किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, हर साल 10 गरीब हिंदू-मुस्लिम लड़कियों की शादी करा रहीं नीतू मौसी

किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, हर साल 10 गरीब हिंदू-मुस्लिम लड़कियों की शादी करा रहीं नीतू मौसी <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> इस महंगाई के दौर में लोगों को अपने बच्चों का लालन-पालन करने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन राजस्थान के भरतपुर शहर में किन्नर समाज की मुखिया 69 वर्षीय नीतू मौसी द्वारा हर वर्ष की तरह 10 गरीब घरों की लड़कियों की शादी कराई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भरतपुर के किन्नरों ने समाज में एक अनूठी मिसाल कायम की है. क्योंकि पूरे साल यह किन्नर समुदाय द्वारा जो भी कमाई की जाती है उस कमाई को हर वर्ष गरीब हिंदू-मुस्लिम लड़कियों की शादी के लिए खर्च की जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक ही मंडप में गरीब हिंदू-मुस्लिम लड़कियों का एक साथ विवाह कराया जाता है. इन कन्याओं की शादी में गृहस्थी के सभी सामान दिये जाते हैं और बारातियों को भोजन भी कराया जाता है.&nbsp; शादी में दुल्हन को उपहार में &nbsp;सोने चांदी के जेवरात और घर के लिए फ्रिज,बर्तन,बेड सहित सभी जरूरत के सामान दिये जाते हैं और गरीब बेटियों की शादी का यह सिलसिला विगत 14 वर्षों से लगातार चला आ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आज भी किन्नर नीतू मौसी ने 10 गरीब बेटियों की शादी करवाई. एक ही मंडप में हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की एक साथ शादी करवाई गई है. सभी हिन्दू व् मुस्लिम बेटियों की शादी एक साथ एक ही मंडप में करवाई गई है. जहाँ हजारों की संख्या में बाराती व् घराती शादी में पहुंचे. सभी के लिए खाना और नाश्ते &nbsp;का भी इंतजाम किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है की हर वर्ष 10 गरीब हिंदू – मुस्लिम लड़कियों की अपने खर्चे से शादी कराने वाले किन्नरों की शहर में चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है. पूरे साल घरों में जाकर नवजात शिशु को आशीर्वाद देने, विवाह के अवसर पर आशीर्वाद देने वाले किन्नर जो कमाई करते हैं सारा खर्चा हर वर्ष इन गरीब कन्याओं की शादी में खर्च कर दिया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है नीतू मौसी का&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीतू किन्नर ने बताया है की आज 13वां सर्वधर्म विवाह सम्मेलन है. आज तक 130 गरीब कन्याओं की शादी की जा चुकी है. &nbsp;हर वर्ष हिन्दू और मुस्लिम कन्याओं का विवाह कराया जाता है. आज भी 8 कन्या हिन्दू धर्म से है और 2 कन्या मुस्लिम धर्म की है. एक ही मंडप में सभी शादिया कराई जाती है. समाज में किन्नरों को हीन भावना से देखा जाता था तो मैंने सोचा की ऐसा काम करना चाहिए जिससे मरने के बाद मुझे कोई हीन भावना से नहीं देखे और मैंने सोचा की कन्याओं का सभी जगह पूजन किया जाता है इसलिए गरीब कन्याओं की शादी कराना शुरू कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-harda-blast-case-firecracker-factory-blast-victims-want-to-meet-mp-cm-mohan-yadav-ann-2824478″>हरदा ब्लास्ट केस में मुख्य आरोपी को जमानत मिलने से नाराजगी, सीएम से मिलना चाहता है पीड़ित परिवार</a></strong></p>

फतेहाबाद में बुजुर्ग किसान को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत:दोनों बेटे हत्या के केस में जेल में, ड्राइवर फरार

