गुजरात के अमरेली में एयरक्राफ्ट क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत, सामने आया वीडियो

गुजरात के अमरेली में एयरक्राफ्ट क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत, सामने आया वीडियो <p style=”text-align: justify;”>गुजरात के अमरेली में मंगलवार (22 अप्रैल) को एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट की जान चली गई. डिप्टी एसपी ने इसकी पुष्टि की. चिराग देसाई ने कहा कि विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अमरेली में क्रैश हो गया. ये हादसा आज शास्त्री नगर इलाके में हुआ. एयरक्राफ्ट को अनीतेक महाजन उड़ा रहे थे जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई. <strong>(खबर में विस्तार जारी है…)</strong></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Amreli, Gujarat: A pilot died in a training aircraft crash in the Shastri Nagar area. <a href=”https://t.co/g6GvBE6L6w”>pic.twitter.com/g6GvBE6L6w</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1914607376637796371?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</strong></p>

परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो…

परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो… परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो…

जगराओं में गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत:गेहूं की बालियां चुगने जा रही थी, मजदूरी कर गुजारा करता है परिवार

जगराओं में गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत:गेहूं की बालियां चुगने जा रही थी, मजदूरी कर गुजारा करता है परिवार लुधियाना में जगराओं के गांव बिंजल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला गांव बिंजल में खेतों की ओर जा रही थी। इसी दौरान महिला को तेज रफ्तार बड़े वाहन ने कुचल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान चंन्नो रानी के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के लिए खेतों में गिरी गेहूं की बालियां चुगने जा रही थी। थाना सदर रायकोट के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सूरज कुमार ने शिकायत में कहा कि उनका पूरा परिवार मेहनत-मजदूरी करता है। हाथ से कटाई बंद होने के कारण उनका रोजगार खत्म गेहूं की कटाई के मौसम में मशीनों से कटाई के कारण खेतों में कुछ बालियां गिर जाती हैं। इन्हें चुग कर परिवार कुछ महीनों का राशन जुटा लेता है। हाथ से कटाई बंद होने के कारण उनका रोजगार खत्म हो गया है। इसी वजह से चंन्नो रानी खेतों में गेहूं चुगने जा रही थी। सड़क किनारे चलते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

UPSC में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया:BHU से पढ़ाई की, मिर्जापुर के 2 SDM भी टॉप-20 में

UPSC में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया:BHU से पढ़ाई की, मिर्जापुर के 2 SDM भी टॉप-20 में यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। शक्ति ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई प्रयागराज में की। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2018 से ही उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। मिर्जापुर की एसडीएम सौम्या मिश्रा की 18वीं रैंक आई है। मिर्जापुर में ही एसडीएम हेमंत मिश्रा की 13वीं रैंक आई है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 17 अप्रैल 2025 तक इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी। खबर अपडेट की जा रही है…

Maharashtra: संजय निरुपम ने MNS-UBT गठजोड़ को बताया ढकोसला, कहा- ‘मौलाना संजय राउत ने..’

