मलोट में कांग्रेस सांसद रंधावा के साले-ससुर पर FIR:जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या हुई, खेत में मारी गोली, सभी आरोपी फरार

मलोट में कांग्रेस सांसद रंधावा के साले-ससुर पर FIR:जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या हुई, खेत में मारी गोली, सभी आरोपी फरार पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र स्थित अबुल खुराना गांव में शनिवार देर शाम हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा के ससुर और साले के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर दविंदर सिंह निवासी मुक्तसर साहिब, नछत्तर सिंह और रविंदर सिंह बब्बी को नामजद किया है। आरोपी नछत्तर सिंह कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा का ससुर बताया जा रहा है, जबकि रविंदर सिंह उसका साला है। फिलहाल पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतकों की पहचान गांव के प्रतिष्ठित जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय प्रताप सिंह बराड़ और उसके 25 वर्षीय बेटे सूरज प्रताप सिंह बराड़ के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार विनय प्रताप का गांव में ही एक रिश्तेदार के साथ पुराना जमीनी विवाद था। बेटी के बयानों के आधार पर कार्रवाई एफआईआर मृतक विनय प्रताप सिंह बराड़ की बेटी साजिया बराड़ की शिकायत पर दर्ज की गई है। जिसमें साजिया का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को उनके रिश्तेदार दर्शन सिंह ने देखा। दरअसल, मृतक विनय प्रताप सिंह व सूर्या प्रताप सिंह बराड़ दोनों ही अपने खेतों में चक्कर लगाने गए थे। इसी बीच उनकी कार के आगे आरोपी दविंदर सिंह ने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। जिसने हाथ में पकड़े बेसबॉल बैट से उसके पिता विनय प्रताप पर हमला कर दिया। ये देख सूर्या प्रताप भी अपनी गाड़ी में रखा बेसबॉल बैट ले आया। लेकिन आरोपी दविंदर सिंह ने अपनी रिवाल्वर से दो गोलियां उनके पिता विनय प्रताप सिंह व दो गोलियां सूर्या प्रताप सिंह पर चलाईं। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या साजिया ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार का दविंदर सिंह, नछत्तर सिंह और रविंदर सिंह बब्बी के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा है। दविंदर सिंह व अज्ञात व्यक्ति ने नछत्तर सिंह व रविंदर सिंह बब्बी के साथ मिलकर प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और जमीन विवाद की पृष्ठभूमि में तीनों आरोपियों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। तीनों आरोपी फरार मलोट थाना पुलिस ने हत्या, साजिश और अवैध हथियारों के प्रयोग जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, तीनों नामजद आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

लुधियाना में चुनाव आयोग ने जारी की हिदायतें:मतदाता सूची में दावे-एतराज 24 अप्रैल तक, 192 पोलिंग स्टेशनों पर 1.73 लाख मतदाता

