पंजाब में ISI के 13 आतंकी गिरफ्तार:2 RPG, 2.5 IED, 2 किलो RDX-ग्रेनेड सहित हथियार बरामद, माहौल खराब करने की साजिश नाकाम

पंजाब में ISI के 13 आतंकी गिरफ्तार:2 RPG, 2.5 IED, 2 किलो RDX-ग्रेनेड सहित हथियार बरामद, माहौल खराब करने की साजिश नाकाम पंजाब पुलिस की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में बम और हथियारों की खेप बरामद की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा की है। 2 आतंकी मॉड्यूल के कुल 13 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर प्रतिबंधित गतिविधियां करवा रहे थे। गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों और लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जल्द सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। डीजीपी बोले- दो मोड्यूल का भंडा फोड़ किया पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से पुलिस ने 2 आरपीजी (एक लॉन्चर सहित), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं। अब पढ़ें कौन सा आतंकी किस मॉड्यूल से जुड़ा 1. मॉड्यूल सत्ता नौशेरा का, चार गुर्गे अरेस्ट हुए पहले मॉड्यूल में फ्रांस आधारित बीकेआई का लिंक सामने आया। जिसमें पुलिस ने मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा निवासी होशियारपुर का नाम शामिल है। सत्ता फ्रांस में बैठकर देश में अपने गुर्गों के जरिए आतंकी गतिविधियां करवा रहा है। जिनके गुर्गों से पुलिस ने लोडेड आरपीजी, 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 ग्रेनेड, 2 किलोग्राम आरडीएक्स (रिमोट-नियंत्रित), 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 34 जिंदा राउंड, 1 वायरलेस सेट सहित अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) का नाम शामिल है। जिनके खिलाफ अमृतसर SSOC में मामला दर्ज किया गया है। 2- दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान से जुड़ा मिली जानकारी के अनुसार दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकियों द्वारा चलाया जा रहा है। इसके संचालन में सबसे प्रमुख कान जसविंदर उर्फ ​​मन्नू अगवान निवासी गुरदासपुर (ग्रीस में छिपा) और पाक आधारित हरविंदर रिंदा से जुड़ा हुआ है। जिसमें पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने 1 आरपीजी लांचर, 2 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस, 3 वाहन बरामद किया है।

आतंकी पासियां की गिरफ्तारी पर पंजाब में सियासत तेज:बाजवा के ग्रेनेड वाले बयान पर मंत्री अरोड़ा का पलटवार, कहा-पंजाब पुलिस की इनपुट से अरेस्ट

आतंकी पासियां की गिरफ्तारी पर पंजाब में सियासत तेज:बाजवा के ग्रेनेड वाले बयान पर मंत्री अरोड़ा का पलटवार, कहा-पंजाब पुलिस की इनपुट से अरेस्ट कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियां की अमेरिका में गिरफ्तारी को लेकर पंजाब की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर सीधा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के इनपुट और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से की गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा- पिछले दिनों हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इस शख्स की हरकतों पर नकेल कस रही थी। इस बीच खबर आई कि वह पकड़ा गया है। यह एक बड़ी कामयाबी है और पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस बधाई की पात्र हैं। अरोड़ा ने कहा कि अब सवाल उन लोगों से उठता है जो पंजाब में डर और आतंक का माहौल बनाना चाहते थे। वहीं प्रताप बाजवा जैसे लोग जो कहते थे कि पंजाब पुलिस को भंग कर देना चाहिए, पुलिस बेकार है और पंजाब पुलिस 7 बजे सो जाती है। अब उन्हें जवाब देना होगा कि उनके बयानों का आधार क्या था। आज अगर पंजाब पुलिस और दूसरी खुफिया एजेंसियों की खुफिया सूचनाओं की मदद से सात समंदर पार कोई आतंकवादी पकड़ा जाता है तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। पंजाब पुलिस वो फोर्स है जिसने अपने बल पर आतंकवाद के युग को खत्म किया है। अरोड़ा ने पंजाब पुलिस की तारीफ की मंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों आतंकवाद के काले दौर से राज्य को बाहर निकाला है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से आतंकवादियों को पकड़ने में अभी भी सफल रही है। पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस पंजाब की शांति से छेड़छाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी माफ नहीं करेगी। प्रताप बाजवा पर आरोप अमन अरोड़ा ने कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा पर राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब की छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि बाजवा को पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर बार-बार सवाल उठाने के बजाय अब अपनी बयानबाजी का आधार स्पष्ट करना चाहिए। अमेरिका में अरेस्ट है हैप्पी पासियां पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियां को अमेरिका में पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने पासियां की गिरफ्तारी की फोटो शेयर की। फोटो के साथ लिखा- भारत के पंजाब में हुए आतंकवादी हमलों के जिम्मेदार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया है। 2 इंटरनेशनल टेररिस्ट ग्रुपों से जुड़ा हरप्रीत अवैध रूप से अमेरिका में घुसा। पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने उसे हिरासत में लिया। ISI और BKI से नजदीकी, पंजाब में 14 से ज्यादा हमले हैप्पी पासियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का करीबी माना जाता है। उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आतंकी रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, पासियां की अमेरिका में मौजूदगी की सूचना काफी समय से थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर बनी हुई थी। NIA ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जनवरी 2025 में हैप्पी पासियां पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। NIA की वेबसाइट पर उसकी तस्वीर के साथ उसे ‘वांटेड’ की सूची में शामिल किया गया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल इंटरव्यू केस:7 पुलिसवालों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट; मोहाली कोर्ट ने दी मंजूरी; मुलाजिम भी सहमत

