एनएचएम कर्मियों ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, मार्च के आखिरी हफ्ते में करेंगे हड़ताल

एनएचएम कर्मियों ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, मार्च के आखिरी हफ्ते में करेंगे हड़ताल भास्कर न्यूज | जालंधर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। एनएचएम के कर्मियों ने स्थायी नियुक्ति की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने मांगों की अनदेखी की तो मार्च के आखिरी हफ्ते में हड़ताल करेंगे। प्रदेश नेता डॉ. सुमित कपाही ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर एनएचएम के तहत काम करने वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अबतक एक भी कर्मी को नियमित नहीं किया गया है। बीते 15 वर्ष से कच्चे स्वास्थ्य कर्मियों की ठेका प्रणाली के तहत आर्थिक व मानसिक लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएचएम में सेवारत लगभग 10 हजार स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी आने वाले दिनों में हड़ताल पर जाएंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. सुखविंदर कौर, डॉ. देव, डॉ. शोभना बंसल, नीरज शर्मा, मोनिका, विजय मौजूद रहे।

न्यू संतोखपुरा की गलियों में भरा गंदा पानी

न्यू संतोखपुरा की गलियों में भरा गंदा पानी जालंधर | न्यू संतोखपुरा की गलियों में सीवर जाम होने से लोग बेहाल हैं। यहां की गलियों में नियमित गंदा पानी भरा होने से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इसके लिए लोग निगम में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कॉलोनी की गलियों में निगम ने सीवर की सफाई कराई, लेकिन एक से दो गलियों में ही सफाई कराई गई है। बारिश होने के बाद फिर से सीवर गलियों में भरा है। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होती है।

एसबीआई पीओ के 600 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी

एसबीआई पीओ के 600 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी जालंधर| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ली जानी वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम 8, 16, 24 मार्च 2025 को होंगे। एडमिट कार्ड 2025 में किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना होगा। परीक्षा केंद्र पर एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट ले जाना अनिवार्य है। इस भर्ती प्रकिया के तहत इसके तहत कुल 600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें से रेगुलर 586 पद और बैकलॉग के लिए 14 पद हैं। वहीं परीक्षा परिणाम अप्रैल माह में जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई मंे आयोजित होगी। प्रीलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में शामिल होंगे। मेंस में सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होंगे। प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जालंधर ब्रांच के चुनाव संपन्न:सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक को मिली वाइस चेयरमैनशिप

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जालंधर ब्रांच के चुनाव संपन्न:सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक को मिली वाइस चेयरमैनशिप भास्कर न्यूज | जालंधर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जालंधर ब्रांच एनआईआरसी की तरफ से संस्था के चुनाव करवाए गए। यह संस्था जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, कपूरथला व नवांशहर तक कवर करती है। इसमें 1300 सीए शामिल हैं। संस्था के चुनाव 2025 से लेकर 2029 तक के लिए करवाए गए। इसमें 2025-26 के लिए ऑफिस बेयरर्स का चुनाव किया गया। इस चुनाव के दौरान ऑफिस बेयरर्स के रूप में सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक परती को वाइस चेयरमैन, सीए अभिनव विज को सेक्रेटरी व सीए अंकुर गोयल को ट्रेजरर बनाया गया है। इनके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में भूपिंदरजीत सिंह सलूजा, ऋषभ अग्रवाल, गगनदीप सिंह को चुना गया है। कार्यक्रम में सीए सुमित वट्टा, सीए परमजोत सिंह, सीए उमेश दादा, सीए भरत मागो, सीए अतुल विज, सीए आईएस अरोड़ा, सीए आदित्य शर्मा, सीए अभिषेक बंसल, सीए अनूप जोशी, सीए आतिश धीर, सीए सोनिया छाबरा, सीए सौरभ अग्रवाल व सीए गुरप्रीत धीर आदि मौजूद रहे। इस दौरान चुने गए सभी सदस्यों ने कमेटी का आभार व्यक्त किया। सीए अभिनव विज को सेक्रेटरी व सीए अंकुर गोयल को ट्रेजरर चुना गया।

पंजाब में नशा और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई:खन्ना में मंत्री मुंडियां बोले- तस्करों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर, तहसीलों में लगे कैमरे

