5 मार्च से चंडीगढ़ में एसकेएम धरना:जल शोध एक्ट- केंद्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ मते पास; BKU किसान नेता सुख गिल सस्पेंड

5 मार्च से चंडीगढ़ में एसकेएम धरना:जल शोध एक्ट- केंद्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ मते पास; BKU किसान नेता सुख गिल सस्पेंड संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 5 मार्च से चंडीगढ़ में धरने का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान नेताओं ने जानकारी दी कि 4 मार्च को पंजाब के किसान चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे और 5 मार्च से वहां धरना शुरू किया जाएगा। यह धरना एक सप्ताह तक चलेगा। उसके बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे और धरना आगे बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। । इस बैठक में दो अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई और खिलाफ विरोध जताया गया। पहला मुद्दा पंजाब सरकार द्वारा पारित जल शोध अधिनियम का था। किसान मोर्चा का कहना है कि यह कानून पंजाब के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नियंत्रण केंद्र सरकार के हाथ में सौंपने की साजिश है, जिससे राज्य के अधिकार कमजोर हो जाएंगे। किसानों ने इस अधिनियम को पंजाब की संप्रभुता पर हमला बताया और इसे तुरंत रद्द करने की मांग की। दूसरा अहम मुद्दा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लेकर था। संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे राज्यों के अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह नीति विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर (VC) की नियुक्ति से लेकर पाठ्यक्रम के निर्धारण तक केंद्र सरकार के हाथ में सारी शक्तियां सौंपती है। यह नीति राज्यों की स्वायत्तता को खत्म कर रही है और देश की भाषाई विविधता के खिलाफ है। किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह इस नीति को राज्य में लागू न करे और अपनी स्वतंत्र शिक्षा नीति तैयार करे। किसान नेता पर एफआईआर इसके अलावा, किसान यूनियन बीकेयू टोटेवाल के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुख गिल को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ अमेरिका से डिपोर्ट हुए एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो इस मामले की जांच करेगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पष्ट किया कि 5 मार्च से शुरू हो रहे धरने के दौरान वे पंजाब सरकार से इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे। धरने के एक सप्ताह पूरे होने के बाद किसान आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे। मोर्चा ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो विरोध और तेज किया जाएगा। 4 मार्च को सीएम ने बुलाई बैठक वहीं दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान ने 4 मार्च को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। ये बैठक दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ में रखी गई है। इस दौरान उन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसे लेकर एसकेएम 5 मार्च से चंडीगढ़ में धरना देने जा रहा है।

अमृतसर एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का गांजा जब्त:मलेशिया से पहुंचा था भारत; कस्टम विभाग ने जांच के दौरान बैग से किया बरामद

अमृतसर एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का गांजा जब्त:मलेशिया से पहुंचा था भारत; कस्टम विभाग ने जांच के दौरान बैग से किया बरामद पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री को 8.17 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पकड़ा गया आरेापी मलेशिया से भारत लौटा था। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार यात्री की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो 26 फरवरी को मलेशिया से अमृतसर पहुंचा था। जब एयरपोर्ट पर उसके सामान की जांच की गई, तो 8.17 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। गांजा की अंतरराष्ट्रीय वेल्यू 8.17 करोड़ सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ गांजा प्रतीत होता है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8.17 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस संबंध में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एक अन्य मामले में यात्री से 400 ग्राम सोना जब्त इसी दौरान, सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक अन्य कार्रवाई में सिंगापुर से आए एक यात्री से 400 ग्राम सोना जब्त किया। बरामद सोने की चेन और चूड़ियों की कीमत लगभग 35.60 लाख रुपये आंकी गई है। सीमा शुल्क विभाग और सुरक्षा एजेंसियां हवाई अड्डे पर तस्करी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

नशा तस्करों के परिवार के सरकारी लाभ होंगे बंद:मोहाली पहुंचे DGP लॉ एंड ऑर्डर, लिस्ट तैयार कर रही पुलिस