Maharashtra: संजय निरुपम ने MNS-UBT गठजोड़ को बताया ढकोसला, कहा- ‘मौलाना संजय राउत ने..’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nirupam News:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है और बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने आज (22 अप्रैल) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तीखे आरोप लगाए, खासकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत पर.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने भांडुप की एक सभा का जिक्र करते हुए कहा, “मौलाना संजय राउत (Sanjay Raut) ने मेरे महाराष्ट्र से संबंध पर सवाल उठाया, जबकि मैं यहीं से लोकसभा सांसद बना हूं. राउत का खुद महाराष्ट्र से क्या उपयोग?” निरुपम ने यह भी कहा कि संजय राउत खिचड़ी घोटाले में शामिल थे, और उन्होंने अपने छोटे भाई और बेटी के नाम पर दलाली की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गोरेगांव में पत्रा चाल घोटाले के जरिए संजय राउत ने मध्यम वर्गीय मराठी लोगों को ठगा. निरुपम ने तीखे लहजे में कहा, “जो व्यक्ति कभी शरद पवार का दलाल था और अब कांग्रेस का दलाल है, उसकी मेरी औकात पर टिप्पणी करने की हैसियत नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MNS-UBT की नाटकीय नजदीकियां- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और UBT के बीच बन रहे कथित गठबंधन को ‘राजनीतिक नाटक’ बताया. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे आदित्य ठाकरे पहले MNS को ‘खत्म हो चुकी पार्टी’ बता चुके हैं और उन्हें ‘टाइमपास पार्टी’ का टैग दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2022 में आदित्य ठाकरे ने MNS को ‘BJP की B टीम’ कहा, जबकि अप्रैल 2023 में उन्होंने कहा था कि ‘MNS की भूमिका स्पष्ट नहीं है.’ अब उसी MNS से गठबंधन की कोशिशों पर निरुपम ने तंज कसते हुए कहा, ‘ये गठबंधन नहीं, राजनीतिक भ्रम है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उद्धव ठाकरे ने कभी MNS को ‘D टीम’ और ‘गुजरात नवनिर्माण सेना’ कहा था. 2024 में खुद उद्धव ने राज ठाकरे को कहा था कि ‘जो पार्टी छोड़कर गए, उन्हें गद्दारी पर ज्ञान नहीं देना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ संशोधन पर बीजेपी की पहल- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निरुपम ने वक्फ संशोधन कानून पर हो रही BJP की कार्यशाला का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘यह अभियान जरूरी है क्योंकि नया कानून गरीब, पिछड़े और कमजोर मुस्लिम समाज के लिए लाभकारी है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल इस मुद्दे पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेशनल हेराल्ड घोटाले पर विपक्ष की चुप्पी- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने नेशनल हेराल्ड घोटाले पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का एक बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला है. हम जब कांग्रेस में थे, तब हमें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. यह शर्मनाक है कि कांग्रेस इस घोटाले को छुपाने के लिए देशभर में मोर्चे निकाल रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे पर निरुपम ने कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में जबरदस्त वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘जहां भी प्रधानमंत्री मोदी जाते हैं, उनका स्वागत जोश और सम्मान से होता है, जो भारत की साख का प्रतीक है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पश्चिम बंगाल हिंसा पर ममता सरकार को घेरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत में संजय निरुपम ने मुर्शिदाबाद दंगों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, ‘यह हिंसा ममता की लापरवाही और दंगाइयों को मिली छूट का नतीजा थी. जब तक केंद्र की BSF और CRPF तैनात नहीं हुईं, हालात बेकाबू थे.'</p>

सोनीपत में नकली महिला इंस्पेक्टर की दबंगई:वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंची; लिव इन में रहती है, पुलिस ने मौके पर दबोचा

सोनीपत में नकली महिला इंस्पेक्टर की दबंगई:वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंची; लिव इन में रहती है, पुलिस ने मौके पर दबोचा सोनीपत में एक फर्जी महिला पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई सामने आयी। एक युवती पुलिस की ड्रेस में महिला थाना पहुंच गई और खुद को इंस्पेक्टर बताया। उसके साथ एक महिला भी थी, जिसने पति के खिलाफ शिकायत दे रखी है। इसी में वह सिफारिश करने पहुंची थी। पुलिस को शक हुआ तो उससे पहचान पूछी गई। पुलिस कर्मियों ने उसको मौके पर पकड़ लिया। महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भिवानी के गांव प्रलादगढ़ की रहने वाली प्रियंका सोमवार शाम को सोनीपत महिला थाना पहुंची। वह वर्तमान में लिव इन रिलेशन में सोनू नामक युवक के साथ गांव कथूरा में रह रही है। वह अपने साथ एक महिला को लेकर पहुंची। जिसकी पहचान सुदेश पत्नी चरण, निवासी मांगेराम कॉलोनी, गोहाना के रूप में हुई है। मामला क्या था फर्जी पुलिस से इंस्पेक्टर प्रियंका ने महिला थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ज्योति को बताया कि सुदेश ने पहले गोहाना थाना में अपने पति के खिलाफ एक दरखास्त दी थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए अब वह सोनीपत में शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। प्रियंका ने खुद को रोहतक में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर बताया और इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि, महिला पुलिस कर्मी ज्योति को युवती के हावभाव और जवाबों पर शक हुआ। जब उन्होंने उसकी पोस्टिंग और अन्य औपचारिकताओं के बारे में पूछा, तो प्रियंका कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। संदेह गहराने पर उसे तत्काल थाना शहर SHO सोनीपत को बुलाया, जहां फिलहाल SHO द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है। कैसे संपर्क में आई थी महिला जानकारी के मुताबिक महिला सुदेश गांव कथुरा की रहने वाली है और उसकी शादी गोहाना में हो रखी है। पति के साथ पारिवारिक झगड़े के चलते वह अपने गांव रह रही है और वहां पर कपड़े सिलाई का काम करती है। वही गांव में लिव इन रिलेशन में रहने वाली प्रियंका कपड़े सिलवाने के लिए सुदेश के पास आई थी। इस दौरान ने सुदेश ने अपने पति के साथ हुए झगड़े की बात उसको बताई थी। जिसको लेकर प्रियंका ने खुद को पुलिस में होने का दावा करते हुए उसकी कार्रवाई करवाने की बात कही थी। महिला सुदेश ने थाने से उठाई थी शिकायत जानकारी के मुताबिक के प्रियंका के कहने के बाद सुदेश ने गोहाना के सिटी थाना से अपने पति के खिलाफ दी गई शिकायत को उठा लिया था और लिखित रूप में थाने में यह दिया था कि मैं कोई कार्रवाई नहीं चाहती। प्रियंका के कहने पर ही ऐसा किया था और कहा था कि सोनीपत के महिला थाने में उसके जानकार एसएचओ हैं और वहां पर लिखित रूप में शिकायत दिलवाकर कार्रवाई करवा दूंगी। इसी के चलते देर शाम में शिकायत देने के लिए दोनों महिला थाना में पहुंची थी। जहां मौके पर ही पकड़ी गई। पुलिस कर रही मामले में जांच पुलिस के अनुसार, यह मामला फर्जीवाड़े और वर्दी का गलत इस्तेमाल करने से जुड़ा है। फिलहाल जांच की जा रही है कि युवती ने वर्दी कहां से हासिल की, उसका उद्देश्य क्या था और क्या उसने पूर्व में भी किसी को गुमराह किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी महिला का किसी भी पुलिस विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। थाना शहर पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और संभव है कि आरोपी युवती के खिलाफ फर्जीवाड़े और सरकारी पद का दुरुपयोग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