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल इंटरव्यू केस:7 पुलिसवालों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट; मोहाली कोर्ट ने दी मंजूरी; मुलाजिम भी सहमत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल में इंटरव्यू करवाने के मामले में चल रही जांच में नया मोड़ आ गया है। इसमें पंजाब पुलिस के 7 मुलाजिमों का पॉलीग्राफ (Lie Detector) टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए मोहाली की एक कोर्ट ने परमिशन दे दी है। पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति एजीडीपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स निलभ किशोर ने सरकारी वकील के साथ मिलकर कोर्ट से मांगी थी। पॉलीग्राफ टेस्ट को झूठ डिटेक्टर टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। एक उपकरण है जो व्यक्ति के शारीरिक प्रतिक्रियांओं को मापता है जब उनसे सवाल पूछे जाते हैं, यह हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, श्वसन और त्वचा की चालकता जैसे संकेतकों को रिकॉर्ड करता है, जो कथित तौर पर झूठ बोलने पर बदल जाते हैं। इसका उपयोग आमतौर पर अपराधों की जांच के लिए किया जाता है 6 मुलाजिमों ने दी टेस्ट के लिए सहमति जांच एजेंसियों ने कोर्ट को बताया कि सभी संबंधित मुलाजिमों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। वैज्ञानिक जांच के तहत पॉलीग्राफ टेस्ट केवल तभी हो सकता है जब संबंधित व्यक्ति सहमति दें। ऐसे में इनमें से छह पुलिस मुलाजिमों ने अपनी स्वैच्छिक सहमति दे दी है। उनकी सहमति के आधार पर कोर्ट ने जांच अधिकारी को नियमानुसार पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। पॉलीग्राफ टेस्ट इसलिए करवाना जरूरी सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को संदेह है कि जेल के अंदर हुआ इंटरव्यू सुरक्षा व्यवस्था में अंदरूनी मिलीभगत के बिना संभव नहीं था। ऐसे में यह पॉलीग्राफ टेस्ट यह पता लगाने के लिए कराया जाएगा कि जेल स्टाफ या पुलिस मुलाजिमों में से किसी ने लॉरेंस बिश्नोई को मीडिया तक पहुंचाने में कोई मदद तो नहीं की। यह था मामला जेल में हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट के दखल के बाद हरकत में आई थी पंजाब सरकार, जिसके बाद डीएसपी गुरशेर सिंह संधू सहित 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया था। इन सभी को 3 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू करने का दोषी पाया गया था। लॉरेंस तब सीआईए पुलिस स्टेशन खरड़ में बंद था। ड्यूटी में कोताही और लापरवाही बरतने के आरोप में इन सभी को सस्पेंड किया गया था। करीब डेढ़ साल बाद लॉरेंस का यह इंटरव्यू एक टीवी चैनल पर चला था जो खूब वायरल हुआ। मोहाली के डीएसपी स्पेशल ऑपरेशन सेल गुरशेर सिंह संधू के अलावा जिन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया था, उनमें समरन वनीत पीपीएस डीएसपी, सब इंस्पेक्टर रीना सीआईए खरड़, सब इंस्पेक्टर एलआर जगतपाल जग्गू एजीटीएफ, सब इंस्पेक्टर एलआर शगनजीत सिंह, एएसआई मुख्तियार सिंह, एचसी ओम प्रकाश शामिल थे।

