एसजीपीसी प्रधान धामी को मनाने की कोशिशें तेज:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह पहुंचे होशियारपुर; बोले- प्रधान अच्छे गुरसिख, धर्म को इनकी जरूरत

एसजीपीसी प्रधान धामी को मनाने की कोशिशें तेज:जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह पहुंचे होशियारपुर; बोले- प्रधान अच्छे गुरसिख, धर्म को इनकी जरूरत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आज शुक्रवार हरजिंदर सिंह धामी को मनाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह खुद उनके निवास स्थान पर पहुंच गए। जहां तकरीबन 2 घंटे तक लंबी बातचीत चली। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह भी साथ थे। होशियारपुर स्थित एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट धामी के निवास पर पहुंचे ज्ञानी रघबीर सिंह और ज्ञानी सुल्तान सिंह का स्वागत उन्होंने गले मिल कर किया। इसके बाद तकरीबन दो घंटों तक सभी के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई है। स्पष्ट है कि एडवोकेट धामी को मनाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। बीते दिनों एसजीपीसी की अंतरिम कमेटी ने भी प्रधान धामी के इस्तीफे को मानने से मना कर दिया था। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि प्रधान धामी अच्छे और साफ छवि के गुरसिख हैं और धर्म को उनकी जरूरत है। इसलिए उन्हें अपना इस्तीफा वापस ले लेना चाहिए। 6 दिन पहले भी प्रधान धामी से की थी अपील तकरीबन 6 दिन पहले भी जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने प्रधान धामी से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। तब जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा था कि ये सारा पहलू दुख-दाई पहलू है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें सहज संयम से इसे देखना चाहिए। प्रधान धामी का इस्तीफा दुख दाई है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है, जो मेरे द्वारा पोस्ट डाली गई, नैतिकता के आधार पर उसे कबूलते हुए इस्तीफा देता हूं। वे नैतिकता के आधार पर एसजीपीसी प्रधान पद से दिया इस्तीफा वापस लें। जो ड्यूटी 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब से लगाई गई है, उसे संभालें। बीते दिनों हुई घटनाओं के कारण काफी दबाव था। हो सकता है कि वे भी दबाव में हों। 17 फरवरी को दिया था प्रधान धामी ने इस्तीफा एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 17 फरवरी को अचानक पीसी बुलाकर पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे से पहले धामी ने कहा था ​कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह हटाने के संबंध में जो एतराज जताया है वह उससे दुखी हैं। एतराज से जाहिर होता है कि हरप्रीत सिंह को पद से हटाने का कारण उन्हें माना जा रहा है। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। धामी ने कार्यकारी कमेटी को इस्तीफा सौंपा है। अब इसपर फैसला कमेटी को लेना है।

मोगा में बारिश की वजह से कार फिसली:फुटपाथ से टकराई, बुजुर्ग की मौत; 3 साल की बच्ची समेत 5 घायल

मोगा में बारिश की वजह से कार फिसली:फुटपाथ से टकराई, बुजुर्ग की मौत; 3 साल की बच्ची समेत 5 घायल मोगा में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। समाना से जम्मू जा रही कार बारिश के पानी की वजह से फिसलकर फुटपाथ से टकरा गई। हादसे में 70 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में एक तीन साल की बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को पहले मोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए फरीदकोट रेफर कर दिया गया। गांव बुट्टर के पास हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि कार में कुल छह लोग सवार थे। घायलों को तत्काल अलग-अलग वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, जब घायलों को अस्पताल लाया गया, तब मोहम्मद हुसैन की मृत्यु हो चुकी थी। अन्य घायलों में से बच्ची की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई टली:बार एसोसिएशन चुनाव के कारण फैसला, कोर्ट में 21 मार्च को गवाही देंगे मूसेवाला के पिता

मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई टली:बार एसोसिएशन चुनाव के कारण फैसला, कोर्ट में 21 मार्च को गवाही देंगे मूसेवाला के पिता मानसा की कोर्ट में आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सुनवाई टल गई है। मृतक गायक के पिता बलकौर सिंह की गवाही निर्धारित थी। लेकिन पंजाब में बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। केस के वकील एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने जानकारी दी कि मानसा में भी बार एसोसिएशन के चुनाव चल रहे हैं। इसी कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च 2025 तय की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो बार बलकौर सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस कारण कोर्ट ने उन्हें आज पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन बार एसोसिएशन के चुनाव के चलते कोर्ट ने नई तारीख जारी कर दी है।

पंजाब में 24 ट्रैवल एजेंटो पर FIR:7 गिरफ्तार, मंत्री धालीवाल बोले- 1274 एजेंटों के ऑफिस खंगाले, हमने डिपोर्ट भारतीयों को गले लगाया

पंजाब में 24 ट्रैवल एजेंटो पर FIR:7 गिरफ्तार, मंत्री धालीवाल बोले- 1274 एजेंटों के ऑफिस खंगाले, हमने डिपोर्ट भारतीयों को गले लगाया युवक को अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई करते हुए अब तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 24 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही कुल करीब 7 ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह जानकारी पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मीडिया से साझा की है। उन्होंने कहा- फिलहाल हमारी टीमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां होंगी। पंजाब कैबिनेट के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर के अजनाला मीडिया से बातचीत में कहा- अब तक 1274 ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों का निरीक्षण किया जा चुका है। 1123 लाइसेंस भी चेक किए गए हैं। संदिग्धों की भी जांच की गई और कुछ के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए। मंत्री धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री खट्टर पर लगाए आरोप पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिका से निकाले गए भारतीयों के संबंध में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जारी किए गए बयान की कड़ी निंदा की। मंत्री धालीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी की सरकार अमेरिका से निकाले गए युवाओं को गले लगाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि अमेरिका से निकाले जाने के बाद कितने भारतीय पनामा में रह रहे हैं और उनमें से कितने पंजाबी हैं। उन्होंने कहा कि पनामा में रह रहे पंजाबियों को हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।

राम रहीम की पैरोल के खिलाफ याचिका खारिज:SGPC ने की थी दायर; SC ने कहा–व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया जा सकता

राम रहीम की पैरोल के खिलाफ याचिका खारिज:SGPC ने की थी दायर; SC ने कहा–व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया जा सकता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बार-बार पैरोल और फरलो पर रिहा किए जाने के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर जनहित याचिका दायर नहीं की जा सकती। अगर किसी नियम का उल्लंघन किया गया है या हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया है तो उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। यह याचिका शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने दायर की थी। याचिका में राम रहीम को 2022 से अब तक बार-बार जेल से बाहर आने की अनुमति दिए जाने का विरोध किया गया था। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण यह याचिका दायर की गई- मुकुल रोहतगी एसजीपीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार राम रहीम को पैरोल और फरलो देकर जेल से बाहर रहने का मौका दे रही है, जो कानून का उल्लंघन है। राम रहीम की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण यह याचिका दायर की गई है। उन्होंने एसजीपीसी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब याचिकाकर्ता खुद को धार्मिक संगठन कहता है तो वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की बात कैसे कर सकता है? इस पर एसजीपीसी के वकील ने कहा कि जब राम रहीम खुद को धार्मिक व्यक्ति मानते हैं तो उन पर राजनीतिक द्वेष का आरोप क्यों लगाया जा रहा है? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हाई कोर्ट ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि सरकार नियमों के अनुसार परोल की मांग पर विचार कर सकती है। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि पिछले साल राम रहीम की रिहाई हाई कोर्ट के आदेशों के खिलाफ थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसा है, तो राज्य सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की जा सकती है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इसे जनहित याचिका के रूप में पेश नहीं किया जा सकता। राम रहीम पर लगे गंभीर आरोप और सजा गुरमीत राम रहीम को हत्या और रेप जैसे जघन्य अपराधों के लिए सजा सुनाई जा चुकी है। 2017 में दो महिला शिष्यों से रेप के मामले में उसे 20 साल की सजा मिली थी। इसके अलावा, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की 2002 में हत्या के मामले में भी 2019 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, इतने गंभीर अपराधों के बावजूद, हरियाणा सरकार बार-बार उसे परोल और फरलो देकर जेल से बाहर आने का मौका देती रही है। राम रहीम को हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2022, जनवरी 2023 और जुलाई 2023 में भी परोल दी थी, जिससे यह मामला विवादों में रहा। सरकार की परोल नीति पर उठे सवाल SGPC और अन्य संगठनों का आरोप है कि हरियाणा सरकार राम रहीम को राजनीतिक लाभ के लिए रिहा कर रही है। SGPC का कहना है कि अगर कोई आम कैदी होता, तो उसे इतनी बार परोल या फर्लो नहीं मिलती। लेकिन, सरकार राम रहीम के अनुयायियों को खुश करने के लिए उसे बार-बार जेल से बाहर आने का मौका दे रही है। हालांकि, सरकार का तर्क है कि सभी कैदियों को कानून के तहत समान अधिकार दिए जाते हैं, और परोल देने का निर्णय जेल नियमों के अनुसार लिया जाता है।

