जालंधर में सीवरेज बोर्ड को नोटिस:10 साल पुरानी सीवर लाइन से निकल रहे ईंट-पत्थर, मेयर विनीत धीर ने अधिकारियों को तलब किया

जालंधर में सीवरेज बोर्ड को नोटिस:10 साल पुरानी सीवर लाइन से निकल रहे ईंट-पत्थर, मेयर विनीत धीर ने अधिकारियों को तलब किया पंजाब के जालंधर में नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार विनीत धीर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कपूरथला रोड पर 10 साल पहले बिछाई गई सीवर पाइपलाइन से शटरिंग, दीवारों के ईंटें और पत्थर निकलने लगे। नगर निगम मेयर विनीत धीर ने कहा- अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले 10 वर्षों से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। पिछले कई वर्षों से बस्ती बावा खेल, राज नगर और आसपास के इलाकों के निवासियों को सीवरेज व्यवस्था की मरम्मत के लिए कई बार प्रदर्शन करना पड़ा है। धीर ने कहा- लापरवाही करने वालों को जवाब देना होगा मेयर विनीत धीर ने कहा- सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया गया है और उन्हें इस लापरवाही के लिए जवाब देना होगा। आपको बता दें कि कपूरथला रोड पर 2014 से 2016 के बीच नई सीवर लाइन बिछाई गई थी। कई सालों से सीवर ब्लॉकेज की समस्या को देखते हुए जब सीवर लाइन की सफाई की गई तो सफाई के दौरान तख्त, पत्थर, ईंटें और पत्थर निकल आए। जिससे सीवरेज ब्लॉक हो गया। पिछले सात सालों में सीवर लाइन ब्लॉक होने की वजह से कई कॉलोनियों और बस्तियों में सड़कों पर सीवेज जमा रहा और बारिश के दौरान यह सीवेज लोगों के घरों में भी घुस गया।

पंजाब में डॉक्टर पर चार्जशीट दाखिल:मरीजों की दवाएं बाजार में बेचने का आरोप, 22 केंद्र सील, 23 हजार गोलियां बरामद

पंजाब में डॉक्टर पर चार्जशीट दाखिल:मरीजों की दवाएं बाजार में बेचने का आरोप, 22 केंद्र सील, 23 हजार गोलियां बरामद पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दो महीने के भीतर ही मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो की विशेष अदालत में चंडीगढ़ निवासी अमित बंसल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अमित बंसल के पंजाब में 22 नशा मुक्ति केंद्र हैं। आरोप है कि वह नशा मुक्ति केंद्रों में मरीजों को मिलने वाली दवाइयां बाजार में बेचता था। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की है। विजिलेंस ने 15 जनवरी को 22 नशा मुक्ति केंद्रों को सील कर दिया था। मरीजों की दवाइयां बाहर बेचता था डॉ. अमित बंसल नशे के आदि लोगों को इलाज के लिए एडनोक-एन 0.4 और एडनोक-एन 2.0 (ब्यूप्रेनॉर्फिन और नेलोक्सोन) की गोलियां देता था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इन नशा मुक्ति केंद्रों में उक्त गोलियों का दुरुपयोग कर रहा था और ये गोलियां बाजार में ऐसे लोगों और नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थीं, जिनका नाम इन नशा मुक्ति केंद्रों की सूची में शामिल नहीं था। पहले गोलियां और ड्रग मनी पकड़ी थी इससे पहले डॉक्टर अमित बंसल के लुधियाना स्थित सिमरन अस्पताल और नशा छुड़ाने केंद्र के कर्मचारियों विदंत और कमलजीत सिंह के खिलाफ थाना एसटीएफ, फेज-4, मोहाली में 05 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया गया था। इन कर्मचारियों द्वारा दिए गए इकबालिया बयानों के आधार पर उनके पास से करीब 23 हजार गोलियां और 90 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई थी। उसी दिन एसटीएफ की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर की मौजूदगी में उक्त सिमरन नशा छुड़ाने केंद्र की जांच की, जहां रिकॉर्ड के अनुसार 4610 गोलियां कम पाई गईं थी। पहले जालंधर में दर्ज हुआ था केस किसी व्यक्ति द्वारा डॉक्टर बंसल के सहज अस्पताल नकोदर नामक एक और नशा छुड़ाने केंद्र की वीडियो वायरल की गई थी। जिसका जालंधर के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर द्वारा तुरंत नोटिस लेते हुए इस संबंध में थाना सिटी नकोदर में 8 जून 2024 को दर्ज करवाई गई थी। उक्त सहज नशा मुक्ति केंद्र की जांच के दौरान वहां निरीक्षण समिति द्वारा एडनोक-एन की करीब 1 लाख 44 हजार गोलियां कम पाई गई थी। आरोपी ने मिलीभगत कर मामला दबाया जालंधर के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर ने जांच पूरी होने तक उक्त अस्पताल और नशा मुक्ति केंद्र के ऑनलाइन पोर्टल को फ्रीज करने और इसका लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद डॉ. अमित बंसल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय पंजाब के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके इस मामले को दबा दिया। यह भी पता चला है कि डॉ. अमित बंसल के स्वामित्व वाले एक और आदर्श अस्पताल और नशा छुड़ाने केंद्र पटियाला के कर्मचारियों के खिलाफ थाना अनाज मंडी, पटियाला में एक अलग केस 11 नवंबर 2024 दर्ज किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में हुई किसान आंदोलन पर सुनवाई:केंद्र और किसानों के बीच दो बैठकें हुईं, तीसरी बैठक 19 को; डल्लेवाल की तबीयत नाजुक