फतेहाबाद में बुजुर्ग किसान को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत:दोनों बेटे हत्या के केस में जेल में, ड्राइवर फरार फतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के गांव समैन में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को टोहाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। सदर टोहाना प्रभारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर की। काफी दूर तक घसीटता ले गया जानकारी के अनुसार गांव समैन निवासी 52 वर्षीय शमशेर सिंह दोपहर को गांव के ललोदा रोड पर अपने खेत में मजदूर को वापस छोड़कर वापस घर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल हुए शमशेर सिंह ने दम तोड़ दिया। मामले को दूसरे हादसे से जोड़ रही पुलिस बता दे कि सितंबर माह में गांव के रघुवीर सिंह नामक एक बुजुर्ग को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। मामले में आज घटना में मारे गए शमशेर सिंह के दो बेटों मनोज व कृष्ण पर धारा 103 (1), 324 (4) , 61(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों मामले में जेल में हैं, इसलिए पुलिस मामले को उससे जोड़ कर भी जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। ट्रैक्टर चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जेल में कैदी की मौत…परिजनों ने दरोगा को थप्पड़ मारा:लाश मॉर्च्युरी में लॉक कर भागे पुलिसकर्मी; वाराणसी में दहेज हत्या केस में बंद था

जेल में कैदी की मौत…परिजनों ने दरोगा को थप्पड़ मारा:लाश मॉर्च्युरी में लॉक कर भागे पुलिसकर्मी; वाराणसी में दहेज हत्या केस में बंद था वाराणसी जेल में दहेज हत्या मामले में बंद एक कैदी की मौत हो गई। पुलिस वाले बॉडी को पंडित दीन दयाल अस्पताल के मॉर्च्युरी लाए। इसके बाद मॉर्च्युरी में बॉडी को लॉक करके चले गए। इसकी खबर मिलते ही कैदी के घर वाले मॉर्च्युरी पहुंच गए। वहां उनकी और कैदी के घर वालों की बहस हो गई। बात ज्यादा बढ़ी, तो एक परिजन ने चौकी इंचार्ज को बाल खींचकर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग दरोगा से मारपीट करते दिख रहे हैं। मामला सामने आने के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने DGP से दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मां की है। पूरे मामले को शुरू से समझिए… 4 साल पहले वंदना की मौत के बाद पति को हुई थी जेल
मुकुल जायसवाल जंसा इलाके के बेसहुपुर, गोसाईपुर में रहता है। उसकी शादी 12 दिसंबर, 2019 को मडुआडीह के तुलसीपुर में रहने वाली वंदना जायसवाल से हुई थी। करीब 6 महीने बाद ही 26 जून, 2020 को वंदना ने घर में फांसी लगा ली। मायके वालों की शिकायत पर जंसा पुलिस ने मुकुल जायसवाल, उसके पिता श्यामसुंदर जायसवाल, मां शिवकुमारी और छोटे भाई अतुल को जेल भेज दिया था। 2 साल बाद छोटे भाई और माता-पिता की जमानत हो गई थी। लेकिन, मुकुल जायसवाल की जमानत नहीं हुई और वह जेल में ही बंद था। कैदी के परिजन बोले- पुलिस वालों ने इलाज ही नहीं कराया
चौकाघाट जिला कारागार में शनिवार को मुकुल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सुबह 10 बजे उसको जेल के अस्पताल में एडमिट कराया गया। हार्ट अटैक की संभावना होने की वजह से मुकुल को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने इलाज में लापरवाही दिखाई। फिर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाने वाले वाहन को मंगाने में 1.30 घंटे लगा दिए। इसके बाद मॉर्च्युरी में शव लॉक कर चले गए। परिजनों से मारपीट के बाद 3 थाने की फोर्स पहुंची
मुकुल के परिजनों का आरोप है कि 11 बजे से पुलिस कह रही है कि जब वाहन आएगा, तब शव जाएगा। लेकिन अभी तक वाहन नहीं आया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों को समझाने पहुंचे चौकी इंचार्ज पांडेयपुर आशुतोष पांडेय ने एक परिजन को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज मुकुल के भाई अतुल जायसवाल ने आशुतोष की पिटाई शुरू कर दी। फिलहाल मौके पर थाना पांडेयपुर, लालपुर और कैंट पुलिस मौजूद है। चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस घटना के बाद कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। दोषी चौकी इंचार्ज के खिलाफ वाराणसी के पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाए और तथ्यों के आधार पर FIR दर्ज कराई जाए। ———— यह खबर भी पढ़ें झांसी अग्निकांड- 10 नवजात जिंदा जले, 8 का पता नहीं, बच्चों को बचाने वाले ने कहा- डॉक्टर भाग रहे थे, बयान देने पर अस्पताल ने धमकाया झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई। वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी तक 8 बच्चों की सूचना नहीं मिल सकी है। पढ़िए पूरी खबर…​​