लुधियाना में चुनाव आयोग ने जारी की हिदायतें:मतदाता सूची में दावे-एतराज 24 अप्रैल तक, 192 पोलिंग स्टेशनों पर 1.73 लाख मतदाता लुधियाना में जल्द उप चुनाव की घोषणा होने वाली है। इससे पहले आज चुनाव आयोग ने हिदायतें जारी की है। लुधियाना पश्चिम विधानसभा हलके के उप चुनाव से पहले, फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि मसौदे के अनुसार, 64-लुधियाना पश्चिम में मतदाताओं की कुल गिनती 1 लाख 73 हजार 71 है। दावे और एतराज 24 अप्रैल, 2025 तक दायर किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 मई 2025 को निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की तर्कसंगता और अनुमति के बाद हलके में पोलिंग स्टेशनों की कुल गिनती 192 है, जो कि सभी शहरी क्षेत्र में हैं। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है कि किसी भी पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की गिनती 1,200 से अधिक न हो, ताकि पहुंच और सुविधा को बढ़ाया जा सके। बूथ लेवल एजेंटों की हुई नियुक्ति मतदाता सूची और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों संबंधी सिबिन सी ने पहले ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर मीटिंग की है। उल्लेखनीय है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा पहले ही अपने बूथ लेवल एजेंटों (बी.एल.एज़) की नियुक्ति की जा चुकी है और अन्य पार्टियों को पारदर्शी चुनाव भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए इस पालन करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। सिबिन सी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से मतदाताओं को अपडेट करने के बारे में जागरूकता पैदा करने और दावे, एतराज दर्ज करने की प्रक्रिया में मतदाताओं की मदद करने के लिए बूथ स्तर एजेंटों (बी.एल.एज़) के माध्यम से संशोधन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की है। 15 दिन के अंदर कर सकते हैं अपील इसके अलावा, पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस बात पर भी जोर डाला कि मतदाता, दावों और एतराज से संबंधी आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर मजिस्ट्रेट (डीईओ) के पास सेक्शन 22 या 23 तहत अपील कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी का नाम अनजाने में रह गया हो, तो उसे शामिल करने के लिए भी अपील की जा सकती है और जरूरत पड़ने पर यह अपील मुख्य चुनाव अधिकारी तक भी ले जाई जा सकती है, जैसा कि प्रतिनिधित्व कानूनों/नियमों के अनुसार निर्धारित किया गया है।

कपूरथला में बेसहारा पशु से टकराई स्कूटी:पत्नी की मौत; पति के साथ जा रही गुरुद्वारा में दर्शन करने

कपूरथला में बेसहारा पशु से टकराई स्कूटी:पत्नी की मौत; पति के साथ जा रही गुरुद्वारा में दर्शन करने कपूरथला में बेसहारा पशु से स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जो अपने पति के साथ गुरुद्वारा में दर्शन जा रही थी। मृतका की पहचान गांव ऊंचा बेट की रहने वाली सुखजीत कौर(54) के रूप में हुई है। घटना गांव धालीवाल बेट में हुई। जब सुखजीत कौर अपने पति सुखविंदर सिंह के साथ स्कूटर पर गुरुद्वारा में दर्शन करने जा रही थीं। धालीवाल बेट के पास एक आवारा पशु से स्कूटर की टक्कर हो गई। टक्कर में सुखजीत कौर सड़क पर गिर गईं। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना ढिलवां के एसएचओ मनजीत सिंह को सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मंसूरवाल के शवगृह भेज दिया है। एएसआई मुरता सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मोहाली कोर्ट से फरार आरोपी चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा:हत्या, लूट समेत 17 आपराधिक केस दर्ज; पुलिस को देख घबराया

मोहाली कोर्ट से फरार आरोपी चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा:हत्या, लूट समेत 17 आपराधिक केस दर्ज; पुलिस को देख घबराया चंडीगढ़ बुड़ैल जेल से मोहाली जिला कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुए आरोपी को चंडीगढ़ थाना 31 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रितु निवासी मकान नंबर 2553/ए, फेज-2, रामदरबार, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक चाकू (कमानीदार) बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना सेक्टर-31 में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी रितु 8वीं पास है और इस समय बेरोजगार बताया गया है। वह अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपी रितु एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला और अन्य इलाकों में पहले से 17 केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, अपहरण, यौन शोषण, छेड़छाड़, झपटमारी, चोरी जैसे आपराधिक मामले शामिल हैं। ऐसे हुआ आरोपी की गिरफ्तारी
चंडीगढ़ थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की अगुआई में SI गुरविंदर सिंह 1064/CHG जब पुलिस पार्टी के साथ अड्डा हल्लोमाजरा के पास गश्त पर थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने की कोशिश करता नजर आया। घेराबंदी कर जब उसे पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू (कमानीदार) बरामद हुआ। जब उससे चाकू रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। मौके पर ही चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये वही है जो मोहाली में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से भागा था। पुलिस को धक्का दे भागा आरोपी
आरोपी रितु को 17 अप्रैल 2025 को एक हत्या केस (थाना जीरकपुर) में पेशी के लिए मोहाली कोर्ट ले जाया गया था। पेशी के बाद जब पुलिस उसे वापस जेल ला रही थी, तभी वह पुलिस कर्मियों को धक्का देकर सूखी नाली के रास्ते फरार हो गया। उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग निकला। मोहाली पुलिस ने इस मामले में अलग से केस दर्ज किया है।

लुधियाना में SC वोटरों को लुभाने में जुटे धर्मसोत:बोले-गरीब लोग कांग्रेस के वोटर; 4 दिन पहले जमानत पर बाहर आए पूर्व मंत्री

लुधियाना में SC वोटरों को लुभाने में जुटे धर्मसोत:बोले-गरीब लोग कांग्रेस के वोटर; 4 दिन पहले जमानत पर बाहर आए पूर्व मंत्री पंजाब के लुधियाना में जल्द उप चुनाव होने जा रहे हैं। प्रत्येक पार्टी हर वर्ग को लुभाने में जुटी है। हलका पश्चमी में जवाहर नगर कैंप और नजदीकी इलाकों में बड़ी संख्या में SC समाज का वोट बैंक है। इस वोट बैंक को कांग्रेस के खाते में डालने के लिए अब पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने भी लुधियाना में डेरा लगा लिया है। वे 4 दिन पहले जमानत पर बाहर आए हैं उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु से मुलाकात की। धर्मसोत ने कहा कि आज की राजनीति अब चापलूसी की नहीं रही। जो काम करेगा हाईकमान उसी पर भरोसा जताता है। आशु ऐसे नेता हैं, जो सही को सही और गलत को गलत कहने का दम रखते हैं। धर्मसोत ने कहा कि SC समाज का वोटर हमेशा से कांग्रेस को वोट देता आया है। बेशक उनके घरों के बाहर कांग्रेस के झंडे या बूथ लगे या नहीं। लेकिन वोट हमेशा कांग्रेस को ही डाली है। 2022 और अब के हालात में बहुत बदलाव उन्होंने कहा कि गरीब के हित में काम करने वाले एक मात्र पार्टी कांग्रेस है। 2022 में लोगों ने एक अलग से बदलाव करके देखा। लेकिन लोगों को पता चल गया कि ये पार्टी तो अन्य पार्टियों के मुकाबले विकास में बहुत पीछे है। आज यदि हलका पश्चमी में अभी चुनाव हो जाए तो आशु विजयी है। आशु के करवाए विकास कार्य आज भी लुधियाना के लोग याद करते हैं। मैं अब हमेशा लुधियाना चक्कर लगाता रहूंगा। ताकि उप चुनाव में पार्टी की जीत हो। उधर, भारत भूषण आशु ने कहा कि जमानत पर आने के तुरंत बाद धर्मसोत उन्हें मिलने आए हैं यही एक सच्चे कांग्रेसी की पार्टी के प्रति काम करने की इच्छा को दर्शाता है।

राजा वड़िंग का पंजाब सरकार पर टैक्स टेररिज्म का आरोप:GST छापों को बताया सरकारी लूट, बोले-हर महीने 80 करोड़ की ‘उगाही’ हो रही