सुप्रीम कोर्ट में हुई किसान आंदोलन पर सुनवाई:केंद्र और किसानों के बीच दो बैठकें हुईं, तीसरी बैठक 19 को; डल्लेवाल की तबीयत नाजुक पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन 2.0 को शुरू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 95वें दिन पूरा हो गया है।। हालांकि, चार दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है। दूसरी ओर, आज किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मौके पर सरकारी वकीलों ने शीर्ष अदालत को बताया कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच 14 और 22 फरवरी को दो बैठकें हो चुकी हैं, जबकि अगली बैठक 19 मार्च को होनी है। बैठक में राज्य सरकार के दो मंत्री भी शामिल हुए हैं। ऐसे में अगली तारीख इस बात को ध्यान में रखते हुए दी जानी चाहिए। कोर्ट ने हाई पावर कमेटी के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों को कुछ नहीं दिया जा रहा है। कमेटी में एक पूर्णकालिक सदस्य है, उसे भी कुछ नहीं मिल रहा है। कोर्ट ने पूछा कि कमेटी की कितनी बैठकें हो चुकी हैं। वकीलों ने कहा कि इस साइट पर दो बार बैठक हो चुकी है। इसी तरह चेयरमैन को प्रति बैठक 2 लाख रुपए दिए जा सकते हैं। अन्य सदस्य जो कोई पैसा नहीं ले रहे हैं, उन्हें 1 लाख रुपए मानदेय दिया जा सकता है। एकता बैठक बेनतीजा रही संयुक्त किसान मोर्चा के एसकेएम नेताओं की शंभू और खनौरी मोर्चा के नेताओं के साथ एकजुटता के लिए छह घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद एसकेएम नेताओं ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, बैठक में जो भी बातें, तथ्य और आपत्तियां सामने आई हैं, उन पर चर्चा की गई। अब तीनों मोर्चे अपने-अपने संगठनों में उन पर चर्चा करेंगे। इसके बाद बैठक की अगली तारीख तय की जाएगी और एकता की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। हालांकि बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। एसकेएम के वरिष्ठ किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि आज एकता को लेकर लंबी चर्चा हुई। पूर्ण एकता को लेकर अभी भी कई बातें हैं, जिन पर अभी चर्चा होनी बाकी है। न्यूनतम साझा एकता संभव है। हम उस दिशा में प्रयास करेंगे। फिर बड़ी एकता की ओर बढ़ेंगे। 19 मार्च को केंद्र सरकार के साथ बैठक किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। 22 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक हुई थी। यह बैठक काफी अच्छे माहौल में हुई थी। इस दौरान किसानों की ओर से केंद्र सरकार के सामने एमएसपी की मांग को मजबूत करने वाले तथ्य और आंकड़े पेश किए गए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों से कहा था कि वे वे आंकड़े उन्हें सौंप दें, ताकि उनके विशेषज्ञों से राय लेकर बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके।