धुआं ही धुआं था..एक बार में 4-4 बच्चे बाहर निकाले:नहीं पता था कौन जिंदा, कौन मर गया; बच्चों को बचाने वाले 3 हीरो

धुआं ही धुआं था..एक बार में 4-4 बच्चे बाहर निकाले:नहीं पता था कौन जिंदा, कौन मर गया; बच्चों को बचाने वाले 3 हीरो मैंने अंदर जाकर देखा। वहां धुआं ही धुआं था। मैंने 15 से 20 बच्चे बाहर निकाले, सभी आग की चपेट में आ गए थे। इनकी बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी। यह बताते हुए पुष्पेंद्र यादव का गला भर आता है। वह झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने की सूचना के बाद वहां पहुंचे। करीब 30 मिनट तक वार्ड में रहे। बच्चों को निकालते रहे। पुष्पेंद्र की ही तरह ललित यादव और कृपाल सिंह रेस्क्यू के चश्मदीद हैं। अपनी जान की परवाह न करते हुए इन तीन किरदारों ने नवजातों को बचाया। दम घुट रहा था, आंखों से आंसू आ रहे थे, लेकिन ये तीनों पीछे नहीं हटे। रेस्क्यू में पुलिस वाले, फायर ब्रिगेड कर्मी और कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। दैनिक भास्कर से बातचीत में बच्चों को बाहर निकालने वाले इन तीन किरदारों ने क्या कुछ कहा, वार्ड का दृश्य क्या था, चलिए जानते हैं…. ‘अंदर वाले कमरे के सभी बच्चे जल गए थे’
वार्ड के बाहर खड़े शख्स से हमने बात की। उसने बताया- मेरा नाम पुष्पेंद्र यादव है। यहां मेरा कोई मरीज नहीं है। मैं जहां प्राइवेट जॉब करता हूं, वहां के स्टाफ ने मुझे बताया कि अस्पताल में आग लग गई है। मैं यहीं पास में रहता हूं। मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा, तो देखा बहुत भयंकर आग लगी थी। कोई अंदर नहीं जा रहा था। पुष्पेंद्र बताते हैं- इतना धुआं था कि सांस भी नहीं ले पा रहे थे। मैं हिम्मत करके अंदर गया। फिर पुलिस वाले गए, डॉक्टर भी गए। जब हम अंदर गए, तो कुछ बच्चे जल चुके थे। आखिरी कमरे में जो बच्चे थे, वो मर चुके थे। पीछे के कमरे के बच्चे सेफ थे। इतना धुआं था कि हम लोग सांस भी नहीं ले पा रहे थे। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। सांस लेकर अंदर जाते, फिर बाहर आ जाते
पुष्पेंद्र बताते हैं- सांस रोक कर जितनी देर अंदर रह सकते थे, उतनी देर ही रहते। फिर बाहर भाग आते। सांस खींचते और फिर अंदर जाते। इसी दौरान हमने खिड़की तोड़ी, फिर अंदर गए। इतना धुआं था कि आंख से आंसू निकल रहे थे। मैंने अंदर देखा 15-20 बच्चे थे। इनमें हलचल हो रही थी या नहीं, नहीं जानता, लेकिन इनकी खाल जली हुई थी। यह लापरवाही है। आग कैसे लगी, अस्पताल वालों को यह सच बता देना चाहिए। पूरा चैंबर जल चुका था। स्टाफ चाहता तो बच्चे बच सकते थे, 4-4 बच्चों को लेकर निकला
पुष्पेंद्र यादव बताते हैं- स्टाफ चाहता, तो आधे बच्चे बच सकते थे। पूरा स्टाफ खुद अपनी जान बचा कर भाग गया। बच्चों के लिए कोई केयर नहीं थी। परिजनों और हम लोगों ने बच्चों को बचाया। मैं आखिरी तक रहा। मैंने 15 से 20 बच्चों को बचाया। हम हाथों में एक साथ 4-4, 5-5 बच्चे लेकर बाहर निकले। घटना के 15 मिनट पहले फीडिंग के लिए अनाउंसमेंट हुआ था