फरीदकोट में ड्यूटी दौरान कॉन्स्टेबल की मौत:बाइक पर जा रहा था, हार्ट अटैक आया, नीचे गिरा

फरीदकोट में ड्यूटी दौरान कॉन्स्टेबल की मौत:बाइक पर जा रहा था, हार्ट अटैक आया, नीचे गिरा पंजाब के फरीदकोट में ड्यूटी के दौरान पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मेहमुआना निवासी बलतेज सिंह के रूप में हुई है, जोकि इन दिनों थाना सिटी फरीदकोट में पीसीआर पार्टी में तैनात था। मृतक के साथी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि बलतेज सिंह वीरवार रात से उनके साथ नाइट ड्यूटी पर था। शुक्रवार सुबह जब उन्हें सूचना मिली कि तलवंडी पुल पर कैंटर का हादसा हुआ है तो वे दोनों बाइक पर घटनास्थल पर जा रहे थे। रास्ते में बलतेज सिंह ने उससे बाइक रुकवाई और बाइक रुकते ही बलतेज सिंह नीचे गिर गए। उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों को बुलाया और एक निजी गाड़ी से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी के दौरान ली अंतिम सांस
मौके पर पीसीआर इंचार्ज धर्मपाल सिंह ने बताया कि उनकी सुबह ही बलतेज सिंह से बातचीत हुई थी, लेकिन अचानक उसे हार्ट की समस्या आ गई जिन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि मृत्यु के समय कॉन्स्टेबल बलतेज सिंह ड्यूटी पर थे और अपनी अंतिम सांस तक ड्यूटी पर रहे। मृतक कॉन्स्टेबल बलतेज सिंह का शव फरीदकोट के मेडिकल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

फरीदकोट में ड्राइवर को आई नींद, पलटा वाहन:नहर की रेलिंग में फंसा कैंटर, जेसीबी और राड से तोड़ा दरवाजा

