पंजाबी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में जादूटोना:छात्राएं सहमी, वार्डन ने जारी की चेतावनी; कहा-पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी

पंजाबी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में जादूटोना:छात्राएं सहमी, वार्डन ने जारी की चेतावनी; कहा-पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी पंजाबी यूनिवर्सिटी में काला जादू का मामला सामने आया है। बीती रात गर्ल्स हॉस्टल में भी ऐसी ही घटना हुई। इसकी जानकारी मिलने पर हॉस्टल वार्डन ने काला जादू करने वालों को चेतावनी दी है और ऐसा न करने को कहा है। लेकिन आज यानी शनिवार सुबह एक जगह काला जादू की घटना सामने आई। जिसके बाद गर्ल्स हॉस्टल में डर का माहौल है। शनिवार सुबह गर्ल्स हॉस्टल के प्रांगण में सफेद रंग से कुछ लिखा हुआ दिखाई दिया। यह देखकर छात्राएं चौंक गईं और उन्होंने हॉस्टल वार्डन को इसकी जानकारी दी। हॉस्टल वार्डन हरप्रीत की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें पता चला है कि हॉस्टल में कुछ छात्राएं काला जादू कर रही हैं। आगे ऐसी घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे सभी छात्राओं में डर का माहौल बन गया है। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्डन ने सख्त चेतावनी दी है कि हॉस्टल के अंदर इस तरह की हरकत न हो। वार्डन ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बारे में यूनिवर्सिटी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हॉस्टल की वर्डन द्वारा जारी की गई चेतावनी..

अकाल दल भर्ती कमेटी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह बोले: अगर मुझे हटाया जाता है तो मेरे कपड़े पैक हैं

अकाल दल भर्ती कमेटी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह बोले: अगर मुझे हटाया जाता है तो मेरे कपड़े पैक हैं अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एक बार फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अध्यक्ष धामी से उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन इस दौरान इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि धामी को शिरोमणि कमेटी की सख्त जरूरत है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि यदि उन्हें जत्थेदार पद से हटाया जाता है, तो वह इसके लिए पहले से तैयार हैं। अगर हटाया जाता है तो कपड़े पैक हैं और गुरुओं के आदेश का पालन करूंगा। ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से उनकी मुलाकात हुई थी। ये पारिवारिक मुलाकात थी। लेकिन इस दौरान इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि धामी को शिरोमणि कमेटी की सख्त जरूरत है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है। सात सदस्यीय समिति में बदलाव संभव शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए बनी सात सदस्यीय समिति को लेकर अब तक सिर्फ धामी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, जबकि बडूंगर का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यदि ये दोनों इस समिति का हिस्सा नहीं रहते हैं, तो अकाल तख्त के जत्थेदार और अन्य सिख संतों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कोई नया समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) नियुक्त किया जाएगा। हरप्रीत सिंह और अकाली दल के बीच बढ़ता टकराव शिरोमणि अकाली दल, शिरोमणि कमेटी और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बीच लगातार टकराव देखा जा रहा है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह लगातार शिरोमणि कमेटी और अकाली दल के खिलाफ तीखे बयान दे रहे हैं, जबकि अकाली दल भी उनकी आलोचना कर रहा है। इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा दे दिया था और सात सदस्यीय समिति से भी हटने का फैसला किया था। अब ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी संकेत दिया है कि यदि उन्हें पद से हटाया जाता है, तो वे बिना किसी विरोध के निर्णय को स्वीकार करेंगे। जल्द होगी सिंह साहिबानों की बैठक ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में पांच सिंह साहिबानों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। धामी को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उनसे इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा गया है। लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

गुरदासपुर में हवाई फायरिंग का VIDEO:शादी समारोह में 4 युवक फायर करते दिखे, SSP गांव जाकर कर रहे पहचान

गुरदासपुर में हवाई फायरिंग का VIDEO:शादी समारोह में 4 युवक फायर करते दिखे, SSP गांव जाकर कर रहे पहचान गुरदासपुर में एक शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायरिंग हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक डेरा बाबा नानक रोड स्थित एक पैलेस के बाहर हवाई फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपी गांव पाहड़ा के अवतार सिंह, अमनदीप सिंह और परगट सिंह और गांव हयात नगर के रमन हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने लाइसेंसी हथियार धारकों को चेतावनी दी कि पंजाब सरकार ने यह हथियार आत्मरक्षा के लिए दिए हैं, प्रदर्शन के लिए नहीं।

फाजिल्का में 26 करोड़ का नहर प्रोजेक्ट:10 हजार हेक्टेयर में पहुंचेगा पानी, सिंचाई मंत्री 3 मार्च को करेंगे उद्घाटन