पुष्पेंद्र यादव के बाद हमारी मुलाकात कृपाल सिंह से हुई। उन्होंने बताया- यहां मेरा पोता भर्ती था। आग लगने की कोई जानकारी नहीं थी। पहले दूध पिलाने के लिए अनाउंसमेंट हुआ। कहा गया कि अपने-अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए आ जाओ। 6 से 7 नाम बोले थे। हम अंदर गए, तो एक नर्स दौड़ कर बाहर आई। वो वहीं से बाहर निकली थी, जहां आग लगी थी। चिल्लाने लगी- आग लग गई है। कृपाल सिंह बताते हैं- यह सुनते ही मैं अंदर गया। वहां देखा एक चेयर में आग लगी है। हमने उसे बाहर निकला। फिर हम बच्चों को बचाने में जुट गए। उन्हें बचाना हमने प्राथमिकता समझा। बच्चों को निकाला। बच्चे बच जाएं, चाहे किसी के भी बच्चे हों। यही दिमाग में चल रहा था। हमें यह भी नहीं पता था कि हमारा बच्चा कहां रखा है? किस पलंग में लेटा है? हमने तो सब बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। उसमें ये नहीं देखा कि कौन-सा बच्चा किसका है? 6 बच्चों को पीछे की खिड़की से जाली तोड़कर बाहर निकाला। सायरन सुनकर अस्पताल पहुंचे, रेस्क्यू में जुट गए
अस्पताल के बाहर ललित यादव मिले। हाथ साफ करके लौटे थे। बोले- अस्पताल में मेरा कोई भर्ती नहीं था। जब फायर और एम्बुलेंस का सायरन सुना, तो मैं उसके पीछे तेजी से दौड़कर गया। मैं यहीं मेडिकल कॉलेज के बाहर ही था। जब मैं वहां पहुंचा, तो एनआईसीयू के बाहर भयंकर धुआं था। कुछ लेडीज हाथों में बच्चों को लिए हुए थीं। एक-दो लेडीज के हाथ से बच्चे ले लिए। वहां नर्स और स्टाफ को दे दिए। ललित यादव बताते हैं- यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। हर जगह तो ताला लगा था। मेडिकल स्टाफ ने भी खिड़की और दरवाजा तोड़कर हालात को कंट्रोल किया। मेडिकल कॉलेज में यह हादसा हो गया। यहां क्या सेफ्टी है, कुछ नहीं है, सब जीरो है। आग बुझाने के यहां क्या इंतजाम थे? इस सवाल के जवाब में ललित ने कहा- एक चार-पांच लीटर का सिलेंडर था। जो थोड़ा-बहुत चल रहा था। फायर ब्रिगेड आई, तब तक आग कंट्रोल हो चुकी थी। आपने कितने बच्चों को बचाया, इसके जवाब में ललित ने कहा- हमने एक ही बच्चे को बचाया है। यह बयान भास्कर रिपोर्टर के कैमरे में दर्ज हुए। कई चेहरे ऐसे थे, जो बच्चों को बाहर निकालते समय रो रहे थे। उनके मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी- हे भगवान…आराम से भाई। देखना कहीं कोई छूटे नहीं।​​​​ ——————– यह खबर भी पढ़ें डॉक्टर 3-3 अधजले नवजात को उठाकर भागे: शरीर झुलसकर काला पड़ा, बच्चों का चेहरा देखते ही मां बेहोश हुई घटना की खबर मिलते ही दैनिक भास्कर रिपोर्टर मौके पर पहुंचा। यहां तस्वीरें विचलित कर देने वाली थी। पढ़िए भास्कर रिपोर्टर की आंखों देखी…

‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, जानें क्या कहा?

‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, जानें क्या कहा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने उम्मीद जताई कि इस केंद्र शासित प्रदेश को दोबारा राज्य का दर्जा मिलेगा. फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया के सवालों के बीच बीजेपी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि इसने चुनाव ना होने का प्रोपेगैंडा किया लेकिन चुनाव हुए. साथ ही उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”कितने हफ्ते हुए सरकार आए हुए. क्या आसमान से आएगा स्टेटहुड. स्टेटहुड आएगा कोई शक नहीं है मुझे. चुनाव आने वाला था तो कहते थे कि कोई चुनाव नहीं होगा लेकिन चुनाव हुआ. प्रोपेगैंड किया गया कि हम हुकूमत बनाएंगे. हमारा ये होगा वो होगा. ये जो बातें होती है सोचकर करनी चाहिए.” जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने ही नई सरकार का गठन हुआ है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jammu: On the statehood of J&amp;K, JKNC President Dr Farooq Abdullah says, “… How many days have passed since the new government was formed? How many weeks? Will the statehood come from the sky? I have no doubt that we will get the statehood…”<br /><br />On the ‘Katoge to Batoge’&hellip; <a href=”https://t.co/gjElDrhZjb”>pic.twitter.com/gjElDrhZjb</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1857708813522186259?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमित शाह को लेकर किया तंज, ‘वह तो मालिक…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन को लेकर क्या उम्मीद है? इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”हमारी उम्मीद है इंडिया गठबंधन जीते. हमारी दुआ है.”&nbsp; <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने कहा है कि वह वक्फ बिल पर संशोधन पास कराकर रहेंगे. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ ने तंज करते हुए कहा, ”वह मालिक-ए-हिंदुस्तान हैं जो चाहें करें. वह बादशाह हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी और सीएम योगी के नारों पर यह बोले अब्दुल्ला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के खूब चर्चा हो रही है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”मैं नारा नहीं समझता हूं. क्या है नारा. मैं आपसे पूछता हूं इसका क्या मतलब है. मेरे दिमाग में ये बात नहीं है.” पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”हम एक नहीं है क्या. क्या भारत एक नहीं है क्या. भारत में अनेकता में एकता है. जब तक अनेकता को मजबूत करेंगे, भारत मजबूत रहेगा. हमें अनेकता को मजबूत करना है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”कुलगाम में पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया, भारत के खिलाफ भावनाएं भड़काने का आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/j-k-police-detains-student-in-kulgam-accused-of-inciting-anti-india-sentiments-on-social-media-ann-2822700″ target=”_self”>कुलगाम में पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया, भारत के खिलाफ भावनाएं भड़काने का आरोप</a></strong></p>

सोनीपत IIT में महिला कर्मचारी का यौन शोषण:संस्थान के 2 प्रोफेसरों पर FIR; आते-जाते डाली बुरी नजर, करते थे भद्दे कमेंट