नशा तस्करों के परिवार के सरकारी लाभ होंगे बंद:मोहाली पहुंचे DGP लॉ एंड ऑर्डर, लिस्ट तैयार कर रही पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा डिप्टी कमिश्नरों और सभी एसएसपी के साथ बैठक के बाद आज राज्यभर में कासो (Cordon and Search Operation) ऑपरेशन शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जिला मोहाली में स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर अधिकारी अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर, मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग द्वारा बलौगी क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डीआईजी भुल्लर ने नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करों के परिवार वालों को अगर किसी भी तरह का कोई सरकारी लाभ मिल रहा है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा। तैयार की जा रही लिस्ट डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ली गई बैठक में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत, जिन लोगों के खिलाफ पिछले तीन वर्षों में नशा तस्करी के मामले दर्ज हुए हैं। उनकी जांच की जा रही है। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है और यदि उनके परिवारों को किसी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है, तो उसे बंद किया जाएगा नशा तस्करों की संपत्तियां होंगी जब्त डीजीपी शुक्ला ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जाएगा और उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य में नशा तस्करों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नज़र रखी जा रही है। जनता से की अपील डीआईजी भुल्लर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को नशा बेचने वालों की कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि राज्य को नशा मुक्त बनाया जा सके।

फरीदकोट में पुलिस रेड से घर छोड़कर भागे तस्कर:चलाया गया सर्च ऑपरेशन, कई घरों पर मिले लटके मिले ताले

फरीदकोट में पुलिस रेड से घर छोड़कर भागे तस्कर:चलाया गया सर्च ऑपरेशन, कई घरों पर मिले लटके मिले ताले पंजाब में फरीदकोट पुलिस की ओर से राज्य सरकार और डीजीपी पंजाब की हिदायत और एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन की अगुवाई में ऑपरेशन कासो के तहत नशा तस्करों पर अभियान चलाया गया। आधा दर्जन मोहल्लों को खंगाला गया। अभियान में 250 से भी ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और चंडीगढ़ से आए आईजी हेडक्वार्टर गुरदयाल सिंह ने इस ऑपरेशन का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार राज्य भर में ही शनिवार को पंजाब पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। इसी के तहत फरीदकोट के सब डिवीजन कोटकपूरा के एक और जैतो में दो मोहल्लों में सर्च की गई। कोटकपूरा की इंद्रा कॉलोनी में डीएसपी हेडक्वार्टर शमशेर सिंह शेरगिल की अगुवाई में सर्च से पहले कई संदिग्ध लोग अपने-अपने घरों को ताला लगाकर गायब हो गए। फरीदकोट में सर्च ऑपरेशन का जायजा लेते हुए आईजी हेडक्वार्टर गुरदयाल सिंह ने जिला पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया। नशे को जड़ से खत्म करने में समाज का सहयोग जरूरी-आईजी इस मौके पर आईजी हेडक्वार्टर गुरदयाल सिंह ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसके लिए समाज के लोगों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों की पुलिस को सूचना दी जाए और सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। एक सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि नशा तस्करी करके जायदाद बनाने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है और कोर्ट से जिस तरह के भी आदेश प्राप्त होते हैं, उसे लागू करवाया जा रहा है।

पूर्व CM पंजाब चन्नी का AAP पर निशाना:जालंधर सांसद बोले-3 साल खुद नशा बिकवाया, पहले अपने नेताओं को नशा करने से रोको