पंजाब में नशा और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई:खन्ना में मंत्री मुंडियां बोले- तस्करों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर, तहसीलों में लगे कैमरे पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने नशा तस्करों और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। खन्ना के एएस कॉलेज में आयोजित 72वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट में पहुंचे मुंडियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश स्पष्ट हैं। नशा तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। राजस्व विभाग में सुधार की बात करते हुए मुंडियां ने बताया कि प्रदेश की सभी तहसीलों में कैमरे लगाए गए हैं। बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां की जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि रजिस्ट्री रोकने या अन्य कार्यों के लिए रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपए की ग्रांट की घोषणा की।

पादरी बजिंदर सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप:​​​​​​कपूरथला में पीड़िता बोली- चर्च के केबिन में अकेले बैठाया, गलत तरीके से छुआ

पादरी बजिंदर सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप:​​​​​​कपूरथला में पीड़िता बोली- चर्च के केबिन में अकेले बैठाया, गलत तरीके से छुआ कपूरथला पुलिस ने मशहूर पास्टर प्रॉफिट बजिंदर सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। एक महिला ने पास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि बजिंदर सिंह जालंधर के गांव ताजपुर में द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम के नाम से मसीही सत्संग चलाता है। उसके माता-पिता अक्टूबर 2017 से इस चर्च में जाने लगे थे। पास्टर ने वहां उसका फोन नंबर नंबर ले लिया। इसके बाद वह फोन पर अनुचित बातें करने और मैसेज भेजने लगा। महिला ने आगे बताया कि 2022 में पास्टर उसे रविवार को चर्च के केबिन में अकेले बिठाने लगा। वहां वह उसे गलत तरीके से छूता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह इस हरकत से बहुत डरी हुई है। उसने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। पीड़िता ने कहा कि अगर उसे या उसके माता-पिता, पति और भाई को कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार बजिंदर सिंह और अवतार सिंह होंगे। थाना सिटी पुलिस ने शिकायत पर न्यू चंडीगढ़ निवासी पास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पास्टर बजिंदर सिंह बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के साथ प्रचार करता रहा है। उसके कार्यक्रमों में अक्सर बॉलीवुड सितारे शामिल होते हैं।

अबोहर में ओवरस्पीड कार ने किसान को कुचला:हवा में उछलकर 100 फीट दूर गिरा, मौके पर मौत; एक बच्चे का पिता

अबोहर में ओवरस्पीड कार ने किसान को कुचला:हवा में उछलकर 100 फीट दूर गिरा, मौके पर मौत; एक बच्चे का पिता फाजिल्का के अबोहर के सीतो रोड पर आज शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने किसान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह करीब 100 फीट दूर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चकड़ा निवासी भूपेन्द्र सिंह हेयर (42) के रूप में हुई है। वह सड़क पर सैर कर रहा था। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पास के भाग सिंह पब्लिक स्कूल के अध्यापकों को मिली। उन्होंने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। एसएसएफ के इंचार्ज कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नर सेवा नारायण सेवा समिति के सोनू ग्रोवर की मदद से शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। मृतक खेतीबाड़ी का काम करता था और एक बच्चे का पिता है। परिजनों ने पुलिस से कार चालक का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

5 मार्च से चंडीगढ़ में एसकेएम धरना:जल शोध एक्ट- केंद्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ मते पास; BKU किसान नेता सुख गिल सस्पेंड

