लुधियाना के DSP की बीच रोड पर झड़प:कार की टक्कर के बाद दंपती से उलझे, वीडियो बनाते देख अपशब्द भी कहे; भाई भी भिड़ा
लुधियाना के DSP की बीच रोड पर झड़प:कार की टक्कर के बाद दंपती से उलझे, वीडियो बनाते देख अपशब्द भी कहे; भाई भी भिड़ा पंजाब के लुधियाना में दिवाली की रात DSP जतिंदर चोपड़ा की बीच सड़क दंपती से बहस हो गई। यह मामला तब बिगड़ा, जब उनकी कार से दूसरी कार की टक्कर हो गई। इसमें DSP की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दूसरे राहगीर की कार को भी नुकसान हुआ है। टक्कर लगने पर दोनों में पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से उलझ गए। इसके बाद कार सवार व्यक्ति वीडियो बनाने लगे। पहले DSP के भाई ने बहस की। थोड़ी देर में DSP भी आ गए और भड़क गए। इस दौरान वह अपशब्द कहते भी सुने गए। वहीं DSP जतिंदर चोपड़ा ने कहा कि कार की टक्कर हुई थी। इस दौरान सामने वाले ने वीडियो बनाई, जिस वजह से ये विवाद हो गया। पूरा मामला सिलसिलेवार ढंग से जानिए… 45 सेकेंड के वायरल वीडियो में क्या दिख रहा
इस झगड़े का 45 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि DSP के भाई की वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ बहसबाजी हो रही है। DSP का भाई वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को अपशब्द कह रहा है। इस दौरान डीएसपी का भाई ये भी कहता है कि आप हमें गालियां कैसे दे रहे है। यहां कैसे लड़ने आए हो। सभी लोग इकट्ठे होकर हमसे लड़ रहे हो। इस दौरान कुछ लोगों ने DSP चोपड़ा को लड़ने से रोकने के लिए पकड़ा हुआ है। उनका भाई वीडियो बना रहे व्यक्ति से कह रहा है कि तुम इधर आकर बात करो। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि उसे मारने की धमकी दी जा रही है। डीएसपी चोपड़ा के भाई कह रहे हैं कि उनकी गाड़ी तोड़ी गई है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति कह रहा है कि पुलिस वाला हमें धमकी दे रहा है। चोपड़ा के भाई ने वीडियो में कहा कि किसी ने कोई धमकी नहीं दी। वीडियो में डीएसपी चोपड़ा भी यह बात कहते नजर आ रहे है कि वीडियो बनाकर कोई सच्चा नहीं हो जाता। इसके बाद डीएसपी चोपड़ा को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी वीडियो बना रहे व्यक्ति को अपशब्द कह दिए। डीएसपी के भाई ने कहा कि सभी लोग इकट्ठे होकर लड़ रहे है। DSP बोले- वीडियो बनाने पर हुआ विवाद
इस बारे में DSP जतिंदर चोपड़ा ने कहा कि मैं अपने भाई, भाभी, भतीजे-भतीजियों के साथ अपना कार में जा रहा था। दूसरी तरफ से एक अन्य कार आई। आपस में कारों की मामूली टक्कर हो गई। बात कुछ ज्यादा बड़ी नहीं थी लेकिन कार ड्राइव करने वाले ने बहसबाजी शुरू कर दी और वीडियो बनाने लगे, जिस कारण ये विवाद हो गया।