हिमाचल हाईकोर्ट में विमल नेगी केस की सुनवाई:अदालत ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच मांगी

हिमाचल हाईकोर्ट में विमल नेगी केस की सुनवाई:अदालत ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच मांगी हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में आज फिर से हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की बेंच ने सरकार को नोटिस जारी कर इस केस में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने को कहा। अब यह मामला 20 में को सुना जाएगा। बता दें कि बीते कल ही विमल नेगी की परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। परिजनों ने इस केस की जांच केंद्रीय एजेंसी CBI को सौंपने का आग्रह किया है। यह याचिका विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी की तरफ से दायर की गई है। विमल नेगी के भाई एससी नेगी ने बताया कि उन्हें पुलिस जांच पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे, जबकि पोस्टमॉर्टम में उनकी मौत तीन दिन बताई गई है। ऐसे में तीन दिन तक वह कहां रहे, पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से देसराज की बेल रिजेक्ट होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। डायरेक्टर देसराज जब अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो हिमाचल सरकार की ओर से कोई भी वकील सुप्रीम कोर्ट में उसकी बेल का विरोध करने के लिए खड़ा नहीं हुआ। जब विमल नेगी का शव मिला, तो परिजनों को मौके पर नहीं बुलाया गया। उन्होंने बताया, पुलिस जांच पर उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं है। देसराज और 2 IAS के खिलाफ एफआईआर बता दें कि चीफ विमल नेगी के परिजनों ने पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, डायरेक्टर देसराज और दूसरे डायरेक्टर शिवम प्रताप सिंह पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। परिजनों द्वारा विमल नेगी के शव के साथ 19 मार्च को पावर कॉरपोरेशन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने डायरेक्टर देसराज के खिलाफ न्यू शिमला पुलिस थाना में एफआईआर की। इसके अलावा एमडी और डायरेक्टर पर्सनल के खिलाफ भी एफआईआर की गई। इसके बाद पुलिस जांच जारी हैं। ACS की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की इसी तरह मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा से भी इस मामले की जांच कराई गई। ओंकार शर्मा इस केस की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप चुके हैं। मगर अब तक रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। हालांकि सूत्र बताते हैं कि परिजनों ने प्रताड़ना के जो आरोप लगाए थे, वो जांच में सही पाए गए है।

‘मैं जानता था ये लोग ऐसा ही… ‘अखिलेश यादव का बड़ा दावा- मेरे बयान के बाद वेबसाइट से हटा लिया डाटा

