लुधियाना में दोस्तों का हमला, व्यक्ति की मौत:एक गंभीर घायल, शराब पीते समय हुई मामूली बहस, दो हमलावर गिरफ्तार

लुधियाना में दोस्तों का हमला, व्यक्ति की मौत:एक गंभीर घायल, शराब पीते समय हुई मामूली बहस, दो हमलावर गिरफ्तार पंजाब के लुधियाना जिले के गांव चक्क कलां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेतों में बने एक घर में शराब पीते समय हुई मामूली बहस ने खूनी रूप ले लिया। दो मजदूरों ने अपने ही दो साथियों पर हमला कर दिया। हमले में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। नुकीली वस्तु से दोनों पर हमला जानकारी के अनुसार घायल कर्मजीत सिंह (50) ने बताया कि वह आलू उठाने के काम के लिए अपने साथियों के साथ आए थे। रात को उन्होंने रमेश सिंह और साजन के साथ शराब पीनी शुरू की। इसी दौरान शराब को लेकर उनकी और उनके साथी वरिंदर सिंह (35) की मामूली बहस हो गई। गुस्से में आकर रमेश और साजन ने दस्ते में लगी नुकीली वस्तु से दोनों पर हमला कर दिया। हमले में कर्मजीत के सिर में गंभीर चोटें आईं और वरिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी एएसआई आत्मा सिंह ने बताया कि मृतक वरिंदर के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी ने अभी तक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पंजाब में बिना NOC के जारी रहेगी प्लॉटों की रजिस्ट्री:सरकार ने 6 महीने बढ़ाई अवधि, आज समय सीमा हो रही थी पूरी

पंजाब में बिना NOC के जारी रहेगी प्लॉटों की रजिस्ट्री:सरकार ने 6 महीने बढ़ाई अवधि, आज समय सीमा हो रही थी पूरी पंजाब सरकार ने NOC के बिना प्लॉटों के रजिस्ट्री की समय अवधि बढ़ा दी है। सरकार ने अब इसमें 6 महीने की बढ़ोतरी की है। लोग 31 अगस्त तक प्लॉटों की रजिस्ट्री करवा पाएंगे। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। सरकार की तरफ से इससे पहले 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक एनओसी के बिना प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन के लिए समय दिया गया था। अब इसमें वृद्धि करते हुए 1 मार्च 2025 से 31 अगस्त 2025 तक समय सीमा बढ़ाई है। पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन (संशोधन) अधिनियम, 2024 के माध्यम से भूमि रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त को समाप्त कर दिया गया था। इस संशोधन का उद्देश्य छोटे प्लॉट धारकों को राहत देने के साथ-साथ अवैध कॉलोनियों पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करना है। रजिस्ट्री के लिए यह शर्त तय
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले का उद्देश्य आम आदमी की भलाई सुनिश्चित करना है। कोई भी व्यक्ति जिसने अनधिकृत कॉलोनी में स्थित 500 वर्ग गज तक के क्षेत्र के लिए 31 जुलाई 2024 तक पावर ऑफ अटॉर्नी या स्टांप पेपर पर बिक्री समझौता किया है। उसे जमीन की रजिस्ट्री के लिए आपत्ति-मुक्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की आवश्यकता नहीं होगी। पंजाब सीएम भगवंत ने खुद इस बारे विस्तार से बताया।

बठिंडा में ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत:कुछ घंटे पहले घर से हुई थी लापता, पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव

बठिंडा में ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत:कुछ घंटे पहले घर से हुई थी लापता, पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव पंजाब के बठिंडा शहर की बठिंडा-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर एक दुखद घटना सामने आई। नहर के पास पुल पर एक महिला की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मृतका की पहचान पावर हाउस रोड की नीलम सिंगला के रूप में हुई। सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार और संदीप गिल एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। जीआरपी थाने और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। परिजनों को सौंपे जेवर जांच में पता चला कि नीलम सिंगला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी। वह कुछ घंटे पहले ही घर से लापता हुई थी। सहारा टीम ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर मृतका के शरीर पर पहने गहने उन्हें सौंप दिए गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भेजा गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह एक दुर्घटना है या आत्महत्या का मामला। पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।

अबोहर में बुजुर्ग ने नाबालिग से किया रेप:मां काम पर गई थी, बंधक बनाकर ले गया घर, पहले भी कर चुका वारदात

अबोहर में बुजुर्ग ने नाबालिग से किया रेप:मां काम पर गई थी, बंधक बनाकर ले गया घर, पहले भी कर चुका वारदात पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया। पीड़िता चौथी कक्षा की स्टूडेंट है। घटना दोपहर 12 बजे की है। बच्ची की मां मजदूरी पर गई थी। इस दौरान आरोपी, जो पीड़िता के घर के पास रहता है, वहां आया। बच्ची को बंधक बनाकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। शाम को जब मां घर लौटी, तो बच्ची सहमी हुई थी। जान से मारने की दी धमकी बच्ची ने बताया कि नवंबर में भी आरोपी ने उसके साथ ऐसा किया था। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस वजह से बच्ची ने किसी को नहीं बताया। पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची अक्सर पेट दर्द की शिकायत करती थी, वह दवाई भी लेती थी। अब जाकर कारण पता चला है। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। टीचरों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग इधर आज सुबह उसकी स्कूली टीचरों को पता चलने पर वे भी अस्पताल पहुंची और सिटी टू की पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी प्रोमिला सिद्धू मौके पर पहुंची और बच्ची और परिजनों से पूछताछ शुरू करते हुए उसका मेडिकल करवाया। दरिंदगी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस थाना प्रभारी प्रोमिला सिद्धू ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना का पता चला, वे तभी पहुंच गई और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बच्ची से दरिंदगी की बात सामने आई है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। जैसे ही मेडिकल रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बच्ची से दरिंदगी करने वाले को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अभी बच्ची पूरी तरह सहमी हुई : डॉक्टर वहीं डा. पूजा ने बताया कि 9 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती हुई है। जिसका मेडिकल करवाया जा रहा है और लड़की अभी सहमी हुई है, बयान देने के हालात में नहीं है। जैसे ही उसकी मेडिकल रिपोर्ट आएगी, उसकी पीआई बनाकर पुलिस को भेज दी जाएगी।

दिल्ली से कारें चोरी कर लाया अमृतसर:वकील और मानवाधिकार के लगा रखे थे स्टिकर; आरोपी पर पहले से 9 मामले दर्ज

दिल्ली से कारें चोरी कर लाया अमृतसर:वकील और मानवाधिकार के लगा रखे थे स्टिकर; आरोपी पर पहले से 9 मामले दर्ज पंजाब के अमृतसर में पुलिस की CIA स्टाफ-3 टीम ने दो चोरी की कारों को बरामद किया। जिन्हें दिल्ली से चुराकर पंजाब सरकार, मानवाधिकार आयोग और एडवोकेट के फर्जी स्टिकर लगाकर प्रभावशाली दिखाने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी बहन सिमरनजीत कौर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मनजीत सिंह, जो इस समय गोइंदवाल साहिब जेल में बंद है, उसने एक ग्रे रंग की बलेनो कार (असली नंबर DL10CP-5186) चोरी की थी और उसे जाली नंबर प्लेट (CH01-CG-2575) लगाकर अपनी बहन सिमरनजीत कौर के घर पर रखा था। इसके अलावा, मनजीत सिंह ने एक और कार (किआ सेल्टोस, काले रंग की) भी दिल्ली से चोरी की थी। पुलिस ने जब तेजी से जांच की, तो ग्रे रंग की बलेनो कार को अंतरयामी कॉलोनी, अमृतसर से बरामद किया गया। जाली स्टिकर से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश जांच में सामने आया कि सिमरनजीत कौर पेशे से वकील हैं और उन्हें पता था कि यह कार चोरी की है। लेकिन प्रभाव डालने के लिए उसने कार पर पंजाब सरकार, मानवाधिकार कमिशन और वकील के स्टिकर लगा दिए। पुलिस ने जब मनजीत सिंह से पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर दूसरी चोरी की कार “किआ सेल्टोस” को प्रीतम एन्क्लेव, जीटी रोड बाईपास, अमृतसर से बरामद किया। इस कार पर भी एडवोकेट का स्टिकर चिपका हुआ था। आरोपियों का आपराधिक इतिहास पुलिस जांच में पता चला कि मनजीत सिंह के खिलाफ पहले से ही 9 मामले दर्ज हैं। ये मामले धोखाधड़ी, ट्रैवल एजेंट धोखाधड़ी, इमिग्रेशन फ्रॉड और वाहन चोरी से जुड़े हुए हैं। दिल्ली, अमृतसर शहर और अमृतसर ग्रामीण इलाकों में उस पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर 2023 में चोरी की गई इन्हीं कारों को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी सिमरनजीत कौर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

पंजाब में परिवहन विभाग जल्द शुरू करेगा DL-RC प्रिंटिंग:कंपनी के भागने के बाद 3 लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग; 140 कर्मचारी किए नियुक्त

पंजाब में परिवहन विभाग जल्द शुरू करेगा DL-RC प्रिंटिंग:कंपनी के भागने के बाद 3 लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग; 140 कर्मचारी किए नियुक्त पंजाब में पिछले तीन महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की छपाई ना होने से तकरीबन 3 लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। सबसे अधिक दिक्कत का सामना वे लोग क रहे हैं, जिन्हें राज्य से बाहर वाहन चलाना पड़ता है। राज्य में प्रतिदिन लगभग 8 हजार से 10 हजार RC और DL जारी किए जाते हैं। लेकिन, स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के काम छोड़ने के बाद नया वेंडर नियुक्त करने में देरी के कारण आरटीए (RTA) और उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (SDM) कार्यालयों में लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति के लिए तकनीकी बिड खोली जा चुकी हैं और जल्द ही छपाई का कार्य शुरू किया जाएगा। विभाग को 15 लाख स्मार्ट कार्ड मंगवाने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने स्मार्ट कार्ड की छपाई और स्वचालित ड्राइविंग रेंज पर परीक्षण के लिए करीब 140 संविदा कर्मचारी नियुक्त किए हैं। पुलिस को डिजिलॉकर से डाउनलोड वैध मानने के आदेश परिवहन विभाग की तरफ से जब तक वेंडर स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराता, तब तक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि डिजीलॉकर या एम.परिवहन मोबाइल ऐप से डाउनलोड किए गए RC और DL को वैध माना जाए और इन्हें दिखाने वाले वाहन चालकों का चालान न किया जाए। 10 फरवरी को जारी की गई बिड राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सदस्य डॉ. कमल सोही ने बताया कि पंजाब में 5 लाख से अधिक लोग DL और RC का इंतजार कर रहे हैं। विभाग ने 10 फरवरी को स्मार्ट कार्ड आपूर्ति के लिए एजेंसी के चयन हेतु बिड जारी की थी। उन्होंने विभाग के इस निर्णय पर भी सवाल उठाया कि डेटा पर्सनलाइजेशन और वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पहले सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा प्रबंधित किया जाता था, लेकिन अब इसे खुद प्रबंधित करने का फैसला लिया गया है।

पंजाब में स्कूल लाइब्रेरियों के लिए 15 करोड़ जारी:सेशन से पहले खरीदी जाएंगी किताबें, कमेटी का किया गठन, हर स्कूल को मिलेगी धनराशि

पंजाब में स्कूल लाइब्रेरियों के लिए 15 करोड़ जारी:सेशन से पहले खरीदी जाएंगी किताबें, कमेटी का किया गठन, हर स्कूल को मिलेगी धनराशि पंजाब में नया सेशन शुरू होने से पहले सरकारी स्कूलों की लाइब्रेरियों में किताबें खरीदी जाएंगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 15 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रत्येक प्राइमरी स्कूल के लिए 5 हजार रुपए, प्रत्येक मिडिल स्कूल के लिए 13000 रुपए जबकि प्रत्येक हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 15000 रुपए रिलीज किए गए हैं। पुस्तकों की खरीद के लिए सूची तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक राज्य स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी छात्रों को उच्च गुणवत्ता और विभिन्न श्रेणियों की पढ़ने की सामग्री प्रदान करने के लिए पुस्तकों की बारीकी से समीक्षा और चयन करेगी, ताकि छात्रों के शैक्षणिक और बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाई जा सके। स्कूलों का दौरा करके ले रहे फीडबैक शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने कहा क मेरा लक्ष्य पंजाब को देश में शिक्षा प्रणाली में अग्रणी राज्य बनाना है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्कूलों का दौरा कर रहा हूं। छात्रों और शिक्षकों से फीडबैक ले रहा हूं और उस जानकारी का उपयोग भविष्य की नीतियां बनाने में कर रहा हूं। छात्रों को उनकी अंतिम परीक्षाओं के बाद पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने साहित्य, समाज, विरासत, संस्कृति और विश्व के बारे में ज्ञान प्राप्त करने में पुस्तकों की महत्ता पर भी जोर दिया।

एसजीपीसी प्रधान धामी को मनाने की कोशिशें तेज:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह पहुंचे होशियारपुर; बोले- प्रधान अच्छे गुरसिख, धर्म को इनकी जरूरत

एसजीपीसी प्रधान धामी को मनाने की कोशिशें तेज:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह पहुंचे होशियारपुर; बोले- प्रधान अच्छे गुरसिख, धर्म को इनकी जरूरत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आज शुक्रवार हरजिंदर सिंह धामी को मनाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह खुद उनके निवास स्थान पर पहुंच गए। जहां तकरीबन 2 घंटे तक लंबी बातचीत चली। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह भी साथ थे। होशियारपुर स्थित एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट धामी के निवास पर पहुंचे ज्ञानी रघबीर सिंह और ज्ञानी सुल्तान सिंह का स्वागत उन्होंने गले मिल कर किया। इसके बाद तकरीबन दो घंटों तक सभी के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई है। स्पष्ट है कि एडवोकेट धामी को मनाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। बीते दिनों एसजीपीसी की अंतरिम कमेटी ने भी प्रधान धामी के इस्तीफे को मानने से मना कर दिया था। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि प्रधान धामी अच्छे और साफ छवि के गुरसिख हैं और धर्म को उनकी जरूरत है। इसलिए उन्हें अपना इस्तीफा वापस ले लेना चाहिए। 6 दिन पहले भी प्रधान धामी से की थी अपील तकरीबन 6 दिन पहले भी जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने प्रधान धामी से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। तब जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा था कि ये सारा पहलू दुख-दाई पहलू है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें सहज संयम से इसे देखना चाहिए। प्रधान धामी का इस्तीफा दुख दाई है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है, जो मेरे द्वारा पोस्ट डाली गई, नैतिकता के आधार पर उसे कबूलते हुए इस्तीफा देता हूं। वे नैतिकता के आधार पर एसजीपीसी प्रधान पद से दिया इस्तीफा वापस लें। जो ड्यूटी 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब से लगाई गई है, उसे संभालें। बीते दिनों हुई घटनाओं के कारण काफी दबाव था। हो सकता है कि वे भी दबाव में हों। 17 फरवरी को दिया था प्रधान धामी ने इस्तीफा एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 17 फरवरी को अचानक पीसी बुलाकर पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे से पहले धामी ने कहा था ​कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह हटाने के संबंध में जो एतराज जताया है वह उससे दुखी हैं। एतराज से जाहिर होता है कि हरप्रीत सिंह को पद से हटाने का कारण उन्हें माना जा रहा है। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। धामी ने कार्यकारी कमेटी को इस्तीफा सौंपा है। अब इसपर फैसला कमेटी को लेना है।

मोगा में बारिश की वजह से कार फिसली:फुटपाथ से टकराई, बुजुर्ग की मौत; 3 साल की बच्ची समेत 5 घायल

मोगा में बारिश की वजह से कार फिसली:फुटपाथ से टकराई, बुजुर्ग की मौत; 3 साल की बच्ची समेत 5 घायल मोगा में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। समाना से जम्मू जा रही कार बारिश के पानी की वजह से फिसलकर फुटपाथ से टकरा गई। हादसे में 70 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में एक तीन साल की बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को पहले मोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए फरीदकोट रेफर कर दिया गया। गांव बुट्टर के पास हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि कार में कुल छह लोग सवार थे। घायलों को तत्काल अलग-अलग वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, जब घायलों को अस्पताल लाया गया, तब मोहम्मद हुसैन की मृत्यु हो चुकी थी। अन्य घायलों में से बच्ची की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई टली:बार एसोसिएशन चुनाव के कारण फैसला, कोर्ट में 21 मार्च को गवाही देंगे मूसेवाला के पिता

मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई टली:बार एसोसिएशन चुनाव के कारण फैसला, कोर्ट में 21 मार्च को गवाही देंगे मूसेवाला के पिता मानसा की कोर्ट में आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सुनवाई टल गई है। मृतक गायक के पिता बलकौर सिंह की गवाही निर्धारित थी। लेकिन पंजाब में बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। केस के वकील एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने जानकारी दी कि मानसा में भी बार एसोसिएशन के चुनाव चल रहे हैं। इसी कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च 2025 तय की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो बार बलकौर सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस कारण कोर्ट ने उन्हें आज पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन बार एसोसिएशन के चुनाव के चलते कोर्ट ने नई तारीख जारी कर दी है।