फरीदकोट में ड्राइवर को आई नींद, पलटा वाहन:नहर की रेलिंग में फंसा कैंटर, जेसीबी और राड से तोड़ा दरवाजा पंजाब के फरीदकोट में तलवंडी रोड पर राजस्थान और सरहिंद नहर पर पुल पर शुक्रवार सुबह चोकर से भरा एक कैंटर पलट गया और नहर की रेलिंग पर फंस गया। हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर अंदर ही फंसा रहा। यहां पर निर्माणाधीन पुल की लेबर और ट्रैफिक पुलिस ने जेसीबी और लोहे की रॉड की मदद से कैंटर का दरवाजा तोड़ा और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अस्पताल में भर्ती घायल पुलिस के अनुसार यह कैंटर अमृतसर से फरीदकोट आ रहा था और कैंटर चालक मुक्तसर के रहने वाले जग्गा सिंह को नींद का झटका आने से हादसा हुआ। चालक को मामूली चोट आई है, जिसे इलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने खोला पुराना पुल बता दें कि फरीदकोट शहर के दो प्रवेश रास्तों कोटकपूरा रोड और तलवंडी रोड पर एक साथ नहरों पर पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नहरों को कन्क्रीट से पक्का करने का कार्य भी जारी है जिससे लोग ट्रैफिक की समस्या का सामना कर रहे है। इस समस्या को देखते हुए पुलिस ने तलवंडी रोड पर पुराने पुल को यातायात के लिए खोल दिया था। बारिश के कारण पुल की हालत खराब वीरवार से हो रही बारिश के कारण इस पुल से गुजरना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस हादसे के लिए ड्राइवर को नींद को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन पुल की हालत भी हादसे की वजह बन रही है। अस्थायी तौर पर खोले पुल को दोबारा बंद करेंगे जिला ट्रैफिक इंचार्ज वकील सिंह ने बताया कि शहर में पुलों, सड़कों व नहर के निर्माण कार्यों के कारण ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पुराने पुल को महज छोटे वाहनों के लिए अस्थायी तौर पर खोला गया था, लेकिन रात के समय भारी वाहन भी यहां से गुजर रहे हैं। वह पुल को फिर से बंद करने जा रहे हैं, ताकि हादसे रोके जा सके।

सरतेज नरूला बने पंजाब-हरियाणा HC बार एसोसिएशन के प्रधान:377 वोट से सरतेज नरूला को हराया, 7 उम्मीदवारों में थी टक्कर

सरतेज नरूला बने पंजाब-हरियाणा HC बार एसोसिएशन के प्रधान:377 वोट से सरतेज नरूला को हराया, 7 उम्मीदवारों में थी टक्कर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए है। सरतेज सिंह नरूला को बार एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। नरूला को कुल 1781 वोट मिले। जबकि दूसरे स्थान पर रविंदर सिंह रंधावा रहे हैं। रंधावा को 1404 वोट मिले है। इससे पहले दिन भर बारिश के बीच एडवोकेट मतदान के लिए पहुंचे। एडवोकेट का उत्साह भी इस दौरान देखते ही बन रहा था। प्रेसिडेंट पद के लिए सात उम्मीदवारों में टक्कर थी। चुनावी मैदान में थे यह एडवोकेट प्रेसिडेंट पद के लिए पूर्व अध्यक्ष विकास मलिक, सरतेज सिंह नरूला, अनिल पाल सिंह शेरगिल, रविंदर सिंह रंधावा, चौहान सतविंदर सिंह सिसोदिया, निर्भय गर्ग और कानू शर्मा में टक्कर थी। जबकि वाइस प्रेसिडेंट के लिए गुरमैल सिंह दुहान, निलेश भारद्वाज, मनमीत सिंह, गौरव गुरचरण सिंह राय और अमन रानी शर्मा में मुकाबला था। महासचिव पद पर दविंदर सिंह खुराना, मनविंदर सिंह दलई, गगनदीप जम्मू और परमप्रीत सिंह बाजवा में मुकाबला है। जबकि जाइंट सेक्रेटरी पद भाग्यश्री सेतिया और किरणदीप कौर में टक्कर होगी। टेरजरर पद के लिए हरविंदर सिंह मान, गौरव ग्रोवर, जसप्रीत सिंह सरन, वरूण सिंह ढंडा, अजय कुमार दहिया, सतनाम सिंह, निखिल कौशिक और सौरभ भोरिया ने चुनावी मैदान में है। चुनाव के लिए यह कदम उठाए थे हाईकोर्ट बार चुनाव समिति के अनुसार चुनाव की सुचारू व्यवस्था के लिए कई कदम उठाए थे। गेट नंबर दो के सामने पार्किंग बंद रखा गया था। रॉक गॉर्डन की तरफ प्रवेश खुला था। मतदाताओं की सुविधा के लिए गेट नंबर एक पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां और व्हील चेयर की सुविधा की गई थ।

जालंधर में 14 साल की लड़की से रेप:पेट में दर्द होने पर अस्पताल लेकर पहुंचा परिवार, 1 माह की गर्भवती निकली; आरोपी गिरफ्तार

जालंधर में 14 साल की लड़की से रेप:पेट में दर्द होने पर अस्पताल लेकर पहुंचा परिवार, 1 माह की गर्भवती निकली; आरोपी गिरफ्तार जालंधर में बिहार के 22 वर्षीय युवक ने 14 वर्षीय लड़की के साथ रेप किया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब 14 वर्षीय नाबालिग एक महीने की गर्भवती हो गई। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने लड़की के परिजनों के बयानों के आधार पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे भार्गव कैंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर की जांच में गर्भवती होने का पता चला जब वे उसे डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि लड़की गर्भवती है। पुलिस को दिए बयानों में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी 14 साल की है और जालंधर में ही पढ़ाई कर रही थी। आरोपी 22 वर्षीय प्रिंस उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद करीब एक महीने पहले भार्गव कैंप इलाके में उसके साथ अवैध संबंध बनाए। 9 जनवरी 2025 को पीड़ित लड़की के पेट में अचानक बहुत दर्द हुआ और उसने इस बारे में परिवार को बताया। जिसके बाद परिवार लड़की को अस्पताल ले गया और उसका इलाज शुरू करवाया। जहां डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि उनकी बेटी एक महीने की गर्भवती है। परिजनों ने लड़की से पूछताछ के बाद दर्ज कराई शिकायत जब लड़की को पता चला कि वह गर्भवती है तो परिजनों ने तुरंत लड़की पर दबाव बनाया और उससे पूरी घटना के बारे में पूछताछ की। जिसमें लड़की ने बताया कि प्रिंस ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बाद परिजन तुरंत पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस को जब शिकायत मिली तो मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ साहिल चौधरी ने बताया- आरोपी जालंधर में सब्जी बेचता था। लड़की का सिविल अस्पताल जालंधर में मेडिकल कराया गया है। वहीं, मामला दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

जालंधर में सीवरेज बोर्ड को नोटिस:10 साल पुरानी सीवर लाइन से निकल रहे ईंट-पत्थर, मेयर विनीत धीर ने अधिकारियों को तलब किया

जालंधर में सीवरेज बोर्ड को नोटिस:10 साल पुरानी सीवर लाइन से निकल रहे ईंट-पत्थर, मेयर विनीत धीर ने अधिकारियों को तलब किया पंजाब के जालंधर में नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार विनीत धीर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कपूरथला रोड पर 10 साल पहले बिछाई गई सीवर पाइपलाइन से शटरिंग, दीवारों के ईंटें और पत्थर निकलने लगे। नगर निगम मेयर विनीत धीर ने कहा- अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले 10 वर्षों से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। पिछले कई वर्षों से बस्ती बावा खेल, राज नगर और आसपास के इलाकों के निवासियों को सीवरेज व्यवस्था की मरम्मत के लिए कई बार प्रदर्शन करना पड़ा है। धीर ने कहा- लापरवाही करने वालों को जवाब देना होगा मेयर विनीत धीर ने कहा- सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया गया है और उन्हें इस लापरवाही के लिए जवाब देना होगा। आपको बता दें कि कपूरथला रोड पर 2014 से 2016 के बीच नई सीवर लाइन बिछाई गई थी। कई सालों से सीवर ब्लॉकेज की समस्या को देखते हुए जब सीवर लाइन की सफाई की गई तो सफाई के दौरान तख्त, पत्थर, ईंटें और पत्थर निकल आए। जिससे सीवरेज ब्लॉक हो गया। पिछले सात सालों में सीवर लाइन ब्लॉक होने की वजह से कई कॉलोनियों और बस्तियों में सड़कों पर सीवेज जमा रहा और बारिश के दौरान यह सीवेज लोगों के घरों में भी घुस गया।