सोनीपत IIT में महिला कर्मचारी का यौन शोषण:संस्थान के 2 प्रोफेसरों पर FIR; आते-जाते डाली बुरी नजर, करते थे भद्दे कमेंट हरियाणा के सोनीपत में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) महिला कर्मचारी के यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला कर्मी ने संस्थान के 2 प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत दी है। शनिवार को इसको लेकर महिला आयोग की डिप्टी चेयरमैन सोनिया अग्रवाल ने भी संस्थान का दौरा किया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, राई में कार्यरत महिला कर्मचारी ने पिछले दिनों शिकायत दी थी कि संस्थान के दो प्रोफेसरों ने उसका यौन शोषण किया है। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसके बारे में हरियाणा महिला आयोग को शिकायत भेजी गई। शनिवार को सोनिया अग्रवाल IIT में पहुंची और पूरे मामले में जानकारी ली। महिला कर्मी को आते-जाते किया परेशान पीड़ित महिला कर्मी से वारदात को लेकर पूरी जानकारी ली गई। महिला, जिसकी उम्र 40 साल है, ने बताया कि एक प्रोफेसर उसे आते जाते हुए बुरी नजर से देखता था। उस पर भद्दे कमेंट भी किए गए। वह हरकतों से बाज नहीं आया तो इसकी शिकायत संस्थान के डायरेक्टर को की गई। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई और प्रोफेसर ने उसका यौन शोषण जारी रखा। महिला प्रोफेसर ने बताया कि इसके बाद मामले में शिकायत पुलिस और महिला आयोग को दी गई थी। महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची संस्थान सोनिया अग्रवाल ने आज संस्थान में पहुंच कर दोनों आरोपी प्रोफेसरों को बुलाया। महिला कर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई। इसके बाद राई थाना एसएचओ को जानकारी दी गई। कुछ देर बाद एसीपी मुकेश कुमार भी आईआईटी में पहुंचे। बताया गया कि महिला कर्मी की शिकायत पर दोनों प्रोफेसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बोलीं- सख्त कार्रवाई होगी महिला आयोग की वाइस चेयरमैन सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिला कर्मचारी की शिकायत पर जांच की जा रही है। यौन शोषण के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष से रामभ्रदाचार्य ने सरकारी नौकरी के लिए की शिफारिश, Video वायरल

यूपी विधानसभा अध्यक्ष से रामभ्रदाचार्य ने सरकारी नौकरी के लिए की शिफारिश, Video वायरल <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> इलाहाबाद में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर कानपुर का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसने सरकार में नौकरी पाने की मंशा रखने वाले युवाओं को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो से अब विपक्ष हमलावर भी गया है और सरकार इस वीडियो के जरिए तमाम टिप्पणियों का सामना कर रही ही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, यूपी विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना जो कि कानपुर के मूल निवासी है. वह महान कथावाचक रामभद्राचार्य के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिसमें उनके साथ बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी, बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी उनके साथ मौजूद हैं. गले में सतीश महाना के फूलों का हार है. कथावाचक के सामने हाथ जोड़कर यूपी विधानसभा अध्यक्ष खड़े हैं और इसी बीच कथावाचक के कार्यक्रम में बोलने लगते हैं कि मैं सतीश महाना के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो</strong><br />रामभद्राचार्य ने कहा कि मैंने सतीश महाना को एक सेवा दी थी पैसे के लिए नहीं बल्कि एक लड़के को उन्हें समीक्षा अधिकारी बनाना है और वो मेरी ये सेवा करेंगे ही. इस बात का वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है और अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा. जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई टिप्पणियों को देखा जा सकता है. वहीं इलाहाबाद में छात्रों के विरोध को लेकर सियासत भी तेज देखी जा सकती है. ऐसे में एक कथा वाचक के द्वारा सरकार के प्रमुख पद पर आसीन नेता से इस तरह की सिफारिश कई सवाल खड़े कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने इस मामले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने इसी तरह से नौकरियां बट रही हैं. एक विश्वविद्यालय में माननीय मुख्यमंत्री जी की बिरादरी के लोग हो जाते हैं. बीजेपी सरकार में निष्पक्ष नौकरियां नहीं दी जा रही हैं. किसी के कह देने पर किसी की पर्ची पर योगी सरकार में नौकरियां दी जा रही हैं. हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे बीजेपी सरकार योगी सरकार दलित पिछड़ों के हक को छीनकर किसी के कहने और किसी की पर्ची पर &nbsp;नौकरी दे रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jhansi-medical-college-fire-incident-congress-leader-ajay-rai-said-up-government-and-cm-yogi-responsible-2824254″>’यूपी सरकार और CM योगी हैं जिम्मेदार’, झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय</a></strong></p>