‘मैं जानता था ये लोग ऐसा ही… ‘अखिलेश यादव का बड़ा दावा- मेरे बयान के बाद वेबसाइट से हटा लिया डाटा <p>उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पुलिस में नियुक्तियों पर उनके बयान के बाद वेबसाइट से डाटा हटा लिया गया है. सपा चीफ ने दावा किया कि मैं जानता था, ऐसा ही होगा. कन्नौज सांसद ने कहा कि मैं जानता था ये लोग ऐसा ही काम करेंगे. मुझे पता था एक बार ये सूची जब बाहर आएगी तो ये वेबसाइट से चीजों को हटा देंगे.&nbsp;</p>
<p>अखिलेश यादव- अखिलेश यादव बहुत पुराना संगठन है<br />ये सपा और हमारी धड़कन है<br />जैसे इन्होंने लोकसभा चुनाव जिताया था, वैसे ही ये 2027 का चुनाव भी जिताएंगे<br />संदेश दूत की तरह ये हमारी बातें लोगों तक पहुंचाएंगे ये हमारा विश्वास है<br />Pda की सरकार बने ये इन्होंने संकल्प लिया है</p>
<p>जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है<br />आज समाज मे लोगों को जोड़ना है<br />इस सरकार में &nbsp;युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल है<br />आज जिस तरीके से फीस महंगी हो रही है, उस पर भी हमे चर्चा करना होगा<br />सरकार नहीं चाहती गरीब का बच्चा पढ़े<br />आज निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-azad-against-increase-in-electricity-prices-in-up-2929894″><strong>UP Electricity News: यूपी में बिजली के दाम बढ़ाने पर चंद्रशेखर आजाद ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से पूछे ये 4 सवाल</strong></a><br /><br />अखिलेश यादव</p>
<p>&nbsp;<br />भाजपा की पीडीए के प्रति जो नफरत है वो हम उजागर कर रहे हैं</p>
<p>अखिलेश एक स्लाइड शो चलाने जा रहे हैं</p>
<p>यूपी के थानों में पीडीए<br />सरकार ने एक अधिकारी को आगे कर दिया गलती सुधारने के बजाए<br />आज जो यूपी के थाने का मुद्दा उठाया है इसके लिए मैं पत्रकार साथियों का धन्यवाद देता हूं</p>
<p>बीजेपी का pda के प्रति नफरत की मैने दिखाया</p>
<p>हमारी जो जिम्मेदारी बनती हमने उसे दिखाया</p>
<p>मैने कोई बात उजागर की तो सच लेकर आते</p>
<p>गलती नहीं सुधार रहे बल्कि एक अधिकारी को आगे करके कह दिया कि हम गलत आंकड़े दे रहे</p>
<p>गलती उजागर कर दी तो सरकार के लोग नहीं आ रहे उन्होंने अधिकारी को आगे कर दिया</p>
<p>अखिलेश</p>
<p>वक्फ को लेकर कहा<br />जब पेश हुए तब भी खिलाफ थे, आज भी खिलाफ हैं<br />आज सरकार के लोग समझा रहे गांव गांब जाकर<br />अगर सही है तो समझाने की क्या जरूरत है</p>
<p>आज गरीब शादी में सोना नहीं देने में सक्षम है<br />इतनी महंगाई हो गई<br />एक लाख रुपये सोना पार हो गया<br />पूरा गेंहू किसानों का कोई खरीद लेता है<br />परसो जो उद्घटान होने जा रहा वो समाजवादियों का है</p>
<p>इसीलिए cm के चेहरे पर खुशी नहीं दिखी</p>
<p>वाराणसी को भी दिया था मेट्रो, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ाया</p>
<p>गोरखपुर में तो कभी मेट्रो नहीं आ आ पाएगी, वहां &nbsp;नाव ही लेनी पड़ेगी<br />जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं वो एक दिन में एक चुनाव नहीं करा पा रहे</p>

फाजिल्का में दो गुटों में फायरिंग, एक की मौत:गाड़ियों की टक्कर के बाद वारदात, हिरासत में लिए 5 संदिग्ध

फाजिल्का में दो गुटों में फायरिंग, एक की मौत:गाड़ियों की टक्कर के बाद वारदात, हिरासत में लिए 5 संदिग्ध फाजिल्का जिले की बॉर्डर रोड पर दो गुटों में फायरिंग होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि दो गुट आपस में भिड़ गए, जिस दौरान फायरिंग हुई है l हालांकि एक युवक की मौत हो गई है l जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और मामले में जांच की जा रही है l हालांकि पुलिस ने मामले में पांच लोगों को राउंडअप कर लिया है l युवक की सिर में लगी गोली जानकारी के अनुसार फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर कोर्ट के बाहर दो गाड़ियों में भयानक टक्कर हुई है l जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए l इस दौरान फायरिंग भी हुई है l बताया जा रहा है कि फायरिंग दौरान एक पक्ष के एक युवक के सिर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया l डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है l सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस ने पांच लोगों को राउंडअप किया बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में पांच लोगों को राउंडअप भी कर लिया है l डीएसपी बलजिंदर सिंह और तरसेम मसीह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और मामले में अभी जांच जारी है l झगड़ा किस वजह से हुआ है l जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा l

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी नंदिनी अग्रवाल हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA, देखें खूबसूरत तस्वीरें

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी नंदिनी अग्रवाल हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA, देखें खूबसूरत तस्वीरें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी नंदिनी अग्रवाल हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA, देखें खूबसूरत तस्वीरें