फाजिल्का में 26 करोड़ का नहर प्रोजेक्ट:10 हजार हेक्टेयर में पहुंचेगा पानी, सिंचाई मंत्री 3 मार्च को करेंगे उद्घाटन फाजिल्का के अरणीवाला क्षेत्र में किसानों तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए बड़ी परियोजना शुरू होने जा रही है। जलालाबाद क्षेत्र में 26.5 करोड़ रुपए की लागत से नहरों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सोहेल वाला माइनर का उद्घाटन सिंचाई मंत्री बरिंदर गोयल 3 मार्च को करेंगे। साथ ही अरनीवाला के पास चौधरिया माइनर का निर्माण 6.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस दिन मंत्री इस माइनर का नींव पत्थर भी रखेंगे। किसानों को मिलेगा फायदा : कंबोज जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इससे किसानों की फसलों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।

मानसा में पुलिस ने चलाया कासो ऑपरेशन:ड्रग तस्करों के घरों पर छापेमारी, नशा तस्करों और संदिग्ध लोगों की तलाश

मानसा में पुलिस ने चलाया कासो ऑपरेशन:ड्रग तस्करों के घरों पर छापेमारी, नशा तस्करों और संदिग्ध लोगों की तलाश मानसा जिले में पुलिस की कई टीमें कासो ऑपरेशन के तहत संदिग्ध लोगों और उनके घरों को तलाश रही है। मानसा शहर में डीएसपी बूटा सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें जवाहरके, भट्ठा बस्ती, वीर नगर मोहल्ला, कोट दा टिब्बा, नरेंद्रपुर, सदर मानसा के भैणी बाघा, वार्ड नंबर 2, जोगा में सैसी मोहल्ला, बुधलाड़ा में ढेहा मोहल्ला, बरेटा में खुडल कला और सरदूलगढ़ में आलूपर झंडा कला संघा में तलाशी ले रही हैं। पंजाब सरकार ने नशे को रोकने के लिए वार ऑन ड्रग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने पंजाब के सभी एसएसपी और डीसी के साथ बैठक की। इसके बाद पूरे पंजाब में यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिले के एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से नशे से जुड़ी सूचनाएं देने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हिसार में कैंटर की टक्कर से दो घायल:कार से 3 लोग जा थे पंजाब, ड्राइवर मौके से फरार

हिसार में कैंटर की टक्कर से दो घायल:कार से 3 लोग जा थे पंजाब, ड्राइवर मौके से फरार हिसार के अग्रोहा में फरीदाबाद से मलोट जा रहे तीन युवकों की खड़ी कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 28 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे की है। पंजाब के मलोट निवासी इन्कु कुमार (27) अपने भाई शिवम और दोस्त आशीष के साथ कार (HR39E0280) में सफर कर रहे थे। अग्रोहा मोड़ पर मन्नत होटल के सामने उन्होंने कार रोकी। शिवम पेशाब के लिए उतरा था। इन्कु और आशीष कार में बैठे थे। इसी दौरान एक आयशर कैंटर (HR46D3477) ने लापरवाही से गलत दिशा में आकर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे इन्कु और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ASI रामजीलाल ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125(a) और 281 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

तरनतारन में घर की छत गिरी:गार्डर गिरने से हुआ हादसा; मलबे में दबने से तीन बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत

तरनतारन में घर की छत गिरी:गार्डर गिरने से हुआ हादसा; मलबे में दबने से तीन बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत पंजाब के तरनतारन जिले के पंडोरी गोला गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीते दिनों हुई बरसात के बाद एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के रिश्तेदारों और ग्रामीणों में गम और गुस्से का माहौल बन गया। हादसे की वजह का पता नहीं प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का सही-सही पता नहीं चल पाया है। मरने वाले इंद्र सिंह व उसकी पत्नी व तीन बच्चे, दो बेटे व एक बेटी है। पति पत्नी की उम्र तकरीबन 45 साल है, जबकि बच्चों की उम्र 17 से 22 साल के करीब है। माना जा रहा है कि घर के एक हिस्से में छत की सपोर्ट के लिए लगा गार्डर फिसल गया। जिससे छत गिर गई। बारिश के कारण मकान की छत व दीवार कमजोर हो गई थी। जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक की लहर इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दुर्घटना में मारे गए परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और आगे से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जर्जर मकानों का सर्वे किया जाए। प्रशासन की प्रतिक्रिया जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पुलिस का कहना है कि परिवार के रिश्तेदारों से बातचीत की जा रही है। अगर वे एप्लीकेशन देते हैं तो बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छत कैसे गिरी, इसकी जांच की जा रही है।

तरनतारन में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़:2 घायल, 1 गिरफ्तार, जेल में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर मांगते थे फिरौती

तरनतारन में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़:2 घायल, 1 गिरफ्तार, जेल में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर मांगते थे फिरौती तरनतारन में नौशहरा की तरफ से आ रहे तीन बदमाशों ने पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किए जाने पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह, रोबिन और करणदीप के रूप में की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को इन बदमाशों की मूवमेंट के बारे में पता चला था। ये गांव खेड़ा से नौशहरा की तरफ आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो युवकों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाने और आरोपियों को रोकने के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोपी अर्शदीप और रोबिन घायल हो गए, जबकि करणदीप को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों का इलाज जारी पूछताछ में जुटी पुलिस घायल आरोपियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगाया जा रहा है कि तीनों युवक किस मकसद से आ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं वे किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं और कहीं वे कोई वारदात करने की योजना तो नहीं बना रहे थे। मामले की गहन जांच जारी एसएचओ बलजिंदर सिंह का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि क्या यह मामला किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा है या फिर ये युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।

मोहाली में गैंगस्टर-पुलिस में एनकाउंटर:कुख्यात मैक्सी को लगी गोली; गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा है, मांगी 50 लाख रुपए फिरौती

मोहाली में गैंगस्टर-पुलिस में एनकाउंटर:कुख्यात मैक्सी को लगी गोली; गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा है, मांगी 50 लाख रुपए फिरौती मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संयुक्त अभियान में कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर घग्गर पुल के पास हुई, जहां पुलिस और मैक्सी के बीच मुठभेड़ हुई। गिरफ्तारी के दौरान मैक्सी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें मैक्सी के बाएं पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल, मोहाली ले जाया गया है। गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों गैंग का सक्रिय सदस्य
मैक्सी, गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों के गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पंजाब में वसूली रैकेट चला रहा था। जनवरी 2025 में, इस गिरोह ने मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। आपराधिक इतिहास और बरामदगी
मैक्सी पर पहले से ही वसूली और अवैध हथियार मामलों में कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। अन्य गिरफ्तारियां और जांच जारी
इस मामले में मैक्सी और संदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब में हाई पावर कमेटी की पहली बैठक हुई:मंत्री अरोड़ा ने सभी दलों से एकजुट होने को कहा, तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी

पंजाब में हाई पावर कमेटी की पहली बैठक हुई:मंत्री अरोड़ा ने सभी दलों से एकजुट होने को कहा, तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी पंजाब सरकार अब नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को निगरानी के लिए 5 मंत्रियों की एक हाई पावर कमेटी बनाई गई, जिसकी पहली बैठक आज चंडीगढ़ में हुई। जिसमें डीजीपी पंजाब गौरव यादव और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस कमेटी का चेयरमैन वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को बनाया गया है। जबकि 4 अन्य मंत्रियों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध कमेटी के सदस्य हैं। अमन अरोड़ा ने सभी पार्टियों को नशे के खिलाफ साथ आने का न्योता दिया बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने राज्य की सभी पार्टियों को एक साथ आकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने का न्योता दिया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में सभी का सहयोग जरूरी है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान चाहते हैं कि नशे के खिलाफ जंग में सभी पार्टियां, सामाजिक संगठन और लोग एक साथ आएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जल्द ही नशे की चेन टूटने लगेगी। जिसके बाद नशे की लत में फंसे युवाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए लोग नशे की लत में फंसे युवाओं को सरकारी अस्पतालों, पुनर्वास केंद्रों और नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाएं। वहां पंजाब सरकार की तरफ से सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम समयबद्ध नहीं है। नशा खत्म होने तक जंग जारी रहेगी। इसलिए नशा तस्करों को चेतावनी दी जाती है कि या तो वे अपना कारोबार बंद कर दें या फिर राज्य छोड़ दें। अगली रणनीति पर हुई बातचीत
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन में आ चुकी है। अमन अरोड़ा ने बताया कि पूरे राज्य में जहां-जहां इनपुट्स मिल रह हैं, सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। ये अभी शुरुआत है। आगे भी ये आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और उनका साथ देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जल्द ही ऐसा प्लान भी बनाया जाएगा कि नशा तस्करों के खिलाफ चार्जशीट टाइम लिमिट में पेश की जाए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सख्त सजा दी जा सके। बीते दिनों राज्यभर के पुलिस अधिकारियों से हुई थी बैठक नशे के खिलाफ बनाई गई इस कमेटी की ये पहली बैठक थी। इससे पहले बीते दिन सीएम भगवंत मान की अगवाई में पूरे राज्य के कमिश्नरों और एसएसपी के अलावा सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें उस स्ट्रेटेजी पर विचार किया गया, जिसमें अगले तीन महीनों में राज्य से नशा खत्म करने का दावा कर रही है। वहीं, आज की बैठक में भी इस स्ट्रेटेजी के अंतर्गत अगली कार्रवाई पर फैसले लिए गए हैं।