राजा वड़िंग का पंजाब सरकार पर टैक्स टेररिज्म का आरोप:GST छापों को बताया सरकारी लूट, बोले-हर महीने 80 करोड़ की ‘उगाही’ हो रही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर व्यापारियों के खिलाफ ‘टैक्स टेरोरिज्म’ फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वड़िंग ने इस नीति को व्यापारी वर्ग के खिलाफ जबरदस्ती और लूट की कार्रवाई बताया है। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के जीएसटी ईटीओ (वस्तु एवं सेवा कर प्रवर्तन कर अधिकारी) को हर महीने कम से कम चार छापे मारने और प्रत्येक छापे से कम से कम 8 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आंकड़ों का हवाला देते हुए वड़िंग ने कहा कि इस समय पंजाब में 250 जीएसटी ईटीओ काम कर रहे हैं। अगर हर अधिकारी महीने में 4 छापे मारता है, तो इसका मतलब है कि राज्य में हर महीने 1,000 छापे पड़ेंगे और इसके जरिए हर महीने करीब 80 करोड़ रुपये की वसूली होगी, यानी सालाना करीब 960 करोड़ रुपए ‘उगाही’ जाएगी। व्यापारियों से लूट करार दिया उन्होंने इसे खुलेआम व्यापारियों की लूट और डकैती करार देते हुए कहा कि पहले ही व्यापारियों को रैंडम कॉल्स (फिरौती की कॉल) आ रही हैं। संभव है कि कई व्यापारी डर के चलते भुगतान भी कर रहे हों। अब सरकार की यह नीति व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ने का काम करेगी। राजा वड़िंग ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने व्यापारियों के खिलाफ जबरदस्ती और दंडात्मक कार्रवाई की, तो कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी होगी और सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा। पंजाब का व्यापार बाहर जा रहा उन्होंने कहा कि राज्य से पहले ही उद्योग बाहर जा चुका है और अब व्यापार भी तबाह होने की कगार पर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार से अपील की कि वह व्यापार विरोधी रवैया छोड़कर पंजाब के व्यापारियों और उद्योगों को राहत दे, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके।

जालंधर में देहात पुलिस का ऑपरेशन कासो:3 थानों की फोर्स लेकर पहुंचे अधिकारी, एरिया सीलकर तस्करों के घर खंगाले

जालंधर में देहात पुलिस का ऑपरेशन कासो:3 थानों की फोर्स लेकर पहुंचे अधिकारी, एरिया सीलकर तस्करों के घर खंगाले पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर आज पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन कासो (CASO) चलाया गया। जालंधर रूरल पुलिस द्वारा आज शाहकोट में कासो ऑपरेशन के तहत सर्च की गई। पंजाब पुसिल के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दिए गए आदेशों के बाद आज यानी रविवार को सुबह सर्च अभियान चलाया गया था। एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क कहा- सब डिवीजन शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने भारी फोर्स के साथ थाना शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया के क्षेत्रों में कासो अभियान चलाया। इन अभियानों के तहत अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन के बारे में पहले किसी को भी जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस ने बल को लेकर एकदम से घरों की सर्च शुरू की गई। डीएसपी बोले- तीन थानों की पुलिस लेकर सर्च करने पहुंचे शाहकोट सब डिवीजन के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशेयां विरुद्ध के तहत आज शाहकोर रेंज में कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में कुल तीन थानों की पुलिस को शामिल किया गया था। जिसमें शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया खास की पुलिस का नाम शामिल है। इस बार जांच की गई है कि कौन कौन लोग नशा तस्करी में शामिल थे और उनके पास संपत्ति कितनी है। उक्त संपत्ति का सोर्स क्या है। इस सभी पहलुओं पर भी इस बार काम कर रहे हैं।

लुधियाना में गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर फायरिंग,VIDEO:पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बाइक सवारों ने किये फायर,5 बदमाश सीसीटीवी में कैद