कांग्रेस ने बठिंडा के 6 पार्षदों को पार्टी से निकाला:AAP को वोट देने का आरोप; नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं दिया जवाब

कांग्रेस ने बठिंडा के 6 पार्षदों को पार्टी से निकाला:AAP को वोट देने का आरोप; नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं दिया जवाब पंजाब कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन अवतार हेनरी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बठिंडा के 6 पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह निष्कासन 5 साल के लिए लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अवतार हेनरी ने अपने आदेशों में कहा- इन पार्षदों पर बठिंडा नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने का आरोप है। जिसके चलते पार्षद अनीता गोयल, सोनिया, ममता, किरण रानी, ​​सुरेश कुमार और विक्रम क्रांति को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 13 ने जवाब दिया, 6 ने नहीं; इसलिए कार्रवाई हुई हैनरी ने कहा- बीते दिनों उन्हें मेयर चुनाव के दौरान शिकायत मिली थी कि कुछ कांग्रेस के पार्षदों ने अपना वोट कांग्रेस को न देकर आप को दिया था। जिससे सीटें पूरी न होने के बाद भी आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा बठिंडा सीट पर कर लिया। जिसके बाद शिकायत के आधार पर 19 पार्षदों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जिसमें से 13 पार्षदों ने अपना कारण स्पष्ट किया और बाकी के 6 पार्षदों ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते उक्त पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फिलहाल उन्हें 5 साल के लिए निष्कासित किया गया है। वहीं, इस सारे घटनाक्रम के बारे में कांग्रेस आलाकमान के नेताओं को भी अवगत करवाया गया है।

CM मान जिलों के DC और SSP से करेंगे मीटिंग:नशों के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, पहले हाई पावर कमेटी गठित की

CM मान जिलों के DC और SSP से करेंगे मीटिंग:नशों के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, पहले हाई पावर कमेटी गठित की पंजाब सरकार ड्रग्स के खिलाफ अब एक्शन मोड़ में है। नशा तस्करों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। वहीं, आज (28 फरवरी) को CM भगवंत मान सभी जिलों के DC और SSP के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में होगी। जहां पर नशों के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी। इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि कुछ जिलों में कुछ दिन पहले नए एसएसपी और डीसी लगाए गए है। इससे पहले सीएम ने कहा था कि अपराधी या गैंगस्टर वारदात को अंजाम देने के बाद एक चौक से दूसरे चौक में नहीं पहुंचने चाहिए। इसके बाद लगातार गैंगस्टरों व पुलिस की मुठभेड़ हो रही है। साथ ही आराेपी लगातार पकड़ जा रहे हैं। पांच मत्रियों की हाई पावर कमेटी गठित इससे पहले वीरवार को सरकार की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर नजर रखने के लिए पांच मंत्रियों की एक हाईपावर कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी का वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा काे चेयरमैन बनाया गया है। जबकि चार अन्य मंत्रियों को कमेटी में मेंबर बनाया गया है। इसमें मंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध को कमेटी के सदस्य हैं। यह कमेटी ग्राउंड पर जाकर काम करेगी। गांव स्तर पर लोगों के बीच जाएगी। उनसे बातचीत करेगी। साथ ही यह भी देखेगी कि सरकार की मुहिम अच्छे तरीके से चल रही है या नहीं। कमेटी अपनी रिपोर्ट सीएम भगवंत मान को देगी। बुलडोजर कार्रवाई से तस्करों में दहशत सरकार द्वारा यूपी की तर्ज पर नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। 27 फरवरी को पटियाला में रिंकी नाम की महिला नशा तस्कर का दो मंजिला मकान गिराया गया था। इसके बाद रूपनगर में एक नशा तस्कर के खिलाफ और लुधियाना में भी नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जबकि 25 फरवरी को लुधियाना के हिम्मतनगर में नशा तस्कर का मकान गिराकर पंजाब में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। सरकार को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से तस्करों में खौफ पैदा होगा। साथ ही वह व इस तरह की कार्रवाई से बाज आएंगे। वहीं, लोगों के बीच सरकार में सरकार की छवि सुधरेगी।