लुधियाना में AAP-BJP बरसे सांसद राजा वड़िंग:बोले- शहर से भाजपा का सुपड़ा होगा साफ; सच्चाई का शीशा दिखाएगी कांग्रेस

लुधियाना में AAP-BJP बरसे सांसद राजा वड़िंग:बोले- शहर से भाजपा का सुपड़ा होगा साफ; सच्चाई का शीशा दिखाएगी कांग्रेस पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हलका आत्म नगर में पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के साथ मिलकर वर्करों के साथ बैठक की। वड़िंग से जब पत्रकारों ने हलका वेस्ट में होने जा रहे उप-चुनाव में कांग्रेस गुटबाजी के सवाल किया तो वड़िंग ने कहा-उप-चुनाव भारत भूषण आशु नहीं लड़ रहे बल्कि कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस को जितवाने के लिए सभी नेता जोर लगाएंगे। वड़िंग ने कहा कि पार्टी में किसी न किसी नेता के एक-दूसरे के साथ मतभेद हो सकते है, लेकिन ये घर की बात होती। घर की बात को मीडिया या सार्वजनिक लोगों के बीच ले जाना गलत है। पार्टी लेवल पर सभी नेता एक है। जिस दिन उप-चुनाव की तारीख घोषित होगी। उसी दिन से हलका पश्चमी में कांग्रेस के सभी नेता डेरा लगा देंगे। भाजपा का शहरों से होगा सुपड़ा साफ वड़िंग ने कहा कि भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ बड़े-बड़े दावे करते है कि शहरों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन अब उन्हें सच्चाई का शीशा कांग्रेस दिखा देगी। उप चुनाव में ही उन्हें पता चल जाएगा कि भाजपा का शहरों में सुपड़ा साफ हो गया है। वड़िंग ने कहा कि जब बात पार्टी के चुनाव जीतने की हो या किसी एक सीनियर नेता के गिरेबान को कोई हाथ डालेगा तो हम सभी एक है। आम आदमी पार्टी से तो लोग पहले ही नाराज है। 3 साल में जनता उभ चुकी है। AAP का ग्राफ पंजाब में बहुत गिर गया है।

कनाडा में फायरिंग, पंजाब की युवती की मौत:ड्यूटी जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी, सीने में गोली लगी; हैमिल्टन पुलिस ने फुटेज मांगे

कनाडा में फायरिंग, पंजाब की युवती की मौत:ड्यूटी जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी, सीने में गोली लगी; हैमिल्टन पुलिस ने फुटेज मांगे कनाडा के हैमिल्टन शहर में 2 गुटों की बीच हुई फायरिंग में पंजाब के तरनतारन की 21 साल की युवती की मौत हो गई। युवती कनाडा में मोहॉक कॉलेज की स्टूडेंट थी और वहां काम भी करती थी। वह रोज की तरह बस स्टॉप पर खड़ी होकर ड्यूटी जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। तभी दो गुट दो अलग-अलग वाहनों में आए और फायरिंग शुरू कर दी। स्टूडेंट हरसिमरत भी गोलीबारी की चपेट में आ गईं। एक गोली उसकी छाती पर लगी। घटना के तुरंत बाद हरसिमरत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह घटना 16 अप्रैल की शाम की है। जिसकी सूचना युवती हरसिमरत रंधावा के गांव धूंदा में अब मिली है। इसका पता चलते ही परिवार में मातम छाया हुआ है। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हरसिमरत के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। युवती की मौत पर कनाडा पुलिस ने क्या कहा… प्रवासी भारतीय समुदाय में आक्रोश और चिंता
हरसिमरत की इस तरह मौत से उसके परिवार के साथ कनाडा में रह रहे भारतीयों में भी शोक व्याप्त है। उनका कहना है कि इस घटना से कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विदेश में बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर पढ़ाई करने आई एक मासूम छात्रा की जिस तरह से मौत हुई, वह बेहद निंदनीय और दुखद है। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी जताया दुख
घटना को लेकर टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर एक पोस्ट शेयर की। कहा- ​​ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत कौर रंधावा की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, हरसिमरत कौर निर्दोष थी। दो गुटों से जुड़ी गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली हरसिमरत कौर को जा लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हम रंधावा के परिवार के साथ संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

