी के लिए हुई इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. इस बीच किसी तरह दोनों पक्षों के बीच बचाव किया गया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया. हंगामा खत्म होने के बाद एक बार फिर से भोज का कार्यक्रम शुरू कराया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मझवां सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इस बीच बीजेपी सांसद की दावत में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएँ देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस दावत में 40 गांवों के लोग पहुंचे थे. लेकिन, मारपीट देखकर तमाम लोग चुपचाप मौके से खिसक लिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/neha-singh-rathore-targeted-yogi-government-on-jhansi-medical-college-fire-2824211″>’भक्क…गला फाड़-फाड़ के चिल्लाती रहती हूं’, झांसी अस्पताल हादसे पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर</a></strong><br /><br /></p>

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

दिल्ली पटियाला हाईवे पर ट्रक से टकराई दो कार:घने कोहरे के चलते हुआ हादसा, 50 मीटर से भी कम रही विजिबिलिटी

दिल्ली पटियाला हाईवे पर ट्रक से टकराई दो कार:घने कोहरे के चलते हुआ हादसा, 50 मीटर से भी कम रही विजिबिलिटी जींद जिले में शनिवार को दिल्ली पटियाला हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण डुमरखा गांव के पास दो कार एक ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद दोनों कारों में सवार तीन लोग बाल बाल बचे। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार में सवार लोगों ने भी जानकारी में बताया कि वह नरवाना से जींद की तरफ जा रहे थे। जैसे ही डुमरखा गांव के पास बने कट पर पहुंचे तो वहां से एक ट्रक चालक अपने ट्रक को मोड रहा था। कार चालकों को घना कोहरा होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते दोनों कार ट्रक से जा टकराई। ग़नीमत यह रही की कार में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। एक कार में दो लोग व दूसरी कार में एक व्यक्ति सवार था। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी काम रही। जिस कारण सड़क हादसा हुआ।

हरियाणा में ओवरस्पीड कार पेड़ से टकराई, 2 युवक मरे:सगाई में आए थे 4 दोस्त, 2 गंभीर; पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाले

हरियाणा में ओवरस्पीड कार पेड़ से टकराई, 2 युवक मरे:सगाई में आए थे 4 दोस्त, 2 गंभीर; पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाले हरियाणा में महेंद्रगढ़ के नारनौल में ओवरस्पीड कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह युवक सगाई समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे। मृतकों में शामिल युवक के मौसेरे भाई की सगाई थी। गांव गहली से गांव धरसू जाने वाली रोड पर हुए हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चारों युवकों को कार से निकाला गया। इसमें जिंदा बचे 2 युवकों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गांव गहली में सगाई का कार्यक्रम था। यह सगाई गांव गहली के रहने वाले आकाश (26) के मौसेरे भाई की थी। जिसमें उसके दोस्त गांव गहली के रहने वाले सुरेंद्र (45), अमित(30) और रघुनाथपुरा का रहने वाला विजेंद्र (25) भी शामिल होने आए थे। रात साढ़े 11 बजे निकले, रास्ते में कार पेड़ से टकराई
पुलिस ने आगे बताया कि शुक्रवार रात 11.30 बजे चारों एक कार में सवार होकर निकले। वह किसी काम से गांव गहली से धरसू जा रहे थे। जब वे गांव धरसू के पास पहुंचे तो कार तेज गति की वजह से बेकाबू हो गई। इसके बाद कार सीधे पेड़ से जा टकराई। स्पीड तेज होने से पेड़ से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस पहुंची तो कार के अंदर फंसे थे चारों युवक
हादसे का पता चलते ही नारनौल की सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उस वक्त कार पेड़ से टकराई हुई थी। वहीं चारों युवक बुरी हालत में कार के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस ने तुरंत चारों युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला। जिसमें पता चला कि गहली के आकाश और सुरेंद्र की मौत हो गई है। वहीं गहली के अमित और रघुनाथपुरा के विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने जख्मियों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए।