Maharashtra: संजय निरुपम ने MNS-UBT गठजोड़ को बताया ढकोसला, कहा- ‘मौलाना संजय राउत ने..’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nirupam News:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है और बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने आज (22 अप्रैल) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तीखे आरोप लगाए, खासकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत पर.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने भांडुप की एक सभा का जिक्र करते हुए कहा, “मौलाना संजय राउत (Sanjay Raut) ने मेरे महाराष्ट्र से संबंध पर सवाल उठाया, जबकि मैं यहीं से लोकसभा सांसद बना हूं. राउत का खुद महाराष्ट्र से क्या उपयोग?” निरुपम ने यह भी कहा कि संजय राउत खिचड़ी घोटाले में शामिल थे, और उन्होंने अपने छोटे भाई और बेटी के नाम पर दलाली की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गोरेगांव में पत्रा चाल घोटाले के जरिए संजय राउत ने मध्यम वर्गीय मराठी लोगों को ठगा. निरुपम ने तीखे लहजे में कहा, “जो व्यक्ति कभी शरद पवार का दलाल था और अब कांग्रेस का दलाल है, उसकी मेरी औकात पर टिप्पणी करने की हैसियत नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MNS-UBT की नाटकीय नजदीकियां- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और UBT के बीच बन रहे कथित गठबंधन को ‘राजनीतिक नाटक’ बताया. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे आदित्य ठाकरे पहले MNS को ‘खत्म हो चुकी पार्टी’ बता चुके हैं और उन्हें ‘टाइमपास पार्टी’ का टैग दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2022 में आदित्य ठाकरे ने MNS को ‘BJP की B टीम’ कहा, जबकि अप्रैल 2023 में उन्होंने कहा था कि ‘MNS की भूमिका स्पष्ट नहीं है.’ अब उसी MNS से गठबंधन की कोशिशों पर निरुपम ने तंज कसते हुए कहा, ‘ये गठबंधन नहीं, राजनीतिक भ्रम है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उद्धव ठाकरे ने कभी MNS को ‘D टीम’ और ‘गुजरात नवनिर्माण सेना’ कहा था. 2024 में खुद उद्धव ने राज ठाकरे को कहा था कि ‘जो पार्टी छोड़कर गए, उन्हें गद्दारी पर ज्ञान नहीं देना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ संशोधन पर बीजेपी की पहल- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निरुपम ने वक्फ संशोधन कानून पर हो रही BJP की कार्यशाला का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘यह अभियान जरूरी है क्योंकि नया कानून गरीब, पिछड़े और कमजोर मुस्लिम समाज के लिए लाभकारी है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल इस मुद्दे पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेशनल हेराल्ड घोटाले पर विपक्ष की चुप्पी- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने नेशनल हेराल्ड घोटाले पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का एक बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला है. हम जब कांग्रेस में थे, तब हमें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. यह शर्मनाक है कि कांग्रेस इस घोटाले को छुपाने के लिए देशभर में मोर्चे निकाल रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे पर निरुपम ने कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में जबरदस्त वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘जहां भी प्रधानमंत्री मोदी जाते हैं, उनका स्वागत जोश और सम्मान से होता है, जो भारत की साख का प्रतीक है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पश्चिम बंगाल हिंसा पर ममता सरकार को घेरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत में संजय निरुपम ने मुर्शिदाबाद दंगों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, ‘यह हिंसा ममता की लापरवाही और दंगाइयों को मिली छूट का नतीजा थी. जब तक केंद्र की BSF और CRPF तैनात नहीं हुईं, हालात बेकाबू थे.'</p>