श्रीनगर जा रही कार पठानकोट में पलटी:दिल्ली के 2 लोगों की मौत, 4 घायल; ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा

श्रीनगर जा रही कार पठानकोट में पलटी:दिल्ली के 2 लोगों की मौत, 4 घायल; ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा पंजाब के पठानकोट में एक बेकाबू कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट में भेज दिया गया है। वहीं, जख्मी हुए लोगों का इलाज फिलहाल अलग अलग अस्पताल में चल रहा है। दोनों मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं। सभी कार में सवार होकर दिल्ली से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। पठानकोट के पास हादसा हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच पठानकोट पुलिस द्वारा की जा रही है। संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक इनोवा कार (डीएल 10 सीएक्स 8104) में सवार होकर 6 लोग श्रीनगर की ओर जा रहे थे। उनकी इनोवा गाड़ी जब माधोपुर के पास पहुंची ही थी कि उसका संतुलन बिगड़ गया और यह हादसे सा शिकार हो गई। कार में घटना के वक्त 6 लोग सवार थे। जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी सुशील कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है। घायलों को पहुंचाया अस्पताल सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने जब युवकों को बाहर निकाला तो उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि घायलों को उपचार के लिए पठानकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना का संभावित कारण यह है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

लुधियाना में एक ही स्कूल का दो बार उद्घाटन:जालंधर MLA बोले- वही स्कूल, वही कक्षाएं, यह गोगी का अपमान

लुधियाना में एक ही स्कूल का दो बार उद्घाटन:जालंधर MLA बोले- वही स्कूल, वही कक्षाएं, यह गोगी का अपमान पंजाब में सरकार द्वारा शिक्षा क्रांति को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत लुधियाना में उप चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने एक स्कूल का उद्घाटन किया था। इसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक ने उक्त स्कूल का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि ये वही स्कूल का उद्घाटन किया गया, जिस स्कूल का उद्घाटन दिवंगत AAP विधायक रहे गुरप्रीत सिंह गोगी कर चुके हैं। दोनों समय की फोटो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। विधायक बोले- ये शिक्षा क्रांति नहीं कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने कहा- वही स्कूल, वही कक्षाएं, मगर दो बार उद्घाटन किया गया। पहले दिवंगत विधायक गुरप्रीत गोगी ने और अब AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने उद्घाटन किया था। क्या यह गोगी की स्मृति और सेवा का अपमान नहीं है? क्या यह पहले से हो चुके उद्घाटन का अनादर नहीं है? जिस NGO ने कक्षाएं बनवाई थीं, उसका नाम मिटा दिया गया। यह कोई ‘शिक्षा क्रांति’ नहीं है, यह नींव के पत्थरों पर राजनीति है। 10 जनवरी की रात हुई थी विधायक गोगी की मौत लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की 10 जनवरी की रात गोली लगने से मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लुधियाना में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत:CP स्वपन शर्मा आज इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों को देंगे झंडी;8 दिन पहले बनाई योजना

लुधियाना में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत:CP स्वपन शर्मा आज इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों को देंगे झंडी;8 दिन पहले बनाई योजना पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा प्लानिंग के तहत काम कर रहे है। कमिश्नर आज ट्रैफिक (यातायात) के बेहतर प्रबंधन के लिए पुलिस लाइन्स स्थित इमरजेंसी रिस्पांस (आपातकालीन प्रतिक्रिया) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 8 दिन पहले बनाई ट्रैफिक सुचारु करने की प्लानिंग 8 दिन पहले CP स्वपन शर्मा ने शहर में एक नई एकीकृत (integrated) पुलिस व्यवस्था की घोषणा की है। यह व्यवस्था पुलिस कंट्रोल रुम (पीसीआर), यातायात शाखा और सीसीटीवी निगरानी को एकीकृत कमान संरचना के तहत एक साथ लाएगी। CP शर्मा ने कहा था कि नई व्यवस्था पुलिस विभाग की “आंख और कान” के रूप में कार्य करेगी, जिससे यातायात की भीड़, सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने में बेहतर समन्वय हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग क्षेत्रों की जरूरतों के आधार पर अपनी तैनाती का पुनर्गठन कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि, पहले, यातायात और पीसीआर शाखाएं चार ज़ोन में काम करती थीं, लेकिन नई योजना के तहत, शहर को आठ परिचालन जोन में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक जोन में ट्रैफिक जोन इंचार्ज और पीसीआर कर्मियों के लिए समर्पित पड़ाव पॉइंट होंगे, जो अपने ज़ोन के भीतर ट्रैफिक से संबंधित मुद्दों और आपातकालीन प्रतिक्रियांओं को संबोधित करने के लिए ज़िम्मेदार होंगे।

लुधियाना के सांसद वड़िंग का रेल मंत्री वैष्णव को पत्र:लिखा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर रखे

लुधियाना के सांसद वड़िंग का रेल मंत्री वैष्णव को पत्र:लिखा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर रखे पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है। वड़िंग ने उनसे मांग की है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाए। गुरु तेग बहादुर के प्रकाश उत्सव के अवसर पर वड़िंग ने रेल मंत्री वैष्णव के समक्ष यह मांग रखी है। गुरु तेग बहादुर जी को होगी यह सच्ची श्रद्धांजलि वड़िंग ने वैष्णव को लिखे पत्र में लिखा-क्योंकि हम गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जिन्होंने कश्मीरी पंडितों की आस्था की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दिया, इसलिए अगर हम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखते हैं तो यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वड़िंग उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए श्री आनंदपुर साहिब से दिल्ली तक की यात्रा की, जहां अंततः मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर उनका सिर कलम कर दिया गया, जो उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सका। प्रधान वड़िंग ने कहा कि गुरु तेग बहादुर को सही मायने में “हिंद दी चादर” (भारत की ढाल) कहा जाता है क्योंकि उन्होंने एक अत्याचारी से धर्म की रक्षा की। उन्होंने कहा कि एक बार जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम नौवें गुरु के नाम पर रखा जाएगा, तो यह निश्चित रूप से अधिक लोगों, विशेष रूप से हमारी युवा और भावी पीढ़ियों को उनके महान बलिदान के बारे में जानने के लिए प्रेरित करेगा।

चंडीगढ़ में एक्सीडेंट में AAP नेता के बेटे की मौत:पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक; 14 वर्षीय कजिन की हालत गंभीर

चंडीगढ़ में एक्सीडेंट में AAP नेता के बेटे की मौत:पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक; 14 वर्षीय कजिन की हालत गंभीर चंडीगढ़ सेक्टर-38/40 लाइट पॉइंट के पास एक सड़क हादसे में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता विक्रम पुंडीर के बेटे उदय सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय कजिन साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू होकर पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल भी झुक गया। पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पीसीआर पार्टी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जीएमएसएच-16 ले जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उदय को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पहले बाइक से गिरा कजिन उदय पोल से टकराया थाना 39 पुलिस के अनुसार, उदय सिंह अपने कजिन साहिल को बाइक पर पीछे बैठाकर कहीं जा रहा था। जब वे सेक्टर-38/40 चौक के पास पहुंचे, तो बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी और उदय उससे नियंत्रण खो बैठा। पहले बाइक से साहिल नीचे गिरा, और इसके बाद उदय बाइक सहित फिसलता हुआ पोल से जा टकराया। इस जोरदार टक्कर में उदय के सिर में गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि उसे हेड इंजरी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया और घटनास्थल की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के समय बाइक के सामने कोई जानवर आया था या ओवरस्पीडिंग के चलते ही नियंत्रण टूटा। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की असली वजह सामने लाई जा सके।