पूर्व CM पंजाब चन्नी का AAP पर निशाना:जालंधर सांसद बोले-3 साल खुद नशा बिकवाया, पहले अपने नेताओं को नशा करने से रोको पूरे पंजाब में आज यानी शनिवार को पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है। इसे लेकर पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। पंजाब सरकार के ‘नशा मुक्त अभियान’ पर पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, मैं आप सरकार से पूछना चाहता हूं कि पिछले 3 सालों से आप कहां सो रहे थे? तीन साल तक आपने पंजाब में ड्रग्स को पनपने दिया। सबसे पहले उन्हें खुद को नशा करने से रोकना होगा। जिसके बाद पंजाब के बारे में सोचें। चन्नी ने आगे कहा- तीन सालों तक खुद आम आदमी पार्टी ने ही राज्य में नशे तो बढ़ाया और आज ये नशा खत्म करने की बात कह रहे हैं। सीएम मान की नशे को लेकर हुई थी हाई लेवल मीटिंग बता दें कि, कल यानी शुक्रवार को राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान और पंजाब के डीजीपी ने सभी जिलों के डीसी, कमिश्नर, आईजी और एसएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ नशे की रोकथाम को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी। मीटिंग में राज्य से नशा खत्म करने को लेकर अहम चर्चा की गई थी। उक्त मीटिंग के अगले ही दिन यानी आज (शनिवार) को पंजाब के सभी जिलों में ऑपरेशन कासो के तहत बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। साथ ही सभी जिलों के एसएसपी और कमिश्नर खुद फील्ड रहे। साथ ही उसकी सुपरविजन खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव कर रहे थे।

फतेहगढ़ साहिब में 10 तस्कर गिरफ्तार:चलाया गया सर्च ऑपरेशन, एसएसपी बोले- नशा माफियाओं की प्रॉपर्टी होगी जब्त

फतेहगढ़ साहिब में 10 तस्कर गिरफ्तार:चलाया गया सर्च ऑपरेशन, एसएसपी बोले- नशा माफियाओं की प्रॉपर्टी होगी जब्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा डिप्टी कमिश्नरों और सभी एसएसपी के साथ बैठक के बाद आज कासो ऑपरेशन शुरू किया गया। फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के नशा हॉटस्पॉट पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 9 मामले दर्ज किए और 10 तस्करों को गिरफ्तार किया। एसएसपी अग्रवाल ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों को जेल भेजा जाएगा। नशा माफियाओं की अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति जब्त की जाएगी। इस पर बुलडोजर भी चलेगा। पुलिस 24 घंटे निगरानी करेगी और कार्रवाई करेगी। नशा तस्करी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों और शहरी क्षेत्रों में पार्षदों का सहयोग लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि कई सरपंचों से मुलाकात हो चुकी है। सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया है। जिस गांव में नशा बिकेगा, उसे न तो पंचायत का समर्थन मिलेगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति का।

पंजाबी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में जादूटोना:छात्राएं सहमी, वार्डन ने जारी की चेतावनी; कहा-पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी

पंजाबी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में जादूटोना:छात्राएं सहमी, वार्डन ने जारी की चेतावनी; कहा-पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी पंजाबी यूनिवर्सिटी में काला जादू का मामला सामने आया है। बीती रात गर्ल्स हॉस्टल में भी ऐसी ही घटना हुई। इसकी जानकारी मिलने पर हॉस्टल वार्डन ने काला जादू करने वालों को चेतावनी दी है और ऐसा न करने को कहा है। लेकिन आज यानी शनिवार सुबह एक जगह काला जादू की घटना सामने आई। जिसके बाद गर्ल्स हॉस्टल में डर का माहौल है। शनिवार सुबह गर्ल्स हॉस्टल के प्रांगण में सफेद रंग से कुछ लिखा हुआ दिखाई दिया। यह देखकर छात्राएं चौंक गईं और उन्होंने हॉस्टल वार्डन को इसकी जानकारी दी। हॉस्टल वार्डन हरप्रीत की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें पता चला है कि हॉस्टल में कुछ छात्राएं काला जादू कर रही हैं। आगे ऐसी घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे सभी छात्राओं में डर का माहौल बन गया है। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्डन ने सख्त चेतावनी दी है कि हॉस्टल के अंदर इस तरह की हरकत न हो। वार्डन ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बारे में यूनिवर्सिटी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हॉस्टल की वर्डन द्वारा जारी की गई चेतावनी..