Mahabodhi Temple: वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल बोधगया मंदिर की दीवारों में पड़ गईं दरारें, कमेटी ने पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र

Mahabodhi Temple: वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल बोधगया मंदिर की दीवारों में पड़ गईं दरारें, कमेटी ने पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र <p style=”text-align: justify;”><strong>Cracks In Walls Of Mahabodhi Temple:</strong> गया का बोधगया की महाबोधी मंदिर वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल है. महाबोधी मंदिर में कई दरार आने लगीं हैं. यहां हर साल देश&ndash;विदेश से लाखों की संख्या में विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षु आते है. बौद्ध भिक्षुओं के लिए यह जगह काफी विशेष महत्व रखता है. बौद्ध धर्म मानने वाले अपने जीवन काल में एक बार महाबोधी मंदिर स्थित गर्भ गृह में भगवान बुद्ध का दर्शन करने अवश्य आते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्लास्टर के गिरने से दिख रहा लोहे का सरिया&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल इसी स्थान पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, लेकिन अब इसी विश्वदाय धरोहर में दरारें आने लगी है और मंदिर की देख-रेख करने वाले इससे बेखबर हैं. एक स्थान या दो स्थानों पर नहीं बल्कि महाबोधी मंदिर के कई स्थानों पर दरारें पड़ गई हैं. मंदिर में लगे प्लास्टर के गिर जाने से लोहे का सरिया दिख रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बताया कि मंदिर वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल है. मंदिर में दरारें दिखना यह हमारे लिए चिंतनीय विषय है. इसके महत्व को देखते हुए इसकी छवि धूमिल न हो यह प्रयास किया जा रहा है. मरम्मती कराई जाएगी. वर्ष 2014 में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली को एक प्रोजेक्ट भेजा गया था, जो अभी तक लंबित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसमें बताया गया कि मंदिर की रेलिंग जो सीमेंट की बनाई गई है. इसकी पहले की आकृति पत्थर की थी, जिसे म्यूजियम में रखी गई है. दोबारा स्थापित करने के लिए भेजा गया है, जो लंबित है. मंदिर की दरारों को प्लास्टर ऑफ पेरिस जिसे पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रिपेयर करती है इसके लिए बीटीएमसी सक्षम नहीं है. ध्यान आकर्षित कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अपनी पुरानी पद्धति से प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाती है. मंदिर की दीवारों में जो दरारें आई है जो सरिया दिख रहा है उसकी फोटो भेजी गई है. एक लंबे अरसे के बाद दरारें आना स्वाभाविक हैं. प्लास्टर गिर रहे हैं. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सुपरिटेंडेंट को पत्र भेजा गया है. उनकी देखरेख में बीटीएमसी की ओर से इसे रिपेयरिंग किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> बौद्ध भिक्षुओं के भगवान बुद्ध की आस्था का प्रमुख केंद्र&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डीएम होते हैं. वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की देख रेख में मंदिर का कार्य किया जाता है. वहीं मंदिर के बाहरी हिस्से को बीटीएमसी की देखरेख में कार्य किया जाता है. बौद्ध भिक्षुओं के भगवान बुद्ध की आस्था का प्रमुख केंद्र हैं, लेकिन बीटीएमसी के इस ढीले रवैए से इसकी छवि धूमिल हो रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाबोधी मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी भंते सत्यानंद ने बीटीएमसी को लापरवाह बताते हुए कहा कि अगर मंदिर की यही स्थिति रही तो किसी दिन कोई बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके पूर्व भी मरम्मती की गई थी, लेकिन सिर्फ जो दरारें थीं उसी को ढंक दिया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-chirag-paswan-will-celebrate-foundation-day-in-his-father-office-in-patna-after-four-years-ann-2824407″>Bihar Politics: 3 साल बाद अपने पिता के कार्यालय में स्थापना दिवस मनाएंगे चिराग, LJPR को मिली ऑफिस</a></strong></p>

