मलोट में कांग्रेस सांसद रंधावा के साले-ससुर पर FIR:जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या हुई, खेत में मारी गोली, सभी आरोपी फरार
मलोट में कांग्रेस सांसद रंधावा के साले-ससुर पर FIR:जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या हुई, खेत में मारी गोली, सभी आरोपी फरार पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र स्थित अबुल खुराना गांव में शनिवार देर शाम हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा के ससुर और साले के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर दविंदर सिंह निवासी मुक्तसर साहिब, नछत्तर सिंह और रविंदर सिंह बब्बी को नामजद किया है। आरोपी नछत्तर सिंह कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा का ससुर बताया जा रहा है, जबकि रविंदर सिंह उसका साला है। फिलहाल पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतकों की पहचान गांव के प्रतिष्ठित जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय प्रताप सिंह बराड़ और उसके 25 वर्षीय बेटे सूरज प्रताप सिंह बराड़ के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार विनय प्रताप का गांव में ही एक रिश्तेदार के साथ पुराना जमीनी विवाद था। बेटी के बयानों के आधार पर कार्रवाई एफआईआर मृतक विनय प्रताप सिंह बराड़ की बेटी साजिया बराड़ की शिकायत पर दर्ज की गई है। जिसमें साजिया का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को उनके रिश्तेदार दर्शन सिंह ने देखा। दरअसल, मृतक विनय प्रताप सिंह व सूर्या प्रताप सिंह बराड़ दोनों ही अपने खेतों में चक्कर लगाने गए थे। इसी बीच उनकी कार के आगे आरोपी दविंदर सिंह ने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। जिसने हाथ में पकड़े बेसबॉल बैट से उसके पिता विनय प्रताप पर हमला कर दिया। ये देख सूर्या प्रताप भी अपनी गाड़ी में रखा बेसबॉल बैट ले आया। लेकिन आरोपी दविंदर सिंह ने अपनी रिवाल्वर से दो गोलियां उनके पिता विनय प्रताप सिंह व दो गोलियां सूर्या प्रताप सिंह पर चलाईं। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या साजिया ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार का दविंदर सिंह, नछत्तर सिंह और रविंदर सिंह बब्बी के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा है। दविंदर सिंह व अज्ञात व्यक्ति ने नछत्तर सिंह व रविंदर सिंह बब्बी के साथ मिलकर प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और जमीन विवाद की पृष्ठभूमि में तीनों आरोपियों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। तीनों आरोपी फरार मलोट थाना पुलिस ने हत्या, साजिश और अवैध हथियारों के प्रयोग जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, तीनों नामजद आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।