अकाल दल भर्ती कमेटी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह बोले: अगर मुझे हटाया जाता है तो मेरे कपड़े पैक हैं

अकाल दल भर्ती कमेटी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह बोले: अगर मुझे हटाया जाता है तो मेरे कपड़े पैक हैं अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एक बार फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अध्यक्ष धामी से उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन इस दौरान इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि धामी को शिरोमणि कमेटी की सख्त जरूरत है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि यदि उन्हें जत्थेदार पद से हटाया जाता है, तो वह इसके लिए पहले से तैयार हैं। अगर हटाया जाता है तो कपड़े पैक हैं और गुरुओं के आदेश का पालन करूंगा। ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से उनकी मुलाकात हुई थी। ये पारिवारिक मुलाकात थी। लेकिन इस दौरान इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि धामी को शिरोमणि कमेटी की सख्त जरूरत है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है। सात सदस्यीय समिति में बदलाव संभव शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए बनी सात सदस्यीय समिति को लेकर अब तक सिर्फ धामी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, जबकि बडूंगर का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यदि ये दोनों इस समिति का हिस्सा नहीं रहते हैं, तो अकाल तख्त के जत्थेदार और अन्य सिख संतों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कोई नया समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) नियुक्त किया जाएगा। हरप्रीत सिंह और अकाली दल के बीच बढ़ता टकराव शिरोमणि अकाली दल, शिरोमणि कमेटी और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बीच लगातार टकराव देखा जा रहा है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह लगातार शिरोमणि कमेटी और अकाली दल के खिलाफ तीखे बयान दे रहे हैं, जबकि अकाली दल भी उनकी आलोचना कर रहा है। इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा दे दिया था और सात सदस्यीय समिति से भी हटने का फैसला किया था। अब ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी संकेत दिया है कि यदि उन्हें पद से हटाया जाता है, तो वे बिना किसी विरोध के निर्णय को स्वीकार करेंगे। जल्द होगी सिंह साहिबानों की बैठक ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में पांच सिंह साहिबानों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। धामी को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उनसे इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा गया है। लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

गुरदासपुर में हवाई फायरिंग का VIDEO:शादी समारोह में 4 युवक फायर करते दिखे, SSP गांव जाकर कर रहे पहचान

गुरदासपुर में हवाई फायरिंग का VIDEO:शादी समारोह में 4 युवक फायर करते दिखे, SSP गांव जाकर कर रहे पहचान गुरदासपुर में एक शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायरिंग हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक डेरा बाबा नानक रोड स्थित एक पैलेस के बाहर हवाई फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपी गांव पाहड़ा के अवतार सिंह, अमनदीप सिंह और परगट सिंह और गांव हयात नगर के रमन हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने लाइसेंसी हथियार धारकों को चेतावनी दी कि पंजाब सरकार ने यह हथियार आत्मरक्षा के लिए दिए हैं, प्रदर्शन के लिए नहीं।

फाजिल्का में 26 करोड़ का नहर प्रोजेक्ट:10 हजार हेक्टेयर में पहुंचेगा पानी, सिंचाई मंत्री 3 मार्च को करेंगे उद्घाटन

फाजिल्का में 26 करोड़ का नहर प्रोजेक्ट:10 हजार हेक्टेयर में पहुंचेगा पानी, सिंचाई मंत्री 3 मार्च को करेंगे उद्घाटन फाजिल्का के अरणीवाला क्षेत्र में किसानों तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए बड़ी परियोजना शुरू होने जा रही है। जलालाबाद क्षेत्र में 26.5 करोड़ रुपए की लागत से नहरों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सोहेल वाला माइनर का उद्घाटन सिंचाई मंत्री बरिंदर गोयल 3 मार्च को करेंगे। साथ ही अरनीवाला के पास चौधरिया माइनर का निर्माण 6.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस दिन मंत्री इस माइनर का नींव पत्थर भी रखेंगे। किसानों को मिलेगा फायदा : कंबोज जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इससे किसानों की फसलों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।