जींद में बिहार की नाबालिग से रेप:गर्भवती होने पर युवक ने दवा देकर कराया गर्भपात, आरोपी सहित पूरे परिवार पर केस दर्ज

जींद में बिहार की नाबालिग से रेप:गर्भवती होने पर युवक ने दवा देकर कराया गर्भपात, आरोपी सहित पूरे परिवार पर केस दर्ज जींद जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में बिहार की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने रेप के बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर उसे दवाई देकर गर्भपात भी करवाया। मजदूरी करता है परिवार पुलिस को दी शिकायत में बिहार की एक महिला ने बताया कि वह मजदूरी-दिहाड़ी के लिए गढ़ी में रह रहे थे। गढ़ी का ही अजय नाम का आरोपी उसकी नाबालिग किशोरी के साथ बातचीत करने लगा। इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। एक दिन अजय उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर टोहाना के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद कई बार अजय ने उसके साथ रेप किया। इससे उसकी बेटी गर्भवती हो गई। तबियत बिगड़ी तो हुआ पर्दाफाश जब आरोपी अजय को इस बात का पता चला तो उसने दवाई देकर उसका नाबालिग का गर्भपात करवा दिया। जिससे गर्भपात में नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी। तब जाकर मामले का पर्दाफाश हुआ। जब परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने अपने परिजनों को सारी घटना के बारे में पूरा सच बता दिया। जिसके बाद गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर अजय, उसकी मां दर्शना, 2 भाइयों, पिता के खिलाफ रेप करने, प्रतिबंधित दवा देकर गर्भपात करवाने, अपहरण करने समेत पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लुधियाना में वरना कार पलटी,VIDEO:दुकान के शीशे टूटे,नाबालिग लड़के को डिग्गी से लोगों ने निकाला बाहर

लुधियाना में वरना कार पलटी,VIDEO:दुकान के शीशे टूटे,नाबालिग लड़के को डिग्गी से लोगों ने निकाला बाहर लुधियाना के खुड्ड मोहल्ला से वरना कार पलटने की वीडियो सामने आई है। कार इतने भयावक तरीके से पलटी कि एक दुकान का शीशा तक टूट गया। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने नाबालिग कार चालक को डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला। हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हादसे में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी देते हुए दुकानदार परमजीत सिंह ने कहा कि मेरी खुड्ड मोहल्ला चौक पर कपड़े की दुकान है। करीब 14 साल का बच्चा अपने दोस्त के साथ कार में ड्राइव कर रहा था। अचानक उससे कार असंतुलित हो गई। कार एकदम से दुकान के शीशे पर आ घुसी। दुकान के अंदर कांच बिखर गया। डिग्गी के रास्ते बच्चों को बाहर निकाला हादसे के बाद कार में चीखे रहे दोनों बच्चों को लोगों की मदद से डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला गया। परमजीत सिंह ने कहा कि लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया। बच्चे की अंगुलियों पर चोट आई है। उन्हें तुरंत डाक्टर के पास भेज दिया और उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों से मांग है कि दुकान का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह कर दे। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने कहा कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ग़नीमत रही कि गाड़ी पलट गई अन्यथा गाड़ी की चपेट में कई वाहन चालक आ सकते थे। गाड़ी पलटने के बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। लोगों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार भी किया। उधर, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मुताबिक खुड्डा मोहल्ले में गाड़ी पलटने का मामले उनके ध्यान में है लेकिन पता चला है कि दोनों पक्षों का राजीनामा हो रहा है। अभी किसी पक्ष की शिकायत थाना में नहीं आई।