5 मार्च से चंडीगढ़ में एसकेएम धरना:जल शोध एक्ट- केंद्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ मते पास; BKU किसान नेता सुख गिल सस्पेंड संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 5 मार्च से चंडीगढ़ में धरने का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान नेताओं ने जानकारी दी कि 4 मार्च को पंजाब के किसान चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे और 5 मार्च से वहां धरना शुरू किया जाएगा। यह धरना एक सप्ताह तक चलेगा। उसके बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे और धरना आगे बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। । इस बैठक में दो अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई और खिलाफ विरोध जताया गया। पहला मुद्दा पंजाब सरकार द्वारा पारित जल शोध अधिनियम का था। किसान मोर्चा का कहना है कि यह कानून पंजाब के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नियंत्रण केंद्र सरकार के हाथ में सौंपने की साजिश है, जिससे राज्य के अधिकार कमजोर हो जाएंगे। किसानों ने इस अधिनियम को पंजाब की संप्रभुता पर हमला बताया और इसे तुरंत रद्द करने की मांग की। दूसरा अहम मुद्दा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लेकर था। संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे राज्यों के अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह नीति विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर (VC) की नियुक्ति से लेकर पाठ्यक्रम के निर्धारण तक केंद्र सरकार के हाथ में सारी शक्तियां सौंपती है। यह नीति राज्यों की स्वायत्तता को खत्म कर रही है और देश की भाषाई विविधता के खिलाफ है। किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह इस नीति को राज्य में लागू न करे और अपनी स्वतंत्र शिक्षा नीति तैयार करे। किसान नेता पर एफआईआर इसके अलावा, किसान यूनियन बीकेयू टोटेवाल के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुख गिल को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ अमेरिका से डिपोर्ट हुए एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो इस मामले की जांच करेगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पष्ट किया कि 5 मार्च से शुरू हो रहे धरने के दौरान वे पंजाब सरकार से इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे। धरने के एक सप्ताह पूरे होने के बाद किसान आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे। मोर्चा ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो विरोध और तेज किया जाएगा। 4 मार्च को सीएम ने बुलाई बैठक वहीं दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान ने 4 मार्च को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। ये बैठक दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ में रखी गई है। इस दौरान उन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसे लेकर एसकेएम 5 मार्च से चंडीगढ़ में धरना देने जा रहा है।

अमृतसर एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का गांजा जब्त:मलेशिया से पहुंचा था भारत; कस्टम विभाग ने जांच के दौरान बैग से किया बरामद

अमृतसर एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का गांजा जब्त:मलेशिया से पहुंचा था भारत; कस्टम विभाग ने जांच के दौरान बैग से किया बरामद पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री को 8.17 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पकड़ा गया आरेापी मलेशिया से भारत लौटा था। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार यात्री की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो 26 फरवरी को मलेशिया से अमृतसर पहुंचा था। जब एयरपोर्ट पर उसके सामान की जांच की गई, तो 8.17 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। गांजा की अंतरराष्ट्रीय वेल्यू 8.17 करोड़ सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ गांजा प्रतीत होता है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8.17 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस संबंध में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एक अन्य मामले में यात्री से 400 ग्राम सोना जब्त इसी दौरान, सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक अन्य कार्रवाई में सिंगापुर से आए एक यात्री से 400 ग्राम सोना जब्त किया। बरामद सोने की चेन और चूड़ियों की कीमत लगभग 35.60 लाख रुपये आंकी गई है। सीमा शुल्क विभाग और सुरक्षा एजेंसियां हवाई अड्डे पर तस्करी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

नशा तस्करों के परिवार के सरकारी लाभ होंगे बंद:मोहाली पहुंचे DGP लॉ एंड ऑर्डर, लिस्ट तैयार कर रही पुलिस

नशा तस्करों के परिवार के सरकारी लाभ होंगे बंद:मोहाली पहुंचे DGP लॉ एंड ऑर्डर, लिस्ट तैयार कर रही पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा डिप्टी कमिश्नरों और सभी एसएसपी के साथ बैठक के बाद आज राज्यभर में कासो (Cordon and Search Operation) ऑपरेशन शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जिला मोहाली में स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर अधिकारी अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर, मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग द्वारा बलौगी क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डीआईजी भुल्लर ने नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करों के परिवार वालों को अगर किसी भी तरह का कोई सरकारी लाभ मिल रहा है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा। तैयार की जा रही लिस्ट डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ली गई बैठक में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत, जिन लोगों के खिलाफ पिछले तीन वर्षों में नशा तस्करी के मामले दर्ज हुए हैं। उनकी जांच की जा रही है। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है और यदि उनके परिवारों को किसी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है, तो उसे बंद किया जाएगा नशा तस्करों की संपत्तियां होंगी जब्त डीजीपी शुक्ला ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जाएगा और उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य में नशा तस्करों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नज़र रखी जा रही है। जनता से की अपील डीआईजी भुल्लर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को नशा बेचने वालों की कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि राज्य को नशा मुक्त बनाया जा सके।