लुधियाना में सिलाई कारीगर की मौत:सरिए से लटकता मिला शव,मां बोली-शादीशुदा महिला के साथ मोबाइल से मिली तस्वीरें

लुधियाना में सिलाई कारीगर की मौत:सरिए से लटकता मिला शव,मां बोली-शादीशुदा महिला के साथ मोबाइल से मिली तस्वीरें पंजाब के लुधियाना में आज संदिग्ध परिस्थितियों में सिलाई कारीगर की मौत हो गई। मृतक ने सरिए के साथ फंदा लगाकर जान दे दी। मामला संदिग्ध है। मरने वाले युवक के मोबाइल से एक महिला के साथ उसकी तस्वीरें मिली है। महिला के साथ उसका क्या संबंध है इस संबंधी भी पुलिस जांच कर रही है। मरने वाले का नाम हरजिंदर पाल सिंह है। सरिए के साथ झूलता मिला शव जानकारी देते हुए मृतक हरजिंदर पाल की मां मंजू ने कहा कि वह भट्टिया कालोनी की रहने वाली है। उसके दो बेटे है। हरजिंदरपाल सिलाई का काम करता था। मंजू ने कहा कि वह रोजाना की तरह सुबह बेटे को चाय पिला कर गई थी। शाम को जब काम से वापस आई तो उसने देखा कि कमरा खुला था। बेटा सरिए के साथ झूल रहा था। मंजू मुताबिक उसके तुरंत शोर मचाया। मृतक के मोबाइल से मिली शादीशुदा महिला के साथ तस्वीरें आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचित किया। मंजू ने कहा कि उसके बेटे के मोबाइल से एक शादीशुदा महिला की उसके साथ तस्वीरें भी मिली है। उसे कुछ पता नहीं है कि जिस महिला के साथ उनके बेटे की तस्वीरें वह उसे जानती नहीं है। फिलहाल हरजिंदरपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर, थाना सलेम टाबरी के ASI दविंदर सिंह मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

लुधियाना पुलिस ने गिराई ड्रग तस्कर के घर की दीवार:वायरल वीडियो में महिला ने कहा-बेचूंगी नशा, CM ने संज्ञान लेकर करवाई कार्रवाई

लुधियाना पुलिस ने गिराई ड्रग तस्कर के घर की दीवार:वायरल वीडियो में महिला ने कहा-बेचूंगी नशा, CM ने संज्ञान लेकर करवाई कार्रवाई पंजाब के लुधियाना में गांव नारंगवाल में देर रात जिला पुलिस ने एक नशा तस्कर के घर की दीवार गिरा दी। नशा तस्कर दंपती की वीडियो भी वायरल हुई जिसमें वह गांव के सरपंच से नशा बेचने की बात कबूली और सरपंच को धमकाया। CM ने वीडियो का लिया संज्ञान,करवाया एक्शन वीडियो का संज्ञान लेते हुए CM भगवंत सिंह मान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस को इस केस में सख्त एक्शन लेने के लिए कहा। गांव के सरपंच मनिंदर सिंह ने कहा कि सरेआम गांव में नशा बिक रहा है। इस कारण गांव के लोगों ने खुद ही ट्रेप लगाकर नशा खरीदने आए युवकों को दबोच लिया। उन्हीं युवकों ने बताया कि वह गांव के एक दंपती से नशा खरीदते है। उस दंपती को जब नशा बेचने से रोकने की कोशिश की तो वह झगड़ा करने लगी। सरेआम वीडियो में उसने कबूल किया कि वह नशा बेचती रही है और आगे भी बेचेगी। नशा तस्करों से परेशान होकर ही उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। सरपंच मनिंदर ने कहा कि उससे आज खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीडियो के बारे जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आज कड़ा एक्शन लिया और नशा तस्कर के घर की दीवार जेसीबी की मदद से गिरा दी। बोले-SSP जगराओं अंकुर गुप्ता इस मामले में SSP जगराओं अंकुर गुप्ता ने कहा कि आज गांव नारंगवाल से शिकायत मिली थी। जिस पर एक्शन लिया तो हेरोइन भी बरामद हुई है। तनवीर नाम के लड़के से नशा मिला है। तनवीर एक महिला और उसके पति से नशा खरीदता था। दंपती पर पहले भी 3 मामले दर्ज है। आज कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नशे की कमाई से बनाई गई दीवार को गिराया गया है।