लुधियाना में गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर फायरिंग,VIDEO:पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बाइक सवारों ने किये फायर,5 बदमाश सीसीटीवी में कैद पंजाब के लुधियाना में बीती रात गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर रात अढ़ाई बजे दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों घर के बाहर पहले किसी को वीडियो काल की जिसके बाद वह लोग वापस लौट गए। करीब 7 मिनट बाद बदमाश वापस आए और ताबड़-तोड़ दो गोलियां दागी। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर सुबह जब पुलिस चौकी जनक पुरी के अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली। सरेआम पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बदमाशों ने फायरिंग की जो अपने आप में पुलिस की कार्यशैली और नाइट पेट्रोलिंग को भी सवालों में खड़ा करता है। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सहम का माहौल है। केस में कल है गवाही,इसलिए बदमाश धमका रहे-कमलेश पुनीत बैंस की मां कमलेश रानी ने कहा कि वह कल देर रात सो रहे थे। तभी अचानक करीब अढ़ाई बजे घर के बाहर कुछ बाइकों की आवाज आई। लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। तभी अचानक 5 से 7 मिनट बाद गोलियां चली। परिवार पूरा डर गया। कमलेश ने कहा कि उसका बेटा पुनीत घर पर नहीं रहता। घर पर वह सिर्फ अपनी बेटी के साथ रहती है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस प्रशासन परिवार का साथ दे रहा है। 2020 में चीमा चौक नजदीक पुनीत को कुछ लोगों ने पीटा था। उसी केस में कल उनकी गवाही है। बदमाश उन्हें डराने की कोशिश कर रहे है। कमलेश ने कहा कि मेरे बेटे पर भी कई मामले दर्ज है लेकिन अब वह काफी सुधर रहा है। पुनीत पर पहले करीब 12 केस दर्ज है। मामला दर्ज कर हमलावरों की कर रहे पहचान-ACP मनजीत सिंह बाइक सवार आरोपियों की पहचान में पुलिस टीम जुटी हुई है। हमले के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस को दो गोलियां चलने के निशान मिले है। इस मामले में परिवार के बयान दर्ज किए गए है। जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। पुनीत बैंस पिछले 2 महीने से जेल से जमानत पर आया है।

गुरु अरजन देव जी के प्रकाश पर्व आज:गोल्डन टेंपल का निर्माण करवाया था, देश-विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे

गुरु अरजन देव जी के प्रकाश पर्व आज:गोल्डन टेंपल का निर्माण करवाया था, देश-विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे सिखों के पांचवें गुरु, शहीदों के नेता श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर आज देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए गोल्डन टेंपल, अमृतसर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और समस्त मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोल्डन टेंपल में शीश नवाया, गुरबाणी कीर्तन का आनंद लिया और गुरु जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे गुरु अर्जन देव जी के प्रकाशोत्सव पर दरबार साहिब में माथा टेककर मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना कर सके। भक्त धन्ना जी का प्रकाश पर्व भी आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने समस्त सिख संगत और मानवता को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत पावन है, क्योंकि यह दिन न केवल गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश पर्व है, बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब में जिन भक्तों की वाणी शामिल है, उनमें से एक भक्त धन्ना जी का भी आज जन्मदिवस है। 1604 में करवाया था गोल्डन टेंपल का निर्माण ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि गुरु अरजन देव जी ने न केवल हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) का निर्माण कराया बल्कि वर्ष 1604 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रथम स्वरूप लिखवाकर उसका प्रथम प्रकाश भी गोल्डन टेंपल में ही करवाया। बाबा बुड्ढा जी को पहले मुख्य ग्रंथि के रूप में सेवा सौंपी गई। गुरु जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से पूरी मानवता को राह दिखाई और जब समय आया तो पूर्ण शांति से लाहौर की धरती पर शहीदी प्राप्त कर ली।

गुरदासपुर में फायरिंग का VIDEO:युवक गिरफ्तार, शिवसेना नेता समेत दो पर FIR; शिवसेना हिंदुस्तान के नेता का फोटो हथियारों संग वायरल

गुरदासपुर में फायरिंग का VIDEO:युवक गिरफ्तार, शिवसेना नेता समेत दो पर FIR; शिवसेना हिंदुस्तान के नेता का फोटो हथियारों संग वायरल गुरदासपुर में युवक ने हवाई फायरिंग की है, जिसका वीडियो तेजी से ने सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता रोहित अबरोल और उनके समर्थक रुताश भोला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए रोहित अबरोल को गिरफ्तार कर लिया है। रुताश भोला अभी फरार है। छह-सात महीने पहले धारीवाल निवासी रुताश भोला का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह गोलियां चलाते हुए दिख रहा था। एसएसपी आदित्य लगातार कानून व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं। वे रात में भी सड़कों पर निकलकर पीसीआर कर्मियों से बातचीत करते हैं। वे पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और चेकिंग में कोई लापरवाही न बरतने की हिदायत दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई सुस्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। शिवसेना हिंदुस्तान के नेता रोहित अबरोल का भी हथियारों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।