PPCC प्रभारी भूपेश बघेल का पहला पंजाब दौरा:2027 विधानसभा की तैयारियों के लिए पहला कदम; चंडीगढ़ में शनिवार होगी नेताओं से बैठक

PPCC प्रभारी भूपेश बघेल का पहला पंजाब दौरा:2027 विधानसभा की तैयारियों के लिए पहला कदम; चंडीगढ़ में शनिवार होगी नेताओं से बैठक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे को 2027 की विधानसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। बीते उप-चुनावों में और नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस 2027 की वापसी की राह देख रही है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बताया कि भूपेश बघेल का अमृतसर साहिब में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा, जहां राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का भारी उत्साहपूर्ण जमावड़ा होगा। शुक्रवार अमृतसर का दौरा करने के लिए शनिवार बघेल चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। जहां वे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सीनियर नेताओं से बैठक करेंगे। दो दिवसीय दौरे के बाद बघेल शनिवार ही रात 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बघेल के सामने बड़ी जिम्मेदारियां क्या बघेल की रणनीति सफल होगी? भूपेश बघेल जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं और चुनावी रणनीति में माहिर हैं। लेकिन पंजाब में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने के लिए उन्हें स्थानीय नेताओं के साथ तालमेल बिठाना और उनकी नाराजगी दूर करनी होगी। अगर वे इसमें सफल होते हैं तो कांग्रेस पंजाब में फिर से मजबूती हासिल कर सकती है, लेकिन अगर गुटबाजी जारी रही तो पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फैक्ट्री में काम करते झुलसे वर्कर हुई मौत

फैक्ट्री में काम करते झुलसे वर्कर हुई मौत भास्कर न्यूज | लुधियाना 15 फरवरी को भट्ठी पर काम करते हुए मुकेश राय झुलस गया। जानकारी के मुताबिक मुकेश राय(40), फोकल प्वाइंट स्थित फैक्ट्री में काम करता था। वह नीची मंगली का रहने वाला है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर का है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

बिट्टू के करीबी राजीव राजा को मिली जमानत

बिट्टू के करीबी राजीव राजा को मिली जमानत भास्कर न्यूज | लुधियाना| कारोबारी से फिरौती के मामले में गिरफ्तार हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी राजीव राजा को वीरवार कोर्ट से जमानत मिल गई। राजा, पिछले 15 दिनों से जेल में बंद था। बता दें कि थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने कारोबारी रवीश गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया था। शिकायत में रवीश का कहना था कि उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय नंबर से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने उससे 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। बाद में पुलिस ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी राजीव राजा को 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था। रवनीत बिट्टू ने इस मामले में सी.एम भगवंत सिंह मान पर आरोप लगाया था। उनका कहना था कि दिल्ली की हार के बाद ही बदले की राजनीति से यह कार्रवाई की जा रही है। उनके करीबियों पर मामले दर्ज कर उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इस मामले को लेकर वह चंडीगढ़ स्थित सी.एम आवास भी गए थे, लेकिन उन्हें सी.एम से नहीं मिलने दिया गया।